Jharkhand Rojgar Berojgari Bhatta
झारखण्ड राज्य सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओ के लिए Jharkhand Rojgar Berojgari Bhatta 2024 पोर्टल का आरंभ किया गया है. इस पोर्टल पर राज्य के बेरोजगार युवाओ को Berojgari bhatta प्रदान किया जायेगा. राज्य के शिखित युवाओ को रोजगार प्राप्त करने का अवसर इस पोर्टल की माध्यम से प्राप्त हो सकता है.
Rojgar Jharkhand.nic.in ऑनलाइन पोर्टल को केवल राज्य के बेरोजगार युवाओ के लिए बनाया गया है. इस पोर्टल की माध्यम से राज्य के बेरोजगार युवा नौकरी की खोज कर सकते है सरकारी तथा गैर सरकारी दोनों प्रकार के नौकरियों के लिए इस पोर्टल से आवेदन कर सकते है. Jharkhand rojgar पोर्टल पर सिर्फ शिक्षित युवाओ के लिए नौकरिया उपलब्ध है.
आज के इस लेख में हम आपको Jharkhand Rojgar online portal सम्बंधित संपूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. Jharkhand berojgar bhatta कैसे प्राप्त करे? इसे लिए आवेदन कैसे करे? Berojgari bhatta की राशि कितनी मिलती है? berojgari bhatta online form आदि की संपूर्ण जानकारी इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है.
🔶 Aahar Jharkhand : आहार झारखंड राशन कार्ड आवेदन
Jharkhand Rojgar Berojgari Bhatta क्या है?
झारखण्ड रोजगार राज्य सरकार द्वारा निर्माण किया गया ऑनलाइन पोर्टल है. इस पोर्टल पर राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओ को रोजगार प्राप्त करने के लिए सरकारी तथा गैर सरकारी नौकरिया उपलब्ध कराई जाती है. युवा इस पोर्टल से अपने योग्यता के अनुसार नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है. Rojgar Jharkhand पोर्टल पर राज्य के नागरिको के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध है.
Jharkhand rojgar yojna के अंतर्गत यदि कोई युवा को नौकरी नहीं मिलती है तो सरकार द्वारा अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए 5000 रूपए से 7000 रूपए तक की धनराशि प्रदान की जाती है. यदि राज्य का कोई युवा ग्रेजुएट है और उसे नौकरी नहीं मिल पा रही है तो सरकार 5000 रूपए की धनराशि उस युवा को प्रदान करेगी. और Post graduate युवाओ को 7000 रूपए तक की धनराशि सरकार द्वारा दी जाएगी.
Jharkhand rozgar yojana 2024 के तहत धनराशि प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा. सरकार का केहना है आवेदन के बाद जल्द से जल्द धनराशि युवक और युवतियों के कहते जमा कर दी जाएगी और साथ ही उन युवाओ को रोजगार के उपलब्ध अवसरों से भी जोड़ा जायेगा. अगर आप झारखण्ड राज्य के बेरोजगार युवा है तो berojgari bhatta online registration करे और इस योजना का लाभ प्राप्त करे.
झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता नई अपडेट
झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य के जो भी प्रवासी मजूदर है उनके लिए एक नयी अपडेट आयी है | इस अपडेट के तहत झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना द्वारा झारखण्ड के शहरी क्षेत्रों में वापस लौटे प्रवासी मजदूरों जिनके पास कोई रोजगार नहीं है | उन सभी को रोजगार देने की घोषणा की गयी है |
अगर किसी कारण वापस आये प्रवासी मजदूरों को रोजगार नहीं मिल पाया है | तो उन्हें राज्य सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों को बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जायेगा। जिससे वो सभी अपने परिवार का देखभाल कर सके| मजदूरों को पहले महीने भत्ता के रूप में न्यूनतम मजदूरी का एक चौथाई भाग दे दिया जायेगा | 60 दिन होने के बाद आधी मजदूरी दी जाएगी | फिर पुरे 100 दिन होने के बाद उन्हें पूरे 100 दिन की मजदूरी भत्ता के रूप में प्रदान की जाएगी |
Berojgari Bhatta Scheme 2024 Registration
इस योजना के द्वारा बेरोजगार युवाओ को आर्थिक मदद दी जाएगी| जिसके लिए प्रदेश एक जिला कार्यालय भी सक्रिय हो गए है जिससे बेरोजगार युवाओ को बेरोजगारी भत्ता समय से मिल सके । झारखण्ड राज्य जो भी इच्छुक बेरोजगार युवा Berojgari Bhatta Scheme 2024 का लाभ लेना चाहते है | उन्हें सबसे पहले योजना के लिए आवेदन करना होगा | उसी के बाद उन्हें बेरोजगार भत्ता का लाभ मिलेगा | अगर आपको जानना है झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता 2024 का लाभ लेने के क्या क्या पात्रता ,दस्तावेज़ की आवश्यकता है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े |
Jharkhand rojgar yojana 2024 संक्षिप्त विवरण
योजना | झारखण्ड रोजगार योजना |
राज्य | झारखण्ड |
उद्देश | राज्य के बेरोजगार युवाओ को रोजगार प्रदान करना |
लाभार्थी | राज्य के बेरोजगार युवा |
श्रेणी | झारखण्ड सरकार की योजना |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | rojgar.jharkhand.gov.in – Click Here |
Berojgari bhatta Jharkhand के लाभ
Rojgar Jharkhand yojana के राज्य के युवाओ को किस प्रकार से लाभ प्राप्त हो सकता है इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.
- Jharkhand rojzgar yojana के तहत राज्य के सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओ को लाभ मिलेगा.
- युवाओ को 5 हजार रुपये से 7 हजार रूपए तक की धनराशि सरकार द्वारा दी जाएगी.
- जब तक युवाओ को नौकरी प्रपात नहीं होती तब तक यह धन राशि मिलेगी.
- rojgar.jharkhand.gov.in इस पोर्टल पर सरकारी और गैर सरकारी दोनों नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है.
- इसी पोर्टल की माध्यम से युवा घर बैठे नौकरी की जाँच कर सकता है.
- सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि युवाओ को अपने परिवार के पालन पोषण के लिए दी जाती है.
- अपने योग्यता के अनुसार रोजगार पोर्टल से नौकरी ढूंढ सकते है.
- ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवाओ के लिए नौकरिया उपलब्ध है.
- Notification में आपको recruitment सम्बंधित जानकारी प्रदान की जाएगी.
Jharkhand berojgar bhatta का मुख्य उद्देश
जैसा की हम सभी जानते है देश में बेरोजगारी बढ़ रही है. सभी राज्यों में शिक्षित युवाओ को नौकरी प्राप्त नहीं हो रही है. ऐसेमे राज्य सरकार द्वारा इस पोर्टल का आरंभ राज्य के बेरोजगार युवाओ के लिए किया गया. Jharkhand employment exchange इस पोर्टल पर विभिन्न प्रकार की नौकरियों उपलब्ध है. अपने योग्यता के अनुसार युवा नौकरी ढूंढ सकता है और Skill training का विकल्प भी आपको इस पोर्टल पर मिलता है.
राज्य सरकार का यही मुख्य उद्देश है राज्य के बेरोजगार युवाओ को नौकरी के अवसर प्रदान करना ताकि युवा अपने परिवार का पालन पोषण अच्छे तरीके से कर सके. राज्य के शिक्षित युवा शक्षम और आत्मनिर्भर बने यही सरकार का मुख्य उद्देश है.
🔶 Jharbhoomi : झारखंड भू नक्शा जमीन की जानकारी हिंदी में.
Statistics
Total registered candidates | 916368 |
Live candidates | 706226 |
Rojgar mela employers | 810 |
Candidates placed | 47797 |
Jharkhand rojgar योजना के लिए पात्रता
इस योजना का लाभ लेने के लिए राज्य के नागरिको के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए इससे सम्बंधित हिंदी में जानकारी निचे उपलब्ध है.
🔸 इस योजना का लाभ लेने के लिए युवा झारखण्ड राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए.
🔸 युवा किसी अन्य नौकरी पर नहीं होना चाहिए.
🔸 युवा के परिवार की आय सालाना 3 लाख से काम होनी चाहिए.
🔸 आवेदक युवा ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होने अनिवार्य है.
🔸 आवेदक का नाम वोटर लिस्ट में होना अनिवार्य है.
🔸 आवेदन करते समय सभी दस्तावेज होना अनिवार्य है.
Jharkhand Rojgar Berojgari Bhatta Registration के लिए आवश्यक दस्तावेज
Berojgari bhatta online registration के लिए राज्य के युवाओ को कोनसे आवश्यक दस्तावेज की जरुरत पड़ेगी इससे सम्बंधित सूचि निचे उपलब्ध है.
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- बैंक खाता विवरण (आवेदक का बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए)
- सरकारी संस्थान का तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र
- यदि आवेदक स्पेशल कैटेगरी से है तो आवेदक को विधवा, परित्यक्ता, आदिम जनजाति, दिव्यांग आदि प्रमाण पत्र
- नियोजनालय का रजिस्ट्रेशन नंबर (यदि रजिस्ट्रेशन नंबर 3 साल पुराना है तो इस स्थिति में नवीकरण आवश्यक है)
- स्थाई पते का प्रमाण
- शपथ पत्र (इस शपथ पत्र में आवेदक को यह घोषणा करनी होगी कि वह किसी रोजगार या फिर स्वरोजगार से जुड़ा नहीं है)
बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (New employer)
Jharkhand Rojgar Berojgari Bhatta Online Registration कैसे करे? इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निचे उपलब्ध है. सभी पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े.
- सबसे पहले आवेदक को Jharkhand rojgar website पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर “New emloyer” विकल्प का चयन करना होगा.
- New employer विकल्प के निचे आपको दो और विकल्प मिलेंगे जो निचे निम्मलिखित है.
- Employer (government)
- Employer (Non govt)
- आप अपने हिसाब से किसी एक विकल्प का चयन करे. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहा Niyukti portal online registration लिखा होगा.
- यहाँ आपको इस फॉर्म में पूछी गयी संपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे Submit बटन पर क्लिक करे.
- इस प्रकार से आप online Jharkhand rojgar registration कर सकते है.
New job seeker registration कैसे करे?
Jharkhand rojgar new job seeker registration process हिंदी में निचे उपलब्ध है. जानने के लिए सभी पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े.
- सबसे पहले आवेदक को रोजगार झारखण्ड ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा.
- Jharkhand rojgar home पेज खुलेगा यहाँ आपको “New job seeker” विकल्प का चयन करना होगा.
- अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको Mobile number दर्ज करके Proceed बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे आपको यहाँ दर्ज करना होगा.
- OTP दर्ज करने के बाद submit बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद rojgar Jharkhand registration form खुलेगा इस फॉर्म में पूछी गयी संपूर्ण जानकारी दर्ज करे.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे submit बटन पर क्लिक करे.
- इस प्रकार से आप new job seeker registration कर सकते है.
Rojgar Jharkhand login
Jharkhand rojgar portal login करने की प्रक्रिया निचे हिंदी में उपलब्ध है. सभी पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर Login विकल्प का चयन करे.
- अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन के लिए कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
- Username or registration ID , password दर्ज करके कॅप्टचा कोड डालकर Sign in बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार से झारखण्ड रोजगार ऑनलाइन पोर्टल लॉगिन हो जायेगा.
महत्वपूर्ण डाउनलोड लिंक
यूजर मैनुअल | यहां क्लिक करें |
सीएनवी एक्ट | यहां क्लिक करें |
सीएनवी रूल | यहां क्लिक करें |
वैकेंसी नोटिफिकेशन फॉर्म | यहां क्लिक करें |
झारखण्ड रोज़गार, डैशबोर्ड कैसे देखे?
झारखण्ड रोजगार ऑनलाइन पोर्टल पर डैशबोर्ड देखनी की प्रक्रिया निचे हिंदी में उपलब्ध है.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर “Dashboard” विकल्प का चयन करे.
- अब एक नया पेज खुलेगा जहा आप सभी प्रकार के ग्राफ और संपूर्ण जानकारी दिखाई देगी.
- इस प्रकार से रोजगार झारखण्ड ऑनलाइन पोर्टल पर डैशबोर्ड देख सकते है.
Vacancy Notification Form download करने की प्रक्रिया
Vacancy Notification Form download कैसे करते है इससे सम्बंधित जानकारी निम्मलिखित है.
- सबसे पहले Jharkhand berojgari bhatta की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- Jharkhand Rojgar website homepage खुलेगा.
- यहाँ आपको “Download” विकल्प पर क्लिक करके “Vacancy Notification Form” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक PDF खुलेगा यहाँ इसमें आपको फॉर्म दिखाई देगा इसे आप डाउनलोड भी कर सकते है.
- इस प्रकार से vacancy notification form को डाउनलोड किया जा सकता है.
Jharkhand Rojgar Helpline Number
झारखण्ड रोज़गार ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित राज्य के किसी युवाओ को किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप अपने समस्या के समाधान के लिए निचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है. ईमेल द्वारा भी संपर्क किया जा सकता है ईमेल निचे निम्मलिखित है. अगर आपको अपने क्षेत्र के अनुसार एड्रेस और ईमेल की जानकारी चाहिए तो आपको धिकारिक पोर्टल पर contact us में जाना होगा यहाँ आपको सभी जिले के अलग अलग हेल्पलाइन ईमेल मिल जायेंगे.
0651 249 1424
jharkhandrojgarhelp[at]gmail[dot]com
Mon-Fri (10:00 AM – 06:00 PM)
योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |
Youtube | Click Here |
Telegram | Click Here |
Click Here |
Jharkhand Rojgar Berojgari Bhatta (निष्कर्ष)
Rojgar Jharkhand ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से हमने आपको प्रदान की है. जैसे jharkhand rojgar.nic.in पोर्टल के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया और Jharkhand rojgar registration आदि की जानकारी उपलब्ध है. इस पोर्टल सम्बंधित किसी भी समस्या के लिए नागरिक हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.
rojgar jharkhand gov in, FAQ
झारखण्ड राज्य सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओ के लिए नौकरी का वासर प्रदान करने के लिए Jharkhand rojgar portal का आरंभ किया गया. इस पोर्टल की माध्यम से युवाओ को सरकारी और गैर सरकारी नौकरिया प्रदान की जाती है.
इस पोर्टल की शुरुवात करने का मुख्य उद्देश है राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओ को नौकरी का अवसर प्रदान करना ताकि बेरोजगार युवाओ को रोजगार मिल सके और आत्मनिर्भर बने.
हाँ, इस पोर्टल पर New job seeker job seasrch कर सकते है.
हाँ, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षित युवा सुविधा इस पोर्टल पर लाभ ले सकते है.
हाँ अगर आप नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा.