Sarathi Parivahan 2025, सारथी परिवहन ड्राइविंग लाइसेंस प्रिंट, डाउनलोड

Sarathi Parivahan 2025 एक ऑनलाइन, उपयोगी और आधुनिक प्लेटफॉर्म है जो परिवहन से जुड़ी सभी सेवाओं को एक ही पोर्टल पर उपलब्ध कराता है। सारथी परिवहन इस पोर्टल के माध्यम से उपयोगकर्ता ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, परमिट, फिटनेस प्रमाण पत्र और अन्य परिवहन सेवाओं के लिए आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह पोर्टल न केवल समय की बचत करता है बल्कि सरकारी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और सुविधा भी सुनिश्चित करता है।

Sarati Parivahan से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में आगे हिंदी में उपलब्ध है, जैसे सारथी परिवहन लाइसेंस निकालने करने की प्रक्रिया, Parivahan Sarathi का उद्देश्य और Sarthi parivahan gov in पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं के सम्बंधित अन्य जानकारी निम्मलिखित है|

Sarathi Parivahan 2025

सारथी परिवहन ऑनलाइन पोर्टल पर ड्राइविंग लाइसेंस सम्बंधित संपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध है| यह सुविधाएं सभी राज्य के लिए उपलब्ध है| जैसे Sarathi parivahan Bihar, Haryana, Maharashtra, Gujarat, UP आदि राज्यों के लिए उपलब्ध है|

sarthi parivahan gov in इस पोर्टल पर ड्राइविंग लाइसेंस सम्बंधित सुविधाएं उपलब्ध है| अब देश के सभी नागरिक ड्राइविंग लाइसेंस सम्बंधित कोई भी काम इस पोर्टल के जरिये कर सकते है|

Sarthi parivahan sewa 2025 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी जैसे online driving license कैसे बनवाये? Parivahan seva क्या है? sarathi parivahan gov in पोर्टल से जुडी सभी जानकारी इस लेख में उपलब्ध है|

Vahan parivahan

जैसा की हम सभी को पता है देश में कही सारे सरकारी कामो को digital platform की मदत से किया जा रहा है| अब देश के सभी नागरिक घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते है| अब आप लोगो को RTO office में चक्कर लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी और नहीं किसी एजेंट के मार्फ़त पैसे देकर लाइसेंस निकालने की जरुरत होगी| Sarthi पोर्टल की मदत से घर बैठे लाइसेंस को प्राप्त कर सकते है|

स्वागत है आप सभी का हमारे वेबसाइट पर आज के इस लेख में हम आपको Sarthi parivahan seva in hindi में जाँजरी प्रदान करने वाले है| अगर आप भी अपना driving licence online बनवाना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े| इस लेख में driving licence online sarthi portal से कैसे बनाये इसकी जानकारी उपलब्ध है|

सारथी परिवहन क्या है?

जैसा की हम सबको पता है गाड़ी चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस कितना जरुरी है और हम सबको यह भी पता है ड्राइविंग लाइसेंस निकालने के लिए RTO Office जाना पड़ता है| लेकिन आज के ज़माने में Sarathi parivahan (parivahan.gov.in) पोर्टल की माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन लाइसेंस बना सकते है|

केंद्र सरकार ने ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के लिए एक पोर्टल बनाया गया है जिस पोर्टल का नाम सारथि परिवाहन सेवा के नाम से जाना जाता है| इस पोर्टल पर लाइसेंस के आलावा कही और सुविधाएं उपलब्ध है|

Parivahan sewa ऑनलाइन पोर्टल पर विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है| यहाँ आपको सबसे पहले अपने राज्य का चयन करना पड़ता है और आपके राज्य में उपलब्ध सुविधाएं के अनुसार इस पोर्टल आपको सुविधाएं दी जाती है| लगभग सभी राज्य के लिए sharthi पोर्टल पर सभी सुविधाएं उपलब्ध है|

🔶 Kisan samman nidhi yojana

Parivahan Sarathi

Sarathi parivahan पोर्टल को सड़क परिवाहन और राज्यमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आरंभ किया गया है. इस पोर्टल की माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन बनाने के साथ कही और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध है. इसकी जानकारी आपको इसी लेख में आगे मिलेगी.

New driving school licence के लिए भी आप इसी पोर्टल से आवेदन कर सकते है. Learning license, Permanent driving licence के आवेदन के लिए भी इसी पोर्टल इस्तेमाल किया जाता है. कुल कितने प्रकार के लाइसेंस और कितने प्रकार की सुविधाएं Sarathi parivahan sewa portal पर उपलब्ध है इसकी जानकारी आगे इस लेख में बताई गयी है.

परीवहन सेवा विभिन्न राज्य के लिए उपलब्ध है जैसे parivahan Bihar, UP parivahan, Delhi parivahan, parivahan Assam, parivahan Kerala, parivahan Odisha, parivahan Maharashtra यदि. लगभग सभी राज्य के लिए सुविधाएं इस पोर्टल पर उपलब्ध है.

sarthi parivahan sewa संक्षिप्त विवरण

योजना सारथी परिवाहन सेवा
किसके द्वारा आरंभ किया केंद्र सरकार द्वारा
उद्देश देश के नागरिको को ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान करना.
लाभार्थीदेश के नागरिक
श्रेणी केंद्र सरकार की योजना
आवेदन का माध्यम online
आधिकारिक वेबसाइटparivahan.gov.inClick Here

सारथी परिवाहन सेवा पोर्टल के लाभ

Sarathi parivahan sewa service portal की माध्यम से होने वाले लाभ की सूचि निचे प्रदान की गयी है.

  • इस पोर्टल की माध्यम से देश के नागरिक घर बैठे driving licence के लिए apply (आवेदन) कर सकते है.
  • पुराने ड्राइविंग लाइसेंस को भी Sarathi Parivahan Portal की मदत से renew किया जा सकता है.
  • driving license को पहचान पत्र के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • sarathi पोर्टल की मदत से आप driving school license (DSL) भी बनवा सकते है.
  • ऑनलाइन ड्राइविंग लइसेंस के लिए आवेदन करने के बाद आप इस पोर्टल से Driving licence status check भी कर सकते है.
  • Duplicate driving license भी इस पोर्टल की माध्यम से बनवाया जा सकता है.

🔶 Mparivahan

Sarthi Parivahan Sewa का मुख्य उद्देश

Parivahan Sewa ऑनलाइन पोर्टल पर नागरिको के लिए ड्राइविंग लाइसेंस सम्बंधित विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध है. पहले नागरिकों को ड्राइविंग लाइसेंस निकालने के लिए RTO Office जाना पड़ता था इसमें नागरिकों के समय और पैसे की काफी बर्बादी होती थी. Parivahan ऑनलाइन पोर्टल के कारन अब नागरिक घर बैठे Driving License के लिए आवेदन कर सकते है. Saarthi parivahan पोर्टल का मुख्य उद्देश यही है की ड्राइविंग लाइसेंस सम्बंधित सभी सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान करना ताकि नागरिकों के समय और पैसे की भी बचत होती है.

સારથી પરિવહન की सुविधाएं लगबघ भारत के सभी राज्यों के लिए उपलब्ध है, इस एक ही पोर्टल पर नागरिकों को अनेक सुविधाएं ऑनलाइन प्राप्त होती है. सारथी परिवहन लाइसेंस ऑनलाइन सुविधाएं का लाभ Sarthi Parivahan UP, Sarathi Parivahan Bihar, Sarathi Parivahan Rajasthan, आदि जैसे अनेक राज्यों के लिए सुविधाएं उपलब्ध है. अपने मोबाइल तथा लैपटॉप की मदत से नागरिक पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं का लाभ प्राप्त कर सकते है.

Sarati Parivahan पोर्टल की विशेषताएं

Sarthi parivahan portal की विशेषताएं की जानकारी हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • इस पोर्टल पर नागरिको के लिए RTO सम्बंधित सभी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध है.
  • वाहन सम्बंधित सुविधाएं भी इस पोर्टल पर उपलब्ध है.
  • ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए Sarathi portal से आवेदन किया जा सकता है.
  • सभी सुविधाएं ऑनलाइन होने के कारन नागरिको के समय में बचत होगी.
  • फैंसी नंबर प्राप्त करने के लिए नागरिक Parivahan sewa ऑनलाइन पोर्टल का उपयोग कर सकते है.
  • इस पोर्टल का लाभ भारत के सभी राज्य के नागरिक लाभ ले सकते है.
  • UP Parivahan, उत्तर प्रदेश के नागरिक इन सभी उपलब्ध सुविधाएं का लाभ इस पोर्टल की माध्यम से प्राप्त कर सकते है.
  • वेहिकल रजिस्ट्रेशन के लिए भी इस पोर्टल से आवेदन किया जा सकता है.

Driving License के प्रकार?

ड्राइविंग लाइसेंस कुल कितने प्रकार के होते है इसकी सूचि हमने इस लेख में निचे बताई है.

  • Learning driving licence
  • Permanent driving license for commercial vehicles
  • Permanent driving license for private vehicles
  • International driving permit licence
  • Duplicate driving licence

sarathi parivahan gov in, Dashboard

States33
Total RTO’S1252
ENABLED RTOS1230
DRIVING SCHOOLS16409

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज और पात्रता

लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन के लिए लगने वाले जरुरी दस्तावेज (documents) की सूचि और पात्रता निचे बताई गयी है.

  • आवेदक भारत का नागरिक होना अनिवार्य है.
  • आवेदक की आयु 18 साल या इससे अधिक होनी चाहिए
  • पता प्रमाण (राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बिजली बिल, आधार कार्ड, पानी का बिल, पैन कार्ड)
  • आयु प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र, 10 वीं कक्षा पराम् पत्र, वोटर आईडी कार्ड)
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

🔶 Service plus portal registration

Sarathi Sewa

सारथि परिवहन ऑनलाइन पोर्टल का उपयोग वाहन सम्बंधित सभी सुविधाएं के लिए किया जाता है. Vahan Parivahan पोर्टल सभी राज्य के लिए एक ही पोर्टल है. Sarthiparivahan इस पोर्टल पर नागरिक अपने राज्य का चयन करके उपलब्ध सुविधाएं का लाभ ले सकते है. इस पोर्टल पर नागरिको को सभी सुविधाएं की जानकारी विस्तार में उपलब्ध होगी. Sarthi parivahan एकमेव ऐसा पोर्टल है जहा ड्राइविंग लाइसेंस तथा वाहन सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध है.

Driving license fees of Sarathi Parivahan Sewa

License typeRevised Application Fee
Learner License Fee200
Learner License Renewal Fee200
Permanent Driving license Fee200
Driving license (DL) Test Fee300
DL (Driving License) renewal Fee200
Driving license school & renewal10,000
International Driving License fee1,000

Online driving license कैसे निकाले?

Driving licence online निकालने की प्रक्रिया निचे बताई गयी है. Driving licence online निकालने की process और इसकी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े.

Step 1:

पहले चरण में आवेदक को पोर्टल पर जाना होगा अपना राज्य (State) चुनना होगा अब आपके राज्य के अनुसार विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

Learner licence
Permanent Driving licence
Duplicate driving licence
Driving licence renewal
Inetrnational driving permit (IDP)

इनमे से आपको जिस सुविधा का लाभ लेना है उससे चुने और सभी जानकारी दर्ज करे.

Step 2:

दूसरे चरण में आवेदक को अपने सभी जरुरी दस्तावेज जो आपको यहाँ अपलोड करने है उसे अपलोड करे और पासपोर्ट फोटो और signature भी आपको इस चरण में upload करने होंगे.

Step 3:

तीसरे चरण में आपको online payment करना होता है. UPI, Net banking, Credit card, Debit card की माध्यम से आप पेमेंट कर सकते है.

Step 4:

चौथे चरण में आपको verify करना पड़ता है. अपने सभी जानकारी बराबर दर्ज की और payment succeful हुआ की नहीं इससे सम्बंधित verification होता है.

Step 5:

इस चरण में आपको receipt (रसीद) मिलेगी इसे आप प्रिंट करके अपने पास संभल कर रखे. Status check करने अथवा अन्य काम के लिए इस रसीद का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Step 6:

सबसे आखरी चरण में आपको learning licence के लिए LL slot book करना पड़ता है.

Apply Online for Learner/Learning Licence

Online learner licence के लिए apply करने की process इस लेख में निचे बताई है. Sarthi parivahan seva learner licence apply कैसे करते है इसकी संपूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान की है.

  • सबसे पहले आवेदक को Parivahan sarathi seva पोर्टल पर जाना होगा. parivahan.sarthi.gov.in यहाँ क्लिक करके भी सीधा पोर्टल पर जा सकते है.
  • Sarthi home पेज खुलेगा यहाँ आपको पहले अपना राज्य (State) चुनना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित विभिन्न सुविधाएं का विकल्प मिलेगा.
  • यहाँ आपको पहले नंबर के विकल्प “Apply for learner licence” को चुनना होगा.
learner license
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ अनुदेश (Instructions) दिए जायेंगे की आप किस तरह से online driving licence form को सबमिट कर सकते है. यह अनुदेश कुछ इस प्रकार होंगे.
  1. FILL APPLICATION DETAILS LL
  2. UPLOAD DOCUMENTS
  3. FEE PAYMENT
  4. VERIFY THE PAY STATUS
  5. PRINT THE RECEIPT
  6. E-SIGN DOCUMENT
  7. LL SLOT BOOK
  • इस प्रक्रिया को 7 चरण में पूरा किया जाता है. निचे continue के button पर क्लिक करे.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पहले अपने category के अनुसार विकल्प को चुनना होगा.
    (Foreigner) / Repatriate / Refugees / Foreigners (But not Diplomats) / Ex-Servicemen / Physically Challenged) इन विकल्प में से किसी एक विकल्प को आपको चुनना होगा.
  • अब आपको निचे 3 विकल्प दिखाई देंगे इसमें से आपको पहले नंबर के विकल्प (Applicant does not hold Driving/ Learner Licence) को ही सेलेक्ट करना होगा और निचे “Submit” के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा ये Vehicle driving learner licence form होगा. इसमें पूछी गयी संपूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करे.
  • जानकारी दर्ज करने के बाद निचे सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
motor vehicle department
  • इसके बाद एक और पेज खुलेगा यहाँ आपको documents upload करने होंगे और fees payment के चरण में आप UPI, Net banking, credit card, debit card, आदि के माध्यम से पेमेंट कर सकते है.
  • Receipt को प्रिंट करके रखे. इस प्रकार से आप learning licence online sarathi parivahan पोर्टल की मदत से निकाल सकते है.

🔶 Atmanirbhar Swasth Bharat Yojana

Online driving licence apply कैसे करे?

Sarthi parivahan portal online apply driving licence के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया इस लेख में निचे बताई गयी है.

  • सबसे पहले आवेदक को Parivahan Sarathi पोर्टल पर जाना होगा. sarathi parivahan gov in यहाँ क्लिक करके भी सीधा पोर्टल पर जा सकते है.
  • Sarathi home पेज खुलेगा यहाँ आपको पहले अपना राज्य (State) चुनना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित विभिन्न सुविधाएं का विकल्प मिलेगा.
  • यहाँ आपको दूसरे नंबर के विकल्प “Apply for driving licence” को चुनना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ अनुदेश (Instructions) दिए जायेंगे की आप किस तरह से online driving licence form को सबमिट कर सकते है.
  • निचे आपको continue के बटन पर क्लिक करना है.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको Learner licence का नंबर और जन्म तिथि (date of birth) दर्ज करना होता है.
    नोट: Permanent licence निकलने के लिए learner licence निकालना अनिवार्य है. जब आप learner licen के लिए आवेदन करते है तब आपको learner licence number दिया जाता है उसी नंबर को आपको यहाँ दर्ज करना होगा.
  • लर्नर लाइसेंस नंबर और जन्म तिथि दर्ज करने के बाद निचे “Ok” बटन पर क्लिक करे.
  • अब आपके सामने Sarathi Parivahan online driving licence form खुलेगा. इस फॉर्म में पूछी गयी संपूर्ण जानकारी दर्ज करे और सभी दस्तावेज अपलोड करके submit बटन पर क्लिक करे.
  • अब एक और आखरी चरण में आपको फीस देनी होती online driving licen के लिए लगने वाली शुल्क आपको यहाँ भरनी होगी. UPI, Net banking, credit card, debit card, आदि के माध्यम से भर सकते है.
  • सभी होने के बाद आपके मोबाइल पर मेसेज आएगा आपका ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन पूरा हो चूका है और आपको receipt (पावती) को print करके रखना है जब तक आपका लाइसेंस बन नहीं जाता.
  • इस तरह से ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते है.

🔶 PMEGP scheme online registration

Driving License Online Renew कैसे करे?

यदि आपने ड्राइविंग लाइसेंस पहले से ही बनाया है और अब वह लाइसेंस expire हो चूका है तो आपको renew करने की जरुरत होती है. अब आप online driving licence renew कर सकते है. इसके बारे में आगे जानकारी बताई है.

  • सबसे पहले आवेदक को Sarathi 4 पोर्टल पर जाना होगा. sharthi parivahan यहाँ क्लिक करके भी सीधा पोर्टल पर जा सकते है.
  • Sharthi portal home पेज खुलेगा यहाँ आपको पहले अपना राज्य (State) चुनना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित विभिन्न सुविधाएं का विकल्प मिलेगा.
  • यहाँ आपको तीसरे नंबर के विकल्प “Apply for DL Renewal” को चुनना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ अनुदेश (Instructions) दिए जायेंगे की आप किस तरह से online driving licence renewal form को सबमिट कर सकते है. यह अनुदेश कुछ इस प्रकार होंगे. इसके निचे continue के बटन पर क्लिक करना होगा.
  1. Fill Applicant/Request Details
  2. Upload Documents (if required)
  3. Upload Photo and Signature if required (applicable only in certain states)
  4. Driving Licence Test Slot Booking -required only for Additional Endorsement of Driving Licence(AEDL)
  5. Payment of Fee
  6. Verify the Pay Status
  7. Print the Receipt
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको “Driving licence number” और “Date of birth” डालनी होंगी और निचे get DL details पर क्लिक करना होगा.
  • बटन पर क्लिक करने के बाद निचे आपके लाइसेंस और आपकी जानकारी उपलब्ध होगी. सबसे निचे आपको Confirmed that the above Driving Licence details are mine: इस विकल्प के सामने “YES” सेलेक्ट करना होगा.
  • और निचे category, pin code, state, और RTO office को आपको चुनके निचे proceed बटन पर क्लिक करना होगा.
Applicant's detail
  • अब driving licence renewal form खुलेगा इसमें पूछी गयी संपूर्ण जानकारी दर्ज करे और निचे submit बटन पर क्लिक करे.
  • इस तरह से आप ऑनलाइन की माध्यम से driving licence renew कर सकते है.

🔶 AePDS Haryana, AePDS Bihar

Sarathi Parivahan Application Status चेक कैसे करे?

यदि आपने ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई किया है और आपको Sarathi Parivahan Application Status चेक करना है तो निचे दी गयी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • सबसे पहले आवेदक को saarthi पोर्टल पर जाना होगा. saarthi parivahan यहाँ क्लिक करके भी सीधा पोर्टल पर जा सकते है.
  • Saarthi portal home पेज खुलेगा यहाँ आपको पहले अपना राज्य (State) चुनना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित विभिन्न सुविधाएं का विकल्प मिलेगा.
  • यहाँ आपको निचे “Application status” के विकल्प को चुनना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको Application Number, Date of birth और capcha code दर्ज करके निचे submit बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलकर आएगा और आपके Driving licence application status की संपूर्ण जानकारी दिखाई देंगे.
  • इस तरह से आप Sarathi Parivahan के मदत से online driving licens status check कर सकते है.

Sarthi UP parivahan, Sarthi bihar, Sarthi Haryana online DL / License renewal

जैसा की हमने आपको इस लेख में पहले भी बताया की इस पोर्टल की सुविधाएं लगभग सभी राज्य के लिए उपलब्ध है. Sarthi UP parivahan कोई अलग पोर्टल नहीं है. उत्तर प्रदेश के नागरिक भी इस पोर्टल की मदत से सभी सुविधाएं प्राप्त कर सकते है. Sarathi privahan sewa UP के लिए और अन्य राज्य के लिए भी एक ही पोर्टल सरकार द्वारा बनाया गया है.

Duplicate Driving Licence के लिए Apply कैसे करे?

Sarathi Parivahan Sewa online portal से duplicate driving licence apply कर सकते है. इसकी प्रक्रिया निचे हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आपको Sarthi parivahan website पर जाना होगा.
  • Sarathi home पेज खुलेगा यहाँ आपको सबसे पहले अपने राज्य का चयन करना होगा.
  • राज्य का चयन करने के बाद आपके सामने अनेक विकल्प आएंगे इसमें से आपको “Apply for Duplicate DL” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ इंस्ट्रक्शन दी जाएगी इस इंस्ट्रक्शन को एक बार जरूर पढ़े और निचे continue बटन पर क्लिक करे.
  • अब एक और पेज खुलेगा यहाँ आपको Driving licence number और Date of birth दर्ज करके Get DL Details बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद पेज पर आपको Duplicate driving licence apply विकल्प का चयन करना होगा और चयन करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा.
  • इस फॉर्म में पूछी गयी संपूर्ण जानकारी दर्ज करे और फॉर्म को सबमिट करे.
  • इस प्रकार से आप Sarthi parivahan sewa पोर्टल से Duplicate DL के लिए apply कर सकते है.

Sarathi Parivahan Login

सारथी परिवहन लाइसेंस पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले सारथी परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको सबसे पहले अपने राज्य का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको “Login” विकल्प का चयन करना होगा.
  • लॉगिन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
  • यूजरनेम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करके लॉगिन बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से Sarathi Parivahan portal login कर सकते है.

Sarathi Parivahan Sewa रजिस्ट्रेशन लिंक

राज्यआरटीओ कोडआधिकारिक वेबसाइट
आंध्र प्रदेशAPhttps://www.aptransport.org/
अरुणांचल प्रदेशARhttp://www.arunachalpradesh.gov.in/?s=Transport
असमAShttps://transport.assam.gov.in/
बिहार / sarathi parivahan biharBRhttp://transport.bih.nic.in/
छत्तीसगढ़CGhttp://www.cgtransport.gov.in/
गोआGAhttps://www.goa.gov.in/department/transport/
गुजरातGJhttp://rtogujarat.gov.in/
हरयाणाHRhttps://haryanatransport.gov.in/
हिमांचल प्रदेशHPhttps://himachal.nic.in/index.php?lang=1&dpt_id=3
झारखंडJHhttp://jhtransport.gov.in/
कर्नाटकKAhttps://www.karnatakaone.gov.in/Info/Public/RTO
केरलKLhttps://mvd.kerala.gov.in/
मध्यप्रदेश / sarthi parivahan sewa mpMPhttp://www.transport.mp.gov.in/
महराष्ट्रMHhttps://transport.maharashtra.gov.in/1035/Home
मणिपुरMNhttps://manipur.gov.in/
मेघालयMLhttp://megtransport.gov.in/
मिजोरमMZhttps://transport.mizoram.gov.in/
नागालैंडNLhttps://dimapur.nic.in/service/vahan-sarathi/
उड़ीसाODhttp://odishatransport.gov.in/
पंजाबPBhttp://www.punjabtransport.org/driving%20licence.aspx
राजस्थानRJhttp://www.transport.rajasthan.gov.in/content/transportportal/en.html
सिक्किमSKhttps://sikkim.gov.in/departments/transport-department
तमिलनाडुTNhttps://tnsta.gov.in/
तेलंगानाTShttp://transport.telangana.gov.in
त्रिपुराTPhttps://tsu.trp.nic.in/transport/
उत्तर प्रदेश / Sarathi Parivahan UPUPhttp://uptransport.upsdc.gov.in/en-us/
उत्तराखंडUKhttps://transport.uk.gov.in/
पश्चिम बंगालWBhttp://transport.wb.gov.in/

Saarthi Parivahan, Important PDF



Parivahan Sarathi Portal Helpline Number

Sarthi Parivahan portal driving licence से सम्बंधित किसी भी समस्या के लिए आप सुबह 6 से रात 10 बजे तक निचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है.

For any technical problems you may contact
Sarathi, National Transport Project.
Phone no : 0120-2459169 from ( 6 am to 10 pm) all days,

E-mail id :[email protected]

🔶 MP Bhulekh

योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

Vahan Sarathi पोर्टल निष्कर्ष

Sarthi sewa ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित संपूर्ण जानकारी इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है. Sarathi parivahan application status देखने की प्रक्रिया, आवेदन करने की प्रक्रिया और अन्य जानकारी जैसे पोर्टल के लाभ, उद्देश, पात्रता आदि की जानकारी प्रदान की है. सारथी परिवहन लाइसेंस ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो निचे कमेंट करके जरूर बताये.

FAQ

Sarathi parivahan seva क्या है? What is Sarthi?

केंद्र सरकार द्वारा लांच किया गया एक पोर्टल है. इस पोर्टल पर driving licence से सम्बंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध है. परिवहन सारथी पोर्टल की माध्यम से ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई किया जा सकता है. यही नहीं इस पोर्टल से learning licence, Renew licence, Duplicate driving licence, Inetrnational driving permit जैसे कही अन्य सुविधाएं भी इस पोर्टल पर उपलब्ध है.

Online licence website कोनसी है?

www parivahan.gov.in

Learner (Learning) licence online कैसे निकाले?

Online learning licence apply करने के लिए sarti portal पर जाना होगा यहाँ आपको अपना राज्य चुनना होगा इसके बाद कही सुविधाएं की सूचि आपको दिखाई देंगी. इसमें आपको “Apply for learner licence” विकल्प को चुनना होगा. आगे पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करके आप ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनवा सकते है. अधिक डिटेल जानकारी के लिए इस लेख को जरूर पढ़े.

Driving licence online renew कैसे करे?

Online driving licence renew करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा यहाँ आपको “Apply for DL renewal” के विकल्प को चुनना होगा. अब आगे पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करे. अधिक डिटेल में जानकारी के लिए ऊपर दिए गए लेख को पढ़े.

क्या आरटीओ (RTO Registration) पंजीकरण आवश्यक है?

हां, मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अनुसार वाहनों को पंजीकृत होना आवश्यक है.

क्या कंप्यूटर और मोबाइल स्क्रीन पर डीएल स्टेटस (Driving licence status) दिखाया जा सकता है ?

हां, आप अपने कंप्यूटर और मोबाइल स्क्रीन पर ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस को आसानी से प्रिंट या सेव कर सकते हैं.

क्या saathi parivahan Maharashtra के लिए उपलब्ध है?

हा, sarthi parivahan seva Maharashtra और देश के लगभग सभी राज्य के लिए उपलब्ध है.

How to download learning licence from sarathi parivahan?

सारथी परिवाहन के आधिकारिक वेबपेज यानी sarathi.parivahan.gov.in पर जाएं। अपने संबंधित राज्य का चयन करें। ड्राइविंग लाइसेंस लिंक पर क्लिक करें और अपनी स्क्रीन पर दिखाई देने वाले ड्रॉप-डाउन बॉक्स से प्रिंट ड्राइविंग लाइसेंस विकल्प चुनें।

सारथी परिवहन पोर्टल से स्लॉट बुकिंग रसीद कैसे प्राप्त करें सारथी परिवहन?

परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ “अपॉइंटमेंट” अनुभाग पर जाएँ, अपना राज्य चुनें, और इच्छित सेवा चुनें, फिर आप अपनी ज़रूरत की विशिष्ट सेवा के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं, और रसीद तैयार हो जाएगी

50 thoughts on “Sarathi Parivahan 2025, सारथी परिवहन ड्राइविंग लाइसेंस प्रिंट, डाउनलोड”

  1. Many many thanks for this information. This is the kind of information I was looking for. I hope no one else should have any questions about Sarathi parivahan sewa after reading this article. Because everything here is written in detail in a very beautiful way.

    Reply
  2. Many many thanks for this information, that is such a great help! I was looking for this piece of the informative article online and this one is the Best, which I have found. Thanks.

    Reply
  3. Thank you so much for this information! I was looking for this piece of informative article online and it is the best, that I have found.

    Reply
  4. Thanks for sharing this articles I already search this articles but nothin to find but this articles is vert information and useful. Thanks again

    Reply
  5. Numerous an abundance of thanks for this data, that is particularly incredible assistance! I was searching for this piece of useful article on the web and this one is Awesome, which I have found. Much obliged.

    Reply

Leave a Comment