PMEGP Scheme online registration, Login Portal 2024

  • Post category:Sarkari Yojana
  • Reading time:17 mins read
You are currently viewing PMEGP Scheme online registration, Login Portal 2024

PMEGP इसे हिंदी में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम भी कहा जाता है. यह एक सरकार द्वारा शुरू किया गया पोर्टल है इस पोर्टल की माध्यम से देश के बेरोजगार युवाओ को नया खुदका व्यापर शुरू करने के लिए सरकार द्वारा धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में दी जाती है.

PMEGP loan के लिए apply करने के लिए आवेदक को ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से आवेदन करना पड़ता है. इस लेख में आगे load apply online कैसे करते है इसकी जानकारी भी प्रदान की है. ज्यादा से ज्यादा लोग अपना खुदका व्यापर कर सके यही इस पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य है.

आज के इस लेख में हम आपको Prime minister employment generation program पोर्टल से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है. pmegp e portal से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में इस लेख में उपलब्ध है.


🔶 Kisan samman nidhi yojana


PMEGP E Portal क्या है?

पीएमईजीपी पोर्टल है जो सरकार द्वारा आरम्भ किया गया है. इस पोर्टल की माध्यम से देश सभी युवाओं को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाना सरकार का उद्देश्य है. इस पोर्टल के अंतरगत देश के बेरोजगार युवाओ को रोजगार प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा मदत की जाती है.

देश के बेरोजगार युवा इस योजना का लाभ लेकर अपना खुदका व्यापर की शुरुवात कर सकते है और रोजगार प्राप्त कर सकते है. 10 रूपए से लेकर 25 लाख रूपए तक लोन सरकार इस पोर्टल की माध्यम से युवाओ को देती है.

पीएमईजीपी योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है. ऑनलाइन आवेदन और PMEGP Loan yojana से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे जरुरी दस्तावेज, रजिस्ट्रेशन, पात्रता से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध है.


PMEGP Full Form क्या है?

Prime Minister Employment Generation Programme” full form होता है और इसे हिंदी में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम भी कहा जाता है.


pmegp portal bank login (Highlights)

योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम
किसके द्वारा आरम्भ किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
लाभार्थी देश के सभी बेरोजगार युवा
उद्देश्य देश के बेरोजगार युवाओ को रोजगार प्राप्त करने के लिए लोन प्रदान करना
श्रेणी केंद्र सरकार की योजना
आवेदन का तरीका ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट www.kviconline.gov.in – Click Here

PMEGP Loan yojana 2024

अगर आप भारत देश के बेरोजगार युवा है और रोजगार पाने के लिए किसी व्यवसाय को चलाना चाहते है लेकिन आपके पास पैसे की कमी होने के कारन आप अपने व्यवसाय की शुरुवात नहीं कर पा रहे हो तो आपको सरकार PMEGP Loan Scheme 2024 के तहत 10 रूपए से लेकर 25 लाख रूपए तक का लोन प्रदान करती है.

Prime minister loan scheme का लाभ लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 साल या इससे ज्यादा होनी चाहिए. सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत पंजीकृत किसी भी संस्थान को पीएमईजीपी के तहत सहायता के लिए पात्र माना जा सकता है. योजना के तहत यदि कोई आवेदक लोन लेता है तो उसके category (वर्ग/जाती) के अनुसार सरकार द्वारा लोड़न की राशि पर सब्सिडी भी दी जाएगी.


PMEGP yojana loan subsidy की जानकारी

इस योजना के अंतर्गत लोन पर दी जाने वाली सब्सिडी सभी वर्ग के लिए अलग अलग है और ग्रामीण और शहरी श्रेत्र के लिए भी अलग रहेगी.

इस योजना के अंतरगत OPEN Category के बेरोजगार युवा जो अपना व्यवसाय की शुरुवात करना चाहते है इन ग्रामीण क्षेत्र के युवाओ को 25% प्रतिशत सब्सिडी प्राप्त होगी और शहरी क्षेत्र के युवाओ के लिए 15% प्रतिशत सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाएगी. 10% प्रतिशत पैसे खुदके डालने होंगे.

SC, ST, OBC स्पेशिअ केटेगरी के युवा और एक्स सर्विसमैन को अपना खुदका उद्योग की शुरुवात करने के लिए सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लिए 35% प्रतिशत सब्सिडी रदन होगी और शहरी युवाओ को उद्योग के लिए 25% प्रतिशत सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाएगी. 5% प्रतिशत पैसे खुदको डालने होंगे.


PMEGP online योजना का उद्देश्य

PMEGP portal का मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के बरोजगार युवाओ को अपना खुदका उद्योग की शुरुवात करने के लिए लोन प्रदान करना. सरकार द्वारा दिए जाने वाले लोन की मदत से युवाओ को उद्योग शुरू करने में मदत मिलेगी.

योजना के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के बेरोजगार युवाओ को लोन के माध्यम से दी जाने वाली धनराशि पर सब्सिडी भी प्रदान की जाती है. सरकार द्वारा देश में बढ़ रहे बेरोजगारी कम करने के लिए लिया गया फैसला है. इससे देश की बेरोजगारी में गिरावट आ सकती है ऐसा सरकार का कहना है.


🔶 Service plus


योजना पैरामीटर

केंद्र सरकार द्वारा निम्नलिखित मापदंडों को ध्यान में रखते हुए पैरामीटर तय किए जाएंगे।

  • राज्य की बैकवार्डनेस
  • राज्य के अंतर्गत बेरोजगारी
  • राज्य की जनसंख्या
  • पारंपरिक कौशल और कच्चे माल की उपलब्धता
  • इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले में सरकार द्वारा 75 प्रोजेक्ट अवार्ड किए जाएंगे।
  • महिलाओं, एससी, एसटी,ओबीसी, फिजिकली डिसेबल्ड तथा NER आवेदकों को अधिक सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • योजना की पूरी प्रक्रिया सरकार द्वारा ऑनलाइन की गई है।
  • आवेदन पत्र भरने से लेकर खाते में पैसे आने तक पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना सब्सिडी अमाउंट

कैटेगरीनगरीय क्षेत्रग्रामीण क्षेत्रअपना योगदान
जनरल कैटेगरीकुल परियोजना लागत का 15%कुल परियोजना लागत का 25%कुल परियोजना लागत का10%
एससी, एसटी, ओबीसी, माइनॉरिटी, महिला, फिजिकली हैंडिकैप्ड, एक्स सर्विसमैन, हिल एंड बॉर्डर एरिया, एन ई आर आदिकुल परियोजना लागत का 25%कुल परियोजना लागत का 35%कुल परियोजना लागत का 5%

PMEGP E Portal के लाभ

  • इस योजना के तहत सभी राज्य के बेरोजगार युवाओ को अपना खुदका उद्योग शुरू करने के लिए सरकार 25 लाख रूपए तक का लोन प्रदान करती है ताकि बेरोजगार युवा कुशल और आत्मनिर्भर बन सके.
  • Pmegp loan portal की माध्यम से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र के बेरोजगार युवाओ को इस योजना का लाभ मिलेगा.
  • शहरी इलाके में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लिए नोडल एजेंसी जिला उद्योग केंद्र (DIC) है, जबकि ग्रामीण इलाके में इसके लिए खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड (KVIC) से संपर्क किया जा सकता है.
  • इस योजना का लाभ सिर्फ उन बेरोजगार युवाओ को मिलेगा जो अपना खुदका उद्योग (Business) की शुरुवात करना चाहते है.

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम 2024 पात्रता

योजना का लाभ लेने के लिए कुछ पात्रता होती है जिनकी सूचि इस लेख में निचे बताई गयी है.

  • आवेदक भारत देश का होना अनिवार्य है.
  • आवेदक की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए.
  • योजना के तहत नया उद्योग शुरू करने के लिए बेरोजगार युवाओ को लोन प्रदान किया जाएगी लेकिन पुराने उद्योग को आगे बढ़ने के लिए लोन नहीं दिया जायेगा.
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक कमसे कम 8 वि कक्षा पास होना जरुरी है.
  • यदि किसी व्यक्ति ने किसी सरकारी संसथान से प्रशिक्षण लिया है तो उस व्यक्ति को प्राधान्य दिया जायेगा.
  • इस योजना का लाभ सहकारी संस्थान और धर्मार्थ संस्था को भी मिलेगा.

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षित योग्यता का प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

PMEGP online portal registration कैसे करे?

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम लोन योजना 2024 आवेदन कैसे करते है जानने के लिए निचे दी गयी सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • Online registration करने के लिए आवेदक को सबसे पहले kviconline portal पर जाना होगा. kviconline.gov.in यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा यहाँ आपको “Online application form for individual” का विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प को आपको चुनना होगा.
PMEGP Online Registration
  • अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे PMEGP registration form होगा.
  • इस फॉर्म पे पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको दर्ज करनी होगी.
PMEGP Registration form
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सबसे निचे “Save Applicant Data” के बटन पर क्लिक करके इस फॉर्म की print आपको निकलना होगा.
  • इस फॉर्म की प्रिंट निकालकर नजदीकी kvic /KVIB या DIC में जमा कर सकते है. kvic / dic / kvib द्वारा चुनी गई नोडल एजेंसी द्वारा एक साक्षात्कार प्रक्रिया होगी।
  • इस योजना के तहत यदि आपका परियोजन (Project) चुना जाता है तो बैंक में आपको सभी दस्तावेज दर्ज करने होंगे.
  • बैंक आवेदन को संसाधित करेगा और वे आपके प्रोजेक्ट स्थान का निरीक्षण करेंगे, बैंक ऋण को मंजूरी देगा। बैंक से बाद में मंजूरी लेगा और kvic / kvib / dic में सबमिट करेगा.
  • EDP प्रशिक्षण प्राप्त करें, EDP प्रशिक्षण प्रशिक्षण प्रमाणपत्र को kvic / kvib / dic और बैंक में जमा करना होगा । आपकी सब्सिडी सरकार द्वारा बैंक को भेजी जाएगी.
  • इस तरह loan लेकर आप अपना खुदका नया उद्योग की शुरुवात कर सकते है. Non individual के लिए loan प्राप्त कैसे करे आगे बताया गया है.

🔶 Atmanirbhar Swasth Bharat Yojana


Non Individual Loan प्राप्त कैसे करे?

non individual loan प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस निचे बताई गयी है इसे ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. Kviconline non individual loan यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है.
  • अब पोर्टल का होम पेज खुलेगा यहाँ आपको “Online application form for non individual” के विकल्प को चुनना होगा.
PMEGP Loan
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको अपने केटेगरी के अनुसार विकल्प को चुनना होगा.
PMEGP Portal
  • अब एक फॉर्म खुलेगा इस फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • पूछे गए सभी दस्तावेज आपको स्कैन करके अपलोड करने होंगे.
  • बैंक डिटेल्स भरने के बाद आप इस फॉर्म को सबमिट कर सकते है.
PMEGP non individual loan form
  • इस तरह से Non individual form online की माध्यम से भरा जा सकता है.

PMEGP Login कैसे करे?

Pmegp portal login कैसे करते है जानने के लिए निचे दिए गए सभी महत्वपूर्ण पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • सबसे पहले आवेदक को ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा.
  • अब पोर्टल के होम पेज पर “Login form for registered application” के विकल्प को चुनना होगा.
PMEGP Login
  • अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे Login form for registered applicant लिखा होगा.
  • यहाँ आपको User ID और Password डालके login कर सकते है.
PMEGP Portal Login
  • इस तरह अगर आप रजिस्टर किये है तो portal login कर सकते है.

दूसरे लोन के लिए apply कैसे करे? Apply for second loan

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. Second loan apply यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है.
  • अब पोर्टल का होम पेज खुलेगा यहाँ आपको “Apply Online” का विकल्प दिखाई देगा.
PMEGP Second Loan
  • इस विकल्प को चुनने के बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको 3 ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे Download Guideline, Online Application, Login Form For Registered Applicant.
  • इसमें आपको Online application के विकल्प को चुनना होगा.
Second loan PMEGP
  • अब एक और नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे PAN number, आधार नंबर, tate को चुनना होगा.
  • सभी दर्ज करने के बाद निचे next बटन पर क्लिक करे.
PMEGP second loan application
  • एक और नया पेज खुलेगा जहा आपको “Previous sanction details” देनी होगी.
  • तीसरे चरम में Apply online के लिया आपको फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • चौथे चरण में documents upload करने होंगे.
  • और अब आपका final submit पेज होगा यहाँ सभी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ ले और फॉर्म को सबमिट करदे.
  • इस तरह आप ऑनलाइन second loan के लिए आवेदन कर सकते है.

🔶 AEPDS


Pmegp bank login कैसे करे?

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • पोर्टल पर आते ही आपको Bank login का विकल्प दिखाई देगा.
  • इसे सेलेक्ट करने के बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • Financing branch login नाम का bank login form खुलेगा.
  • यहाँ आपको Bank login करने के लिए User ID और Password डालकर लॉगिन कर लेना है.
  • इस तरह आप pmegp portal bank login की माध्यम से कर सकते है.

Helpline Number

इस लेख में हमने इस पोर्टल से जुडी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है. यदि आपको किसी प्रकार की समस्या हो रही है तो आप पोर्टल पर जाकर contacts का विकल्प चुन सकते है. यहाँ आपको Agency wise contact details मिलेंगे. आप दिए गए अपने राज्य के एजेंसी को संपर्क करके समस्या का हल पूछ सकते है.


🔶 Vidhwa Pension


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

FAQ

PMEGP पोर्टल की माध्यम से कितने रूपए का लोन प्राप्त कर सकते है?

25 लाख रूपए तक का लोन शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक प्राप्त कर सकते है.

लोन प्राप्त करने के लिए क्या पात्रता है?

PMEGP loan प्राप्त करने के लिए आवेदन की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए और आवेदक कमसे कम आठवीं कक्षा तक पढ़ा होना चाहिए.

PMEGP का full form क्या है?

Prime minister employment genration programme यह इसका फुल फॉर्म होता है.

लोन लेने पर सब्सिडी कितनी मिलती है?

जनरल केटेगरी ग्रामीण के लिए 25% और शहरी क्षेत्र के लिए 15% सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाएगी. एससी, एसटी, ओबीसी, माइनॉरिटी, महिला, फिजिकली हैंडिकैप्ड, एक्स सर्विसमैन, हिल एंड बॉर्डर एरिया, एन ई आर आदि ग्रामीण क्षेत्र के लिए 35% और शहरी क्षेत्र के लिए 25% सब्सिडी दी जाएगी.


This Post Has 2 Comments

  1. Thangboi Haokip

    I want to apply pmegp scheme for 2022.

  2. Thangboi Haokip

    Please inform me at the said time.

Leave a Reply