Gramin Kamgar Setu Portal 2024, ग्रामीण कामगार सेतु योजना

  • Post category:MP Yojana
  • Reading time:15 mins read
You are currently viewing Gramin Kamgar Setu Portal 2024, ग्रामीण कामगार सेतु योजना
Gramin kamgar setu

Gramin Kamgar Setu

Gramin Kamgar Setu योजना का आरंभ मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा राज्य के ग्रामीण क्षेत्रो के प्रवासी मजदूरों, सड़क विक्रेताओं, रेडी, फेरीवाले, रिक्शा चालक, मजदूरों आदि नागरिको के लिए ग्रामीण कामगार सेतु योजना का आरंभ किया गया है. इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा लाभार्थियों को 10000 रूपए का ऋण प्रदान किया जायेगा, जिसकी मदत से राज्य के लाभार्थी आवेदक अपना खुदका व्यवसाय की शुरुवात करने के लिए प्राप्त कर सकते है.

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के तहत Kamgar setu portal का आरंभ किया है, इस ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम आवेदक Gramin kamgar setu registration ऑनलाइन कर सकते है. ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे विस्तार में उपलब्ध है.

आज के इस लेख के माध्यम से कामगार सेतु ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित तथा इस योजना सम्बंधित संपूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है, जैसे kamgar setu portal के लाभ, उद्देश, आवेदन की प्रक्रिया और अन्य जानकारी इस लेख में आगे हिंदी में उपलब्ध है.


Gramin kamgar setu क्या है?

मध्य प्रदेश ग्रामीण कामगार सेतु योजना का आरंभ 8 जुलाई 2020 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा किया गया था. इस योजना के तहत kamgarsetu.mp.gov.in इस ऑनलाइन पोर्टल को जारी किया गया था, इस पोर्टल की माध्यम से लाभार्थी Gramin kamgar setu registration, kamgar setu portal login, पथ विक्रेता पंजीयन status, आदि की जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते है.

मध्य प्रदेश ग्रामीण कामगार योजना को Rural Street Vendor Loan Scheme भी कहा जाता है. इस योजना का मुख्य उद्देश है राज्य के गरीब वर्गीय नागरिक जैसे प्रवासी मजदूरों, सड़क विक्रेताओं, रेडी, फेरीवाले, रिक्शा चालक, मजदूरों को अपने व्यवसाय की शुरुवात करने के लिए मदत करना इस योजना का उद्देश है.


🔶 MP e uparjan


Gramin kamgar setu portal संक्षिप्त विवरण

योजना कामगार सेतु योजना
राज्य मध्य प्रदेश
किसके द्वारा आरंभ किया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
आरंभ की तिथि 8 जुलाई 2020
उद्देश लाभार्थियों को लोन प्रदान करना
लाभार्थी राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के गरीब वर्गीय नागरिक
श्रेणी राज्य सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट kamgarsetu.mp.gov.inClick Here

ग्रामीण कामगार सेतु के लाभ

मध्य प्रदेश राज्य के लाभार्थी नागरिको को MP Gramin Kamgar Setu के क्या लाभ प्राप्त हो सकते है इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा लाभार्थियों को 10 हजार रूपए की ऋण प्रदान किया जायेगा.
  • इस योजना के तहत राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के रेडी वाले, सड़क विक्रेता, साइकिल वाला, ठेलेवाला आदि छोटे व्यवसायी नागरिक ही लाभ प्राप्त कर सकते है.
  • मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना के तहत ब्याज की पूरी राशि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वहन की जाएगी.
  • लाभार्थियों के सीधे बैंक खाते में राशि प्रदान की जाएगी.

kamgar setu portal (Statistics)

कुल पंजीकृत1524219
कुल सत्यापित1053740
कुल स्वीकृत965524
कुल जारी प्रमाण पत्र866243

ग्रामीण सड़क विक्रेता ऋण योजना के लाभार्थी

  • हेयर ड्रेसर
  • ठेला खींचने वाला
  • साइकिल रिक्शा चालक
  • Potters
  • साइकिल और मोटरसाइकिल यांत्रिकी
  • बढई का
  • ग्रामीण कारीगर
  • बुनकरों
  • कपड़े धोने वाले पुरुष
  • दर्जी
  • कर्मकार मंडल से संबंधित कार्यकर्ता
  • आइसक्रीम रेहड़ी वाले
  • फल बेचने वाले
  • समोसा और कचोरी बेचने वाले
  • मुर्गी – अंडे बेचने वाले व्यक्ति
  • बुनाई करने वाले व्यक्ति
  • कपड़े धोने वाले व्यक्ति
  • प्रवासी मजदूर
  • सड़क विक्रेता
  • रेडी फेरीवाले
  • रिक्शा चालक
  • मजदूर

ग्रामीण कामगार सेतु योजना के दस्तावेज़

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Kamgar setu के लिए पात्रता

  • आवेदक मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रो का स्थायी निवासी होना जरुरी है
  • इस योजना के तहत केवल स्ट्रीट वेंडर्स में (रेडी वाला, साइकिल वाला, ठेलेवाला) इत्यादि लाभार्थियों को ही लाभ प्राप्त होगा
  • आवेदक की आयु बी / डब्ल्यू से 18 से 55 वर्ष होनी आवश्यक है.
  • इस योजना के तहत किसी भी जाति के लोग आवेदन कर सकते हैं, इसमें जाति का कोई बंधन नहीं है.
  • किसी भी शैक्षणिक योग्यता के आवेदक पात्र हैं.

🔶 MP e District


Gramin kamgar setu registration कैसे करे?

MP kamgar setu registration करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आवेदक को kamgar setu mp gov in आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • Kamgar setu portal home पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “पंजीकरण करे” विकल्प का चयन करना होगा.
Gramin kamgar setu home
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर और कॅप्टचा कोड दर्ज करके OTP प्राप्त करे बटन पर क्लिक करना होगा.
Kamgar setu registration
  • इसके बाद अगले पेज पर आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे मोबाइल नंबर, OTP, जिला, विकास खंड और रोजगार का चयन करना होगा.
MP Gramin kamgar setu registration form
  • इसके बाद एक और नया पेज खुलेगा जहा आपको अपना आधार नंबर और कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा.
  • निचे दिए गए चेक बॉक्स पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके मोबाइल पर OTP आएगा उसे यहाँ दर्ज करे.
  • इस प्रकार से आपका ईकेवाईसी सत्यापन होगा.
  • अब आपको आधार के विवरण की पुष्टि करके नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना होगा.\
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपनी समग्र आईडी दर्ज करके गेट मेंबर्स पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपकी स्क्रीन पर आपके परिवार के सभी मेंबर्स की जानकारी खुलकर आ जाएगी.
  • अब आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा रखना व्यवसाय विवरण दर्ज करना होगा.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे सबमिट बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से आवेदक Online gramin kamgar setu application कर सकते है.

Gramin kamgar setu login

MP Gramin kamgar setu portal login करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Login” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन करने के लिए कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • यूजरनेम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे लॉगिन बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से ग्रामीण कामगार सेतु लॉगिन किया जा सकता है.


🔶 Yuva swabhiman yojana


Gramin kamgar setu application update कैसे करे?

ग्रामीण कामगार सेतु आवेदन अपडेट करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “अपडेट करे” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको मोबाइल नंबर और कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा.
kamgar setu application update
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा इस OTP को यहाँ दर्ज करे.
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा जिसमे आपसे सम्बंधित संपूर्ण जानकारी होगी.
  • यहाँ आपको एडिट बटन पर क्लिक करना होगा और जिस जानकारी को अपडेट करना चाहते है उसे अपडेट कर सकते है.
  • जानकारी अपडेट करने के बाद निचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से कामगार सेतु अपडेट किया जा सकता है.


डैशबोर्ड कैसे देखे?

डैशबोर्ड देखने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “डैशबोर्ड” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके एक नया पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको सभी जानकारी प्राप्त होगी.

इस प्रकार से डैशबोर्ड देखा जा सकता है.


उपयोगकर्ता पुस्तिका


Gramin kamgar setu portal helpline number

मध्य प्रदेश ग्रामीण कामगार सेतु ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित किसी भी समस्या का समाधान के लिए राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. हेल्पलाइन नंबर पर राज्य के नागरिक अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है. MP kamgar setu helpline number निचे उपलब्ध है.

Helpline Number- 0755-2700800, 181


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

Gramin kamgar setu (निष्कर्ष)

Kamgar setu की सभी जानकारी हिंदी में इस लेख में प्रदान की गयी है, Kamgar setu portal के लाभ, उद्देश, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया और kamgar setu portal login, gramin path vikreta पोर्टल आदि की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है। मध्य प्रदेश राज्य के नागरिकों को यदि इस पोर्टल समबन्धित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो, नागरिक पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।


FAQ

Gramin kamgar setu क्या है?

मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा राज्य के ग्रामीण क्षेत्रो के प्रवासी मजदूरों, सड़क विक्रेताओं, रेडी, फेरीवाले, रिक्शा चालक, मजदूरों आदि छोटे व्यावसायिक नागरिको को अपने व्यवसाय में वृद्धि लाने के लिए अथवा नया व्यवसाय की शुरुवात करने के लिए इस योजना के तहत लोन प्रदान किया जायेगा.

ग्रामीण कामगार सेतु योजना के तहत कितने रूपए का लोन प्रदान किया जाता है?

ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थियों को 10000 रूपए का लोन प्रदान किया जायेगा.

Kamgar setu portal का मुख्य उद्देश्य क्या है?

राज्य के ग्रामीण क्षेत्रो के प्रवासी मजदूरों, सड़क विक्रेताओं, रेडी, फेरीवाले, रिक्शा चालक, मजदूरों आदि जैसे नागरिको को लोन प्रदान करके उनके व्यवसाय में वृद्धि लाना तथा सशक्त बनाना इस योजना का मुख्य उद्देश है.

क्या अपने ग्राम पंचायत से आवेदन किया जा सकता हूँ ?

हाँ, आप अपने ग्राम पंचायत में जाकर भी आवेदन कर सकते हैं आपको इसकी सुविधा भी सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी.

इस योजना के तहत बैंक के द्वारा कितने दिनों में ऋण दिया जायेगा?

ग्रामीण कामगार सेतु योजना के तहत बैंक के द्वारा 30 दिनों के अंदर लोन दिया जायेगा, यदि बैंक इससे ज्यादा समय लगाता है, तो अपने जिला कलेक्टर से संपर्क कर सकते हैं या आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके संबंधित बैंक की शिकायत कर सकते हैं.


Leave a Reply