Agriculture Department Bihar, DBT Agriculture , Dbtagriculture

  • Post category:Bihar Yojana
  • Reading time:13 mins read
You are currently viewing Agriculture Department Bihar, DBT Agriculture , Dbtagriculture
DBT Agriculture Bihar

Agriculture Department Bihar ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित संपूर्ण जानकारी इस लेख में उपलब्ध है, Dbtagriculture Bihar पोर्टल का उद्देश, लाभ, dbtagriculture bihar gov in पोर्टल लॉगिन करने की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी विस्तार में आगे इस लेख में प्रदान की है. अगर आप भी इस पोर्टल की जानकारी हासिल करना चाहते है तो इसे अंत तक जरूर पढ़े |

Agriculture Department Bihar

Agriculture deparment Bihar से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हम आपको आज के इस लेख में देने वाले है | यदि आप बिहार राज्य के नागरिक है तो आपको इस आर्टिकल में agriculture department of bihar से जुडी सभी जानकारी प्राप्त होने वाली है |

जैसे bihar kisan registration कैसे करे? Krishi Bihar क्या है? DBT Agriculture portal और dbt agriculture bihar gov in से जुडी सभी जानकारी आज आपको इस आर्टिकल की माध्यम से प्राप्त होने वाली है |

स्वागत है दोस्तों आप सभी का हमारे Website पर bharatyojna.in यहाँ आपको सभी राज्य की योजना की जानकारी प्राप्त होगी | आज के आर्टिकल का मुख्य टॉपिक है bihar agriculture department यदि आप भी किसान है और Kisan registration Bihar के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को आखरी तक जरूर पढ़े |


dbt agriculture bihar

जैसा की हम सबको पता है भारत सरकार द्वारा सभी राज्य के किसानो के लिए काफी साड़ी योजनाए चलाये जाती है | DBT agriculture department के देखरेख में इन सभी योजना को सञ्चालन किया जाता है |

DBT Deparment of agriculture का काम होता है किसानो को पैसे भेजना | DBT Agriculture portal की मध्यम से सभी किसानो का ब्यौरा जमा किया जाता है और Direct Benefit Trasfer की माध्यम से उन्हें पैसा भेजा जाता है |

DBT Agriculture Portal सभी अलग अलग राज्य के लिए बनाये गए है | यह एक केंद्र सरकार द्वारा चलायी जाने वाली योजना है | जिसे DBT Agriculture yojana या DBT Agriculture scheme भी कहा जाता है | Agriculture DBT Portal पर उन kisan Registration किया जाता है जो किसान के तहत मिलने वाले सभी योजना का लाभ उठा सके |


🔶 EPOS Bihar


Agriculture Department Bihar (Details)

पोर्टल DBT Agriculture Bihar
राज्य बिहार
विभाग कृषि विभाग
उद्देश राज्य के किसानो को लाभ प्रदान करना
लाभार्थी बिहार राज्य के किसान
श्रेणी राज्य सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट dbt agriculture bihar gov inClick Here

DBT agriculture bihar govt पर उपलब्ध सुविधाएं |

dbtagriclture.bihar.gov.in portal की माध्यम से किसान के लिए कही सारे काम किये जा सकते है जिसकी सूचि हमने आपको आगे बताई है |

  1. कृषि इनपुट अनुदान योजना (krishi input subsidy scheme)
  2. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (pm Kisan scheme )
  3. पुनर्विचार हेतु आवेदन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
  4. सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी योजना
  5. पुनर्विचार सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी योजना ।
  6. डीजल अनुदान खरीफ
  7. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
  8. कृषि यंत्रीकरण योजना
  9. बीज अनूज्ञापित राज्य सरकार हेतु आवेदन
  10. बीज अनुदान योजना आवेदन

Agriculture Department Bihar का मुख्य उद्देश

बिहार राज्य सरकार द्वारा DBT Agriculture Department Bihar Online Portal को जारी किया गया है | इस पोर्टल पर राज्य के किसानो के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध है | राज्य के किसान इस dbtagriculture bihar gov in पोर्टल की माध्यम से किसान पंजीकरण कर सकते है |

dbtagriculture.bihar.gov.in इस पोर्टल का मुख्य उद्देश है राज्य में चल रही योजनाओ का लाभ किसानो को प्रदान करना ताकि राज्य के सभी किसान योजना के लाभार्थी पात्र बन सके | सभी राज्य के लिए राज्य सरकार द्वारा अलग अलग पोर्टल निर्माण किये गए है | इस पोर्टल पर बिहार राज्य के किसान पंजीकरण करके सुविधाएं का लाभ प्राप्त कर सकते है |


🔶 SSPMIS


DBT Agriculture Online Kisan Registration

Online Kisan Registration DBT Agriculture portal की माध्यम से कैसे करे जानने के लिए आगे बताई जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े | Kisan registration online in hindi |

  • किसान रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको agriculture department of bihar portal पर जाना होगा | dbtagriculture.bihar.gov.in यहाँ click करके भी जा सकते है |
  • DBT agriculture Portal Home पेज खुलेगा जो इस प्रकार होगा निचे दी गयी image को देखे |
  • Agriculture deparment Bihar website आपको 2 भाषा में देखने मिल सकती है | Hindi and English |
  • अब यहाँ आपको Registration (पंजीकरण)के option पर Click करना होगा |
DBT Agriculture Portal
DBT Agriculture Portal

Note : यदि आप खुद Online registration कर रहे तो ध्यान रखे आपके पास biomatric Device होना चाहिए जिसका उपयोग Fingerprint Scan करने के लिए किया जाता है | यदि आपके पास device नहीं है तो CSC (Common Service Center) से भी Kisan online registration कर सकते है |

  • अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको 3 option दिखाई देंगे |
  1. DEMOGRAPHY + OTP
  2. DEMOGRAPHY + BIO-AUTH
  3. IRIS (Working)
  • पहले नंबर के option DEMOGRAPHY + OTP को आपको select करना होगा |
Kisan Registration bihar online portal
Kisan Registration Bihar
  • अब एक और Page खुलेगा जसिमे आपको Adhar Number और Adhar Card Name डालकर Authentication के button पर click करना होगा |
DBT Portal online registration
  • Click करने के बाद आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा जिसे यहाँ आपको डालना होगा | निचे दी गयी image को देखे |
  • OTP डालने के बाद एक और नया पेज खुलेगा जहा आपको किसान क्रेडिट कार्ड लिया है पूछेंगे आपको नहीं (No) के option को सेलेक्ट करके Submit पर click कर देना होगा |
  • अब एक नया और पेज खुलेगा जहा आपको 3 और options दिखाई देंगे यह option इस प्रकार होंगे |
  1. Farmer registration (किसान पंजीकरण)
  2. Vendor registration (विक्रेता पंजीकरण)
  3. Online license certificate (ऑनलाइन अनुज्ञप्ति प्रमाण-पत्र)
  • यहाँ आपको सबसे पहले option पर Click करना होगा | Farmer Registration (किसान पंजीकरण) को Select करे |
  • Click करते ही एक नया page खुलेगा जिसमे पूछी गयी सभी जानकारी आपको सही तरह से भर देनी होगी | DBT Agriculture Kisan New Registration form online कुछ इस प्रकार होगा निचे दी गयी Image को देखे |
Kissan registration form online
Registration form
  • सभी डिटेल्स डालने के बाद निचे Submit button पर click करे |
  • इस फॉर्म को सबमिट करते ही आपके सामने किसान रजिस्ट्रेशन नंबर(kisan registration number) आ जायेगा | इस किसान रजिस्ट्रेशन नंबर को आप कहीं पर लिखकर सुरक्षित रख लें । क्योंकि यही आपका किसान संख्या(farmer ID) या किसान रजिस्ट्रेशन संख्या(kisan registration number) है ।

🔶 Mukhyamantri vriddha pension yojana


Kisan panjikaran के लिए आवश्यक दस्तावेज

Kisan registration on DBT Bihar Agriculture Portal पर करने के लगने वाले जरुरी दस्तावेज की सूचि हमने आगे बताई है |

  • Adhar Card (आधार कार्ड)

नोट : ध्यान रहे आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड होना चाहिए और New Kissan registration करते समय Mobile को अपने पास रखे | Registered mobile number पर OTP अत है यह OTP आपको register करते समय डालना होता है |

  • Bank Passbook (बैंक ख़ातबूक)
  • Bank Passbook पर IFSC Code होना चाहिए इसका ध्यान रखे |

DBT Agriculture Bihar Portal Application Status

निचे दी गयी लिस्ट को देखे इतने प्रकार के आवेदन की स्तिथि चेक Online DBT Bihar Agriculture portal की माध्यम से कर सकते है | Govt. of Bihar offers various agricultural schemes on the DBT Bihar Agriculture portal, Know more about it on Info Kendra Portal

  • जल जीवन हरियाली (खेत में जल संचयन/यथा स्थान जल संचयन आवेदन) प्रिंट
  • इनपुट सब्सिडी रबी-मौसम(असमय वर्षा/ओलावृष्टि/आंधी)फ़रवरी/मार्च माह में आवेदन की स्थिति
  • इनपुट सब्सिडी रबी मौसम (असमय वर्षा/ओलावृष्टि/आंधी )(2019-20)प्रिंट
  • इनपुट सब्सिडी रबी मौसम,मार्च (असमय वर्षा/ओलावृष्टि/आंधी )(2019-20)प्रिंट
  • इनपुट सब्सिडी रबी मौसम,अप्रैल(असमय वर्षा/ओलावृष्टि/आंधी )(2019-20)प्रिंट
  • इनपुट सब्सिडी(2019-20)प्रिंट
  • इनपुट सब्सिडी(2019-20) स्थिति
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना(पुनर्विचार))
  • PM-KISAN भुगतान की स्थिति
  • PM-KISAN अस्वीकृत आवेदन सूची (PFMS)
  • PM-KISAN आधार विवरण में त्रुटि आवेदन सूची
  • सूखाग्रस्त प्रखंडो के लिये इनपुट सब्सिडी(18-19)
  • सूखाग्रस्त प्रखंडो के लिये इनपुट सब्सिडी(18-19) (Re-Consider)
  • डीजल अनुदान(खरीफ)
  • डीजल खरीफ (2019-20)
  • डीजल अनुदान (रबी)
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आवेदन प्रिंट करें
  • सूखाग्रस्त प्रखंडो के लिये इनपुट सब्सिडी आवेदन प्रिंट करें
  • डीजल अनुदान आवेदन प्रिंट करें

Sahaj login कैसे करे? Sahaj registration कैसे करे? Sahaj jan seva kendra Online जानकारी हिंदी में |

NVSP क्या है ? NVSP Registration कैसे करे ? NVSP Portal Login कैसे करे इन हिंदी |

PMJAY CSC क्या है ? PMJAY CSC Login कैसे करे | Pradhanmantri Jan Arogya Yojana CSC in Hindi |


Dbtagriculture Bihar (निष्कर्ष)

Agriculture Department Bihar ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से हमने आपको प्रदान की है. जैसे dbt agriculture bihar gov in पोर्टल के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया और dbtagriculture Bihar करने की प्रक्रिया आदि की जानकारी उपलब्ध है. इस पोर्टल सम्बंधित किसी भी समस्या के लिए नागरिक हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

Leave a Reply