vaad.up.nic
vaad.up.nic.in lekhpal login से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में आगे हिंदी में उपलब्ध है, जैसे Upvaad से आवेदन करने की प्रक्रिया, bor.up.nic.in vaad का उद्देश्य और Vaad UP पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं के सम्बंधित अन्य जानकारी निम्मलिखित है|
vaad.up.nic उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा साल 2013 में राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली का आरंभ किया गया था. RCCMS पोर्टल पर उत्तर प्रदेश राज्य के सभी राजस्व न्यायालय के कार्यप्रणाली को कम्प्यूटरीकृत किया गया है. इस पोर्टल पर राजस्व न्यायालय सम्बंधित सभी जानकारी और सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान की है.
RCCMS वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश न्यायालयों में विचाराधीन और निस्तारित होने वाले मुकदमे से सम्बंधित जैसे, नियत तारीख की सूचना, न्यायालय में की गई कार्यवाहियों और न्यायालय द्वारा पारित आदेश ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे ही देख सकते हैं. vaad.up.nic.in ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.
आज के इस लेख में हम आपको उत्तर प्रदेश राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली (RCCMS UP) सम्बंधित जानकारी प्रदान करने वाले है. Vaad up ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं, पोर्टल का लाभ / फायदे, उद्देश्य, मुकदमे की स्थिति कैसे देखे? आदि की सभी जानकारी इस लेख में प्रदान करने वाले है.
vaad.up.nic क्या है?
Vaad up nic in इस उत्तर प्रदेश के राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली ऑनलाइन पोर्टल पर राज्सव न्यायालयों की सभी सुविधाएं को कम्प्यूटरीकृत किया गया है.
Vaad ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से प्रदेश के 2 हजार से ज्यादा राजस्व न्यायालय, जिसमें नायब तहसीलदार न्यायालय से लेकर राजस्व परिषद तक के न्यायालय सम्मिलित किये गए हैं, जिसे इस पोर्टल पर कंप्यूटरीकृत किया गया है.
मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप की माध्यम से राजस्व मुकदमे का पूरा विवरण घर बैठे देख सकते है. एंड्राइड मोबाइल फ़ोन्स के लिए राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली के लिए मोबाइल एप्लीकेशन की सुविधा भी उपलब्ध है. vaad.up.nic.in पोर्टल के जरिये दाखिल खारिज और जमीन के प्रकार को बदलने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है.
RCCMS full form क्या है?
RCCMS का फुल फॉर्म होता है “Revenue Court Computerized Management System” और इसे हिंदी में राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली कहा जाता है.
vaad.up.nic.in ऑनलाइन पोर्टल संक्षिप्त विवरण
पोर्टल का नाम | राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
आरंभ की तिथि | 2013 |
किसके द्वारा आरंभ किया गया | उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा |
उद्देश | राज्य के नागरिकों को राज्सव न्यायलय की सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान करना. |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के नागरिक |
श्रेणी | उत्तर प्रदेश सरकार की योजना |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | vaad.up.nic.in – Click Here |
vaad up nic ऑनलाइन पोर्टल के लाभ/फायदे
इस ऑनलाइन पोर्टल के राज्य के नागरिकों को क्या लाभ प्राप्त हो सकते है इससे सम्बंधित जानकारी निम्मलिखित है.
- vaad up nic ऑनलाइन पोर्टल के लाभ उत्तर प्रदेश राज्य के सभी नागरिक प्राप्त कर सकते है.
- इस पोर्टल पर राज्सव न्यायलय सम्बंधित सम्पूर्ण सुविधाएं और जानकारी उपलब्ध है.
- मुकदमे की तिथि की जाँच ऑनलाइन कर सकते है.
- वाद संस्ख्या, आदेश की तिथि की जाँच कर सकते है.
- वरासत हेतु आवेदन की स्तिथि की जाँच इस पोर्टल से की जा सकती है.
- RCCMS एंड्राइड एप्प डाउनलोड करके एप्प के माध्यम से सभी सुविधा का लाभ ले सकते है.
RCCMS ऑनलाइन पोर्टल का मुख्य उद्देश
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए Revenue Court Computerized Management System (RCCMS) ऑनलाइन पोर्टल की शुरुवात की है.
इस पोर्टल राजस्व न्यायालय की संपूर्ण सुविधाएं कम्प्यूटरीकृत की गयी है ताकि नागरिकों को न्यायालय में चक्कर लगाने की आवश्यकता ना पड़े.
UP vaad ऑनलाइन पोर्टल का यही मुख्य उद्देश्य है राज्य के नागरिकों को revenue court की संपूर्ण सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध करना.सिर्फ उत्तर प्रदेश के नागरिक ही इस पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं का लाभ प्राप्त कर सकते है.
🔶 bor.up.nic राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश
vaad. up. nic. in 2024 Statistics
कुल न्यायालय | 2755 |
कुल वाद | 16.00 M |
कुल निस्तारित | 14.19 M |
कुल विचाराधीन | 1.81 M |
कुल विचाराधीन (एक वर्ष से अधिक) | 0.38 M |
कुल विचाराधीन (तीन वर्ष से अधिक) | 0.32 M |
कुल विचाराधीन (पांच वर्ष से अधिक) | 0.26 M |
कुल अनअद्यतनीकृत वाद | 0.54 M |
मुकदमे की स्तिथि ऑनलाइन कैसे देखे?
मुकदमे की स्तिथि ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया निम्मलिखित है. सभी पॉइंट्स ध्यानपूर्वक पढ़े.
- सबसे पहले आवेदक को vaad.up.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर “वाद खोज विधि” विकल्प का चयन करे.
- इसके पश्चात “कंप्यूटरीकृत वाद सं.” विकल्प का चयन करे.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको कंप्यूटरीकृत वाद संख्या को दर्ज करना होगा.
- दर्ज करने के बाद निचे प्रदर्शित करे बटन पर क्लिक करे.
- अब आपको आपके मुकदमे का विवरण जैसे पुराना वाद संख्या, कंप्यूटरीकृत वाद संख्या, मुकदमे की अधिनियम एवं धारा, वाद की स्थिति, वादी/प्रतिवादी का विवरण, सुनवाई की तिथि दिखाई देगी.
- इस प्रकार से मुकदमे का विवरण ऑनलाइन देखा जा सकता है.
🔶 UPBOCW श्रमिक पंजीयन कार्ड
vaad.up.nic.in lekhpal login
UPVaad ऑनलाइन पोर्टल से Varasat lekhpal login करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.
- सबसे पहले vaad-up-nic-in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको निचे “लॉगिन (लेखपाल/रा. नि.)” विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद निचे 2 और विकल्प दिखाई देंगे जो निम्मलिखित है.
- लेखपाल/राजस्व निरीक्षक लॉगिन
- आर. आर. के. लॉगिन
- किसी एक विकल्प का चयन करे.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
- यूजर, यूजर प्रारूप, यूजरनेम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड को दर्ज करना होगा.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करे.
- इस प्रकार से Vaad Uttar Pradesh पोर्टल से vaad.up.nic.in login कर सकते है.
भूखण्ड / गाटे के वादग्रस्त होने की स्थिति जाने
यदि आपके पास मुकदमे का नंबर नही है तो इस प्रक्रिया का इस्तेमाल करके मुकदमे की स्थिति की जाँच कर सकते है. प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.
- सबसे पहले आपको vaad up nic in वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर “वाद खोज विधि” विकल्प का चयन करे.
- इसके पश्चात “भूखण्ड / गाटे के वादग्रस्त होने की स्थिति जाने” विकल्प का चयन करे.
- अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
- जनपद, तहसील, परगना, ग्राम, गाटा/खसरा संख्या आदि की जानकारी यहाँ दर्ज करनी होगी.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद प्रदर्शित करे बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपको मुकदमे का विवरण ऑनलाइन दिखाई देगा.
- इस प्रकार से vaad.up पोर्टल से भूखण्ड / गाटे के वादग्रस्त होने की स्थिति ऑनलाइन देख सकते है.
वरासत हेतु आवेदन की स्थिति जाने
वरासत हेतु आवेदन की स्थिति जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी को पढ़े.
- सबसे पहले आपको revenue court वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर “वाद खोज विधि” विकल्प का चयन करे.
- इसके पश्चात “वरासत हेतु आवेदन की स्थिति जाने” विकल्प का चयन करे.
- अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
- आपको यहाँ ऑनलाइन आवेदन संख्या दर्ज करनी होगी.
- संख्या दर्ज करने के बाद प्रदर्शित करे बटन पर क्लिक करे.
- इस प्रकार से वरासत हेतु आवेदन की स्थिति की जाँच ऑनलाइन कर सकते है.
RCCMS पोर्टल से राजस्व ग्राम कोड कैसे देखे?
राजस्व ग्राम कोड ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.
- सबसें पहले आपको vaad up nic वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर “वाद खोज विधि” विकल्प का चयन करे.
- इसके पश्चात “राजस्व ग्राम कोड” विकल्प का चयन करे.
- अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
- जनपद, तहसील, परगना, ग्राम, गाटा/खसरा संख्या आदि की जानकारी यहाँ दर्ज करनी होगी.
- इसके बाद आपको राजस्व ग्राम कोड ऑनलाइन दिखाई देगा.
- इस प्रकार से vaad up पोर्टल से राजस्व ग्राम कोड ऑनलाइन देख सकते है.
Revenue Court Computerized Management System (RCCMS) Mobile App download
RCCMS android app download करने की प्रक्रिया निम्मलिखित है.
- सबसें पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली के लिए मोबाइल एप्लीकेशन (एंड्रॉयड) डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको Download बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद एप्प डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.
- इस प्रकार से RCCMS apk download कर सकते है.
UP RCCMS ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं
RCCMS UP website पर उपलब्ध सभी सुविधाएं की सूचि निम्मलिखित है.
वाद सूचि
- दैनिक वाद तालिका
- परिपक्व/अपरि. तालिका
वाद खोज विधि
- कंप्यूटरीकृत वाद सं०
- वरासत हेतु आवेदन की स्थिति जाने
- भूखण्ड / गाटे के वादग्रस्त होने की स्थिति जाने
- राजस्व ग्राम कोड
- कैविएट खोजें
- वाद संख्या
- पंजीकरण वर्ष
- वादी / प्रतिवादी
- पंजीकरण तिथि
- नवीन वाद(राजस्व परिषद)
- सुनवाई तिथि
- अधिनियम
- विवादित भूमि के ग्राम द्वारा
न्यायालय आदेश
- वाद संख्या
- आदेश तिथि
लॉगिन (राजस्व परिषद)
- लॉगिन (राजस्व परिषद)
- मण्डल सहायक लॉगिन
लॉगिन (एन.टी. से मण्डलायुक्त)
- लॉगिन (एन.टी. से मण्डलायुक्त)
ऑनलाइन आवेदन
- ऑनलाइन आवेदन हेतु प्रक्रिया
- धारा “34”
- धारा “80”
- उत्तराधिकार / वरासत
- कैविएट पंजीकरण
फोलियो
- एकल खिड़की प्रणाली
लॉगिन (लेखपाल/रा.नि.)
- लेखपाल/राजस्व निरीक्षक लॉगिन
- आर. आर. के. लॉगिन
चकबन्दी न्यायालय
- चकबन्दी न्यायालय
UP Revenue code (Amendment) act 2020UP Act no. 7 of 2020 | Click Here |
UP Revenue code (Amendment) act 2019UP Act no. 7 of 2019 | Click Here |
उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 पि डी एफ | Click Here |
vaad up nic in helpline number
vaad. up. nic. in 2024 / RCCMS ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपने समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है. ईमेल द्वारा भी संपर्क किया जा सकता है. ईमेल आयडी निम्मलिखित है.
राजस्व परिषद ईमेल [email protected]
दूरभाष 91-522-2217155
फैक्स न. 91-522-2620485
पत्राचार का पता राजस्व परिषद केसरबाग लखनऊ – 226001
योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |
YouTube | Click Here |
Telegram | Click Here |
Click Here |
vaad.up.nic (Conclusion)
वाद खोज विधि पोर्टल के इस लेख में हमने vaad up nic पोर्टल सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान की है. UP vaad के लाभ, उद्देश्य, आवेदन की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और vaad.up.nic.in lekhpal login करने की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी उपलब्ध है. इस पोर्टल सम्बंधित यदि आपको कोई समस्या आती है तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.
vaad-up-nic-in, FAQ
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा राज्य के कर्मचारियों को राजस्व न्यायालय के सभी कार्यप्रणाली को ऑनलाइन प्रदान करने के लिए Revenue Court Computerized Management System (RCCMS) ऑनलाइन पोर्टल का आरम्भ किया है. इसे vaad.up.nic.in इस वेबसाइट पर प्रदर्शित किया गया है.
“Revenue Court Computerized Management System” और इसे हिंदी में राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली कहा जाता है.
राज्य के नागरिकों को राजस्व न्यायालयों के सभी कार्यप्रणाली को ऑनलाइन प्रदान करना ताकि राज्य के नागरिकों को कही जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
प्रदेश के कुल 2634 राजस्व न्यायालयों जिनमें नायब तहसीलदार न्यायालय से लेकर राजस्व परिषद तक के न्यायालय सम्मिलित हैं.
vaad.up.nic इस पोर्टल पर जाकर आप ऑनलाइन मुकदमे की स्तिथि की जाँच कर सकते है.
vaad.up.nic.in इस पोर्टल पर जाकर आप आसानी से एप्प को डाउनलोड कर सकते है. यह एप्प केवल एंड्राइड यूजर के लिए उपलब्ध है.
Vaad.up.nic is not open in smart mobile. Kindly advice