Sambal Card MP से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आगे इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है. संबल कार्ड के लाभ, उद्देश्य, आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन Sambal Card Download करने का तरीका, और Sambal Card 2.0 की सभी जानकारी मध्य प्रदेश के नागरिको के लिए निम्मलिखित है|
Sambal Card 2025
मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा राज्य के करोड़ों असंगठित श्रमिको को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए Jankalyan Portal का निर्माण किया गया है|
इस पोर्टल की माध्यम से लाभार्थी नागरिकों को Sambhal Card प्रदान किया जायेगा| Sambal Yojna 2.0 के तहत शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के श्रमिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा|
sambal mp gov in पोर्टल पर उपलब्ध योजनाओ तथा सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को MP Sambal Card Registration करना अनिवार्य होगा| Jankalyan Portal MP से संबल कार्ड 2.0 कैसे निकाले? और Sambal Yojana Card Download कैसे करे? इससे सम्बंधित जानकारी इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है|
Sambal 2.0 क्या है?
मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संबल कार्ड 2.0 ऑनलाइन पोर्टल का निर्माण किया गया है. इस पोर्टल की माध्यम से राज्य के असंगठित श्रमिको को सहायता प्रदान की जाएगी. श्रम विभाग मध्य प्रदेश शाशन के अंतर्गत इस पोर्टल का निर्माण किया गया है. sambal mp gov in इस एक ही पोर्टल पर लाभार्थी नागरिकों के लिए अनेक योजनाओ का आरंभ किया गया है.
Sambalcard का लाभ सिर्फ प्रदेश के असंगठित क्षेत्र के नागरिक शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिक इस योजना का लाभ ले सकते है. लाभार्थी नागरिकों को Sambal Portal 2.0 के लाभ किस प्रकार से प्राप्त हो सकते है और संबल कार्ड कैसे बनाते है? इससे सम्बंधित जानकारी जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.
Sambhal Card संक्षिप्त विवरण
योजना | संबल योजना |
पोर्टल का नाम | संबल पोर्टल |
राज्य | मध्य प्रदेश |
विभाग | श्रम विभाग |
शुरुआत वर्ष | 2018 |
श्रेणी | राज्य सरकार की योजना |
उद्देश | राज्य के श्रमिक क्षेत्र के नागरिकों को सहायता करना |
लाभार्थी | असंगठित क्षेत्र के नागरिक |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | sambal mp gov in – Click Here |
संबल कार्ड का मुख्य उद्देश
भारत देश में अधिकांश जनसंख्या गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करती है, ऐसे परिवारों की सहायता करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार समय समय पर नयी योजनाओ का आरंभ करती रहती है. मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा श्रमिक नागरिकों के लिए Mukhyamantri Jankalyan Sambal 2.0 Yojana का आरंभ किया गया है. इस पोर्टल पर अनेक प्रकार की योजनाए उपलब्ध है. इन योजनाओ का लाभ लेने के लिए लिए लाभार्थी नागरिकों के लिए MP Sambal Yojna Card 2.0 का निर्माण किया गया है.
इस कार्ड को प्राप्त करने के लिए नागरिकों को संबल कार्ड पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करना होगा. इस योजना का मुख्य उद्देश यही है की राज्य के श्रमिक नागरिकों की सहायता करने और उन्हें योजनाओ का लाभ प्रदान करना.
Sambalcard के लाभ
मध्य प्रदेश के नागरिकों को मुख्यमंत्री संबल कार्ड के क्या लाभ प्राप्त हो सकते है इससे सम्बंधित जानकारी निम्मलिखित है.
- असंगठित क्षेत्र के नागरिकों को योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा.
- शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक आवेदन कर सकते है.
- असंगठित क्षेत्र के नागरिकों को बिजली फ्री में दी जाएगी.
- राज्य के पिछड़े वर्ग के नागरिकों का विकास किया जायेगा.
- कृषक किसानों को इस योजना के तहत खेती के लिए बेहतर उपकरण दिए जायेंगे.
- बीपीएल कार्ड धारक के छात्रों को शिक्षा के लिए छात्रवृति प्रदान की जाएगी.
- गर्भवती महिलाओं को विशेषकर सुविधा दी जाएगी और साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी.
- जनकल्याण संबल कार्ड से जुड़े नागरिक आयुष्मान भारत का भी लाभ ले सकते हैं.
- दुर्घटनाग्रस्त लोगों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध किया जायेगा.
Sambal Card 2.0 Registration के लिए आवश्यक दस्तावेज
नागरिकों को पंजीकरण करने के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेज की सूचि निम्मलिखित है.
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- समग्र आईडी कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक अकाउंट नंबर
- आईएफसी कोड
- बीपीएल राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
Sambal 2.0 Mponline के लिए पात्रता
इस योजना का लाभ लेने के लिए नागरिकों की क्या पात्रता होनी चाहिए इससे सम्बंधित जानकारी निम्मलिखित है.
- आवेदक मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है.
- नागरिक असंगठित क्षेत्र का होना जरुरी है.
- आवेदक का परिवार महीने के 100 यूनिट तक बिजली का उपयोग करता है तो ही लाभार्थी पत्र माने जायेंगे.
- Sambal 2.0 के तहत शहरी तथा ग्रामीण दोनों क्षेत्र के नागरिक आवेदन कर सकते है.
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बिच होनी चाहिए.
- आवेदक असंगठित क्षेत्र का श्रमिक/मजदुर होना चाहिए.
Sambal 2.0 Yojana List 2025
संबल 2.0 के साथ जोड़े गए योजनाओं की सूचि निम्मलिखित है.
- प्रसव पूर्व जांच (ANC) प्रोत्साहन राशि योजना
- प्रसव उपरांत सहायता राशि योजना
- स्कूल शिक्षा प्रोत्साहन योजना
- सुपर 5000 योजना
- खेलकूद प्रोत्साहन योजना
- अंत्येष्टि सहायता योजना
- अनुग्रह सहायता (सामान्य मृत्यु एवं दुर्घटना मृत्यु) योजना
- अनुग्रह सहायता (स्थायी अपंगता एवं आंशिक स्थायी अपंगता) योजना
- आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभान्वित संबल परिवार
- मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा (पीडीएस) योजना के अंतर्गत लाभान्वित संबल परिवार
Statistics
पंजीकरण | 14459546 |
अंत्येष्टि सहायता | 256850 |
अनुग्रह सहायता | 214308 |
Sambal Card Registration 2025 कैसे करे?
Sambal Card Registration ऑनलाइन करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.
- सबसे पहले आवेदक को sambal mp gov in इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- Sambal 2.0 Website होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “पंजीयन हेतु आवेदन करे” (Apply For Registration) विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद अगले पेज पर आपको कुछ जानकरी दर्ज करनी होगी.
- जनकल्याण (संबल) योजना के अंतर्गत श्रमिक आवेदन करने के लिए समग्र आई डी, परिवार आई डी और कॅप्टचा कोड दर्ज करके समग्र खोजे बटन पर क्लिक करना होगा.

- इसके बाद अगले पेज पर Sambal Card 2.0 Registration के लिए एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा.
- इस फॉर्म में पहले से ही आवेदक का विवरण और फोटो आदि की जानकारी दिखाई देगी.
- इस फॉर्म में निचे अन्य विवरण में आपको श्रमिक का प्रकार, शिक्षा, नियोजन व्यवसाय, कार्य दिवस आदि की जानकारी दर्ज करनी होगी.

- आखरी चरण में अपने परिवार का सभी विवरण सही से चेक करके सभी बॉक्स को टिक करना है, और आवेदन सुरक्षित करें बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार से Sambhal Yojana 2.0 Online Apply कर सकते है.
Sambal 2.0 Login करने की प्रक्रिया
आधिकारिक पोर्टल से Sambal 2.0 Login करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.
- सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- मध्य प्रदेश संबल वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Login” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक नया अपगे खुलेगा.
- लॉगिन करने के लिए यहाँ आपको यूजर नेम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करे.
- इस प्रकार से नागरिक MP Shramik Portal Login कर सकते है.
आवश्यक सुचना
जनकल्याण पोर्टल पर लॉगिन हेतु सूचना
कृपया जनकल्याण पोर्टल पर लॉगिन करने हेतु जनकल्याण पोर्टल का यूसर नाम और पासवर्ड का उपयोग करे. समग्र/ एसपीआर पोर्टल के यूसर नाम ओर पासवर्ड से जनकल्याण पोर्टल पर लॉगिन नहीं किया जा सकेगा.
Sambal Card Application Status कैसे देखे?
आवेदन की स्तिथि देखने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Application Status” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको समग्र आयडी और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा.

- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करे.
- इस प्रकार से संबल कार्ड आवेदन की स्तिथि चेक कर सकते है.
Sambal Card Download करने की प्रक्रिया
मध्य प्रदेश सम्बल कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया हिंदी में उपलब्ध है.
- सबसे पहले आवेदक को सम्बल पोर्टल 2.0 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Beneficiary Details” (हितग्राही विवरण) विकल्प पर क्लिक करे.
- यहाँ आपको अपना 9 अंक का संबल / समग्र सदस्य आईडी दर्ज करे.
- इसके बाद आपका डैशबोर्ड खुलकर आएगा यहाँ आवेदक की सम्पूर्ण जानकारी दिखाई देगी.
- इसके बाद प्रिंट बटन पर क्लिक करके संबल कार्ड प्रिंट कर सकते है और डाउनलोड भी किया जा सकता है.
- इस प्रकार से नागरिक MP Sambal Yojana Card Download कर सकते है.
नोट : यदि आपको कार्ड डाउनलोड तथा प्रिंट करने में दिक्कत आ रही है तो नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर इसे डाउनलोड अथवा प्रिंट निकाल सकते है.
संबल कार्ड 2.0 योजना हेल्पलाइन नंबर
मध्य प्रदेश राज्य के नागरिकों को संबल पोर्टल सम्बंधित यदि किसी नागरिक को समस्या आती है तो निम्मलिखित हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपने समस्या का समाधान हासिल कर सकते है.
मध्य प्रदेश असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार कल्याण मण्डल,
82, हर्षवर्धन नगर, मजार के पास, भोपाल
Phone No. 0755-2573036, 2573046
योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे
YouTube | Click Here |
Telegram | Click Here |
Click Here |
sambal 2.0 portal निष्कर्ष
इस लेख को यहाँ तक पढ़ने के लिए धन्यवाद आशा करते है आपको इस लेख की माध्यम से ई संबल कार्ड सम्बंधित जानकारी मिली होगी. Sambal Card Download करने की प्रक्रिया और पोर्टल से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से प्रदान की है. यदि आपको इसके अलावा किसी प्रकार की समस्या आती है तो हेल्पलाइन नंबर संपर्क कर सकते है अथवा निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट लिख सकते है.
FAQ
Sambal 2.0 क्या है?
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना 2.0 की शुरुआत की गई है. इस योजना के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के श्रमिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा.
MP Sambal 2.0 Card के क्या लाभ मिलेंगे?
बच्चों के लिए शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन
दुर्घटनाग्रस्त लोगों को स्वास्थ्य बीमा
तय सीमा तक बिजली बिल की माफ़ी
बेहतर कृषि के उपकरण प्रदान करना
अंत्येष्टि सहायता प्रदान करना
निःशुल्क स्वास्थ्य देखभाल
संबल कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे?
आवेदन के लिए आपके पास समग्र आईडी और परिवार आईडी होना चाहिए, आधिकारिक वेबसाइट ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म दर्ज करके आवेदन कर सकते है अथवा नजदीकी CSC सेंटर पर आजकर भी आवेदन कर सकते है.
Sambal 2.0 Portal Registration के लिए कोनसे आवश्यक दस्तावेज चाहिए?
समग्र आईडी और परिवार आईडी के साथ-साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक, और नियोजन प्रमाणपत्र होना चाहिए.
संबल कार्ड डाउनलोड करने की वेबसाइट कोनसी है?
sambal.mp.gov.in इस आधिकारिक वेबसाइट डाउनलोड कर सकते है.
Sambal 2.0 Yojna Helpline number क्या है?
मध्य प्रदेश असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार कल्याण मण्डल,
82, हर्षवर्धन नगर, मजार के पास, भोपाल
Phone No. 0755-2573036, 2573046
Related posts:
MP Krishak Byaj Mafi Yojana 2025: मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना
Shramik Card Se Delivery Mein Kitne Paise Milte Hain
MP Atithi Shikshak List संकुल के अंतर्गत अतिथि शिक्षकों की सूची 2025
Mobile se samagra ID kaise nikale? मोबाइल से समग्र आईडी निकालें |
Sambal Yojna 2025 Jankalyan Portal | Sambal Portal
MP E District 2025 आय, जाती, निवास प्रमाण पत्र | MPedistrict

’Bharat Yojna’ वेबसाइट सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करती है, योजना संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमे फेसबुक और यूट्यूब पर फॉलो कर सकते है|