MP Covid-19 bal kalyan yojana, मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना 2024

  • Post category:MP Yojana
  • Reading time:13 mins read
You are currently viewing MP Covid-19 bal kalyan yojana, मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना  2024
MP covid 19 bal kalyan yojana

Mukhyamantri covid 19 bal kalyan yojana online application Madhya Pradesh | MP Covid-19 bal kalyan yojana | मध्य प्रदेश कोविड 19 बाल कल्याण योजना | covidbalkalyan.mp.gov.in |

MP Covid19 bal kalyan yojana का आरंभ मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के अनाथ बच्चो के लिए है. कोरोना महामारी के राज्य के काफी नागरिकों की मृत्यु होने के कारन उनके बच्चे अनाथ हो गए है. ऐसे सभी बच्चो के लिए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कोविड 19 जन कल्याण योजना के अंतर्गत पेंशन प्रदान की जाएगी.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इस योजना का आरंभ किया गया है. इस योजना के अंतर्गत बच्चो के प्रत्येक बाल हितग्राही को स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, मेडिकल शिक्षा, विधि शिक्षा आदि हेतु योजना के अनुसार नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी.

आज के इस लेख में हम आपको Covid 19 बाल कल्याण योजना मध्य प्रदेश सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. इस योजना का लाभ राज्य के लाभार्थी बच्चो को कैसे मिलेगा, योजना के लिए पात्रता, उद्देश्य आदि की संपूर्ण जानकारी इस लेख में उपलब्ध है. MP Covid-19 kalyan yojna की अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.


MP covid 19 bal kalyan yojana 2024

मध्य प्रदेश राज्य के कोरोना बाल कल्याण योजना का लाभ उन सभी बच्चो को प्राप्त होगा जिनके माता पिता या अभिभावक की मृत्यु कोरोना महामारी के कारन हुई है. जिन बच्चो के माता पिता, अभिभावक की मृत्यु 1 मार्च 2020 से लेकर 31 जुलाई 2021 के बीच हुई है ऐसे सभी बच्चो की इस योजना का लाभ प्राप्त होगा.

Covid19 MP bal yojana के अंतर्गत बच्चो को 5000 रूपए की पेंशन प्रति माह राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी. 5 हजार रूपए प्रति माह की पेंशन बच्चो के 21 साल के आयु तक प्रदान की जाएगी. इसके अलावा सभी लाभार्थी बचो को मुफ्त शिक्षण और राशन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी.

MP covid19 jan kalyan yojana के अंतर्गत उन बच्चो को भी पेंशन की सुविधा दी जाएगी जिनके माता पिता का निधन कोरोना संक्रमण इलाज के 2 महीने बाद हुआ है. राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली पेंशन की राशि लाभार्थी बच्चो के सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी.


🔶 MP Sambal Yojana


मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना, संक्षिप्त विवरण

योजना कोविड-19 बाल कल्याण योजना
राज्य मध्य प्रदेश
आरंभ किया गया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा
उद्देश जिन बच्चो के माता पिता की मृत्यु कोरोना संक्रमण से हुई है ऐसे बच्चो के पेंशन प्रदान करना.
लाभार्थी राज्य के अनाथ बच्चे जिनके माता पिता की मृत्यु कोरोना से हुई है.
पेंशन की राशि 5 हजार रूपए प्रति माह
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन / ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट covidbalkalyan.mp.gov.inClick here

बच्चो के शिक्षा सम्बंधित लाभ

राज्य के सभी लाभार्थी बच्चो को पहली कक्षा से लेकर पीएचडी तक सरकार द्वारा निशुल्क शिक्षण प्रदान किया जायेगा. बच्चो को पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक नजदीकी आरटीआय के माध्यम से स्कूल में शिक्षण दिया जायेगा. नववी कक्षा से आगे का संपूर्ण शिक्षण सरकारी स्कूल, कॉलेज में पढ़ाया जायेगा.

Covid 19 bal kalyan yojana के अंतर्गत लाभार्थी बच्चो इ तकनिकी शिक्षण संस्था और उच्च शिक्षण संस्था बच्चो से किसी प्रकार का शुल्क यही लिया जायेगा मुफ्त शिक्षण दिया जायेगा. इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी बच्चो को 1500 रूपए का आर्थिक सहायता निर्वाह भत्ता प्रदान किया जायेगा और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों वाहन भत्ता 500 रूपए प्रति माह दिया जायेगा.

MP Covid-19 Bal Kalyan Yojana के अंतर्गत आवेदन शहरी क्षेत्र में नगर निगम आयुक्त, नगर पालिका या नगर परिषद में सीएमओ और ग्रामीण क्षेत्र में जनपद पंचायत के सीईओ के माध्यम से किया जा सकेगा। इस योजना को मंजूरी कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा प्रदान की जाएगी.


🔶 CM Rise Yojana


मध्य प्रदेश कोविड 19 बाल कल्याण योजना का लाभ

राज्य के लाभार्थी बच्चो को MP covid 19 student scheme का लाभ कैसे और किस प्रकार से मिल सकता है इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना का लाभ राज्य के सभी लाभार्थी बच्चो को प्राप्त होगा.
  • जिन बच्चो के माता पिता की मृत्यु कोरोना संक्रमण की वजह से हुई ऐसे बच्चो को इस योजना के माध्यम से 5000 रूपए की पेंशन प्रति माह दी जाएगी.
  • बच्चो के 21 साल आयु होने तक यह पेंशन प्रदान की जाएगी.
  • 1 मार्च 2020 से लेकर 31 जुलाई 2021 के बीच जिन बच्चो के माता पिता की मृत्यु कोरोना के कारन हुई ऐसे बच्चे इस योजना के लाभार्थी पात्र मने जायेंगे.
  • इस योजना के अंतर्गत बच्चो को शिक्षा एवं राशन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी.
  • MP Covid-19 Bal Kalyan Yojana 2024 के कार्यान्वयन के लिए 6 सदस्य कमेटी का गठन प्रत्येक जिले में किया गया है.
  • बच्चो को प्रतिमाह निर्वाह भत्ता1500 रूपए की आर्थिक सहायता एवं वाहन भत्ते के रूप में 500 रूपए की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी.
  • पहली कशक्षा से लेकर पीएचडी तक लाभार्थी बच्चो को निशुल्क शिक्षण प्रदान किया जायेगा.

Corona bal kalyan yojana MP का मुख्य उद्देश

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना का निर्माण किया गया है. Covid19 bal kalyan yojna के माध्यम से राज्य के जिन बच्चो के माता पिता का मृत्यु कोरोना वायरस के कारन हुआ ऐसे अनाथ बच्चो के लिए सरकार ने इस योजना का आरंभ किया है. इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी बच्चो 5000 रूपए की पेंशन दी जाती है और इसके साथ ही पहली से लेकर पीएचडी तक का संपूर्ण शिक्षण मुफ्त दिया जायेगा.

सरकार का मुख्य उद्देश है अनाथ बच्चो को आर्थिक सहायता प्रधान करना है ताकि उन बच्चो को किसी दूसरे पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं रहेगी. निशुल्क शिक्षण और राशन भी लाभार्थी बच्चो को दिया जायेगा. 21 साल के आयु तक बच्चो को मुफ्त सुविधाएं प्रदान की जाएगी.


🔶 MP yuva swabhiman yojana


MP Mukhyamantri Covid 19 Bal Kalyan Yojana की पात्रता

इस योजना के तहत राज्य के लाभार्थी बच्चो को योजना का लाभ लेने के लिए क्या पातर्ता होनी चाहिए इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में उपलब्ध है.

  • आवेदक मध्य प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना जरुरी है.
  • आवेदक का परिवार पहले ही किसी पेंशन योजना के लाभाथी पात्र नहीं होने चाहिए.
  • आवेदक बच्चो के माता पिता का मृत्यु कोरोना से हुआ है ऐसे बच्चे ही पात्र मने जायेंगे.
  • अभिभावक या फिर माता पिता की मृत्यु 1 मई 2021 से 30 जून 2021 के बीच कोविड-19 संक्रमण के कारण होनी चाहिए.
  • इस योजना के तहत वह बच्चे भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं जिनके माता-पिता की मृत्यु पहले हो गई है लेकिन उनके अभिभावक की मृत्यु कोविड-19 संक्रमण के कारण हुई है.
  • Covid 19 bal kalyan scheme का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष या फिर उससे कम होनी चाहिए.

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

मुख्यमंत्री कोविड 19 जन कल्याण योजना मध्य प्रदेश के ऑनलाइन तथा ओफ्लिने आवेदन के लिए लगने वाले जरुरी दस्तावेज की सूचि निम्मलिखित है.

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • कोरोन से माता-पिता या अभिभावक की मृत्यु का मेडिकल बोर्ड प्रमाण पत्र।
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

MP covid bal kalyan yojana registration online

MP covid bal kalyan yojana application online कैसे करे? इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आवेदक को MP covid 19 yojana website पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “आवेदन करे” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा जहाँ आपको पूछी गयी संपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • फर्स्ट नेम, लास्ट नेम, ईमेल, मोबाइल नंबर, पासवर्ड आदि की संपूर्ण जानकारी आपको यहाँ दर्ज करनी होगी. सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे Register बटन पर क्लिक करे.
Mukhyamantri covid 19 bal kalyan yojana registration MP
Mukhyamantri covid 19 bal kalyan yojana registration MP
  • इसके बाद आपको लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा.
  • यहाँ आपको लॉगिन डिटेल्स जैसे मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके सबमिट करे बटन पर क्लिक करना होगा.
MP covid 19 yojana website login
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको मुख्यमंत्री कोविड 19 बाल कल्याण योजना विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब आपके सामने MP covid 19 bal kalyan yojana form खुलेगा.
  • इस फॉर्म में पूछी गयी संपूर्ण जानकरी दर्ज करे और सभी आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करके सबमिट बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से आप Online MP covid19 yojana application form सबमिट कर सकते है.


MP covid 19 bal kalyan yojana status (आवेदन की स्तिथि कैसे देखे?)

आवेदन स्तिथि देखने की प्रक्रिया निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर “आवेदन देखे” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको Login विकल्प का चयन करना होगा.
  • मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालके लॉगिन करना होगा.
  • इसके बाद आवेदन देखे विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब आपका यहाँ अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा.
  • अब आपको MP covid 19 bal kalyan yojana application status दिखाई देगा.

इस प्रकार से आवेदन की स्तिथि जाँच ऑनलाइन कर सकते है.


🔶 MPWCDMIS, महिला एव बाल विकास योजनाए


Madhya pradesh Covid 19 Bal kalyan yojana helpline number, Helpdesk number

मध्य प्रदेश कोरोना बाल कल्याण योजना / कोविड 19 बाल कल्याण योजना से सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए निचे दिए गए नंबर पर संपर्क करके अपने समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है.

Helpdesk Number – 0755 2700800


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

Mukhyamantri corona bal kalyan yojana Madhya Pradesh (निष्कर्ष)

बाल कल्याण योजना की सभी जानकारी हिंदी में इस लेख में प्रदान की गयी है, Mukhyamantri bal kalyan yojana के लाभ, उद्देश, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया और मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना, kalyan mp आदि की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है। मध्य प्रदेश राज्य के नागरिकों को यदि इस पोर्टल समबन्धित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो, नागरिक पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।


FAQ

मुख्यमंत्री कोविड 19 बाल कल्याण योजना क्या है?

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना का आयोजन किया गया. इस योजना के तहत राज्य के जिन बच्चो के माता पिता का मृत्यु कोरोना संक्रमण के कारन हुआ ऐसे बच्चो को सरकार पेंशन प्रदान करेगी.

MP covid19 kalyan yojana के तहत कितने रूपए की पेंशन प्रदान की जाती है?

लाभार्थी बच्चो को 5000 रूपए प्रति माह पेंशन प्रदान की जाती है.

बच्चे के कितने साल तक पेन्सिओ दि जाएगी?

पेंशन की राशि बच्चे के 21 साल आयु तक पेंशन प्रदान की जाएगी.

क्या लाभार्थी बच्चो को शिक्षण भी मुफ्त होगा?

हाँ, सभी लाभार्थी बच्चो को पहली से लेकर पीएचडी तक संपूर्ण शिक्षण मुफ्त होगा.

इस योजना के तहत आवेदक को भत्ता कितना दिया जायेगा?

इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी बच्चो को 1500 रूपए का आर्थिक सहायता निर्वाह भत्ता प्रदान किया जायेगा और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों वाहन भत्ता 500 रूपए प्रति माह दिया जायेगा.

मुख्यमंत्री कोविड 19 बाल कल्याण योजना के लिए आवेदन कैसे करे?

इस योजना के तहत आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से भी कर सकते है. http://covidbalkalyan.mp.gov.in/ इस पोर्टल की माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.


Leave a Reply