Bhu naksha Jharkhand 2024, भु नक्शा झारखण्ड, Jharbhoomi Naksha

  • Post category:Jharkhand Yojana
  • Reading time:17 mins read
You are currently viewing Bhu naksha Jharkhand 2024, भु नक्शा झारखण्ड, Jharbhoomi Naksha
Bhu naksha Jharkhand

Bhu naksha Jharkhand

Bhunaksha Jharkhand से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में आगे हिंदी में उपलब्ध है, जैसे Jharbhoomi Naksha देखने करने की प्रक्रिया, Bhu Naksha Jharkhand का उद्देश्य और jharbhunaksha.jharkhand.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं के सम्बंधित अन्य जानकारी निम्मलिखित है.

Bhu naksha Jharkhand ऑनलाइन पोर्टल को झारखण्ड राज्य सरकार द्वारा निर्माण किया गया है. Bhunaksha Jharkhand पोर्टल की माध्यम से राज्य के नागरिको को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान की जाती है. राज्य का कोई भी नागरिक इस पोर्टल से अपने जमीन का पूरा विवरण देख सकते है. झारखण्ड राज्य के नागरिको के लिए भु नक्शा झारखण्ड पोर्टल एक महत्वपूर्ण पोर्टल है.

नागरिक अपने जमीन समबन्धित सम्पूर्ण विवरण इस पोर्टल से देख सकते है और झारखण्ड अपना खाता Jamabandi Nakal, Jharkhand Bhu naksha आदि जैसे सुविधाएं का लाभ ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है. jharbhunaksha.jharkhand.gov.in इस पोर्टल पर नागरिकों को सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी. Jharkhand bhu naksha देखने की प्रक्रिया इस लेख में आगे हिंदी में उपलब्ध है.

आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको Bhu naksha Jharkhand की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. अगर आप भी झारखण्ड राज्य के नागरिक है और अपने जमीन का विवरण ऑनलाइन देखना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े. पोर्टल समबन्धित सभी जानकारी इस लेख में उपलभ्द है.


Bhu Naksha Jharkhand 2024

राज्य सरकार द्वारा निर्माण किया गया पोर्टल है. अब झारखण्ड राज्य के नागरिकों को अपने जमीन का भू नक्शा, खसरा, जमाबंदी नक़ल, अपना खाता देखने के लिए किसी सरकार कार्यालय तथा पटवारखाने में जाने की आवश्यकता नहीं होगी. नागरिक अब Jharkhand bhu naksha ऑनलाइन पोर्टल से ऑनलाइन घर बैठे सभी सुविधाएं का लाभ ले सकते है.

सभी राज्य सरकार अपने राज्य के नागरिकों के लिए ऑनलाइन पोर्टल की सुविधाएं उपलभ्द करती है ताकि नागरिकों को इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन सुविधाएं का लाभ मिले. jharbhunaksha nic in jharkhand यह एक महत्वपूर्ण पोर्टल है. इस पोर्टल से जमीन सम्बंधित अनेक काम किये जा सकते है.


🔶 Aahar Jharkhand


Bhunaksha Jharkhand (Highlights)

पोर्टल झारखण्ड भू-नक्शा
राज्य झारखण्ड
श्रेणी झारखण्ड राज्य सरकार की योजना
उद्देश जमीन समबन्धित जानकारी ऑनलाइन प्रदान करना
लाभार्थी राज्य के नागरिक
Jharbhoomi naksha देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट jharbhunaksha.jharkhand.gov.in – Click Here

Jharbhoomi Naksha का मुख्य उद्देश

भु नक्शा झारखण्ड का मुख्य उद्देश है राज्य के सभी नागरिकों को अपने जमीन से जुडी सम्पूर्ण जानकारी ऑनलाइन के माध्यम से प्रदान करना. राज्य के नागरिक इस पोर्टल से भू नक्शा, भूमि का ब्यौरा, जमाबंदी, land Recode आदि जैसे सुविधाएं का लाभ ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है. इस पोर्टल को शुरू का एक और उद्देश है की नागरिकों को बिना किसी परेशानी के भू नक्शा और अपने जमीन विवरण की जानकारी आसानी से प्राप्त हो सके.


🔶 Jharbhoomi


Jharkhand bhu naksha के लाभ

राज्य के नागरिकों को झारखण्ड भू नक्शा पोर्टल से किस प्रकार से लाभ हो सकते है इससे सम्बंधित जानकारी निम्मलिखित है.

  • झारखण्ड राज्य के नागरिक इस पोर्टल पर उपलब्ध सभी सुविधाएं का लाभ निशुल्क प्राप्त कर सकते है.
  • इस पोर्टल पर जमीन सम्बंधित सभी जानकारी उपलब्ध है.
  • अपना खाता संख्या दर्ज करके नागरिक भूमि का पूरा विवरण ऑनलाइन देख सकते है.
  • नागरिकों को अब पटवारखाने में जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
  • घर बैठे इंटरनेट की माध्यम से सभी कार्य किये जा सकते है.
  • ऑनलाइन पोर्टल होने के कारन नागरिकों के समय में बचत होगी.

झारखंड भू नक्शा स्टैटिसटिक्स ई म्यूटेशन स्टेटस

टोटल म्यूटेशन केसेस790568
टोटल केसेस डिसपोज्ड358375
टोटल केसेस पेंडिंग54191
टोटल केसेस रिजेक्टेड378002

भु नक्शा झारखण्ड जिलों की सूचि

गढवा              सिमडेगा
पलामू      राँची
लातेहारखुटी
चतरापश्चिमी सिंहभूम
हजारीबागसराइकेला खरसावाँ
कोडरमा         पश्चिमी सिंहभूम
गिरीडीह     जामताड़ा
रामगढ़देवघर
बोकारो दुमका
धनबाद     पाकुड़
गुमलागोड्डा
लोहरदग्गासाहिबगंज

Bhu naksha Jharkhand ऑनलाइन कैसे देखे?

भू नक्शा झारखण्ड ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • Bhu naksha Jharkhand website homepage खुलेगा.
  • यहाँ आपको झारखण्ड राज्य का नक्शा दिखाई देगा.
  • भू नक्शा देखने के लिए आपको यहाँ जानकारी दर्ज करनी होगी.
Bhunaksha Jharkhand
  • District, Halka, Circle, Mauza, Sheet No और Plot /Survey No आदि की जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद नक़्शे में अपने जमीन का नंबर पर क्लिक करे.
Jharkhand Bhu naksha
  • उस प्लाट सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध होगी.
  • इस प्रकार से Bhunaksha Jharkhand Online देख सकते है.

🔶 eUparjan


Jamabandi nakal, अपना खाता झारखण्ड ऑनलाइन कैसे देखे?

अपनाखाता झारखण्ड, जमाबंदी नक़ल ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • अपना खाता झारखंड की आधिकारिक वेबसाइट खुलेगी.
  • इस वेबसाइट पर आपको “अपना खाता” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद राज्य का नक्शा खुलेगा यहाँ आपको अपने जिले का चयन करना होगा.
  • जिले का चयन करने के बाद अपने ब्लॉक का चयन करना होगा.
apnakhata Jharkhand
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको अपनी ज़मीन का हल्का चुने फिर आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे खसरा नंबर, खाता नंबर दर्ज करना होगा.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद कॅप्टचा कोड दर्ज करके खाता खोजे बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से झारखंड के नागरिक Apna khata Jharkhand online देख सकते है.

Jharkhand bhu naksha login करने की प्रक्रिया

Jharkhand bhu naksha पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले jharbhunaksha nic in jharkhand आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Login” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
  • डिस्ट्रिक्ट, सर्कल, यूजर आयडी, और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
bhunaksha jharkhand login
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे लॉगिन बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से भू नक्शा झारखण्ड लॉगिन कर सकते है.

🔶 e Kalyan Jharkhand


आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “ऑनलाइन आवेदन” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको “रजिस्ट्रेशन” विकल्प का चयन करना होगा.
jharkhand bhunaksha registration
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा.
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करे.
  • इसके बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से आवेदन किया जा सकता है.

भुगतान की स्तिथि कैसे देखे?

भुगतान की स्तिथि देखने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको ‘ऑनलाइन लगान‘ विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको “भुगतान की स्तिथि देखे” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको ट्रांसक्शन आयडी दर्ज करनी होगी और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार से भुगतान की स्तिथि की जाँच की जा सकती है.

🔶 Chancellor portal Jharkhand


महत्वपूर्ण लिंक्स

SOP- Registrationयहां क्लिक करें
SOP- Landrecordयहां क्लिक करें
SOP-RTI/CPGRAMयहां क्लिक करें
SOP- Right to service guaranteeयहां क्लिक करें
All levies declaration except GSTयहां क्लिक करें

Jharkhand bhu naksha helpline number

Jharbhoomi नक्शा सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है. हेल्पलाइन नंबर निचे उपलब्ध है. ईमेल द्वारा भी संपर्क किया जा सकता है.

Shri K Soan (I.A.S)
Secretary (Revenue and Land Reforms)

Contact Number- 06512446066

Email Id- [email protected]

Shri K Shrinivasan (I.A.S)
Director, LR & M

Contact Number- 06512446066

Email Id- [email protected]


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

Bhunaksha Jharkhand (निष्कर्ष)

Bhu Naksha Jharkhand ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से हमने आपको प्रदान की है. जैसे Bhu naksha पोर्टल के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया और Jharkhand bhu naksha की सेवाएं आदि की जानकारी उपलब्ध है. इस पोर्टल सम्बंधित किसी भी समस्या के लिए नागरिक हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


Jharbhoomi naksha, FAQ

झारखण्ड का भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे?

अपने जमीन या प्लॉट का नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, झारखंड की आधिकारिक वेबसाइट jharbhunaksha.nic.in पर जाना होगा. यहाँ अपने जमीन का खसरा क्रमांक दर्ज करके भू नक्शा निकाल सकते है.

झारखण्ड भू नक्शा डाउनलोड कैसे करे?

Bhu naksha Jharkhand online download करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा यहाँ आप अपना खसरा नंबर दर्ज करके भू नक्शा डाउनलोड कर सकते है.

जमीन का नक्शा नहीं मिला तो क्या करें?

यदि आपके नाम की जमीन का नक्शा ऑनलाइन नहीं मिलता, इसका मतलब डाटा अभी ऑनलाइन उपलब्ध नहीं कराया गया है, इसके लिए आप तहसील कार्यालय में संपर्क कर सकते है.

Jharkhand bhunaksha मोबाइल से कैसे देखे?

मोबाइल में अपने ब्राउज़र को ओपन करके jharbhunaksha.nic.in इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप सभी सुविधाएं का लाभ ले सकते है.


Leave a Reply