Ekharid Haryana 2024 Login, ekharid haryana gov in | ईखरीद

  • Post category:Haryana Yojana
  • Reading time:14 mins read
You are currently viewing Ekharid Haryana 2024 Login, ekharid haryana gov in | ईखरीद
ekharid

Ekharid 2024

राज्य कृषि विपणन बोर्ड और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अंतर्गत Ekharid Haryana पोर्टल का आरंभ केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा सितंबर 2016 को राज्य के किसानो के लिए इस पोर्टल की शुरुवात की गयी थी. ekharid haryana gov in पोर्टल के माध्यम से अब राज्य के किसान अपनी फसल को सीधे सरकार को बेच सकते है. किसानो को सिर्फ फसल के बुवाई के समय सही विवरण देना पड़ता है.

राज्य का जो किसान E Kharid Haryana portal पर अपनी फसल बेचना चाहता है उन्हें ekharid online registration 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना जरुरी है. इस पोर्टल पर अभी तक 9 लाख से अधिक राज्य के किसानो ने रजिस्ट्रेशन किया है. इस लेख में आगे Ekharid Haryana kisan registration पोर्टल से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है. जैसे हरियाणा किसान रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता, लाभ, उद्देश्य और ekharid Haryana registration कैसे करे? इस प्रकार सम्पूर्ण जानकारी आगे प्रदान की है.

स्वागत है आप सभी का हमारे वेबसाइट पर, आज के इस लेख में हम आपको हरियाणा किसान आवेदन और E kharid पोर्टल सम्बंधित जानकारी प्रदान करने वाले है. इस पोर्टल का लाभ राज्य के किसान किस प्रकार से सकते है और आवेदन की प्रक्रिया क्या है? इससे सम्बंधित जानकारी इस लेख में उपलब्ध है.


🔶 Intraharyana


ईखरीद क्या है?

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा सितंबर 2016 में Ekharid Haryana 2024 इस पोर्टल का आरंभ किया. इस पोर्टल की माध्यम से किसान अपनी फसल को सीधा सरकार को समर्थन मूल्य पर बेच सकते है. इसके लिए किसानो को सबसे पहले ekhrid पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है.

E-kharid ऑनलाइन पोर्टल की वजह से भारत सरकार को डिजिटल भारत बनाने में भी मदत मिली है. जैसा की हम सभी को पता है सरकारी सभी सुविधाएं और सेवाएं सरकार ऑनलाइन प्रदान करती है. हरियाणा सरकार द्वारा किसानो के लिए Meri fasal mera byora योजना का भी आरंभ किया है. किसानो के लिए सरकार कोई न कोई योजना प्रदान करती रहती है.


🔶 EPDS Haryana, हरियाणा राशन कार्ड की सम्पूर्ण जानकारी.


E Kharid (Highlights)

पोर्टल ई खरीद (e-kharid)
राज्य हरियाणा
विभाग राज्य कृषि विपणन बोर्ड और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग
उद्देश राज्य के किसानो को फसल का सही मूल्य प्रदान करना
लाभार्थी राज्य के सभी किसान
श्रेणी राज्य सरकार की योजना
पोर्टल का आरंभ कब हुआ 2016
ekharid official websiteekharid.in – Click Here

E-Kharid Dhan Panjikaran (Haryana)

पहले राज्य के किसानो को अपनी फसल को बेचने के लिए किसी दलाल की मदत से बेचना पड़ता था और इसमें किसानो को समर्थपूर्वक मूल्य भी प्राप्त नहीं होता है. हरियाणा सरकार द्वारा चलायी जाने वाली इस योजना की वजह से राज्य के किसान E-kharid पोर्टल पर dhan panjikaran करके अपने फसल को सीधा सरकार को बेच सकते है.

इसके 2 फायदे किसानो को होते है. पहला किसानो फसल का समर्थपूर्वक मूल्य प्राप्त होता है और दूसरा इस पोर्टल की वजह से किसान और सरकार के बीच की दुरी ख़त्म होगी. ekharid Haryana पोर्टल पर उपलब्ध सुविधा का लाभ लेने के लिए राज्य के किसानो को ekharid registration करना अनिवार्य होगा.


🔶 Family ID Haryana, परिवार पहचान पत्र हरियाणा.


E Kharid Haryana के लाभ

E kharid Haryana पोर्टल के लाभ क्या है? और राज्य किसान किस प्रकार से लाभ प्राप्त कर सकते है इसकी जानकारी आगे इस लेख में बताई गयी है.

🔸 ekharid login करके अब राज्य के किसान अपनी फसल को सीधा सरकार को बेच सकते है.

🔸 इस पोर्टल के माध्यम से किसानो को समर्थपूर्वक फसल का मूल्य प्राप्त होगा.

🔸 ekharid.in पोर्टल ऑनलाइन होने की वजह से अब किसानो का समय की भी बचत होगी.

🔸 आते समय में किसानो की आय में बढ़ावा देखने मिलेगा.

🔸राज्य के किसानो को दलालो को अब अतिरिक्त दलाली नहीं देनी पड़ेगी.

🔸 ekhrid पोर्टल ऑनलाइन होने की वजह से देश को डिजिटल बनाने में भी बढ़वा मिलेगा.


ekharid.in पोर्टल का मुख्य उद्देश?

ekharid gov in पोर्टल का आरंभ होने से पहले हरियाणा राज्य के किसानो को अपनी फसल सीधे सरकार को बेचने के लिए edisha Haryana पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके बेचना पड़ता था. उससे पहले किसान अपनी फसल दलालो के माध्यम से बेचते थे तब उन्हें अतिरिक्त रकम दलालो को देनी पड़ती थी.

लेकिन अब dhan kharid registration करके हरियाणा के सभी किसान ekarid पोर्टल के माध्यम से सीधे सरकार को एपीआई फसल बेच सकते है. इसके कारन अब किसानो की आय बढ़ावा होगा और किसान प्रेरित होंगे. ekhrid पोर्टल पर kisan registration करके इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है.


Dhan Panjikaran (dhan kharid) के लिए जरुरी दस्तावेज

dhan kharid registration ekharid पोर्टल से करने के लिए कुछ जरुरी दतावेज की जरुरत किसानो को होगी. हरियाणा किसान पंजीकरण ईखरीद पोर्टल से करने के लिए आवश्यक दस्तावेज की सूचि निचे प्रदान की है.

  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र
  • ज़मीन के दस्तावेज
  • पासपोर्ट फोटो
  • पहचान पत्र

Ekhrid Haryana Kisan Registration 2024 के लिए अनुदेश

ई खरीद किसान पंजीयन करने से पहले कुछ अनुदेश की सूचि हमने निचे प्रदान की है इसे जरूर पढ़े. यह सभी अनुदेश आपके लिए महत्वपूर्ण होंगे.

  • हरियाणा राज्य के किसान ही इस सुविधा के लिए पत्र मने जायेंगे.
  • ekharid registration form भरते समय आपके पास सभी जरुरी दस्तावेज होना जरुरी है.
  • 12 अंक का आधार नंबर आपको यहाँ दर्ज करना होगा जो आपके मोबाइल से लिंक होना चाहिए.
  • 10 अंक का मोबाइल नंबर दर्ज करे.
  • आपके फसल की सम्पूर्ण जानकारी E kharid Haryana के माध्यम से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी.
  • पंजीकरण करते समय मोबाइल अपने साथ में रखे.
  • बैंक पासबुक की कॉपी जिसपे IFFSC कोड होना जरुरी है.

ई खरीद हरियाणा किसान पंजीयन के लिए पात्रता

ई-खरीद पोर्टल की माध्यम से किसान पंजीकरण करने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए इसकी जानकारी निचे प्रदान की गयी है.

  • आवेदक हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए.
  • इस योजना के लिए सिर्फ हरियाणा राज्य के किसान ही पत्र माने जायेंगे.
  • ekharid Haryana kisan registration online करने के लिए लाभार्थी किसान का बैंक खता होना अनिवार्य है.
  • मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना जरुरी है.
  • आधार कार्ड, निवासी प्रमाण पत्र, पहचान पत्र आदि जैसे सभी दस्तावेज होना अनिवार्य है.

🔶 PM kisan beneficiary status कैसे देखे इसकी जानकारी.


ekharid farmer registration (dhan panjikaran) कैसे करे?

ekharid farmer registration कैसे करते है? इसकी जानकारी इस लेख में आगे बताई है. dhan panjikaran online करने की प्रक्रिया को पढ़े.

  • सबसे पहले आवेदक को Ekharid Haryana online portal पर जाना होगा. यहाँ क्लिक करके भी आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है.
  • वेबसाइट का पेज खुलेगा यहाँ आपको “Kisan registration” के विकल्प का चयन करना होगा.
  • यदि आप हमारे दिए लिंक से जाते है तो आप सीधा किसान रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त करेंगे.
  • अब एक फॉर्म खुलेगा इस फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको दर्ज करनी होगी.
ekharid Haryana Registration
  • आधार नंबर, मोबाइल नंबर, नाम, तहसील, खता नंबर आदि की सम्पूर्ण जानकारी आपको यहाँ दर्ज करनी होगी.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे submit बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार से आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा और dhan panjikaran Haryana के लिए पंजीकृत भी हो जाओगे.

E kharid login कैसे करे?

e kharid login कैसे करते है? जानने के लिए निचे हमने हिंदी में E-kharid login की जानकारी प्रदान की है. निचे दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • आवेदक को सबसे पहले ekharid Haryana login portal पर जाना होगा.
  • E Kharid home पेज पर आपको “login” के विकल्प का चयन करना होगा.
ekharid portal login
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको 3 और विकल्प दिखाई देंगे. Login For Before 2020 Procurement, Login For Rabi 2024, Procurement Dashboard इसमें से आप जिस विकल्प के लिए आवेदन करना चाहते है उसका चयन करे.
ekharid haryana login
  • अब एक और नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
Haryana e kharid login
  • यूजरनेम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड डालकर लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार से आप online ekharid portal login Haryana के लिए कर सकते है.

hsamb (Haryana State Agricultural Marketing Board)

HSAMB एक हरियाणा का पोर्टल है. इस पोर्टल पर किसानो के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध है. HSAMB का Full form होता है “Haryana State Agricultural Marketing Board”. Fruit market, Foder market, Grain Market, wool market, cotton market, fish market आदि की जानकारी इस पोर्टल पर उपलब्ध है.

HSAMB portal पर कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स भी उपलब्ध है इसकी सूचि हमने निचे बताई है


Ekharid Haryana & HSAMB helpline number

E kharid portal सम्बंधित यदि आपको कुछ समस्या का समाधान चाहिए तो आप निचे दिए गए E-Kharid Helpline number पर संपर्क कर सकते है.

Toll-Free Helpline 1800-180-2060
Email: [email protected] | http://hsamb.org.in/


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

ekharid.haryana.gov.in login (निष्कर्ष)

ईखरीद ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में हिंदी में प्रदान की है, e Kharid Haryana के लाभ, उद्देश, उपलब्ध सुविधाएं और ekharid.haryana.gov.in login की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी उपलब्ध है. यदि नागरिको को इस पोर्टल सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो, पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


FAQ

Haryana ekharid क्या है?

ekharid एक ऑनलाइन पोर्टल है जो राज्य सरकार द्वारा आरंभ किया गया है. इस पोर्टल की माध्यम से राज्य के किसान अब सीधे सरकार को अपनी फसल बेच सकते है. यही इस पोर्टल का मुख्य लाभ है. और ये लाभ राज्य के सभी किसान प्राप्त कर सकते है.

ekharid login कैसे करे?

E Kharid login करने के लिए आवेदक को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, यहाँ आपको login का विकल्प दिखाई देगा, इस विकल्प का चयन करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. यहाँ आपको यूजरनेम और पासवर्ड डालके लॉगिन कर सकते है.

ekharid registration कैसे करे?

ekharid registration online करने के लिए आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहाँ आपको किसान पंजीकरण का विकल दिखाई देगा. यदि नहीं दिखाई दिया इस लेख में लिंक दिया है. इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा उसमे पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करे.

हरियाणा ई खरीद हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Toll-Free Helpline 1800-180-2060


🔶 SSPMIS Bihar

Leave a Reply