Saral Haryana 2024, सरल पोर्टल हरियाणा, Saral Login

  • Post category:Haryana Yojana
  • Reading time:18 mins read
You are currently viewing Saral Haryana 2024, सरल पोर्टल हरियाणा, Saral Login
Saral Haryana

Saral Haryana

Saral Portal Haryana का आरंभ हरियाणा राज्य सरकार द्वारा किया गया है. Saralharyana पोर्टल पर राज्य के नागरिको के लिए विभिन्न सुविधाएं और योजनाए उपलब्ध है. अब राज्य के नागरिक Saral Haryana Login करके इस पोर्टल पर उपलब्ध सभी सुविधाएं और सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है.

हरयाणा राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली अनेक योजनाए और सुविधाएं इस Antyodaya Saral पोर्टल पर उपलब्ध है. जैसा की हम सभी को पता है आजकल सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं को ऑनलाइन किया गया है. सभी सुविधाएं को ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है. saral haryana.gov.in पोर्टल की सुविधाएं भी ऑनलाइन होने के कारन राज्य के नागरिक इस पोर्टल से आवेदन कर सकते है.

आज के इस लेख में हम आपको Saral Portal सम्बंधित संपूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. सरल हरयाणा पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं, पोर्टल का लाभ, उद्देश्य, पात्रता आदि की संपूर्ण जानकरी आगे इस लेख में उपलब्ध है. इसके अलावा Saral Haryana Portal पर उपलब्ध योजनए के लिए आवेदन कैसे करे इससे सम्बंधित जानकारी भी उपलब्ध है.


Saralharyana क्या है?

Saral Haryana पोर्टल पर राज्य सरकार द्वारा प्रधान की जाने वाली सभी सुविधा और योजनाओ को एक ही पोर्टल पर उपलब्ध किया गया है. saralharyana.gov.in इस ऑनलाइन पोर्टल के कारन हरयाणा के नागरिकों को सरकारी सुविधा का लाभ लेने के लिए कही और आने जाने की जरूर नहीं है.

Haryana saral portal इस पोर्टल पर उपलब्ध सभी सुविधाएं सम्बंधित काम घर बैठे किये जा सकते है. 380 से ज्यादा सरकारी योजना को इस पोर्टल पर उपलब्ध कराया गया है . saral haryana gov in पोर्टल का मुख्य उद्देश्य यही है की हरियाणा के सभी नागरिक सरकारी योजना का लाभ एक ही पोर्टल की माध्यम से ले सके. सरकारी योजना और सरकारी सुविधा का लाभ उठाने के लिए हरयाणा के नागरिको को Saral Haryana login करना जरुरी है. Saral Haryana portal login कैसे करे यह भी हम आपको इस आर्टिकल में आगे बताया गया है.


🔶 Intra Haryana


Saral Portal Haryana, संक्षिप्त विवरण

पोर्टलअंत्योदय सरल (सरल पोर्टल)
राज्य हरयाणा
किसके द्वारा शुरवात की राज्य सरकार
लाभार्थी राज्य के नागरिक
उद्देशराज्य के नागरिकों को एक ही पोर्टल पर सरकरी सुविधाएं और योजनाए प्रदान करना.
श्रेणी हरयाणा सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटsaralharyana.gov.inClick here

सरल पोर्टल हरियाणा पर उपलब्ध सुविधाएं

आप इस प्रकार के सुविधा का लाभ इस पोर्टल की माध्यम से ले सकते है इसकी लिस्ट हमने आगे बताई है. Antyodaya Haryana portal की सभी सुविधा निचे दी गयी है.

  • नए बिजली कनेक्शन हेतु आवेदन
  • सुक्ष्म पोषक पूर्वक ( कृषि विभाग हरियाणा )
  • डॉक्टर अंबेडकर मेधावी छात्र योजना ( Welfare of SCBC Haryana )
  • निवास प्रमाण पत्र ( Residential certificate )
  • आय प्रमाण पत्र
  • विवाह पंजीकरण
  • डीलर प्वाइंट पंजीकरण
  • नया राशन कार्ड जारी करना ( खाद्य आपूर्ति विभाग हरियाणा)
  • वृद्धावस्था सम्मान भत्ता (Social Justice and Empowerment)

Saralharyana पोर्टल पर उपलब्ध विभागों की सूचि

  1. हाउसिंग बोर्ड
  2. बागवानी विभाग
  3. स्वास्थ्य सेवा विभाग
  4. हरियाणा महिला विकास निगम
  5. हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड
  6. अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम
  7. हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड
  8. वन विभाग हरियाणा
  9. हरियाणा पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम
  10. खाद और आपूर्ति विभाग
  11. मत्स्य विभाग
  12. वित्त विभाग
  13. रोजगार विभाग
  14. दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम
  15. धर्मार्थ कार्य
  16. भवन और अन्य निर्माण श्रमिक बोर्ड
  17. बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा
  18. पशुपालन और डेयरी
  19. कृषि विभाग
  20. महिला एवं बाल विकास विभाग
  21. एससी और बीसी का कल्याण
  22. शहरी स्थानीय निकाय
  23. टाउन एंड कंट्री प्लानिंग
  24. पर्यटन विभाग
  25. खेल और युवा मामले
  26. सामाजिक न्याय और अधिकारिता
  27. विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
  28. सैनिक और अर्ध सैनिक कल्याण विभाग
  29. ग्रामीण विकास
  30. राजस्व विभाग
  31. उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम
  32. अक्षय ऊर्जा विभाग
  33. जनसंपर्क विभाग
  34. सार्वजनिक स्वास्थ्य और इंजीनियरिंग
  35. मुद्रण और स्टेशनरी विभाग
  36. पुलिस विभाग
  37. श्रम विभाग
  38. उद्योग और वाणिज्य विभाग

Antyodaya Saral पोर्टल का मुख्य उद्देश

हरयाणा राज्य सरकार द्वारा निर्माण किया गए गया Saral Haryana Portal का मुख्य उद्देश है राज्य सरकार द्वारा प्रदान किये जाने वाले सभी सुविधाएं और योजनाए राज्य के नागरिकों को एक ही पोर्टल पर प्राप्त हो सके. saral haryana.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध सभी सुविधाएं के लिए राज्य के नागरिक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. सरकार की सभी महत्वपूर्ण सुविधाएं इस पोर्टल पर उपलब्ध है. अधिक जानकारी के लिए राज्य के नागरिक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकरी प्राप्त कर सकते है.


🔶 EPDS Haryana, Ration Card


Saral Haryana Portal के लाभ /फायदे

सरल हरयाणा ऑनलाइन पोर्टल के लाभ राज्य के नागरिकों को किस प्रकार से प्राप्त हो सकते है इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निम्मलिखित है.

🔸 सरल हरयाणा पोर्टल का लाभ राज्य के सभी नागरिक प्राप्त कर सकते है.

🔸 इस पोर्टल पर राज्य के नागरिकों के लिए विभिन्न सुविधाएं और सेवाएं उपलब्ध है.

🔸 हरियाणा राज्य के सभी विभागों की 380 से अधिक सरकारी सेवाएं saralharyana online portal पर उपलब्ध है.

🔸 राज्य के नागरिक किसी भी सुविधा के लिए ऑनलाइन घर बैठे आवेदन कर सकते है.

🔸 आवेदन के बाद आवेदन की स्तिथि की जाँच भी घर बैठे की जा सकती है.

🔸 यदि आवेदक को किसी प्रकार की समस्या आती है तो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये गए है.


saral haryana.gov.in (Statistics)

District22
Departments42
Total Services545
Applications Received5,02,42,094
Applications Processed4,87,61,897
Processed within RTS4,11,17,588

Saral Hayana registration कैसे करे?

Haryana saral portal registration कैसे करे? जाने के लिए आगे बताई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े . हमने Saral Portal Haryana Registration Process की जानकारी step by step हिंदी में बताई है.

  • सबसे पहले आपको Haryana saral portal पर जाना होगा. saralharyana.gov.in यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है.
  • Saral Haryana Home पेज खुलेगा.
Saral haryana portal
Saral Portal Haryana Home
  • अब Saral Haryana portal पर आपको Sign In Here box के निचे “New User ? Register Here” विकल्प का चयन करना होगा. यदि नहीं दिखाई दिया तो निचे दी गयी image को देखे |
Saral Haryana portal registration
Saral Haryana portal new registration
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा जहा आपको Full Name, Email ID, Mobile No etc सभी जानकारी दर्ज करनी होगी. यह पेज कुछ इस प्रकार दिखाई देगा.
Saral Haryana registration
Saral Haryana registration form
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Captcha code डालकर Validate की button पर click कर देना है. 
  • इस प्रकार से आप Haryana Saral portal Register कर सकते है.

🔶 HRMS Haryana


Saral Haryana Login कैसे करे?

Saral Portal login कैसे करे? जानने के लिए आगे बताई जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े. Saral login Haryana process हमने आसान भाषा में बताई है.

  • सबसे पहले आपको Saral Haryana Official Website पर जाना होगा.
  • Antyodaya saral portal Home कुछ इस प्रकार आपको दिखाई देगा. यहाँ आपको Right side में Sign In Here का box दिखाई देगा.
Saral login
Saral Login
  • यहाँ आपको Login Id और Password डालके Captcha Code डालकर Log इन कर लेना है.
  • Log in button पर क्लिक करते ही आपका Antyodaya account login हो जायेगा.

    इस प्रकार से Saral Haryana portal account login कर सकते है.

Saralharyana application track कैसे करे?

Saral Haryana status चेक करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आपको Sarl Haryana के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Track Application online” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • डिपार्टमेंट का चयन करे उसके बाद सर्विस का चयन करे और एप्लीकेशन आयडी दर्ज करे.
Saral Haryana Application Status
Saral Haryana Application Status
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Check Status बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से आप online saral portal haryana application status check कर सकते है.


सरल हरयाणा स्टेटस SMS द्वारा देखने की प्रक्रिया

अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है फिर भी आप अपने आवेदन की स्तिथि की जाँच कर सकते है. SMS द्वारा सरल पोर्टल स्टेटस की जाँच की जा सकती है. यदि आप किसी अन्य मोबाइल नंबर से आवेदन की स्तिथि चेक कर रहे है तो आपको SARAL<space><Application Id/Ticket No> लिखकर 7738299899. अगर आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से हक करना चाहते है तो आपको SARAL टाइप करके 7738299899 नंबर पर भेजना होगा.


🔶 Meri Fasal Mera Byora


Track Ticket Online

Saral पोर्टल से ticket track करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आपको Saral Portal के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Track Ticket online” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • सबसे पहले आपको search by का चयन करना होगा इसमें आपको 2 विकल्प मिलते है Ticket और phone number किसी एक का चयन आकर.
  • इसके बाद सर्च टेक्स्ट और कॅप्टचा कोड दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से ऑनलाइन टिकट ट्रैक कर सकते है.


Antyodaya Saral Scheme/Service List कैसे देखे?

Scheme/Service List सरल पोर्टल से कैसे देखे इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निचे निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले अधिअक्रीक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको ऊपर “Scheme/Service List” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको सभी विभाग के सभी सर्विसेज दिखाई देंगे.

इस प्रकार से आप Scheme/Service List ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से देख सकते है.


Antyodaya Saral Portal search schemes/services

Schemes/services अंत्योदय पोर्टल की माध्यम से देखने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आवेदक को Saral portal पर जाना होगा.
  • Saralharyana website home पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Search schemes/services” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको सर्च करने के लिए कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे सर्च बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से schemes/services Haryana Saral portal से देख सकते है.


Saral Haryana portal helpline number

हरयाणा सरल पोर्टल सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपने समस्या के समाधान का हल प्राप्त कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए saralharyana.gov.in ऑनलाइन पोर्टल पर विजिट कर सकते है. हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आयडी निचे उपलब्ध है.

Toll-Free Number- 1800-2000-023
Email Id- [email protected]


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YoutubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

Saral Haryana (निष्कर्ष)

saral haryana.gov.in ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में हिंदी में प्रदान की है, Saral portal के लाभ, उद्देश, उपलब्ध सुविधाएं और Saral portal Haryana status देखने की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी उपलब्ध है. यदि नागरिको को इस पोर्टल सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो, पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


Haryana saral portal, FAQ

Saral Haryana क्या है?

Saral portal Haryana राज्य सरकार द्वारा प्रधान की जाने वाली सभी सुविधा और योजना को एक ही portal में उपलब्ध किया गया है ताकि हरयाणा के लोगो को सरकारी सुविधा का लाभ लेने के लिए कही और आने जाने की जरूर ना पड़े.

Saral Haryana Portal login कैसे करे?

सबसे पहले आपको Saral Haryana Official Website पर जाना होगा. Antyodaya saral portal खुलने के बाद आपको Sign in Here का box दिखाई देगा. Saral portal Log in id और Password डालके आप log in कर सकते है.

सरल पोर्टल पर कौन-कौन सी सेवाएं मौजूद है?

इस सवाल का जवाब आपको ऊपर दिए गए आर्टिकल में मिल जायेगा | सभी सुविधा की लिस्ट हमने इस आर्टिकल में बताई है.

Saralharyana का मुख्य उद्देश क्या है?

Saral Haryana Portal का मुख्य उद्देश है राज्य सरकार द्वारा प्रदान किये जाने वाले सभी सुविधाएं और योजनाए राज्य के नागरिकों को एक ही पोर्टल पर प्राप्त हो सके.

Saral Haryana पोर्टल से किसी भी योजना के लिए आवेदन कैसे करे?

सबसे पहले आपको saral login करना होगा. लॉगिन करने के बाद Apply for services विकल्प का चयन करे. इसके बाद जिस डिपार्मेंट की सुविधा के लिए अप्लाई करना चाहते है उसका चयन करे और आगे आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करे.


This Post Has One Comment

  1. JASBIR SINGH

    Thanks for this . I am very -2 proud of you for guide me.

Leave a Reply