E Kalyan Jharkhand Scholarship 2024, झारखण्ड ई कल्याण

  • Post category:Jharkhand Yojana
  • Reading time:16 mins read
You are currently viewing E Kalyan Jharkhand Scholarship 2024, झारखण्ड ई कल्याण
ekalyan Jharkhand

E kalyan Jharkhand Scholarship Portal

E Kalyan Jharkhand Scholarship की शुरुवात झारखण्ड राज्य सरकार द्वारा राज्य के विद्यार्थियों के पढाई के लिए ekalyan scholarship का आरंभ किया गया है. राज्य सरकार का मुख्य उद्देश है राज्य का कोई भी विद्यार्थी शिक्षा के अधिकार से वंचित नहीं रहेगा. राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी.

e kalyan scholarship उन लाभार्थियों को प्रदान की जाएगी जिनकी वार्षिक आय बोहोत कम है, आर्थिक स्तिथि कमजोर होने के कारन उच्च माध्यमिक कक्षा में पढ़ नहीं सकते ऐसे विद्यार्थियों को ekalyan Jharkhand scholarship प्रदान की जाती है. इसका लाभ और अन्य जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है.

आज के इस लेख के माध्यम झारखण्ड इ कल्याण स्कॉलरशिप सम्बंधित संपूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. राज्य के विद्यार्थी इस स्कॉलरशिप का लाभ किस प्रकार से प्राप्त कर सकते है, इसके लिए क्या पात्रता होगी और ekalyan scholarship Jharkahand online registration की प्रक्रिया भी इस लेख में आगे हिंदी में उपलब्ध है.


Jharkhand e kalyan Scholarship

राज्य सरकार विद्यार्थियों के शिक्षण के लिए स्कॉलरशिप तथा नयी नयी योजनाए का आरंभ करती रहती है. झारखण्ड राज्य सरकार द्वारा राज्य के गरीब वर्ग के विद्यार्थियों के लिए e-kalyan scholarship का आरंभ किया है. यह स्कॉलरशिप राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी.

उच्च शिक्षा पास करने पर सरकार ekalyan स्कॉलरशिप लाभार्थियों को प्रदान करेगी. राज्य के ऐसे परिवार जिनकी आर्थिक परिस्तिथि कमजोर होने कारन उच्च शिक्षण प्रपात नहीं कर पाते ऐसे परिवार के विद्यार्थियों को e kalyan Jharkhand scholarship प्रदान की जाएगी.


🔶 Chancellor Portal


E Kalyan Jharkhand Scholarship

पोर्टल ई कल्याण
राज्य झारखण्ड
विभाग ई कल्याण विभाग झारखण्ड
किसके द्वारा आरंभ किया राज्य सरकार
उद्देश कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान करना.
लाभार्थी राज्य के कमजोर वर्ग के विद्यार्थी
श्रेणी झारखण्ड सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट ekalyan.cgg.gov.inClick Here

e kalyan scholarship का मुख्य उद्देश

झारखण्ड सरकार ने इस स्कॉलरशिप को राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आयोजना किया गया है. राज्य के गरीब वर्ग के परिवार के बच्चे जो आगे पढ़ना चाहते है लेकिन आर्थिक स्तिथि के कारन पढ़ नहीं सकते विद्यार्थियों को सरकार द्वारा स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी. ekalyan Jharkhand scholarship प्रदान करने का मुख्य उद्देश है राज्य के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना और शिक्षा के प्रति जागरूक करना ही उद्देश है.


🔶 Mukhyamantri shramik yojana


ई कल्याण स्कॉलरशिप की सूची

झारखंड राज्य सरकार द्वारा झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी. इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा तीन स्कॉलरशिप स्कीम चलाई जाती है जो की कुछ इस प्रकार है.

  • प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप
  • पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप (within state)
  • पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप (outside state)

छात्रवृत्ति के लिए आय की आधीसीमा:

अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्र-छात्राओं के लिए आय 2.5 लाख रुपये से अधिक न हो.
पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं के लिए आय 1.50 लाख रुपये से अधिक न हो.

e kalyan Jharkhand के लाभ

राज्य के छात्रों को ekalyan के क्या लाभ प्राप्त हो सकते है इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • e-kalyan का लाभ लेने के लिए आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.
  • गरीब वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी.
  • स्कॉलरशिप केवल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों के लिए है.
  • आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है.
  • इस स्कॉलरशिप को प्राप्त करने के लिए कुछ पात्रता प्रदान की गयी है.
  • लाभार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा.

e kalyan scholarship के लिए पात्रता

स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए आवेदक की क्या पात्रता होनी चाहिए इससे सम्बंधित जानकारी निचे उपलब्ध है.

  • आवेदक झारखण्ड राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए.
  • झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति और अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र छात्राये ही पात्र होंगे.
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2 .5 लाख रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
  • पिछड़े वर्ग के विधार्थियो के परिवार की वार्षिक आय 1 .5 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • झारखण्ड छात्रवृति योजना का लाभ 10 वीं से उपर किसी भी संकाय एवं किसी भी वर्ग में पढने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं.
  • ई नियमावली के तहत राज्य के बाहर के विश्वविद्यालय एवं संस्थानों से सामान्य सनातक कोर्स जैसे बी. ए., बीएससी, बि. काम, सहित डिग्री डिप्लोमा और अन्य कोर्स कर रहे विद्यार्थियों को छात्रवृति नहीं मिलेगी.
  • e kalyan scholarship 2024 का लाभ लेने के लिए आवेदक किसी अन्य छात्रवृति योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए.
  • आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.

🔶 Jharsewa


e Kalyan Scholarship Scheme 2024 के दस्तावेज़

  1. आवेदक का आधार कार्ड
  2. जाति प्रमाण पत्र
  3. आय प्रमाण पत्र मैट्रिक की मार्कशीट (10 )
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. बैंक अकाउंट पासबुक
  6. मोबाइल नंबर
  7. पासपोर्ट साइज फोटो

e Kalyan student registration कैसे करे?

e-kalyan student account create कैसे करते है इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Student Login” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी.
ekalyan student registration
  • नाम, जन्म तिथि. ईमेल, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, आदि की सभी जानकारी दर्ज करे.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे कॅप्टचा कोड दर्ज करके create account बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से ekalyan scholarship student account create किया जा सकता है.


e kalyan Jharkhand scholarship online registration कैसे करे?

ई कल्याण स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ekalyan home, वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Scholarship Registration” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको “Post-Matric (Within/Outside the State) Fresh Application Registrations(2021-22)” विकल्प के सामने Apply Online विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • यदि आप B.Ed Students है तो तीसरे नंबर के विकल्प का चयन करे.
ekalyan Jharkhand registration
  • इसके बाद student login पेज खुलेगा, यहाँ आपको आयडी पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करना होगा.
  • अब आपके सामने Jharkhand Ekalyan scholarship application form खुलेगा.
  • इस फॉर्म में पूछी गयी संपूर्ण जानकारी दर्ज करे.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे कॅप्टचा कोड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से e kalyan scholarship Jharkhand registration online किया जा सकता है.


e kalyan login (Student Login)

ekalyan login करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Student Login” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ Sign In पर क्लिक करके पूछी गयी जानकारी दर्ज करे.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे कॅप्टचा कोड दर्ज करके लॉगिन बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से ekalyan Jharkhand login कर सकते है.


Official Login कैसे करे?

ऑफिसियल लॉगिन करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Official Login” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • आयडी, पासवर्ड, और कॅप्टचा कोड दर्ज करके लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा.

इस प्रकार से ऑफिसियल लॉगिन किया जा सकता है.


🔶 Aahar Jharkhand


Jharkhand ekalyan mobile app download

इ कल्याण मोबाइल एप्प डाउनलोड करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर पर जाना होगा.
  • ऊपर दिए सर्च बॉक्स में Jharkhand e-kalyan app लिखकर सर्च करना होगा.
  • इसके बाद पहले नंबर के एप्प में जाना होगा.
  • यहाँ इनस्टॉल बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद एप्प डाउनलोड होना शुरू होगा.

इस प्रकार से मोबाइल एप्प डाउनलोड किया जा सकता है.


Post matric niyamavali


e kalyan Jharkhand helpline number

झारखण्ड राज्य के विद्यार्थियों को यदि ई कल्याण स्कॉलरशिप सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करे. ईमेल द्वारा भी संपर्क किया जा सकता है. ईमेल आयडी निचे उपलब्ध है.

Contact Helpdesk No’s: 040-23120591,040-23120592,040-23120593
Email ID – helpdeskekalyan [at] gmail [dot] com


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YoutubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

e kalyan (निष्कर्ष)

इ कल्याण झारखण्ड ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से हमने आपको प्रदान की है. जैसे ekalyan पोर्टल के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया और e kalyan login की प्रक्रिया आदि की जानकारी उपलब्ध है. इस पोर्टल सम्बंधित किसी भी समस्या के लिए नागरिक हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


eklyan, FAQ

ekalyan scholarship Jharkhand क्या है?

झारखण्ड राज्य सरकार द्वारा राज्य के गरीब वर्गीय परिवार के विद्यार्थियों के लिए इस छात्रवृति का आयोजन किया गया है. यह स्कॉलरशिप राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी.

Jharkhand ekalyan scholarship का मुख्य उद्देश क्या है?

राज्य सरकार द्वारा शुरुवात की गयी इस छात्रवृति योजना का मुख्य उद्देश है गरीब तथा वंचित परिवार के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें आगे पढ़ने के लिए आर्थिक मदत करना यही मुख्य उद्देश है.

छात्र नवीकरण के लिए कब आवेदन कर सकते हैं?

वेबसाइट 2021-22 के लिए ताजा और नवीनीकरण छात्रवृत्ति आवेदकों के लिए खुली है.

प्रश्नों के लिए मैं कहां से संपर्क करूंगा?

किसी भी तकनीकी प्रश्नों के लिए, हेल्पडेस्क नो के: + 91-8409588101, + 91-7258010024, 040-23120591,040-23120592,040-23120593 (सुबह 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक सोमवार से शनिवार कार्य दिवस केवल) ई-मेल: [email protected]

ekalyan Jharkhand स्कॉलरशिप का लाभ कोण कोण प्राप्त कर सकता है?

राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़े वर्ग के छात्र इसका लाभ ले सकते है.


This Post Has One Comment

  1. Dekhosikho Education

    The scheme has been explained in a very good way, I am glad to see that you and your team have explained it in detail after doing a very good research. Nice work

Leave a Reply