UPLMIS 2024, Labour management information system

  • Post category:UP Yojana
  • Reading time:15 mins read
You are currently viewing UPLMIS 2024, Labour management information system
UPLMIS

UPLMIS

UPLMIS ऑनलाइन पोर्टल को उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा आरंभ किया है. LMIS UP इस पोर्टल को श्रम विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा जारी किया गया है. इस पोर्टल को उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड इस नाम से जाना जाता है. राज्य सरकार ने इस पोर्टल को राज्य के श्रमिकों के लिए इस पोर्टल का आरंभ किया है.

UPLIMS पोर्टल की माध्यम से राज्य के सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को UP lmis इस योजना के जरिये सहायता प्रदान की जाएगी. इस योजना का लाभ लेने के लिए राज्य के लाभार्थी आवेदकों को ऑनलाइन UPBOCW पोर्टल पर आवेदन करना होगा. आवेदन की प्रक्रिया विस्तार में समझने के लिए BOCW UP यहाँ क्लिक करके देख सकते है.

आज के इस लेख की माध्यम से हम आपको UP LMIS ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है, जैसे uplims login, lmis up registration, lmis registration आदि की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में आगे उपलब्ध है. LMIS UP पोर्टल का मुख्य उद्देश और राज्य के नागरिकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी उपलब्ध है.


UPLMIS क्या है?

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा राज्य के असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को सहायता प्रदान करने के लिए Labour Management Information System (LMIS) ऑनलाइन पोर्टल को जारी किया है.

आवेदक इस पोर्टल की माध्यम से यूजर लॉगिन कर सकते है. इस योजना के सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप UP BOCW की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है.

UP LMIS पंजीकरण कर लिए आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए, आवेदक की उम्र 18 से 60 साल तक होनी चाहिए. इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश राज्य के असंगठित क्षेत्र के श्रमिक प्राप्त कर सकते है.


🔶 Manav Sampada UP


UPLMIS full form क्या है?

UPLMIS का फुल फॉर्म फॉर्म होता है “Uttar Pradesh Labour Management Information System” और इसे हिंदी में “उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड” कहा जाता है.


UPLIMS संक्षिप्त विवरण

पोर्टल UPLMIS Online Portal
विभाग श्रम विभाग
राज्य उत्तर प्रदेश
उद्देश असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सहायता प्रदान करना.
लाभार्थी असंगठित क्षेत्र के श्रमिक
श्रेणी राज्य सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट uplmis.inClick Here

Labour management information system के लाभ

LMIS इस पोर्टल के जरिये राज्य के नागरिकों को क्या लाभ प्राप्त हो सकता है इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए राज्य सरकार द्वारा अनेक सुविधाएं प्रदान की जाती है.
  • सुविधाएं का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक upbocw की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते है.
  • इस पोर्टल पर श्रमिकों के लिए अनेक योजनाए तथा सुविधाएं उपलब्ध है.
  • आवेदन के बाद आवेदक को श्रमिक कार्ड प्रदान किया जाता है.
  • आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी.
  • इसमें आवेदक के समय में भी बचत होगी.
  • UP LMIS पोर्टल की माध्यम से आवेदक यूजर लॉगिन कर सकते है.

LMIS पोर्टल का मुख्य उद्देश

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा श्रम विभाग के अंतर्गत lmis up पोर्टल को जारी किया है. इस पोर्टल का मुख्य उद्देश है राज्य के श्रमिकों की सहायता करना.

राज्य के श्रमिक इस योजना का लाभ ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त कर सकते है. आवेदन प्रक्रिया के बाद आवेदक को श्रमिक पंजीयन कार्ड दिया जाता है जिससे आवेदक सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाएं का लाभ प्राप्त कर सकते है.


🔶 SSPY UP Pension Yojana


UP LMIS registration के लिए आवश्यक दस्तावेज

पंजीकरण के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेज की सूचि निम्मलिखित है.

  • आधार कार्ड
  • बैंक की पासबुक
  • पासपोर्ट साइज के दो फोटोग्राफ
  • नियोजन सर्टिफिकेट अथवा स्वघोषणा पत्र

UPLMIS के लिए पात्रता

रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक की क्या पात्रता होनी चाहिए इससे सम्बंधित जानकारी निचे उपलब्ध है.

  • आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक की उम्र 18 से 60 के बिच होनी चाहिए.
  • आवेदक ने श्रमिक के रूप में कमसे कम 90 दिन काम किया होना चाहिए.

UPLMIS का लाभ कोण ले सकते है?

  • वेल्डिंग का काम करने वाले कामगार/मजदूर
  • बढ़ई या लकड़ी का काम करने वाले मजदूर
  • कुआं खोदने वाले
  • रोड रोलर चलने वाले या सड़क का कम करने वाले
  • छप्पर या छत का कार्य करने वाले
  • राजमिस्त्री का कम करने वाले
  • पलंबर का काम करने वाले
  • लोहार या लोहे का काम करने वाले
  • इलेक्ट्रिशन/इलेक्ट्रिक का काम करने वाले
  • सुरंग निर्माण का कार्य करने वाले
  • टाइल्स का कार्य करने वाले
  • मार्बल या पत्थर तोड़ने का काम करने वाले
  • चट्टान का काम करने वाले
  • चौकीदार व सिक्युरिटी का कम करने वाले
  • सीमेंट, ईंट ढोने का काम करने वाले
  • मकानों भवनों में अंदरूनी सजावट का काम करने वाले
  • खिड़की, ग्रिल, दरवाजों आदि का कम करने वाले
  • किचन का काम करने वाले
  • ईंट भट्टों पर काम करने वाले
  • मिट्टी के बर्तन या मिट्टी का काम करने वाले
  • चुना, पुताई आदि का कम करने वाले
  • बांध, पुल का काम करने वाले

LMIS UP registration कैसे करे? (UPLMIS Registration)

UP labour registration करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आवेदक को UPBOCW के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको श्रमिक संगठन का आवेदन/संधन का विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको आधार कार्ड नंबर, अपना मंडल चुनें, अपना जिला चुनें, और अपना मोबाईल नंबर जैसे सभी विवरण दर्ज करने होंगे.
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे यहाँ दर्ज करे.
  • OTP दर्ज करने के बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा.
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करे.
  • इस प्रकार से UP LMIS Registration की प्रक्रिया पूरी होती है.

UPLIMS login कैसे करे?

UPLMIS Login करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • UPLMIS Home होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको लॉगिन पैनल में लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
UPLMIS Login
UPLMIS User Login
  • यूजर आयडी और पासवर्ड दर्ज करके यूजर लॉगिन विकल्प का चयन करे.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे लॉगिन बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से UP LMIS Login किया जा सकता है.

विभागीय लॉगिन कैसे करे?

विभागीय लॉगिन करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको लॉगिन पैनल में लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
  • यूजरनेम आयडी, और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद निचे विभागीय लॉगिन विकल्प का चयन करना होगा.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार से विभागीय लॉगिन किया जा सकता है.

🔶 Sewayojan


LMIS Budget login कैसे करे?

UP LMIS Budget Login करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आवेदक को UPLMIS official website पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “बजट लॉगिन” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
Budget Login
  • यहाँ आपको लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
  • यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार से आप UPLIMS Budget login कर सकते है.

UPLMIS Helpline Number

उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किये है. LMIS Helpline Number निचे उपलब्ध है.

उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड
2 तल, ए एंड डी ब्लॉक, किसान मंडी
भवन, विभूति खंड, गोमती नगर
लखनऊ- 226010 (उत्तर प्रदेश), इंडिया

सम्पर्क करे :
0522-2723921 (UPBOCW),

तकनीकी सहायता के लिए व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क करें।
+91-9140876115
ई-मेल करे :
[email protected] (UPBOCW)


🔶 IGRSUP


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

IMIS UP (निष्कर्ष)

UPLIMS ऑनलाइन पोर्टल के सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में प्रदान की गयी है. Labour management information system के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया, uplmis.in की सुविधाएं आदि की सभी जानकारी विस्तार में उपलब्ध है. इस पोर्टल सम्बंधित नागरिकों को कुछ परेशानी आती है तो पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


FAQ

UPLMIS क्या है?

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सहायता प्रदान करने के लिए इस पोर्टल को जारी किया है. पंजीकृत आवेदक आयडी पासवर्ड दर्ज करके इस पोर्टल की माध्यम से लॉगिन करके सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है.

UPLMIS का full form क्या है?

UPLMIS का फुल फॉर्म फॉर्म होता है “Uttar Pradesh Labour Management Information System” और इसे हिंदी में “उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड” कहा जाता है.

UPLMIS Shramik Card के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

आवेदक UPBOCW की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते है.

LMIS Helpline number क्या है?

सम्पर्क करे :
0522-2723921 (UPBOCW),
तकनीकी सहायता के लिए व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क करें।
+91-9140876115
ई-मेल करे :
[email protected] (UPBOCW)


Leave a Reply