MP E District 2024, आय, जाती, निवास प्रमाण पत्र | MPedistrict

  • Post category:MP Yojana
  • Reading time:27 mins read
You are currently viewing MP E District 2024, आय, जाती, निवास प्रमाण पत्र | MPedistrict
MP e-district Portal

MP E District से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में आगे हिंदी में उपलब्ध है, जैसे Lok Seva Kendra की अन्य जानकारी, Mpedistrict Mponline का उद्देश्य और MP Edistrict पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं के सम्बंधित अन्य जानकारी निम्मलिखित है.

MP E District

E District MP ऑनलाइन पोर्टल को मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा निर्माण किया गया है. इस पोर्टल पर राज्य के सभी नागरिको के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध है. Mpedistrict पोर्टल की माध्यम से राज्य के नागरिक ऑनलाइन जाती, आय, निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है. इसके आलावा MP e district portal पर अन्य सुविधाएं उपलब्ध है. लाइसेंस और परमिट संबंधित, समाज कल्याण और पेंशन संबंधित सुविधाएं और जानकारी भी इस पोर्टल पर उपलब्ध है.

मध्य प्रदेश के नागरिकों के लिए MP E District पोर्टल काफी महत्वपूर्ण सरकारी पोर्टल है. इस पोर्टल पर विभिन्न सरकारी सुविधाएं उपलब्ध है. राज्य का कोई भी नागरिक mp edistrict portal registration करके ऑनलाइन सुविधाएं का लाभ ले सकते है. इस लेख में आगे MP lok seva kendra और MP e district portal संबंधित हिंदी में जानकारी उपलब्ध है. अगर आप मध्य प्रदेश राज्य से है तो आपको ई डिस्ट्रिक्ट मध्य प्रदेश ऑनलाइन पोर्टल की जानकारी होनी चाहिए.

आज के इस लेख में हम आपको mp e district lok seva kendra संबंधित जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. Madhya pradesh e district online portal पर उपलब्ध सुविधाएं और सेवाएं की जानकारी भी हम आपको प्रदान करेंगे. इस पोर्टल के लाभ/फायदे, उद्देश्य, आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज आदि की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में उपलब्ध है.


🔶 मध्य प्रदेश Vimarsh Portal की जानकारी हिंदी में.


mpedistrict क्या है?

एमपि ई डिस्ट्रिक्ट राज्य सरकार द्वारा लोक सेवा प्रबंधन विभाग के माध्यम से आरंभ किया गया पोर्टल है. मध्य प्रदेश के नागरिकों के लिए ऑनलाइन सुविधाएं जैसे MP Aay praman patra, jaati praman patra, nivasi praman patra ऑनलाइन आवेदन की सुविधाएं प्रदान करने के लिए mpedistrict online portal का निर्माण किया गया है.

इस पोर्टल पर समाज कल्याण विभाग की सेवाएं और पेंशन योजनाए की जानकारी और सुविधाएं भी उपलब्ध है. अब राज्य के नागरिक एक ही पोर्टल की माध्यम से अनेक सरकारी काम ऑनलाइन घर बैठे कर सकते है. MP income certificate, caste certificate, domicile certificate online registration process और अन्य जानकारी इस लेख में आगे उपलब्ध है. मध्य प्रदेश के नागरिकों के लिए यह लेख काफी महत्वपूर्ण होने वाला है.


edistrict mp पोर्टल संक्षिप्त विवरण

पोर्टल MP e-District
विभाग लोक सेवा प्रबंधन विभाग
राज्य मध्य प्रदेश
उद्देश राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करना.
लाभार्थी राज्य के नागरिक
श्रेणी राज्य सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट mpedistrict gov inclick here

Mpedistrict Mponline Lok Seva Kendra

मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करने के लिए MP e district पोर्टल का निर्माण किया गया था. इस पोर्टल पर मध्य प्रदेश राज्य के नागरिकों के लिए अनेक सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान की जाती है. e district MP पोर्टल ऑनलाइन होने के कारन नागरिकों को किसी सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है, घर बैठे एमपी ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से सभी सुविधाएं का लाभ प्राप्त कर सकते है.


🔶 Sambal Portal


MP Edistrict पोर्टल के लाभ / फायदे

MP District online portal के राज्य के नागरिकों को क्या फायदे / लाभ प्राप्त हो सकते है इसकी जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.

🔸 मध्य प्रदेश e district पोर्टल पर विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध है.

🔸 राज्य के नागरिक जाती, आय, निवासी प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

🔸 आवेदन करने के बाद आवेदन की स्तिथि की जाँच भी इसी पोर्टल से की जा सकती है.

🔸 समाज कल्याण विभाग से और पेंशन संबंधित जानकारी और सुविधाएं भी इस पोर्टल पर उपलब्ध है.

🔸 mpedistrict portal पर registration करना अनिवार्य है और रजिस्ट्रेशन निशुल्क किया जाता है.

🔸 Andoid और IOS दोनों के लिए फ्री मोबाइल एप्प भी उपलब्ध है.

🔸 सभी सुविधाएं ऑनलाइन होने के कारन राज्य के नागरिकों के समय में भी बचत होगी.

🔸 कम से कम समय में प्रमाण पत्र भी प्राप्त होंगे.


E District MP पोर्टल का मुख्य उद्देश

मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने ईडिस्ट्रिक्ट ऑनलाइन पोर्टल का आरंभ राज्य के नागरिकों के लिए किया ताकि नागरिकों को सरकारी सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान की जा सके. MP domicile certificate, MP income Certificate, MP caste certificate online apply (Registration / Application) के लिए राज्य के नागरिकों को पहले सरकारी कार्यालय जाना पड़ता था. इसमें नागरिकों के समय की बर्बादी के साथ एक दिन में काम भी पूरा नहीं होता था.

MP e-district पोर्टल की माध्यम से राज्य के नागरिक अब घर बैठे अपने मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर की माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करके किसी भी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है. यदि आपको आवेदन करना नहीं आता तो आप Lokseva kendra, MP online Kiosk, CSC सेंटर पर जाकर भी आवेदन कर सकते है.


Edistrict MP ऑनलाइन पोर्टल की विशेषताएं

MP e district portal की विशेषतायी की जानकारी हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सभी राज्य के लिए राज्य सरकारने अलग अलग ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल जारी किये है.
  • जाती, आय, निवास प्रमाणपत्रो जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज के लिए अब राज्य के नागरिक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
  • लोक सेवा केंद्रों की प्रशासकीय व्यवस्थाओं का संचालन एवं समन्वय करना पोर्टल का उद्देश है.
  • MP edistrict इस एक ही पोर्टल पर अनेक सुविधाएं उपलब्ध है.
  • ऑनलाइन पोर्टल होने के कारन राज्य के नागरिको के समय में बचत होगी.

मध्य प्रदेश ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर आवेदन के लिए पात्रता

MP e distict portal पर जाती, आय, निवास प्रमाण पत्र आवेदन के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए? इससे संबंधित जानकारी हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • आवेदक मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए.
  • किसी भी प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए लगने वाले जरुरी दस्तावेज होने चाहिए.
  • edistrict MP पोर्टल पर registration करना अनिवार्य होगा.
  • आवेदक का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.

MP E District Citizen Registration कैसे करे?

मध्य प्रदेश के नागरिक इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके सभी उपलब्ध सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है. e district MP citizen registration 2024 करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है. mpedistrict portal registration process जानने के लिए सभी पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े.

Edistrict Registration MP

  • सबसे पहले आवेदक को MP edistrict website पर जाना होगा.
  • MPedistrict home पेज खुलेगा यहाँ आपको “Citizen services” (नागरिक पंजीयन) विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, पासवर्ड सेट करके कॅप्टचा कोड दर्ज करके CLICK HERE TO VERIFY YOUR MOBILE NO & EMAIL ID के बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपके मोबाइल और ईमेल पर वेरिफिकेशन कोड आएगा दोनों कोड को दर्ज करना होगा.
MP e-district portal registration
  • दोनों कोड दर्ज करने के बाद कंटिन्यू बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से E District Registration MP के लिए किया जा सकता है.

MP E District Login कैसे करे?

MP e District karyalayin login, Mp edistrict csc account login, mp e district citizen login इतने प्रकार से लॉगिन किया जा सकता है. लॉगिन की प्रक्रिया निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर “Login” विकल्प का चयन करे.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
  • यूजरनेम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करके आप जिसके लिए login करना चाहते है उसका चयन करे.
MP e-district portal login
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे login बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से edistrict mp login पोर्टल किया जा सकता है.

mpedistrict gov in पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन सेवाएं

मध्य प्रदेश डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर उपलब्ध संपूर्ण सुविधाएं की सूचि निचे उपलब्ध है.

  • स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र
  • अन्य पिछडे़ वर्ग जाति प्रमाण पत्र
  • विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जाति के लिए जाति प्रमाण-पत्र
  • जन्म का अप्राप्यता प्रमाण पत्र
  • मृत्यु का अप्राप्यता प्रमाण पत्र
  • जन्म के 1 वर्ष के पश्चात पंजीयन के लिए अनुमति
  • मृत्यु के 1 वर्ष के पश्चात पंजीयन के लिए अनुमति
  • रासायनिक उर्वरक विक्रय लायसेन्स
  • बीज विक्रय लायसेन्स
  • रासायनिक उर्वरक विक्रय लायसेन्स का नवीनीकरण
  • बीज विक्रय लायसेन्स का नवीनीकरण
  • रासायनिक कीटनाशक विक्रय लायसेन्स जारी करना
  • नवीन निर्माता अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन
  • निर्माता अनुज्ञप्ति के नवीनीकरण के लिये आवेदन
  • नवीन विक्रेता अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन
  • विक्रेता अनुज्ञप्ति के नवीनीकरण के लिये आवेदन
  • नवीन सुधारक अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन
  • सुधारक अनुज्ञप्ति के नवीनीकरण के लिये आवेदन
  • शहरी क्षेत्र में निम्न दाब के घरेलू/गैर घरेलू व्यक्तिगत नवीन विद्युत कनेक्शन के लिए मॉंगपत्र
  • 10 कि.वा. तक अस्थायी विद्युत कनेक्शन (राशि जमा करने के उपरांत)
  • निम्न दाब उपभोक्ताओं के मीटर खराब की शिकायत एवं सुधारना
  • विद्युत भार वृद्धि हेतु जारी मॉंगपत्र अनुसार राशि जमा किए जाने के उपरांत भार वृद्धि करना
  • मांग पत्र अनुसार राशि जमा करने के बाद निम्न दाब नवीन विद्युत कनेक्शन प्रदान करना
  • स्थायी विद्युत विच्छेदन
  • ग्रामीण क्षेत्र में निम्न दाब के घरेलू/गैर घरेलू व्यक्तिगत नवीन विद्युत कनेक्शन हेतु मॉंगपत्र
  • निम्न दाब के व्यक्तिगत नवीन विद्युत कनेक्शन (कृषि एवं संबंधी उपयोग) हेतु मॉंगपत्र
  • निम्न दाब के व्यक्तिगत नवीन विद्युत कनेक्शन (औद्योगिक हेतु) के लिए मॉंगपत्र
  • 10 कि.वा. तक अस्थायी विद्युत कनेक्शन हेतु मांग पत्र
  • नल जल योजना के तहत नवीन नल कनेक्शन हेतु मांग पत्र (ग्रामीण क्षेत्र)
  • नल जल योजना के तहत नवीन नल कनेक्शन (ग्रामीण क्षेत्र)
  • आयु का चिकित्सीय सत्यापन
  • स्वास्थ्य प्रमाण पत्र (मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट)
  • नवीन नल कनेक्शन
  • गरीबी रेखा के नीचे के परिवारों की सूची में नाम जोड़ना (नगरीय क्षेत्र)
  • पानी की जांच – नगरीय क्षेत्र
  • हैंडपंप एवं ट्यूबवेल सुधार (नगरीय क्षेत्र)
  • पैकबंद वस्तुओं के निर्माता/आयातकर्ता/पैककर्ता का पंजीयन के लिए आवेदन
  • नाप-तौल उपकरणों का मूल मुद्रांकन (ऐसे नाप-तौल उपकरण जो नाप-तौल कार्यालय या शिविर में लाये जाते हैं)
  • पेट्रोल , डीजल डिस्पेंसर पंप के पुनः सत्यापन के संबंध में
  • फ्लो(प्रवाह) मीटर के पुनः सत्यापन के संबंध में
  • ऑटो रिक्शा/टैक्सी मीटर का पुनः सत्यापन के संबंध में
  • सी.एन.जी. / एल. पी. जी. डिस्पेंसर / पंप का पुनः सत्यापन के संबंध में
  • स्टोरेज टैंक का पुनः सत्यापन के संबंध में
  • पेट्रोल डीजल विक्रय एवं भण्डारण हेतु नवीन अनुज्ञप्ति
  • नाप-तौल उपकरणों का पुन: सत्यापन (ऐसे नाप-तौल उपकरण जो नाप-तौल कार्यालय या शिविर में लाये जाते हैं)
  • नाप-तौल उपकरणों का पुन: सत्यापन (नाप-तौल उपकरण जो उसके स्थान से हटाये नहीं जा सकते या हटाये नहीं जाना चाहिए)
  • पेट्रोल, डीजल डिस्पेंसर पंप के मूल मुद्रांकन के संबंध में
  • पेट्रोल डीजल विक्रय एवं भण्डारण हेतु नवीन अनुज्ञप्ति नवीनीकरण
  • फ्लो(प्रवाह) मीटर का मूल मुद्रांकन के संबंध में
  • ऑटो रिक्शा/टैक्सी मीटर का मूल मुद्रांकन
  • सी.एन.जी. / एल. पी. जी. डिस्पेंसर / पंप का मूल मुद्रांकन के संबंध में
  • स्टोरेज टैंक का मूल मुद्रांकन के संबंध में
  • नाप-तौल उपकरणों का मूल मुद्रांकन (नाप-तौल उपकरण जो उसके स्थान से हटाये नहीं जा सकते या हटाये नहीं जाना चाहिए)
  • केरोसिन के थोक विक्रेता एवं अर्द्ध थोक विक्रेता की अनुज्ञप्ति जारी करना
  • विलायक,रेफिनेट एवं स्लाप के व्यापारी को अनुज्ञप्ति जारी करना
  • नाप्था व्यापारी को नाप्था के विक्रय हेतु अनुज्ञप्ति जारी करना
  • केरोसिन के थोक विक्रेता एवं अर्द्ध थोक विक्रेता की अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण करना
  • विलायक,रेफिनेट एवं स्लाप के व्यापारी को अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण करना
  • नाप्था व्यापारी को नाप्था के विक्रय हेतु अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण करना

MP income, caste, domicile certificate registration

Income certificate MP, Domicile certificate MP, Caste certificate MP online apply कैसे करे? mp e district पोर्टल की माध्यम इन सभी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया जा सकता है. Aay praman patra MP, Jaati praman patra MP, nivasi praman patra MP के लिए ऑनलाइन आवेदन (registration) की जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.

नोट : यदि आपको रजिस्ट्रेशन करना नहीं आता तो आप MP online Lok seva kendra, MP online Kiosk, CSC सेंटर पर जाकर भी आवेदन कर सकते है. यहाँ आपको कुछ शुल्क देने होंगे. यदि खुदसे करते है तो निशुल्क होगा.


🔶 MP Rojgar पंजीयन कैसे करे? हिंदी में.


MP Income Certificate (आय प्रमाण पत्र) Online Apply

  • सबसे पहले आवेदक को edistrict आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • लॉगिन विकल्प का चयन करके edistrict portal login करना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर “Income certificate Registration” (आय प्रमाण पत्र) विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको online विकल्प के सामने Apply के बटन पर क्लिक करना होगा.
MP income certificate apply
  • अब आपके सामने Income certificate MP application form खुलेगा इस फॉर्म में पूछी गयी संपूर्ण जानकारी दर्ज करे.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे submit बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से MP aay praman patra application किया जाता है.

MP Domicile Certificate (MP निवासी प्रमाण पत्र) Online Apply

  • सबसे पहले आवेदक को edistrict आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • लॉगिन विकल्प का चयन करके edistrict portal login करना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर “Domicile certificate Registration” (निवासी प्रमाण पत्र) विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको online विकल्प के सामने Apply के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने Domicile certificate MP application form खुलेगा इस फॉर्म में पूछी गयी संपूर्ण जानकारी दर्ज करे.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे submit बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से MP Nivasi praman patra application किया जाता है.

MP Caste Certificate (जाती प्रमाण पत्र) Online Apply

  • सबसे पहले आवेदक को MP E District आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • लॉगिन विकल्प का चयन करके edistrict portal login करना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर “Caste certificate Registration” (जाती प्रमाण पत्र) विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको online विकल्प के सामने Apply के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने Caste certificate MP application form खुलेगा इस फॉर्म में पूछी गयी संपूर्ण जानकारी दर्ज करे.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे submit बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से MP jaati praman patra application किया जाता है.

MP E District Application Status Check / आवेदन की स्तिथि

MP E District status check कैसे करे? इससे संबंधित हिंदी में जानकारी निचे उपलब्ध है. सभी पॉइंट्स को फॉलो करे.

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Application Status” (आवेदन की स्तिथि जाने) विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको 3 विकल्प मिलेंगे.
  1. Registration No
  2. Mobile no
  3. Digitally signed certificates
  • इनमे से किसी एक विकल्प का चयन करके उसका नंबर दर्ज करे.
e district MP application status
  • नंबर दर्ज करने के बाद कॅप्टचा कोड डाले और Search बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से आप online edistrict MP portal application status की जाँच कर सकते है.

Lok Seva Kendra ऑनलाइन कैसे खोजे?

loksewa kendra online edistrict mp पोर्टल से कैसे ढूंढे? इससे संबंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है. अपने जिले के अनुसार lok sewa kendra की जाँच ऑनलाइन कर सकते है.

  • लोक सेवा केंद्र ढूंढ़ने के लिए mpedistrict ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा.
  • MP E District Home पेज खुलेगा यहाँ आपको “Nearest service delivery KIOSK” (नजदीकी सेवा प्रदाय केंद्र) विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • सबसे पहले जिले का चयन करे, इसके बाद centre में लोक सेवा केंद्र विकल्प को चुने.
Lok seva kendra MP list
  • अब आपको निचे आपके जिले में उपलब्ध loksewa kendra list दिखाई देगी.
  • इस प्रकार से आप किसी भी जिले की lok seva kendra list देख सकते है.

Mpedistrict Mponline, पोर्टल से नजदीकी सेवा प्रदाय केंद्र कैसे खोजे?

MP edistrict पोर्टल से लोक सेवा केंद्र, एमपी ऑनलाइन, सी.एस.सी को खोज सकते है. अपने क्षेत्र के अनुसार इसकी खोज कर सकते है. इसकी प्रक्रिया निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आपको MP e district के वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “नजदीकी सेवा प्रदाय केंद्र” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको अपने जिले का चयन करना होगा.
  • लोक सेवा केंद्र, एमपी ऑनलाइन, सी.एस.सी इन तीन विकल्प में से आपको एक विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब आपको आपके चुने गए जिले के अनुसार सेवा प्रदाय केंद्र की सूचि दिखाई देगी.
  • इस प्रकार से MP e-district online पोर्टल से सेवा प्रदाय केंद्र की जाँच कर सकते है.

mpedistrict gov in लाइसेंस और परमिट

लाइसेंस और परमिट सम्बंधित सुविधाएं mpedistrict csc पोर्टल पर उपलब्ध है, इससे सम्बंधित जानकारी निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको श्रेणी वार विभाग में “लाइसेंस और परमिट” का विकल्प दिखाई देगा.
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको इससे सम्बंधित अन्य विकल्प दिखाई देंगे जो निम्मलिखित है.
  • डुप्लीकेट लाइसेंस प्रदान करना(पुलिस द्वारा अनापत्ति प्राप्त होने के पश्चात)
  • अस्थायी यात्रा लायसेंस प्रदाय किए जाने बावत आवेदन पत्र।(पुलिस द्वारा अनापत्ति प्राप्त होने के पश्चात)
  • लायसेंस अवधि समाप्त होने के पूर्व अवर्जित बोर के शस्त्र लायसेंस का नवीनीकरण
  • लायसेंस अवधि समाप्त होने के पश्चात अवर्जित बोर के शस्त्र लायसेंस का नवीनीकरण
  • शस्त्र लायसेंस की डुप्लीकेट प्रति (लायसेंस जीर्ण-शीर्ण/क्षतिग्रस्त/नष्ट होने की स्थिति में)
  • रासायनिक उर्वरक विक्रय लायसेन्स
  • बीज विक्रय लायसेन्स
  • रासायनिक उर्वरक विक्रय लायसेन्स का नवीनीकरण
  • बीज विक्रय लायसेन्स का नवीनीकरण
  • अपने अनुसार विकल्प का चयन करे और आगे पूछी गयी जानकारी दर्ज करे.
  • इस प्रकार से लाइसेंस और परमिट सम्बंधित सुविधाएं Mpedistrict Portal पर देख सकते है.

🔶 Epravesh MP


MP E District Update

eDistrict मध्यप्रदेश राज्य के लोगों को सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए बनाया गया है. इस पोर्टल के माध्यम से लोग अनेक सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जैसे कि जन्म प्रमाण-पत्र, मृत्यु प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, विवाह पंजीकरण आदि.

2022 में, MP E District ने कुछ अपडेट किए गए हैं :

  • MP edistrict इस पोर्टल से ई-उद्योग कार्यालय के माध्यम से लोग अपने उद्योगों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • मध्यप्रदेश एक डिजिटल सेवा केंद्र बना रहा है जो जल्द ही शुरू होने वाला है। यह सेवा केंद्र लोगों को सरकारी सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए मदद करेगा.
  • स्कूल एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा भी उपलब्ध होगी.
  • जन्म प्रमाण-पत्र और मृत्यु प्रमाण-पत्र के लिए अपडेट किए गए प्रक्रियाओं के माध्यम से आवेदन करने में अब आसानी होगी.

MP E District mobile app download कैसे करे?

MP E District mobile app android और ios दोनों के लिए उपलब्ध है. इस एप्प को आप google paystore अथवा आधिकारिक पोर्टल की माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते है. इस एप्प की मदत वह सभी काम किये जा सकते है जो ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से किये जाते है.


MP e district lok seva kendra पोर्टल सुझाव और प्रतिक्रिया

यदि नागरिको को MP lok seva edistrict portal से सम्बंधित सुझाव और प्रतिक्रिया करनी है तो इससे सम्बंधित जानकारी निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले ईडिस्ट्रिक्ट मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • MP E District आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “सुझाव और प्रतिक्रिया” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया अपगे खुलेगा.
  • इस पेज पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा इस फॉर्म में पूछी गयी जानकारी दर्ज करे.
  • सभी जानकरी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से मध्य प्रदेश के नागरिक एमपी ई डिस्ट्रिक्ट ऑनलाइन पोर्टल से सुझाव और प्रतिक्रिया कर सकते है.


MP E District Helpline Number

MP E District सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है. सभी विभाग के अलग अलग नंबर्स राज्य सरकार ने पोर्टल पर प्रदान किये है और इस लेख में निचे भी उपलब्ध है.

  • CM Helpline – 181
  • Child Helpline – 1098
  • Women Helpline – 1091
  • Crime Stopper – 1090
  • Commissioner of Rescue Relief – 1070

योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

MP E District Portal (निष्कर्ष)

MP e district portal की सभी जानकारी हिंदी में इस लेख में प्रदान की गयी है, e district MP के लाभ, उद्देश, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया और mpedistrict.gov.in MP, MP lok seva आदि की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है। मध्य प्रदेश राज्य के नागरिकों को यदि इस पोर्टल समबन्धित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो, नागरिक पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।


MP E District Lok Seva Kendra, FAQ

MP e district क्या है?

MP e district राज्य सरकार द्वारा आरंभ किया गया ऑनलाइन पोर्टल है. इस पोर्टल की माध्यम से जाती, आय, निवासी प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

क्या प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए e district MP portal पर registration करना अनिवार्य है?

हाँ, किसी भी प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए, MP edistrict portal registration करना अनिवार्य है.

अपने जिले का निकटम लोक सेवा केंद्र (lok sewa kendra) कैसे खोजे?

edistrictmp ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से आप जिले का चयन करके लोक सेवा केंद्र की खोज कर सकते है.

क्या e district mobile app उपलब्ध है?

हाँ, MP e district mobile app playstore और आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.

प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कहा से करे?

आप खुद भी आवेदन कर सकते है, अथवा आप CSC, MP online Kiosk, Lokseva kendra की माध्यम से भी कर सकते है.

क्या ई डिस्ट्रिक्ट मध्य प्रदेश पोर्टल पर कोई भी रजिस्ट्रेशन कर सकता है?

हाँ, इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया मोफत है. सेवाओं का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है.


This Post Has 17 Comments

  1. Chetan choudhary

    Hello ji, mera mul niwas card nahi bana
    hai please help me mul niwas card making thanks🙏

    1. Nitikesh

      इस लेख में आवेदन की प्रक्रिया बताई है.

  2. RAHUL

    MUJHE ISKI ID CHAHIYE KAISI MILEGI

  3. Kavita Dangi

    Mera jati parman patr digital bnvana he please vo urgent me chahiye Verna me college me admission nhi le paugi
    Please help me. 🙏🙏🙏🙏

    1. Sujay Digital World

      Whatsapp me on 7880567767

  4. varsha dhurve

    mool niwasi pramanpatra

  5. सी एम बामनिया

    क्या आप जानकारी साझा कर सकते हैं कि…. भारत सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के लिए जारीी अधिसूचित अनुसूचित जनजाति समूह सूची में क्रमांक 35 पर उरांव,धानका, धनगढ़ जनजातियां है। मध्यप्रदेश राज्य में प्रदत्त लोक सेवा केन्द्र में जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन करने पर सूची अनुसूचित जनजाति के क्रमांक 35 पर धानका का चयन करने पर धनका प्रदर्शित होता है अतः मूल जाति नाम के धानका जनजाति के लोगों को जाति प्रमाण पत्र पाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्या उल्लेखित समस्या का समाधान कैसे हो सकता है। जानकारी देने की कृपा करें।

  6. Sunil thakur

    नापतौल का लाइसेंस

  7. Sunil thakur

    नापतोल का लाइसेंस कैसे बनता है

  8. PREMLATA PRAJAPATI

    Mera niwas bna h ki nhi mujhe uski id pta nhi h kaise pta chlega ki meta niwas bna h ki please help me

  9. [email protected]

    जाति प्रमाण पत्र बनाना है प्लीज मेरी हेल्प करेंगे जल्दी चाहिए फॉर्म भरना हैलो

  10. Viraj Parmar

    Jaati ka praman Patra

Leave a Reply