SSPMIS यानि वृद्धा पेंशन योजना बिहार से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आगे इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है| sspms.in Bihar के लाभ, आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन Payment Status देखने का तरीका, SSPMY पोर्टल की सभी जानकारी बिहार के नागरिको के लिए निम्मलिखित है|
SSPMIS Bihar 2025
SSPMS बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा SSPMIS Bihar (Social security pension management information system) इस पोर्टल पर Bihar Vridhajan Pension Scheme योजना का आरंभ किया गया| इस योजना के माध्यम से राज्य के वृद्धजन महिला और पुरुषो को लाभ प्राप्त होगा| बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री वृद्ध पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य के वृद्ध नागरिकों को पेंशन प्रदान किया जायेगा| राज्य के सेवानिर्वित नागरिकों को छोड़के सभी वृद्धजन नागरिक इस योजना का लाभ ले सकते है|
राज्य के जिन वृद्धजन नागरिकों ने Mukhyamantri Vridhjan yojana के अंतर्गत आवेदन किया है वह सभी नागरिक इस योजना Payment Status पोर्टल की मदत से वृद्ध पेंशन की स्तिथि देख सकते है| इस योजना का लाभ लेने के राज्य के वृद्ध नागरिक Bihar vridha pension yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है| इस लेख में आगे बिहार पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करे? इसकी भी जानकारी प्रदान की है|
आज के लेख में हम आपको SSPMIS Bihar portal पर उपलब्ध MVPY (मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना) से सम्बंधित संपूर्ण महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है| जैसे SSPMIS का full form क्या है? login कैसे करे? मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? वृद्धावस्था पेंशन योजना बिहार ऑनलाइन के लाभ, पात्रता, दस्तावेज आदि की जानकारी इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है|
SSPMIS क्या है?
SSPMIS बिहार सरकार द्वारा आरंभ किया गया पोर्टल है. इस पोर्टल राज्य के वृद्धा नागरिकों के लिए “मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना” का आरंभ किया गया है| इस योजना के तहत 60 वर्ष से 79 वर्ष वृद्धजन पुरुष और महिला को 400 रूपए की धनराशि प्रति माह सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी| 80 वर्ष से अधिक वृद्धजन नागरिकों को 500 रूपए प्रति माह धनराशि Bihar Mukhyamantri vridha pension yojana (MVPY) के तहत दी जाएगी|
राज्य के इच्छुक लाभार्थी इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए online sspmis in पोर्टल पर आवेदक कर सकते है और आवेदन करने के बाद SSPMIS Beneficiary Pension Status भी इसी पोर्टल की माध्यम से देखा जा सकता है| इस लेख में आगे इससे सम्बंधित संपूर्ण जानकारी हिंदी में बताई गयी है|
SSPMIS full form क्या है?
“Social Security Pension Management Information System” यह SSPMIS का फुल फॉर्म होता है|
MVPY full form क्या होता है?
“Mukhyamantri Vridha Pension Yojana“
SSPMS Bihar Highlights
योजना | मुख्यमंत्री वृद्ध पेंशन योजना |
पोर्टल | SSPMIS (Social Security Pension Management Information System) |
विभाग | समाज कल्याण विभाग |
राज्य | बिहार |
उद्देश | राज्य के वृद्ध नागरिकों को पेंशन प्रदान करना |
लाभार्थी | राज्य के वृद्ध पुरुष और महिलाये |
श्रेणी | राज्य सरकार की योजना |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
वृद्ध पेंशन ऑफिसियल वेबसाइट | sspmis bihar gov in – Click Here |
SSPMISS | sspms.in
SSPMISS पोर्टल पर राज्य के वृद्धजन नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री वृद्ध पेंशन योजना का आरंभ किया है. इस योजना की माध्यम से लाभार्थियों को उम्र 60 साल के बाद सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में पेंशन प्रदान की जाएगी. इस योजना का लाभ पुरुष तथा महिलाये भी ले सकती है. SSPMIS Bihar पोर्टल की माध्यम से इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है. इच्छुक लाभार्थी MVPY registration करके इस योजना का लाभ ले सकते है.
SSPMIS Bihar के लाभ
SSPMIS in portal के लाभ की सूचि हमने निचे हिंदी में प्रदान की है. योजना का लाभ लेने से पहले इसे जरूर पढ़े.
- वृद्ध पेंशन योजना के तहत राज्य के वृद्ध नागरिकों को पेंशन प्रदान किया जायेगा.
- 60 से 79 आयु के वृद्धजन नागरिकों के लिए 400 रूपए प्रतिमाह और 80 से अधिक आयु के वृद्धजन नागरिकों के लिए 500 रूपए प्रतिमाह धनराशि प्रदान की जाएगी.
- Bihar pension scheme 2025 के तहत लाभार्थियों के सीधे बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर किये जायेंगे.
- सेवानिर्वित नागरिकों को छोड़के सभी वृद्धवस्था लाभार्थीयो को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा.
- सरकार द्वारा पेंशन के रूप में दी जाने वाली धनराशि लाभार्थीयो का जीवन यापन अच्छे से कर सके इसके लिए दी जाती है.
- इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इससे लोगो के समय की बचत भी होगी.
sspms.in का मुख्य उद्देश
SSPMIS ऑनलाइन पोर्टल MVPY योजना का आरंभ राज्य सरकार ने वृद्धा नागरिकों के लिए किया है. इस योजना के तहत राज्य के वृद्धजन नागरिक पेंशन प्राप्त कर सकते है. Mukhyamantri Vrudha pension yojana की शुरुवात करने का सरकार का मुख्य उद्देश्य है राज्य के सभी वृद्धा नागरिक सशक्त बने और आत्मनिर्भर बने.
MVPY Bihar के तहत दी जाने वाली धनराशि से वो अपना जीवन यापन अच्छे तरीके से कर सके यही सरकार का मुख्य उद्देश्य है. वैसे तो बिहार सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए विभिन्न सेवाएं प्रदान की जाती है. जैसे EPDS Bihar, RTPS Bihar, DBT Agriculture, Bhulekh Bihar इन सभी योजना की हिंदी में जानकारी के लिंक पर क्लिक करके आप जानकारी प्राप्त कर सकते है.
MVPY Bihar के लिए पात्रता
अगर आप Vridh pension Bihar के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसकी पात्रता की जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है. बिहार मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना की पात्रता क्या है? इसकी सूचि निचे प्रदान की है.
- आवेदक बिहार राज्य का नागरिक होना अनिवार्य है.
- इस योजना के लिए आवेदक गरीबी रेखा के निचे होना जरुरी है.
- Bihar bridha pension yojana के तहत आवेदक की आयु 60 साल से अधिक होनी चाहिए.
- लाभार्थी किसी अन्य पेंशन योजना का पत्र नहीं होना चाहिए.
- रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी इस योजना का लाभ नहीं ले सकते.
- MVPY का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है.
मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना के लिए जरुरी दस्तावेज
मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना के लिए क्या जरुरी दस्तावेज की जरुरत होती है इसकी सूचि निचे बताई गयी है.
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- वोटर कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- पहचान का प्रमाण
बिहार वृद्धजन पेंशन योजना के लाभ
- वृद्धावस्था पेंशन योजना बिहार के वृद्ध लोगों को सशक्त बनाती है।
- जो लोग वृद्धावस्था से कम उम्र के हैं उन्हें इस योजना से सरकार द्वारा आर्थिक मदद मिलेगी।
- मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत, सभी शुल्क बिहार सरकार द्वारा वहन किए जाएंगे।
- इस योजना के लिए प्राप्तकर्ता को कोई प्रीमियम नहीं देना होगा।
Statistics
Indira Gandhi Old Age Pension(Sanctioned) | 140814 |
Indira Gandhi National Widow Pension(Sanctioned) | 48785 |
Indira Gandhi National Disability Pension(Sanctioned) | 1317 |
Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojna(Sanctioned) | 4017680 |
Laxmi Bai Social Security Pension(Sanctioned) | 100665 |
Bihar State Disability Pension(Sanctioned) | 201954 |
Bihar old age pension scheme registration कैसे करे? MVPY Registration
Bihar Mukhyamantri vridha pension yojana के लिए registration कैसे करे? जानने के लिए निचे हमने हिंदी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है. यदि अपने अभी तक MVPY registration मतलब मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदन नहीं किया तो SSPMIS bihar gov in इस पोर्टल पर जाके आवेदन कर सकते है. MVPY registration online कैसे करे? जानने के लिए निचे दीये गए पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े.
Bihar vridha pension yojana registration कैसे करे?
Mukhyamantri pension yojana registration कैसे करते है? जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े.
- सबसे पहले आवेदक को sspms.in पोर्टल पर जाना होगा. sspmis.bihar.gov.in यहाँ क्लिक करके भी सीधा पोर्टल पर जा सकते है.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा यहाँ आपको “Register for MVPY” विकल्प का चयन करना होगा.
- अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी.
✔ नोट: मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना (एमवीपीवाई) के लिए आधार सत्यापित करना अनिवार्य होगा.

- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे Proceed के बटन पर क्लिक करे.
- अब Bihar vridha pension yojana form खुलेगा इस फॉर्म में पूछी गयी स्मपुर्ण जानकारी आपको दर्ज करनी होगी.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद submit बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार से आप ऑनलाइन मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकते है.
✔ नोट: इस योजना के लिए हमेशा आवेदन को आधार के नाम , जन्म तिथि और जिला के अनुसार स्वीकार किया जाएगा
Application Status कैसे देखे?
अगर अपने Mukhyamantri vridhajan pension yojana registration (आवेदन) किया है तो application status को चेक कैसे करते है इसकी जानकारी निचे प्रदान की है.
- मुख्यमंत्री पेंशन (एम वी पी वाई) के लिए लाभार्थी की आवेदन स्थिति खोजने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- पोर्टल के होम पेज पर “Register for MVPY” विकल्प का चयन करना होगा.
- अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको ऊपर “Search application status” के विकल्प का चयन करना होगा.
- अब एक और नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
- सबसे पहले खोज विकल्प चुने आप जिस नंबर से स्तिथि देखना कहते है जैसे Beneficiary ID, sanction number, adhar card, account number किसी एक विकल्प का चयन करे.

- निचे दूसरे बॉक्स में उसका नंबर दर्ज करे और निचे कॅप्टचा कोड डालकर निचे Application status / आवेदन स्तिथि खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार से आप अपना Mukhyamantri vrudhjan pension yojana status online देख सकते है.
Aadhar Consent Form Download कैसे करे?
- Aadhar consent form PDF download online करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाये.
- पोर्टल के होम पेज पर “Register for MVPY” विकल्प का चयन करना होगा.
- अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको ऊपर “Download Aadhar Consent Form” के विकल्प का चयन करना होगा.
- अब एक PDF file ओपन होगा जिसमे form होगा इस फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट भी निकाल सकते है.
- इस प्रकार online Aadhar consent form download किया जा सकता है.
SSPMIS Login कैसे करे?
Bihar sspmis portal login कैसे करे? जानने के लिए निचे हमने हिंदी में जानकारी प्रदान की है.
- सबसे पहले sspms portal पर जाना होगा.
- पोर्टल के होम पेज पर आपको “login” का विकल्प दिखाई देगा इसका चयन करना होगा.
- अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.

- यूजरनेम पासवर्ड और कॅप्टचा कोड डालकर लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार से आप sspmis Bihar portal login कर सकते है.
Forgot Password कैसे करे ?
यदि आप SSPMIS लॉगिन के लिए अपना पासवर्ड भूल गए हैं, तो आपको अधिक चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप इसे आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। यह केवल इतना है कि आपको उपयोगकर्ता नाम हमेशा याद रखना चाहिए। अपना पासवर्ड पुनः प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।
- एक बार फिर पोर्टल sspmis.bihar.gov.in Home पर जाएं और लॉगिन पेज में प्रवेश करने के लिए लॉगिन पर क्लिक करें।
- लॉगिन पेज पर लॉगिन बटन के नीचे आपको फॉरगॉट पासवर्ड का लिंक देना होगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- यहां, आपको अपना SSPMIS user id दर्ज करना होगा और स्क्रीन पर प्रदर्शित कैप्चा कोड टाइप करना होगा।
- अब सबमिट पर क्लिक करें जिसके बाद आपको अपना पासवर्ड चुनने का विकल्प मिलेगा जिसे आपको सेव करना है।
SSPMIS Status
- Bihar vridha pension yojana beneficiary status देखने के लिए आवेदक को सबसे पहले पोर्टल पर जाना होगा.
- पोर्टल के होम पेज पर “Beneficiary status” के विकल्प का चयन करना होगा.
- अब एक नया पेज खुलेगा जहा Know your application status लिखा होगा.
- यहाँ पूछी गयी जानकारी आपको दर्ज करनी होगी.

- District , block , search option , beneficiary id यदि की जानकारी यहाँ दर्ज करनी होगी और निचे कॅप्टचा कोड डालकर search बटन पर क्लिक करे.
- इस प्रकार आप online Bihar pension yojna beneficiary status देख सकते है.
भुगतान की स्तिथि कैसे देखे?
मुख्यमंत्री बिहार वृद्धा पेंशन योजना भुगतान की स्तिथि (स्टेटस) कैसे देखे? जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े.
- सबसे पहले आपको payment status यहाँ क्लिक करके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- पोर्टल पर आने के बाद आपको vridha pension yojana payment status check करने के लिए यहाँ पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.

- यहाँ सबसे पहले आपको District (जिला) का चयन करना होगा इसके बाद ब्लॉक का चयन करना होगा. Beneficiary id या Account number किसी एक विकल्प को चुनना होगा और इसकी संख्या दर्ज करनी होगी.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Search के बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार से आप online Bihar vridha pension yojana payment status की जाँच कर सकते है.
Bihar vridha pension yojana helpline number
Sspmis पोर्टल सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए आप निचे गए Bihar vridha pension yojana toll free number पर संपर्क कर सकते है. अथवा पोर्टल पर उपलब्ध Contact के विकल्प का चयन करके contact details प्राप्त कर सकते है.
ईमेल – sspmishelp@gmail-com
योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे
YouTube | Click Here |
Telegram | Click Here |
Click Here |
SSPMIS Bihar निष्कर्ष
SSPMIS पोर्टल के इस लेख में हमने sspmis.in bihar सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान की है. sspms के लाभ, उद्देश्य, आवेदन की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और sspmis Bihar status ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी उपलब्ध है. इस पोर्टल सम्बंधित यदि आपको कोई समस्या आती है तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.
FAQ
SSPMIS क्या है?
SSPMIS Bihar सरकार द्वारा आरंभ किया गया पोर्टल है. इस पोर्टल की माध्यम से राज्य के वृद्धजनों प्रतिमाह पेंशन प्रदान किया जाता है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक SSPMIS portal पर ऑनलाइन आवेदन करना जरुरी है. गरीब वर्ग के निचे जीवन व्यापन करने वाले वृद्धजन नागरिक इस योजना का लाभ ले सकते है.
SSPMIS full form क्या है?
SSPMIS का फुल फॉर्म होता है “Social Security Pension Management Information System”
MVPY का full form क्या है?
MVPY का full form होता है “Mukhyamantri Vridha Pension Yojana”
बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत कितने पैसे मिलते है?
राज्य के वृद्धजन 60 से 79 आयु के लाभार्थी वृद्धा नागरिको को 400 रूपए प्रतिमाह और 80 से अधिक आयु के नागरिको को 500 रूपए प्रतिमाह धनराशी प्राप्त होती है.
Bihar vridh pension yojana के लिए apply कैसे करे?
बिहार वृद्धा पेंशन योजना के तहत आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहाँ आपको “Register for MVPY” के विकल्प को चुनना होगा. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी. इसके बाद मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना बिहार फॉर्म खुलेगा स फॉर्म में पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी. इस प्रकार से आप MVPY registration online कर सकते है.
मैं SSPMIS के लिए पंजीकरण कैसे पूरा कर सकता हूं?
अपना पंजीकरण पूरा करने के लिए आवेदकों को आधिकारिक पोर्टल खोलना होगा, फिर “रजिस्टर” टैब पर क्लिक करें और फॉर्म भरें। इसलिए आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा। इस लेख में ऊपर एक पूरा विवरण दिया गया है।
यदि किसी वृद्ध महिला बिहार राज्य की निवासी नहीं है तो भी वह इस योजना का लाभ उठा सकती है?
इस योजना की सबसे पहली कसौटी यह है कि आवेदक बिहार राज्य का नागरिक होना चाहिए तभी वह इस योजना का लाभ ले सकता है। तो, आपका उत्तर है कि वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकती है।
मैं आधिकारिक पोर्टल से SSPMIS भुगतान स्थिति की जांच कैसे कर सकता हूं?
SSPMIS के आधिकारिक लिंक पर जाएं
अब आपको नेविगेशन बार पर लाभार्थी स्थिति टैब के तहत दिए गए ट्रैक मौजूदा लाभार्थी पर क्लिक करना होगा
अपनी आईडी दर्ज करें
खोज बटन दबाएं
आपकी भुगतान स्थिति आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी कुछ पल
अगर मैं वृद्धजन पेंशन योजना के लिए आवेदन करता हूं तो मुझे क्या लाभ मिलेगा?
1) सबसे पहले आपको इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है,
2) प्राप्तकर्ता को कोई प्रीमियम नहीं देना होगा।
3) बिहार के बुजुर्गों को सशक्त बनाता है
4) वृद्ध लोगों को सरकार से आर्थिक मदद मिलेगी
5) मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत, सभी शुल्क बिहार सरकार द्वारा वहन किए जाएंगे।
बिहार वृद्धजन योजना को लागू करने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता है?
आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण, उम्मीदवार की फोटो, बैंक पासबुक की प्रति जैसे प्रमाण पत्र।
Related posts:
Apna Khata Bihar 2025, खाता खेसरा बिहार जमाबंदी | Bihar Bhumi
Service Plus Bihar 2025 Download Certificate | Bihar Service Plus
Bihar Bakri Palan Yojana 2025, बकरी पालन योजना बिहार आवेदन
Agriculture Department Bihar 2025, DBT Agriculture
Mukhyamantri Vridha Pension Yojana 2025, Old Age Pension Bihar | MVPY
Online Jamin Lagan Bihar Rasid Kaise Kate 2025, जमीन का रसीद ऑनलाइन कैसे काटे

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम नितिकेश लव्हाळे है, मै सरकारी अपडेट, योजनाओं और सरकार द्वारा जारी किये गए अपडेट से जुड़ी सटीक और नवीनतम जानकारी bharatyojna.in ब्लॉग के माध्यम से लोगों को जानकारी प्रदान करते हैं।