Shadi Anudan इस योजना का आरंभ उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा किया गया था | Sadi Anudan इस योजना के अंतर्गत राज्य के गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए राज्य सरकार द्वारा 51000 रूपए की आर्थिक सहायता लाभार्थी परिवार को प्रदान की जाएगी |
Vivah Anudan का लाभ सिर्फ अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति ,अन्य पिछड़ा वर्ग ,अल्पसंख्यक ,सामान्य वर्ग के परिवारों की बेटियों को ही प्रदान किया जायेगा |
यदि आप उत्तर प्रदेश के रहिवासी है और आपके घर में किसीकी शादी की उम्र है जैसे आपकी बहन, बेटी, की शादी करवाना चाहते है तो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जाने वाली Vivah Anudan योजना का आप लाभ उठा सकते है | Shadianudan का लाभ किसे होगा ? Sadi anudan क्या है ? Shadi anudan online registration कैसे करे ? आदि की जानकारी पाने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े |
इस लेख की माध्यम से हम आपको होने वाले फायदे की बात बताने जा रहे है | अगर आप उत्तर प्रदेश के रहिवासी है तो यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है | इस लेख में दी गयी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े |
🔶 UPBOCW
Shadi Anudan
Uttar pradesh government (उत्तर प्रदेश सरकार) द्वारा चलायी जाने वाली Shadi Anudan Scheme (शादी अनुदान योजना) का फैसला उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने 5 दिसंबर 2016 को sadianudan योजना शुरू करने का फैसला किया था |
जैसा की हम सभी को पता सरकार हमेशा गरीब लोगो की मदत करना चाहती है और करनी भी चाहिए | ऐसेही एक कदम UP सरकार द्वारा उठाया गया है | उत्तर प्रदेश के गरीब लोगो के लिए सरकार ने यह योजना का आयोजन किया है | जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर है उनके बेटी के शादी के लिए सरकार 51000 रूपए सीधा उनके बैंक खाते में दिए जायेंगे |
यदि किसी परिवार में २ से ज्यादा बेटिया है तो सरकार सिर्फ 2 बेटी की शादी की रकम दी जाएगी | शादी अनुदान योजना उत्तर प्रदेश की शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र में कार्य करेगी | शहरी क्षेत्र में जरूरमंद परिवार की बेटी की शादी की लिए 51000 और ग्रामीण क्षेत्र की परिवार की बेटी की शादी की लिए 40000 रूपए UP सरकार द्वारा दिए जायेंगे |
अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा इसके लिए कहा आवेदन करे और कैसे करे | घबराये मत हम आपको बताएँगे कैसे आवेदन करना है | UP Shadi Anudan online आवेदन कर सकते है | Sadi anudan online registration कैसे करे जानने की लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े |
Shadi Anudan yojana मुख्य वैशिष्ट्य
योजना | शादी अनुदान |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
उद्देश | राज्य के गरीब वर्ग के परिवार की बेटियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना |
लाभार्थी | गरीब वर्ग की बेटिया |
श्रेणी | राज्य सरकार की योजना |
उम्र | लड़की की उम्र 18 साल ओर लड़के की 21 साल |
कितने रुपये की सहायता | 51000 |
ऑनलाइन पोर्टल | shadianudan.upsdc.gov.in – Click here |
Vivah Anudan
UP Vivah Anudan Yojana के अंतर्गत राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, सामान्य वर्ग के परिवारों की बेटियों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा |
Shadianudan इस योजना के अंतर्गत एक परिवार की 2 बेटियों को लाभ प्रदान किया जायेगा | योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए Vivah anudan online registration करना होगा |
इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा कुछ पात्रता रखी गयी है | Sadi Anudan Online योजना का लाभ लेने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थी परिवार की वार्षिक आय 46080 रूपए से कम होनी चाहिए और शहरी क्षेत्र के परिवार की आय 56460 रूपए से कम होनी चाहिए | आवेदक बेटी की उम्र 18 साल या इससे अधिक होनी चाहिए तथा वर की आयु 21 साल से अधिक होनी चाहिए |
🔶 IGRSUP
Sadi anudan का उद्देश्य
जैसे कि आप सभी को पता है हमारे देश में गरीब लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है और ऐसे में बहुत सारे लोग शादी नहीं कर पाते और इसका मुख्य कारण रहता है पैसा | उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने इसी कारण से गरीब लोगों को मदद करके उनके विवाह संपन्न ना हो पाए इसलिए शादी अनुदान योजना का प्रारंभ किया |
Vivah Anudan इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक, आर्थिक रूप से कमजोर, सामान्य वर्ग या पिछड़ा वर्ग के परिवारों को उनके लड़कियों की शादी करने के लिए राज्य सरकार द्वारा अनुदान दिया जाता है |
शादी अनुदान योजना की पात्रता में आने वाले परिवार को 51 हजार की धनराशि प्रदान की जाती है ताकि वह अपने बिटिया की शादी कर पाए | Shadianudan योजना का और एक उद्देश्य भी है कि लड़कियों के बारे में नकारात्मक सोच बदलना |
🔶 SSPY – Old age pension yojana
Shadianudan योजना का लाभ
राज्य के लाभार्थी परिवारों को शादी अनुदान योजना का लाभ किस प्रकार से प्राप्त हो सकता है इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निचे उपलब्ध है |
- उत्तर प्रदेश के गरीब वर्ग की बेटिया UP shadianudan yojna का लाभ ले सकती है |
- इस योजना के तहत लाभार्थी परिवारों को बेटी की शादी के लिए 51 हजार रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी |
- एक परिवार की 2 बेटिया इस योजना का लाभ ले सकती है |
- विवाह अनुदान योजना का लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जातिजन जाति, अल्पसंख्यक, आर्थिक रूप से कमज़ोर सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग के परिवारों की लड़कियों को दिया जायेगा |
- ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के परिवार को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा |
- Shadi Anudan Apply Online (ऑनलाइन आवेदन) इस योजना के तहत करना अनिवार्य है |
- shadianudan.upsdc.gov.in इस पोर्टल की माध्यम से आवेदन किया जा सकता है |
शादी अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन के लिए पात्रता
Shaadi Anudan इस योजना के तहत आवेदन के लिए लाभार्थी परिवार की क्या पात्रता होनी चाहिए इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निम्लिखित है |
- आवेदक परिवार उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए |
- आवेदिका लड़की की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए |
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जातिजन जाति, अल्पसंख्यक, आर्थिक रूप से कमज़ोर सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग के परिवार ही लाभ ले सकते है |
- एक परिवार की 2 बेटियों को ही इस योजना का लाभ प्राप्त होगा |
- ग्रामीण क्षेत्र के परिवार की वार्षिक आय 46080 रूपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए तथा शहरी क्षेत्र के लाभार्थी परिवार की आय 56460 रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए |
Shadi Anudan Online Registration कैसे करे |
Sadi anudan online कैसे करे जानने की लिए निचे दी गयी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े और आगे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे |
Shadi Anudan पंजीकरण :
- UP shadi anudan online registration करने की लिए आपको shadianudan.upsdc.gov.in इस वेबसाइट पर जाना होगा | यहाँ क्लिक करके भी आप direct website पर जा सकते है | CLICK HERE
- नया पंजीकरण (नया आवेदन करने हेतु नीचे क्लिक करें) इस option की निचे और 3 option आपको दिखाई देंगे | ऊपर दी गयी image को देखकर आपको पता चल जायेगा |
- इस प्रकार 3 option आपको दिखाई देंगे | 👇अगर आप सामान्य या अनुसूचित जाती से है तो पहला option अनुसूचित जाती पर click करे |
1) सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग आवेदन
2) अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी आवेदन
3) अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी आवेदन
- अब आपके सामने Shadi Anudan Form / Vivah Anudan Form खुलेगा | निचे दिखाई गयी image को देखे ठीक इसी तरह Sadi anudan form होगा |
- Vivah anudan form और UP Shadi anudan form में पूछी गयी सभी जानकारी सही तरह से भरे |
- UP Shadi anudan online form को चार चरणों में भरना होगा |
- आवेदक का विवरण
- शादी का विवरण
- वार्षिक आय का विवरण
- बैंक का विवरण
- फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी ठीक तरह से भरने की बाद आपको Captcha code को डालकर save button पर क्लिक कर देना है |
- अब सभी जानकारी ठीक तरह से भरी है की नहीं इसे एक बार check करके Submit बटन पर click करे |
Shadi anudan portal login
- सबसे पहले आपको शादी विवाह हेतु अनुदान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
- जैसे ही आपके सामने होमपेज आ जाए तो होम पेज पर ही आपको लॉगइन विंडो दिखाई देगा
- लॉग इन करने के लिए बस आपको तीन चीजें दर्ज करनी होगी
- जैसे कि सिलेक्ट टाइप, पासवर्ड और कैप्चा
- इसके बाद लॉगइन बटन पर क्लिक करके आपका लॉगिन सफल हो जाएगा
UP Shadi anudan form pdf download कैसे करे |
वैसे form का pdf अगर लेना चाहते हो तो ले सकते है पर इसकी कोई जरूरत ही नहीं आपका सब डट सरकारी आधिकारक रूप से शादी अनुदान की website पर दर्ज किया रहेगा |
आपको form online ही भरना होगा और अगर आपको अपने जानकारी के लिए print करके download करना हो तो आप कर सकते है|
आपको print बटन को क्लिक करके save as pdf option select करे अपने मोबाईल तथा computer मे form को PDF के format मे save करे |
🔶 FCS UP
Shadi Anudan Status की आवेदन की स्थिति कैसे देखे |
अगर अपने shadi anudan online apply कर दिया है तो उसका status भी जानना जरुरी है तो चलिए देखते है sadi anudan status (शादी अनुदान स्तिथि) ऑनलाइन कैसे चेक किया जाता है |
निचे दिए गए steps को follow करके आप UP Vivah anudan online status check करने का तरीका समझ जाओगे |
- Status check shadi anudan UP: विवाह अनुदान स्तिथि जानने की लिए सबसे पहले आपको shadianudan.upsdc.gov.in shadi anudan website पर जाना होगा |
CLICK HERE
- Sadi Anudan website पर जाते ही आपको left side की box में “आवेदन पत्र की स्तिथि” इस option पर click करना होगा | निचे दिखाई गयी image को देखे |
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको Application Number, Bank Account Number, और Password डालना होगा |
- यह सब डालने की बाद एक और पेज खुलेगा जिसमे आपको विवाह अनुदान स्तिथि (shadianudan status) दिखाई देगा | आपके sadi anudan form को स्वीकार किया गया की नहीं यह आपको इस status में देखने मिलेगा |
शादी अनुदान के लिए कोनसे कागजात जरुरी है | Shadi anudan registration required documents 2024
- आधार कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- शादी कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- राशन कार्ड
- परिवार का आय प्रमाण पत्र
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
Sadi Anudan योजना का लाभ किसे होगा | Vivah Hetu Anudan के लाभार्थी |
Sadi anudan yojana के लिए कौन आवेदन कर सकता और कौन नहीं कर सकता इसकी जानकारी हमने आगे बताई है | अगर आप भी उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना का लाभ उठाना चाहते है तो निचे बताये पॉइंट्स को ध्यान में रखे |
- UP Shadi Anudan Yojana का लाभ वही परिवार ले सकता है जिसकी आर्थिक परिस्तिथि कम है |
- यदि किसी परिवार में बेटी गोद ली है वह परिवार भी इस योजना का लाभ ले सकता है |
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए उस परिवार ने इसे पहले किसी shadi yojana का लाभ उठाया नहीं होना चाहिए |
- यदि किसी घर में दोनों संतान बालिका ही है तो उस परिवार के दोनों बालिका की शादी के लिए सरकार द्वारा इस योजना का लाभ ले सकते है |
उत्तर प्रदेश विवाह हेतु अनुदान आवेदन प्रिंट कैसे करें
यूपी राज्य के सभी लाभार्थी जिन्होंने पहले से शादी अनुदान या विवाह अनुदान का आवेदन पत्र पंजीकरण किया था वह अपना आवेदन पत्र पुनः प्रिंट कर सकते है | अगर आप शादी हेतु अनुदान आवेदन पत्र प्रिन्ट करने की प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करें
Step 1: ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं होम पेज पर आपको आवेदन पत्र प्रिंट या फिर आवेदन पुनः प्रिंट करें ऐसा ऑप्शन दिखाई देगा
उस ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए जैसे ही यह ऑप्शन क्लिक करोगे आपके सामने एक नया पेज खुलेगा इस फोन का नाम यूजर लॉगइन रहेगा
Step 2: लॉग इन करने के लिए कृपया आप अपनी सारी डिटेल भर दीजिए इस फॉर्म में पूछी गई डिटेल है :
- एप्लीकेशन नंबर
- बैंक अकाउंट नंबर
- पासवर्ड
Step 3: इसके बाद आपको क्या क्या डालना है लॉगइन बटन पर क्लिक करना है
Step 4: आपका लॉगिन सफल होने के बाद आपके सामने आपका आवेदन पत्र आ जाएगा | इस पत्र को प्रिंट करके अपने पास संभाल के रख दीजिए
यह महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश की योजनाये भी पढे
Atmanirbhar Swasth Bharat Yojana
SHADI ANUDAN HELPLINE NUMBER
Shadi Anudan Toll Free Number
▶सामान्य ,अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए संपर्क सूत्
Toll Free Number :- 1800 419 0001
▶अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी शासनादेश संपर्क सूत्र
Toll Free Number :- 1800 180 5131
Deputy Director :- 0522 228 8861
▶अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी शासनादेश संपर्क सूत्र
Toll Free Number :- 0522 2286 199
Important PDF
Sadianudan, Important Links
नया पंजीकरण | सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग आवेदन अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी आवेदन अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी आवेदन |
Shadi Anudan Login | यहाँ क्लिक करे |
आवेदन पत्र की स्थिति पता करने हेतु | यहाँ क्लिक करे |
आवेदन पत्र पुनः प्रिंट करने हेतु | यहाँ क्लिक करे |
योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |
YouTube | Click Here |
Telegram | Click Here |
Click Here |
Sadi anudan UP (निष्कर्ष)
Sadianudan ऑनलाइन पोर्टल के सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में प्रदान की गयी है. Sadi anudan online के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया, shadi anudan login की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी विस्तार में उपलब्ध है. इस पोर्टल सम्बंधित नागरिकों को कुछ परेशानी आती है तो पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.
FAQ About Uttar Pradesh Shadi Anudan
प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना (PM Shadi Anudan Yojana) केंद्र सरकार की योजना है जो उत्तर प्रदेशकी बालिका को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा चलायी जाने वाली योजना है। इस योजना के तहत बालिका के विवाह पर सरकार ₹50,000 का आर्थिक सहायता करेगी ।
प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना के लिए वैसे सभी बालिका पात्र हैं जिनकी विवाह की उम्र हो चुकी है और जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर हैं साथ ही बीपीएल वर्ग के परिवार भी इसके तहत लाभार्थी हैं ।
उत्तर प्रदेश शादी अनुदान के अंतर्गत अनुदान के तौर पर दी जाने वाली राशि आपकी जाति के आधार पर निर्भर करती है ।
साथ ही अनुदान की राशि आपके राज्य सरकार के ऊपर भी निर्भर करता है वैसे उत्तर प्रदेश में विवाह अनुदान योजना के अंतर्गत बालिका प्रोत्साहन राशि ₹55000 दी जाती है ।
नहीं यह योजना सभी गरीब वर्ग के लिए है |