PM Svanidhi Yojana 2025 Online form, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना

PM Svanidhi Yojana भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक विशेष योजना है, जिसका उद्देश्य शहरी इलाकों में काम करने वाले छोटे रेहड़ी-पटरी वालों को सस्ते ब्याज पर ऋण प्रदान करना है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 1 जून 2020 को शुरू की गई थी ताकि छोटे दुकानदार, जिनकी रोजी-रोटी कोरोना महामारी से प्रभावित हुई थी, अपने व्यापार को फिर से शुरू कर सकें। इस योजना के तहत बिना किसी गारंटी के 10,000 रुपये तक का लोन मिलता है, जिसे आसान किस्तों में चुकाया जा सकता है।

PM Svanidhi Yojana

PM Swanidhi Scheme 2025, Coronavirus और Lockdown की वजह देश की जनता की आर्थिक परिस्थिति ख़राब होने के कारन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश के गरीब वासियो के लिए PM swanidhi yojana की शुरुवात 1 जून 2020 से की गयी है |

इस योजना के माध्यम से गरीब लोग और छोटे दुकानदार जैसे नाई की दुकानें, मोची, पान की दूकानें व कपड़े धोने की दूकानें, रेहड़ी-पटरी की दुकाने इन सभी के लिए PM Narendra Modi swanidhi yojana की शुरुवात की है |

PM Svanidhi Yojna को pradhanmantri street vendor के नाम से भी जाना जाता है | इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार करीब 50 lakh लोग जो सड़क किनारे अपना कारोभार चलाते है उन्हें PM swanidhi yojana से 10,000 रूपए का लोन दिया जायेगा | इस लोन की मदत से वो लोग अपना कारोभार फिरसे शुरू कर सकते है |

आज के लेख में हम आपको बताने वाले है Pm swanidhi yojana online application या Pm swanidhi yojana online form कैसे भरे | Swanidhi yojana की जानकारी Hindi me प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े |

EWS Certificate Online

PM Svanidhi Yojana Highlights

योजना प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना
श्रेणी केंद्र सरकार की योजना
उद्देश छोटे व्यापारियों को लोन प्रदान करना
लाभार्थी देश के व्यापारी
श्रेणी केंद्र सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट pmsvanidhi.mohua.gov.in

Pradhanmantri Svanidhi Yojana website

PM Swanidhi Yojana application websiteCLICK HERE

PM Swanidhi Yojana Online Application कैसे करे?

  • PM Svanidhi online application करने के लिए सबसे पहले आपको 🔗pmsvanidhi.mohua.gov.in इस website पर जाना होगा |
  • इस website पर आने के बाद ऊपर right side में आपको Login का button दिखाई देगा | उस पर click करके Applicant पर click करना होगा | निचे दी गयी Image को देखे |
Swanidhi yojana website
  • Applicant पर click करने का बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको Mobile no को डालना होगा और I am not Robot पर click करना होगा |
PM Svanidhi Yojana
  • अब आपको request OTP के option पर click कर देना है | अब आपके दिए Mobile number पर एक SMS आएगा जिसमे ek OTP होगा उसे आपको website पर डालना होगा |
  • PM swanidhi login करने के बाद आपके सामने एक और page खुलेगा जिसमे आपको 4 option दिखाई देंगे A B C D निचे दखाई गयी image देखे |
PM svanidhi login
  • अब आप जिस category से आते है उसे सेलेक्ट करे |
  • Category select करने के बाद निचे कुछ और ऑप्शन को select करना होगा | इसके बाद आपको Aadhar Card number को डालना होगा |
  • Aadhar नंबर डालने के बाद I am Not Robot पर click कर देना है और उसके बाद verify button पर click कर दे |
  • आपने आधार कार्ड पर जिस नंबर को रजिस्टर्ड किया है उस मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को आपको यहाँ डालना होगा |
  • अब Svanidhi online form आपके सामने खुलेगा जिसमे पूछी गयी जानकारी आपको सही तरह से भरनी होगी | PM svanidhi form कुछ इस प्रकार होगा |
PM Swanidhi Online Form
  • इस Form में सभी जानकारी ठीक तरह से है की नहीं एक बार check करले और Submit button पर क्लिक करे|

PM Svanidhi Yojana All-State Rules

राज्य/केंद्र शासित प्रदेशअधिसूचना
Andaman & Nicobar IslandsView Download
Andhra PradeshView Download
Arunachal PradeshView Download
BiharView Download
ChandigarhView Download
ChhattisgarhView Download
Dadra & Nagar HaveliView Download
Daman & DiuView Download
DelhiView Download
GoaView Download
GujaratView Download
HaryanaView Download
Himachal PradeshView Download
JharkhandView Download
KarnatakaView Download
KeralaView Download
Madhya PradeshView Download
MaharashtraView Download
ManipurView Download
MeghalayaView Download
MizoramView Download
NagalandView Download
OdishaView Download
PunjabView Download
RajasthanView Download
Tamil NaduView Download
TelanganaView Download
TripuraView Download
Uttar PradeshView Download
UttarakhandView Download
West BengalView Download

PM Swanidhi Form PDF

PM Svanidhi Yojana का लाभ को ले सकता है

  • नाई
  • मोची
  • पनवाड़ी
  • धोबी
  • सब्जी बेचने वाले
  • फल बेचने वाले
  • चाय का ठेला लगाने वाले
  • स्ट्रीट फूड विक्रेता
  • फेरी वाला जो वस्त्र इत्यादि बेचता है
  • खोखा लगाने वाले
  • चाऊमीन , ब्रेड पकोड़ा ,अंडे बेचने वाले विक्रेता
  • सड़क के किनारे किताबें स्टेशनरी लगाने वाले
  • कारीगर
  • सभी प्रकार के छोटे-मोटे कारोबारी

योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

Leave a Comment