PMKSY 2024, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, PM Krishi Sinchai Yojana

You are currently viewing PMKSY 2024, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, PM Krishi Sinchai Yojana
PMKSY

PMKSY 2024: Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana का आरंभ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया गया. इस योजना के तहत देश के किसानो को लाभ पोहचने का सरकार का मुख्य उद्देश है. PM Krishi Sinchai Yojana के माध्यम से देश के किसानो को खेतो की सिचाई के उपकरणों के लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है. साथ ही कृषि क्षेत्र में उपयोग आने वाले सभी यंत्रों पर भी सब्सिडी प्रदान की जाती है.

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की शुरुवात करना का मुख्य उद्देश है देश किसानो को किसानों को सिंचाई के लिए उचित सुविधाये उपलब्ध करना. देश के किसानो की मदत के लिए सरकार द्वारा इस योजना का आयोजन किया गया है. Pradhan Mantri Krishi Sinchayi Yojana in Hindi में अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.

आज के इस लेख में हम आपको PMKSY (Pradhan Mantri Kisan Sinchai Yojana) सम्बंधित जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. इसके अलावा pmksy status और pmksy online apply करने की प्रक्रिया सम्बंधित जानकारी भी आगे इस लेख में उपलब्ध है.


🔶 PMGDISHA : प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान


Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana

जैसा की हम सभी को पता है भारत एक कृषि प्रधान देश है. किसानो को कृषि क्षेत्र में सबसे ज्यादा समस्या सिंचाई की होती है, इस समस्या को मिटने के लिए सरकार द्वारा krishi sinchai yojana की शुरुवात की गयी है. इस योजना के तहत सेल्फ हेल्प ग्रुप्स, ट्रस्ट, सहकारी समिति, इंकॉर्पोरेटेड कंपनियां, उत्पादक कृषकों के समूहों के सदस्य और अन्य पात्रता प्राप्त संस्थानों के सदस्यों को भी लाभ प्रदान किया जायेगा. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत देश के किसानो के लिए 50,000 करोड़ रूपए की धनराशि सरकार द्वारा निर्धारित की गयी है.

PMKSY Scheme

PM KSY full form क्या है?

PM-KSY का फुल फॉर्म होता है “Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana” और इसे हिंदी में प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना कहा जाता है.


Krishi sinchai yojana 2024 संक्षिप्त विवरण

योजना प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना
किसके द्वारा शुरवात की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आरंभ की तिथि 2015
श्रेणी केंद्र सरकार की योजना
उद्देश देश के किसानो को सिंचाई के उपकरणों के लिए मदत करना.
लाभार्थी देश के सभी किसान
आधिकारिक वेबसाइट pmksy.gov.inClick Here

Pradhan mantri krishi sinchayee yojana के लाभ

इस योजना के अंतर्गत देश के किसानो को क्या लाभ प्राप्त हो सकते है इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • इस योजना का लाभ देश के सभी किसान प्राप्त कर सकते है.
  • pmksy scheme के माध्यम से खेती करने वाले सभी किसानो को उचित मात्रा में पानी उपलब्ध करने के लिए सरकार द्वारा सिंचाई उपकरणों के लिए सब्सिडी दी जाती है.
  • कृषि के लिए योग्य जमीन तक इस योजना को पोह्चय जायेगा.
  • जिन किसानो के पास खुदकी जमीन ऐसे सभी किसान इस योजना का लाभ ले सकते है.
  • प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के माध्यम से कृषि में विस्तार होगा, उत्पादकता में वृद्धि होगी जिससे अर्थव्यवस्था का पूर्ण विकास होगा.
  • इस योजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा किसानो के लिए 75% अनुदान दिया जाएगा और 25% जो खर्चा रहेगा वह राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा.
  • ड्रिप/ स्प्रिंकलर जैसी सिंचाई योजना का फायदा भी किसानों को प्राप्त होगा.
  • नये उपकरणों की प्रणाली के इस्तेमाल से 40-50 प्रतिशत पानी की बचत हो पायेगी और उसके साथ ही 35-40 प्रतिशत कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी एवं उपज के गुणवत्ता में तेज़ी आएगी.

PM krishi sinchai yojana का मुख्य उद्देश

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना के माध्यम से जिन किसानो के पास अपने खुद की जमीन है ऐसे किसान pmksy online apply करके इस योजना के तहत सिंचाई के लिए लगने वाले उपकरणों पर सब्सिडी प्राप्त कर सकते है और pmksy scheme का लाभ ले सकते है. इस योजना का मुख्य उद्देश यही है देश के किसानो को सिंचाई के लिए सभी उपकरणों पर सब्सिड़ी प्रदान करना ताकि किसानो की फसल अच्छी आये. उचित मात्रा इ किसानो के जमीन को पानी मिले. इस योजना के तहत किसान आवेदन करके इस योजना का लाभ ले सकते है.


🔶 PM kisan Mandhan Yojana


प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना विशेषताएं

🔸 इस योजना का आरंभ देश के सभी किसानो के लिए किया है. सभी किसान इस योजना का लाभ ले सकते है.

🔸 इस योजना के तहत सभी किसानो के खेतो में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जायेगा.

🔸 सरकार द्वारा देश के किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए एवं उनकी आय में वृद्धि करने के लिए इस योजना की शुरुवात की है.

🔸 इस योजना के अंतर्गत सरकार पानी के सोर्स जैसे जल संचयन, भूजल विकास आदि का निर्माण कराएगी.

🔸 देश के किसानो के सिंचाई के उपकरण खरीदने पर सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी.

🔸 कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत ड्रिप सिंचाई, स्प्रिंकलर सिंचाई आदि को बढ़ावा दिया जायेगा.

🔸 यदि किसानो के जमीनों को सही प्रकार से सिंचाई होगी तो फसलों में बढती होगी.

🔸 जो कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग कर रहे हैं या सहकारी सदस्य हैं ऐसे किसानो को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा.

🔸 सेल्फ हेल्प ग्रुप भी pm krishi sinchai yojana का लाभ ले सकते है.

🔸 इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को pmksy online apply करना होगा.


आवेदन के लिए पात्रता

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए इससे सम्बंधित जानकारी निचे उपलब्ध है.

  • आवेदक किसान भारत राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए.
  • कृषि सिंचाई योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक किसान के पास कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए.
  • इस योजना के तहत देश के सभी वर्ग के किसानो को पात्र माना जायेगा.
  • सेल्फ हेल्प ग्रुप्स, ट्रस्ट, सहकारी समिति, इंकॉर्पोरेटेड कंपनियां, उत्पादक कृषकों के समूहों के सदस्यो और अन्य पात्रता प्राप्त संस्थानों के सदस्यों को भी लाभ प्रदान किया जायेगा.
  • PMKSY के तहत उन संस्थानों और लाभार्थियों को पात्र माना जायेगा जो न्यूनतम सात वर्षों से Lease Agreement के तहत उस भूमि पर खेती करते है. कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग से भी यह पात्रता प्राप्त की जा सकती है.

आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. पहचान पत्र
  3. किसानो की ज़मीन के कागज़ात
  4. जमीन की जमा बंदी (खेत कि नकल)
  5. बैंक अकाउंट पासबुक
  6. पासपोर्ट साइज फोटो
  7. मोबाइल नंबर

🔶 mParivahan App – Online driving license app


PM krishi sinchai yojana Helpline number

इस योजना सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आती है या किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो निचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है.

Secretary

Shri. Sanjay Agarwal
Ministry of Agriculture & Farmers Welfare,
Department of Agriculture, Cooperation & Farmers Welfare,
Krishi Bhawan, New Delhi-110001
E-mail ID :secy-agri[at]nic[dot]in

Joint Secretary

Shri. AMITABH GAUTAM
Ministry of Agriculture & Farmers Welfare,
Department of Agriculture, Cooperation & Farmers Welfare,
Room No. 350,
Krishi Bhawan, New Delhi-110001
Phone : 011-23382454,23382357
Extn No : 4146
E-mail ID :amitabh[dot]gautam[at]gov[dot]in

Director(RFS)

Pankaj Tyagi,
Ministry of Agriculture & Farmers Welfare,
Department of Agriculture, Cooperation & Farmers Welfare, Room No. 216,
Krishi Bhawan, New Delhi-110001
Phone/Fax :011-23389714
E-mail ID :pankaj.tyagi99[at]gov[dot]in
Extn No : 4829

Deputy Commissioner (RFS)

B.V.N. Rao
Ministry of Agriculture & Farmers Welfare,
Department of Agriculture, Cooperation & Farmers Welfare, Room No. 385-A,
Krishi Bhawan, New Delhi-110001
Phone/Fax :011-23381809
Extn No : 4685
E-mail ID :bvn[dot]rao[at]nic[dot]in


🔶 Sarathi Parivahan


Important Links

Official WebsiteClick Here
PMKSY Scheme GuidelinesClick Here
PMKSY Operational GuidelinesClick Here
Revised PMKSY Operational GuidelinesClick Here

योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

निष्कर्ष

Pradhan Mantri krishi sinchai yojana से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में हिंदी में प्रदान की गयी है. PM kisan sinchai yojana के लाभ, उद्देश्य, पात्रता आवेदन की प्रक्रिया और PMKSY scheme details की जानकारी आदि, इस लेख में उपलब्ध है. यदि नागरिकों को इस योजना सम्बंधित कुछ परेशानी आती है तो पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है.


FAQ

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना क्या है?

इस योजना का आरंभ देश के किसानो के लिए किया है. इस योजना के तहत देश के किसानो को सिंचाई के उपकरणों पर सब्सिडी सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी. देश के सभी किसान इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है.

Pradhan Mantri krishi sinchai yojana का लाभ कोण ले सकता है?

पिएम कृषि सिंचाई योजना का लाभ देश के सभी किसानों को प्राप्त होगा जो अपनी निजी भूमि पर खेती करते हैं तथा ऐसे भी किसानों को लाभ मिल सकता है जो लीज एग्रीमेंट के तहत 7 वर्षों से उस भूमि पर खेती कर रहे हैं. पीएम कृषि सिंचाई योजना के तहत सहकारी साख समिति सेल्फ हेल्प ग्रुप इत्यादि के मेंबर किसान को भी पात्र लाभार्थी माना गया है.

pm krishi sinchai yojana आवेदन के लिए कोनसे आवश्यक दस्तावेज जरुरी है?

आधार कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड, जमीन के दस्तावेज ,पासपोर्ट साइज फोटो ,कुछ निजी जानकारी के साथ बैंक अकाउंट पासबुक इत्यादि देने की आवश्यकता है.

pmksy online apply कैसे करे?

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना आवेदन के लिए आप अपने राज्य सरकार के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं.

pm krishi sinchai yojana का मुख्य उद्देश का है?

इस योजना का मुख्य उद्देश यही है देश के किसानो को सिंचाई के लिए सभी उपकरणों पर सब्सिड़ी प्रदान करना ताकि किसानो की फसल अच्छी आये.


Leave a Reply