Pradhan Mantri Mudra Yojana 2024, मुद्रा लोन | PMMY

You are currently viewing Pradhan Mantri Mudra Yojana 2024, मुद्रा लोन | PMMY
PM mudra yojana

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा Pradhan Mantri Mudra Yojana 2024 का आरंभ 8 अप्रैल 2015 को किया गया था. इस योजना के अंतर्गत देश के जो इच्छुक नागरिक अपना उद्योग शुरू करना चाहते है अथवा अपने उद्योग आगे बढ़ाना चाहते है, उन लोगो को सरकार 10 लाख रूपए तक का लोन PMMY के माध्यम से प्रदान करेगी.

Pradhan Mantri Mudra Yojana

Pradhan Mantri Mudra Yojana के तहत देश के किसी भी इच्छुक नागरिक जो अपना खुदका उद्योग करना चाहते है तथा अपने उद्योग को आगे बढ़ाना चाहते है लेकिन पैसे के कारन वो कर नहीं पा रहे ऐसे लोगो की मदत के लिए सरकार PM Mudra loan scheme के माध्यम से 10 लाख रूपए तक का लोन प्रदान किया जायेगा. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ऑनलाइन फॉर्म PDF download करके दर्ज कर सकते है. इसकी प्रक्रिया विस्तार में आगे उपलब्ध है.

आज के इस लेख में हम आपको PM mudra loan सम्बंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है. जैसे आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, मुख्य उद्देश्य, लाभ आदि की जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना online पोर्टल की सभी जानकारी इस लेख में उपलब्ध है. मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? इससे सम्बंधित जानकारी भी उपलब्ध है.


Mudra Yojana क्या है?

Pradhanmantri mudra loan yojna का आरंभ मुख्यममंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2015 में किया गया था. इस योजना के माध्यम से राज्य के इच्छुक नागरिक अपने व्यवसाय को बढ़ने के लिए तथा छोटे व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार द्वारा 10 लाख रूपए तक का लोन दिया जायेगा. PM mudra loan yojana online apply करने के लिए प्रधानमंत्री लोन योजना ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करना होगा.

मुद्रा योजना आवेदन की प्रक्रिया विस्तार में निचे हिंदी में इस लेख में उपलब्ध है. (Mudra loan online application). इस योजना का लाभ अब तक काफी सारे लोग ने लिया है अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.


🔶 Mparivahan app / Driving licence status check


Pradhan mantri mudra loan yojana

योजनाप्रधान मंत्री मुद्रा योजना
किसके द्वारा आरंभ कियाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आरंभ की तारीख15 अप्रैल 2021
उद्देश्यदेश के उद्योगी नागरिकों को उद्योग बढ़ाने या शुरू करने के लिए लोन प्रदान करना.
लाभार्थीदेश के नागरिक जो अपना उद्योग शुरू करना चाहते है.
आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन
लोन की राशि 10 लाख रूपए तक
PM Mudra website mudra.org.inClick Here

Pradhan mantri mudra yojana 2024 (PMMY)

PMMY loan का लाभ अभी तक देश काफी लोगो ने लिया है. इस योजना के तहत 3 लाख करोड़ रूपए का बजट जारी किया गया था. अभी तक मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत 1.75 लाख करोड़ रूपए का लोन नागरिकों को दिया गया है. PM मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत जो लोग लोन लेना चाहते है ऐसे लोगो को कोई प्रोसेसिंग फी नहीं लगेगी. लोन चुकाने का अवधि 5 साल तक बढ़ा दिया गया है. PMMY लाभार्थी को इस प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2024 के अंतर्गत मुद्रा लोन लेने के लिए एक मुद्रा कार्ड दिया जाता है.


🔶 PMAY Gramin


मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई के लाभ / फायदे

Pradhan Mantri Mudra Yojana के देश के नागरिकों को क्या फायदे होने वाले है इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • इस योजना का लाभ देश के उद्योग क्षेत्र के लोग ले सकते है.
  • अपना नया उद्योग शुरू करने के लिए सरकार द्वारा लोन प्रदान किया जायेगा.
  • उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए भी लोन मिलेगा.
  • लोन चुकाने के लिए अवधि 5 साल तक बढ़ा दी गयी है.
  • मुद्रा लोन योजना अंतर्गत लाभार्थियों को 10 लाख रूपए तक का लोन प्रदान किया जायेगा.
  • लाभार्थी को इस प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2024 के अंतर्गत मुद्रा लोन लेने के लिए एक मुद्रा कार्ड दिया जाता है
  • Pradhan Mantri Mudra Yojana के तहत लोन लेने के लिए कोई प्रोसेसिंग फी नहीं लगेगी.

PMMY 2024

YearNo of beneficiaryAmount
2015-163.48 crore1. 37 lakh crore
2016-173.97 crore1.80 lakh crore
2017-184.81 crore2.53 lakh crore
2018-195.98 crore3.21 lakh crore
2019-2064.12 lakh34602.7 crore
Total18.87 crore9.27 lakh crore

PM मुद्रा लोन के प्रकार

  1. शिशु ऋण शिशु ऋण के तहत 50 ,000 रूपये तक का ऋण बैंक द्वारा दिया जायेगा |
  2. किशोर ऋण किशोर ऋण के तहत 50 ,000 रूपये से लेकर 5 लाख रूपये तक का ऋण बैंक द्वारा दिया जायेगा |
  3. तरुण ऋण – तरुण ऋण के तहत 5 लाख से लेकर 10 लाख तक का ऋण बैंक द्वारा दिया जायेगा

Pradhan Mantri Loan Yojana 2024 का मुख्य उद्देश

भारत सरकार ने देश के उद्योग क्षेत्र के नागरिको के लिए Pradhan Mantri Mudra Yojana का आरंभ किया है. इस योजना के तहत देश के इच्छुक नागरिक इस योजना के तहत लोन प्राप्त करके अपने उद्योग की शुरुवात कर सकते है. सरकार द्वारा 10 लाख रूपए तक का लोन लाभार्थी को प्रधान किया जायेगा. सरकार का मुख्य उद्देश है देश के सभी नागरिक सशक्त और आत्मनिर्भर बने. इस योजना के आवेदन प्रक्रिया इस लेख में आगे हिंदी में उपलब्ध है.

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन 2024 इस योजना के तहत देश कही सारे इच्छुक लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया गया है. ऑनलाइन आवेदन करके नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है. Pradhan Mantri Loan Yojana 2024 की सभी सभी जानकारी इस लेख में हिंदी भाषा में प्रदान की है. अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.


🔶 Garima greh yojana


Pradhan Mantri Mudra Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

मुद्रा लोन योजना के तहत आवेदन करने के लिए नागरिको के पास कोनसे आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए इसकी सूचि निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • आधार कार्ड
  • आवेदक का पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस ,पेनकार्ड
  • वोटर आई डी कार्ड
  • पिछले वर्षो की बैलेंस शीट
  • सेल्स टेक्स रिटर्न ,इनकम टेक्स रिटर्न
  • पत्र व्यवहार का पता
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता

PM Mudra Loan Yojana के अंतर्गत आने वाले बैंक

Pradhan Mantri Mudra Yojana कौन कौन सा बैंक देती है? इससे सम्बंधित सभी बैंक की सूचि निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  1. इलाहाबाद बैंक
  2. बैंक ऑफ इंडिया
  3. कॉरपोरेशन बैंक
  4. आईसीआईसीआई बैंक
  5. j&k बैंक
  6. पंजाब एंड सिंध बैंक
  7. सिंडिकेट बैंक
  8. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  9. आंध्र बैंक
  10. बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  11. देना बैंक
  12. आईडीबीआई बैंक
  13. कर्नाटक बैंक
  14. पंजाब नेशनल बैंक
  15. तमिल नाडु मरसेटाइल बैंक
  16. एक्सिस बैंक
  17. केनरा बैंक
  18. फेडरल बैंक
  19. इंडियन बैंक
  20. कोटक महिंद्रा बैंक
  21. सरस्वत बैंक
  22. यूको बैंक
  23. बैंक ऑफ़ बरोदा
  24. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  25. एचडीएफसी बैंक
  26. इंडियन ओवरसीज बैंक
  27. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
  28. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  29. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

मुद्रा योजना के लाभार्थी

  • सोल प्रोपराइटर
  • पार्टनरशिप
  • सर्विस सेक्टर की कंपनियां
  • माइक्रो उद्योग
  • मरम्मत की दुकानें
  • ट्रकों के मालिक
  • खाने से संबंधित व्यापार
  • विक्रेता
  • माइक्रो मेनूफैक्चरिंग फॉर्म

Mudra loan online apply

मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई 2024 के लिए कैसे करते है? यह सवाल काफी लोगो को होता है. हम आपको बताएँगे Online mudra loan yojana registration किया जाता है या नहीं. आपके जानकारी के लिए बता दे इस योजना के तहत लोन के लिए आवेदन की प्राफिया ऑफलाइन है. इसीलिए आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते. लेकिन आपको प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ऑनलाइन फॉर्म 2024 डाउनलोड करके इसकी प्रिंटआउट निकालकर इस्तेमाल कर सकते है. PM mudra loan yojana form PDF download कैसे करे? इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.


🔶 National Transgender portal


प्रधानमंत्री लोन योजना ऑनलाइन फॉर्म 2024

Mudra yojana form download करने की प्रक्रिया निचे हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको निचे 3 विकल्प दिखाई देंगे.
  1. शिशु
  2. किशोर
  3. तरुण
  • इसमें से आप अपने हिसाब से किसी एक विकल्प का चयन करे.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको और 3 विकल्प दिखाई देंगे.
  1. Common Loan Application form for Kishor and Tarun
  2. Application form
  3. Check list
Mudra loan form PDF
  • इसमें से आपको पहले नंबर के विकल्प के सामने डाउनलोड बटन पर क्लिक करे.
  • अब आपका मुद्रा लोन फॉर्म डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.
  • डाउनलोड होने के बाद इसकी प्रिंटआउट निकालकर इसमें पूछी गयी संपूर्ण जानकारी दर्ज करके दस्तावेज को जोड़कर अपने नजदीकी बैंक में जमा करे.
  • इस प्रकार से आप online PM mudra loan application form PDF डाउनलोड कर सकते है.

mudra.org.in portal login

Mudra portal login कैसे करे? इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आपको Mudra official website पर जाना होगा.
  • Mudra yojana home पेज खुलेगा यहाँ आपको login के विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा जहा आपको लॉगिन करने के लिए कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
Mudra login
  • यूजरनेम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करके लॉगिन बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से मुद्रा पोर्टल लॉगिन किया जा सकता है.


प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना हेल्पलाइन नंबर

राज्यफ़ोन नंबर
महाराष्ट्र18001022636
चंडीगढ़18001804383
अंडमान और निकोबार18003454545
अरुणाचल प्रदेश18003453988
बिहार18003456195
आंध्र प्रदेश18004251525
असम18003453988
दमन और दीव18002338944
दादरा नगर हवेली18002338944
गुजरात18002338944
गोवा18002333202
हिमाचल प्रदेश18001802222
हरियाणा18001802222
झारखंड18003456576
जम्मू और कश्मीर18001807087
केरल180042511222
कर्नाटक180042597777
लक्षद्वीप4842369090
मेघालय18003453988
मणिपुर18003453988
मिजोरम18003453988
छत्तीसगढ़18002334358
मध्य प्रदेश18002334035
नगालैंड18003453988
दिल्ली के एन.सी.टी.18001800124
ओडिशा18003456551
पंजाब18001802222
पुडुचेरी18004250016
राजस्थान18001806546
सिक्किम18004251646
त्रिपुरा18003453344
तमिलनाडु18004251646
तेलंगाना18004258933
उत्तराखंड18001804167
उत्तर प्रदेश18001027788
पश्चिम बंगाल18003453344

योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

PM Mudra Loan Yojana (निष्कर्ष)

इस लेख के माध्यम से हमने Pradhan Mantri loan yojana सम्बंधित सभी जानकारी हिंदी में प्रदान की है. पीएम मुद्रा लोन योजना के लाभ, उद्देश, पात्रता और PM mudra loan online apply करने की प्रक्रिया जैसे अनेक सुविधाएं की जानकारी इस लेख में उपलब्ध है. यदि आपको इस पोर्टल सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो सरकार द्वारा जारी किये गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


FAQ

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है?

PM mudra yojana भारत सरकार द्वारा चलायी जाने वाली योजना है. इस योजना के तहत देश के नागरिको को अपना उद्योग शुरू करने के लिए लोन प्रदान किया जायेगा.

मुद्रा योजना के अंतर्गत कितने रूपए तक एक लोन प्राप्त कर सकते है?

इस योजना के अंतर्गत देश के इच्छुक नागरिक 10 लाख रूपए तक का लोन प्राप्त कर सकते है.

क्या Mudra yojana के अंतर्गत लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है?

नहीं, ऑनलाइन सिर्फ आप एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है.

मुद्रा लोन के कितने प्रकार है?

मुद्रा लोन के 3 प्रकार है. शिशु, किशोर, तरुण.

मुद्रा लोन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कैसे करे?

आधिकारिक वेबसाइट की माध्यम से आप मुद्रा फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है.

लोन चुकानी की अवधि कितने साल तक है?

लोन चुकानी अवधि अब 5 साल तक बड़ाई गयी है.

लोन लेने के लिए कितनी प्रोसेसिंग फी लगेगी?

इस योजना के अंतर्गत लोन लेने के लिए कोई भी फी नहीं लगेगी.


This Post Has 7 Comments

  1. Shashikant Tiwari

    Very nice blog, you have written a lot. But in this blog, I think. Well, something new needs to be done in this, please take note.

  2. Harshit Pandey

    Sir mujhe bussines ko grow karne k liye mudra loan chahiye

    1. Syed sajid hussain

      Sir ye loan kaise milega

  3. aas pas ke restorent

    apne kafi achhha likha hai aur maine dekha ki aapne apne article me kafi kuchh likha jisse ki logo sampurn jankari mil jaye aur kisi bhi smsya ka samna na krna pde aisa krne ke liye apko danywaad

Leave a Reply