PMKYM Scheme 2024, प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना

You are currently viewing PMKYM Scheme 2024, प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना
PMKYM

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना का आरंभ 5 जुलाई 2019 के बजट के दौरान वित्तमंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमण जी द्वारा इस योजना की घोषणा की गयी थी. इस योजना के माध्यम से देश के छोटे व्यापारी, दुकानदार, आदि जो GST के अंतर्गत पंजीकृत है और जिनका वार्षिक टर्नओवर 1.5 करोड़ या उसे कम है ऐसे नागरिकों को PM Karm Yogi Mandhan Yojana 2024 (PMKYM) के अंतर्गत लाभार्थी मन जायेगा.

PMKYM Scheme

भारत में पुरे देश के लिए 3.2 लाख CSC Centre (जनसेवा केंद्र) का काम पीएम कर्म योगी मानधन योजना के अंतर्गत सौपा गया है. इस योजना के तहत देश छोटे दुकानदार, छोटे व्यापारी जिनका सालाना टर्नओवर 1.5 करोड़ से कम है ऐसे लाभार्थियों को Pradhanmantri Karam yogi mandhan scheme का लाभ किस प्रकार प्राप्त हो सकता है इससे सम्बंधित संपूर्ण जानकारी इस लेख में आगे उपलब्ध है.

आज के इस लेख में हम आपको प्रधान मंत्री कर्म योगी मानधन योजना 2024 की संपूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. PMKYM 2024, इस योजना का लाभ, उद्देश्य, पात्रता आदि की सभी जानकारी इस लेख में आगे उपलब्ध है. अगर आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.


Pradhan Mantri Karam Yogi Mandhan Yojana 2024

PM Karm Yogi Maan dhan Yojana का लाभ देश के वो सभी व्यापारी और दुकानदार प्राप्त कर सकते है जिनका वार्षिक टर्नओवर 1.5 करोड़ से कम है. इसके लिए आवेदक की आय 18 से 40 साल के बीच में होनी चाहिए. इस योजना के तहत 18 साल के लाभार्थीयो को 55 रूपए प्रति माह और 40 साल के लाभर्थोयों को 200 रूपए प्रति माह का प्रीमियम हर महीने देना होगा.

PMKYM scheme के अंतर्गत लाभार्थियों की उम्र 60 के बाद 3000 रूपए प्रति माह की पेंशन प्रदान की जाएगी. इस योजना के तहत लाभार्थियों को 60 की उम्र तक प्रीमियम देना होगा इसके बाद लाभार्थियों को लाभ प्राप्त होगा. देश के छोटे व्यापारियों के लिए सरकार द्वारा इस योजना का आरंभ किया गया है.


🔶 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना


PMKYM का full form क्या है?

PMKYM का full formPradhan Mantri Karam Yogi Mandhan” होता है और इसे हिंदी में प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना कहा जाता है.


प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना

योजनाप्रधान मंत्री कर्म योगी मानधन योजना
आरंभ की तिथि 31 मई 2019
किसके द्वारा आरंभ हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
उद्देशछोटे व्यापारी और दुकानदारों को पेंशन प्रदान करना
लाभार्थी देश के छोटे दुकानदार और व्यापारी
पेंशन की राशिउम्र 60 साल के बाद 3000 रूपए माह
प्रीमियम उम्र 18 से अधिक 55 रूपए और 40 से अधिक 200 रूपए
श्रेणी केंद्र सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन

PM karam yogi maan dhan scheme

पीएम करम योगी मानधन योजना का आरंभ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 31 मई 2019 को देश छोटे व्यापारी और दुकानदारों के लिए इस योजना की शुरुवात की गयी. ऐसे दुकानदार एव व्यापारी जो GST के अंतर्गत पंजीकृत है और उनका वार्षिक टर्नओवर 1.5 करोड़ से कम है ऐसे लाभार्थियों को इस योजना के तहत स्वीकृत किया जायेगा. PM KYMD योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. CSC जनसेवा केंद्र में जाकर लाभार्थी नागरिक आवेदन कर सकते है. इस योजना के तहत मिलने वाली पेंशन राशि लाभार्थियों के सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी.


Pradhan Mantri Karm Yogi Mandhan yojana 2024 का उद्देश

PMKYM योजना की शुरुवात देश के छोटे दुकानदार और व्यपारियो के लिए की गयी है. इस योजना का मुख्य उद्देश उद्देश छोटे उद्योगी और यापारियो को 60 साल उम्र होने के बाद पेंशन प्रदान करना ताकि उन लोगो को 60 की उम्र के बाद काम ना करना पड़े. इन लाभार्थियों को Pradhan mantri yogi mandhan yojana के तहत 3000 रूपए की पेंशन प्रति माह दी जाएगी.


🔶 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना


PM Karam yogi mandhan yojana के लाभ/फायदे

देश के लाभार्थियों को इस योजना के तहत कोनसे लाभ प्राप्त हो सकते है इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निम्मलिखित है.

  • योजना का लाभ सिर्फ देश के छोटे दुकानदार और व्यापारी प्राप्त कर सकते है.
  • लाभार्थियों को 60 साल की उम्र के बाद 3000 रूपए का पेंशन प्रति माह प्रदान किया जायेगा.
  • पेंशन की राशि लाभार्थियों के सीधे बैंक खाते में भेज दी जाएगी.
  • योजना के अन्तर्गत जीवन बीमा निगम एक नोडल ऐजन्सी की तरह कार्य करेगी.
  • जनसेवा केंद्र से ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध है.
  • इस योजना के तहत देश के लाभार्थी नागरिक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

PMKYMY की पात्रता

इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक की क्या पात्रता होनी चाहिए इससे सम्बंधित जानकारी निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आवेदक भारत देश का स्थायी निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक 18 साल से अधिक होना चाहिए.
  • आवेदक को 18 साल से 40 की उम्र तक 55 रूपए प्रतिमाह प्रीमियन देनी होगी और 40 उम्र के बाद 200 रूपए की प्रीमियम देनी होगी.
  • आवेदक का उद्योग GST के अंतर्गत पंजीकृत होना चाहिए.
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का वार्षिक टर्नओवर 1.5 करोड़ से काम होना चाहिए.
  • आवेदक का बैंक खाता होना चाहिए और आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए.

🔶 MGNREGA Job card List


PMKYM scheme

केंद्र सरकार द्वारा इस योजना का नियोजन किया गया था, pmkym yojana के तहत देश के व्यापारी तथा दुकानदारों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा. इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए आवेदक व्यापारी की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी आवश्यक है. सरकार द्वारा पात्रता जारी की गयी है इसकी सूचि आपको आगे इस लेख में प्राप्त होंगी.


आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
  • GST पंजीकरण संख्या
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Pradhan Mantri karm yogi mandhan yojana registration

प्रधानमंत्री करम योगी मानधन योजना ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

इस योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है परंतु इसे आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से नहीं कर सकते. प्रधान मंत्री कर्म योगी मानधन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को नजदीकी CSC जनसेवा केंद्र पर जाना होगा. जनसेवा केंद्र का सम्बंधित अधिकारी से आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. अपने सभी आवश्यक दस्तावेज आपको यहाँ देने होंगे. आवेदन पत्र भरने के पश्चात आपको फाइनल रूप से जमा किया गयाआवेदन पत्र प्राप्त होगा उसको भविष्य के लिए संभाल कर रखें तथा योजना के सभी लाभों को प्राप्त करें.


पीएम कर्मयोगी मानधन योजना, देय प्रीमियम

Entry AgeSuperannuation AgeMember’s  monthly contribution (Rs)Central Govt’s  monthly contribution (Rs)Total monthly contribution  (Rs)
(1)(2)(3)(4)(5)= (3)+(4)
18605555110
19605858116
20606161122
21606464128
22606868136
23607272144
24607676152
25608080160
26608585170
27609090180
28609595190
2960100100200
3060105105210
3160110110220
3260120120240
3360130130260
3460140140280
3560150150300
3660160160320
3760170170340
3860180180360
3960190190380
4060200200400

🔶 Pradhan Mantri Mudra Load Yojana


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

निष्कर्ष

PMKYM Yojana से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में हिंदी में प्रदान की गयी है. nach pmkym योजना के लाभ, उद्देश्य, पात्रता आवेदन की प्रक्रिया और pmkym login की प्रक्रिया आदि, इस लेख में उपलब्ध है. यदि नागरिकों को इस योजना सम्बंधित कुछ परेशानी आती है तो पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है.


FAQ

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना क्या है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश के छोटे उद्योगी, व्यापारी, दुकानदारों को पेंशन प्रदान करने के लिए इस योजना का आरंभ किया गया है.

PMKYM का फुल फॉर्म क्या है?

Pradhan Mantri Karam Yogi Mandhan यह फुल फॉर्म होता है और इसे हिंदी में प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना कहा जाता है.

कर्म योगी मानधन योजन के तहत कितने रूपए की पेंशन मिलती है?

3000 रूपए की पेंशन प्रदान की जाती है.

पीएम कर्म योगी मानधन योजना के तहत कितने प्रीमियम देने है?

इस योजना के तहत 18 साल के लाभार्थीयो को 55 रूपए प्रति माह और 40 साल के लाभर्थोयों को 200 रूपए प्रति माह का प्रीमियम हर महीने देना होगा.

प्रधान मंत्री कर्म योगी मानधन योजना का लाभ कब प्राप्त होगा?

आवेदक की उम्र 60 साल होने के बाद इस योजना के अंतरगत पेंशन प्रदान की जाएगी.

PMKYM योजना के लिए आवेदन कैसे करे?

जनसेवा केंद्र (CSC) में जाकर आवेदन कर सकते है.

प्रधानमंत्री करम योगी मानधन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या चाहिए?

आधार कार्ड, बैंक खाता (आधार से लिंक), GST पंजीकरण संख्या, पासपोर्ट साइज फोटो.


This Post Has 17 Comments

  1. Rohit

    good writing i m also writing this topic in hindi

  2. Abhishek Pandey

    मैंने इस स्कीम को कभी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं किया हूं और मेरा मन से पैसा कट रहा है मुझे बंद करना है यह मेरा पैसा वापस होना चाहिए यही आपसे अनुरोध है

  3. Musharraf ansari

    मैंने इस स्कीम को कभी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं किया हूं और मेरा मन से पैसा कट रहा है मुझे बंद करना है यह मेरा पैसा वापस होना चाहिए यही आपसे अनुरोध है

  4. laxmikant

    मैंने इस स्कीम को कभी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं किया हूं और मेरा मन से पैसा कट रहा है मुझे बंद करना है यह मेरा पैसा वापस होना चाहिए यही आपसे अनुरोध है pls help me name laxmikant mol 9639300309

    1. Manjeet

      मैंने इस स्कीम को कभी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं किया हूं और मेरा मन से पैसा कट रहा है मुझे बंद करना है यह मेरा पैसा वापस होना चाहिए यही आपसे अनुरोध है pls help me 8930533022

  5. इकरार अहमद

    मेने 30/08/2019 को इस योजना का रजिस्ट्रेशन किया था और मेरी जन्म तिथि है 01/01/1990है
    रजिस्ट्रेशन करने समय मेरी उम्र 28 वर्ष 8 मांह होती है जिसके तहत मेरी किस्त 100 रुपये प्रति मांह होती है
    और इस वक़्त मेरे खाते से 200 रुपये मन्थ कट रही है
    किरपिया इसको सही करने का कस्ट करें

    1. Purushottam Rathore

      Maine is scheme ko kabhi online nahin kiya hun aur mera Paisa cut raha hai mujhe band karana hai Ji yah Mera Paisa wapas hona chahie aapse anurodh hai please help MI

  6. Naresh yadav

    Me pmkym me khabi rajistration nahi karaaya Or meri age 32 hai per month 210 rs kat raha hai jo ki unlegal hai pmkym band kar ke mera pesa wapis kiya jai

  7. Rajesh

    Sir mera bhi Paisa kat raha hai plz ese band karana hai.plz band kar dijiy

  8. Mohd idrees

    Mera bhi paisa kat raha hai
    Ap se anurodh h ki is yojna ko band krro please

    1. Idreesh

      Mera bhi paisa kat raha hai is yojna ko band kar do
      Ye yojna apne ap se sarkar ki taraf se chalu ki gayi h mai is yojna ko band karana chahta hu please band kr do
      Bank of aryavart
      Kotra shivthana
      Ac n 612780100013120
      IFSC code BKID0ARYAGB
      Mo n 9794753874

    1. Purushottam Rathore

      Maine is scheme ko chalu hi nahin kiya aur mera Paisa please is scheme ko band kar de aur mera Paisa wapas kar de dhanyvad

  9. Devraj meena

    Bhai mera pi payment kat rha he sar ise bhand kar do
    A/c 22900100003965
    IFSC barb0sonthr

  10. Devendra pratap singh

    Maine bhi kabhi PMKYM me registration nhi kiya fir bhi paisa kt rha hai mera bhi paisa kat rha hai
    Ise band kr dijiye dhanyavad
    My A/C – 741910100008624
    Ifsc- BKID0007419

  11. Gunderao

    मैंने इस स्कीम को कभी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं किया हूं और मेरा मन से पैसा कट रहा है मुझे बंद करना है यह मेरा पैसा वापस होना चाहिए यही आपसे अनुरोध है pls help me 8208954658

  12. rakesh Kumar

    Mera name rakesh Kumar hai mene es skem kabhe on line form nahe bhra hai mere bank se pese kat rahe hai ye kese band hoga mujhe bataye kesne chalu Kara hai ye bhe

Leave a Reply