मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा, Meri Fasal Mera Byora 2024

  • Post category:Haryana Yojana
  • Reading time:23 mins read
You are currently viewing मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा, Meri Fasal Mera Byora 2024

Meri Fasal Mera Byora Haryana राज्य सरकार द्वारा इस योजना का आयोजन किया गया था | fasal haryana.gov.in इस पोर्टल पर इस योजना को उपलब्ध किया गया है | राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा देश के किसानो के लिए नयी नयी योजनाए प्रारंभ की जाती है | इस योजना का लाभ लेने के लिए राज्य के किसानो को Meri Fasal Mera Byora Registration करना जरुरी होगा |

मेरी फसल मेरा ब्यौरा

आवेदन करने के लिए किसानो को किसी सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी, किसान मेरे फसल मेरा ब्यौरा ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से आसानी से आवेदन कर सकते है | आवेदन की प्रक्रिया और Mari Fasl Mara Bora की अन्य जानकारी हिंदी में उपलब्ध है |

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Meri Fasal Mera Bura की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है | अगर आप भी हरयाणा से है और मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना का लाभ लेना चाहते है तो इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े |


Meri Fasal Mera Byora

Meri Fasal Mera Byora portal का आरंभ हरयाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा किया गया था | इस योजना के अंतर्गत हरयाणा के सभी किसान अपने फसल का ब्यौरा ऑनलाइन की माध्यम से दर्ज कर सकते है | Meri Fasal Mera Byora Portal 2024 पर जो किसान अपने फसल सम्बंधित आवेदन करेंगे उन्हें सभी प्रकार के सरकारी योजना का लाभ मिलेगा |

Meri fasal mera byora

कृषि उपकरणों पर सब्सिडी पाने के लिए हरयाणा के सभी किसानो को Meri Fasal Mera Byora Portal पर registration करना अनिवार्य होगा | मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण करने के लिए आपको किसी कार्यालय जाने के जरुरत नहीं होगी | घर बैठे आप Meri Fasal Mera Byora Portal login करके रजिस्ट्रेशन कर सकते है |

Mari Fasal Mera Byora Portal पर registartion कैसे करे? इसकी भी जानकारी इसी लेख में हमने आगे बताई है | Farmer registration Haryana कैसे करे? जानने के लिए आगे बताई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े |


🔶 Intraharyana


Meri Fasal Mera Byora Registration Details

योजना मेरी फसल मेरा ब्यौरा
राज्य हरयाणा
किसके द्वारा शुरुवात हुई मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर
लाभार्थी हरयाणा राज्य के किसान
उद्देश्य किसान और जमींन का पंजीकरण करना
श्रेणी राज्य सरकार की योजना
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
पोर्टल (Official website)fasal.haryana.gov.inClick Here

Latest Update about मेरी फसल मेरा ब्योरा

Latest Update Haryana 2021-22:

रबी मार्केटिंग सीजन 2021-22 के पहले दो दिन में 3574 किसान 2.5 लाख क्विंटल गेहूं मंडियों में लेकर पहुंचे | गेहूं, सरसों, दलहन, सूरजमुखी, चना और जौ जिस किसान के पास है उनके लिए बहोत अच्छी खबर है |

1 April से रबी मार्केटिंग सीजन की खरीदई की शुरुवात हो चुकी है | इनफार्मेशन के अनुसार Meri fasal mera byora हरियाणा पोर्टल पर ८ लाख से ज्यादा किसानों ने registration कर दिया है |

मनोहरलाल सरकार ने दावा किया है कि फसल बिक्री के बदले किसानों को समय पर भुगतान नहीं मिला तो उन्हें 9 फीसदी interest मिलेगा. बिक्री पर फार्म-जे मिलने के 40 घंटे के अंदर भुगतान होगा. 

During the next Ravi Kharif season by Chief Minister Manohar Lal Khattar ji, the registration on my details portal will start at my details portal soon. Additionally, the government has been instructed to ensure related departments and procurement agencies that any farmer who sells his crop in the mandi should not face the inconvenience.

The registration of farmers will be started soon on the Meri Fasal Mera Byora Portal, it was also said that during the Ravi Kharif season, the state government at the minimum support price (MSP) of Rs. 1975 per quintal, MSP of Rs 4650 per quintal (MSP) MSP) at the rate of eight lakh metric tonnes, Rs. 5100 per quintal will purchase 11000 metric tonnes of dal and 5885 rupees per quintal at the MSP rate of Tara thousand metric tonnes of sunflower.

हिसार

हिसार के उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत हरियाणा के किसान अपनी फसल का पूरा ब्यौरा ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं। खरीफ फसलों के रजिस्ट्रेशन के लिए हरियाणा में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल को खोल दिया गया है। किसान अब अपनी फसलों का विवरण पोर्टल पर दर्ज करा सकते हैं।


🔶 Saral Portal Haryana


Portal पर तारीख schedule कर सकते है किसान

जिन किसानों को अगले हफ्ते गेहू की फसल बेचनी है वो पोर्टलम पर अपनी तारीख स्केजूल कर सकते है और फिर उस तारीख को मंडी मे जाके अपनी फसल बेच सकते है |

Meri Fasal Mera Byora Portal Purpose and Objectives

मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल बनाने का मेन उद्देश्य यह है कि इस पोर्टल के द्वारा दिए जाने वाली सुविधा को निश्चित करें. जैसे कि राज्य सरकार हरियाणा द्वारा बीमा का कंवर, नैसर्गिक आपदाओं के वजह से हुआ नुकसान के मुआवजा और अन्य तरह की सहायता किसानों को आसानी से बिना परेशानी के दिए जा सके.

यहां योजना एक ऑनलाइन पोर्टल पर होने की वजह से किसानों को सीधे एक मंच पर लाकर लाभ प्रदान किया जाएगा. सारी सारी हरियाणा सरकार की किसानों के लिए सुविधाएं एक ही मंच पर उपलब्ध होगी.

Mera Fasal Mera Byora योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने वालों को 10 रुपये प्रति एकड़ या उसके हिस्से का वित्तीय प्रोत्साहन, न्यूनतम 20 रुपये और अधिकतम 50 रुपये प्रत्येक किसान को पोर्टल (Portal) पर पंजीकरण के लिए प्रदान किये जाएगा।


🔶 PM Kisan Beneficiary list 2024


Meri Fasal Mera Byora Haryana का मुख्य उद्देश्य

हरयाणा राज्य सरकार ने meri fasal mera bura इस पोर्टल का आरंभ किया है | इस पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य है किसानो को सभी सरकारी योजना की सही जानकारी और सभी सरकारी सुविधाएं एक ही जगह पर प्रदान करना और सभी समस्या का निवारण करना | राज्य सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला काफी अच्छा है इससे सभी किसानो को मदत मिलेगी |

fasal hry.in इस पोर्टल पर खाद्य, बीज, और कृषि उपकरणों पर मिलने वाले सब्सिडी की जानकारी भी उपलब्ध है और यदि आप किसी कृषि उपकरण पर सब्सिडी पाना चाहते है तो आपको Meri fasal mera bora portal registration करना होगा | Meri Fasal Mera Byora registration process हमने आगे बताई है | प्रक्रिया जानने से पहले इस योजना के लाभ को जान लीजिये यह हमने आगे बताये है |


मेरी फसल मेरा ब्यौरा 2024 के लाभ

हरयाणा राज्य के सभी किसान भाइयो को इस योजना के अंतर्गत क्या लाभ मिल सकता है इसकी जानकारी हमने निचे बताई है | अगर आप Meri fasal mera byora portal पर मिलने वाले सभी सरकारी सुविधा का लाभ लेना साहहते है तो आगे दी गयी जानकारी को पढ़े |

Farmer benefits from Meri Fasal Mera Byora 2024

  • हरयाणा के सभी किसानो को एक ही जगह पर सभी सरकारी सुविधा की उपलब्धता होगी और सभी समस्या का निवारण इसी पोर्टल की माध्यम से किया जायेगा |
  • खाद्य ,बीज ,ऋण एवं कृषि उपकरणों पर सब्सिडी भी इसी पोर्टल की माध्यम से दी जाएगी | इसके लिए Meri fasal mera पंजीकरण करना अनिवार्य होगा |
  • कृषि सम्बंधित सभी जानकारी इसी पोर्टल पर उपलब्ध होगी |
  • बिजाई कटाई का समय और मंडी सम्बंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराना |
  • राज्य के सभी किसानो के फसलों का ब्यौरा कार्यरत वीएलई ऑनलाइन की माध्यम से दर्ज करवाएंगे |

🔶 Pradhan mantri kaushal vikas yojana registration


Meri Fasal Mera Byora Registration 2024 कैसे करे?

Meri fasal mera byora registration 2024 करने की प्रक्रिया हमने आगे बताई है यदि आप मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरयाणा इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो निचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़े |

फसल रजिस्ट्रेशन हरयाणा

  • Meri fasal mera byora online registration 2024 करने के लिए सबसे पहले आपको meri fasal portal पर जाना होगा | fasalhry.in यहाँ क्लिक करके भी आप fasal hry के आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है |
  • Meri fasal website कुछ इस तरह दिखाई देगी | निचे दी गयी इमेज को देखे |
  • यहाँ आपको “किसान अनुभाग” के option पर क्लिक करना होगा |
meri fasal kisan anubhag
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहा आपको अलग अलग options दिखने को मिलेंगे | यह options कुछ इस प्रकार होंगे |
  • किसान पंजीकरण (हरियाणा)
  • पंजीकरण प्रिंट (हरियाणा)
  • बैंक विवरण बदले (हरियाणा)
  • यदि आप Farmer registration haryana (किसान पंजीकरण) करना चाहते है तो पहले नंबर के ऑप्शन को सेलेक्ट करे |
kisan panjikaran
  • किसान पंजीकरण हरियाणा पर क्लिक करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा | kisan login form भी कहा जाता है |
  • किसान लॉगिन फॉर्म पर मोबाइल नंबर दर्ज करते ही आपके मोबाइल पर OTP आएगा जिसे आपको यहाँ डालकर Meri fasal mera byora portal login कर लेना है |
mobile otp
  • अब आपको यहाँ पूछा जायेगा “क्या आप अपनी परिवार पहचान पत्र आईडी जानते हैं” ? आपको यहाँ ‘हा’ या ‘ना’ के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा |
farmer registration haryana

यदि आपने ‘हा’ सेलेक्ट किया तो आपको परिवार पहचान पत्र (Parivar Pehchan Patra ID) यहाँ डालना होगा |

यदि आपने ‘नहीं’ सेलेक्ट किया तो आपको अपना आधार नंबर यहाँ दर्ज कराना होगा |

  • अब आपको अगल चरण में फसल से जुडी सम्पूर्ण पूछी गयी जानकारी आपको यहाँ दर्ज करनी होगी |
  • अगले चरण में आपको आपने बैंक अकाउंट से जुडी सभी जानकारी यहाँ दर्ज करनी होगी |
  • आखरी चरण में आपको मंडी /आढ़ती का विवरण की जानकारी दर्ज करनी होगी |
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको निचे submit बटन पर क्लिक करना होगा | इस प्रकार से आप Haryana meri fasal mera byora online registration process पूरा कर सकते है |

मेरी फसल मेरा ब्योरा Portal पर Login कैसे करे

पोर्टल के साथ पंजीकृत होने के बाद, आप जब भी विभिन्न सेवाओं को लागू करने या अन्य सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए पोर्टल में लॉग इन कर सकते हैं। इन चरणों का पालन करें और आप आसानी से पोर्टल में लॉग इन कर पाएंगे।

  • सबसे पहले पोर्टल https://fasal.haryana.gov.in/ पर जाएं।
  • आपको मंडी सचिव के विकल्प पर क्लिक करना होगा जो पोर्टल के होमपेज पर उपलब्ध होना चाहिए।
  • यहां, आपको दिए गए ड्रॉपडाउन मेनू से अपने बाजार के साथ अपने जिले का चयन करना होगा।
  • अब रजिस्टर्ड होने के दौरान आपने जो मोबाइल नंबर दिया है उसे दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।

अब आप विभिन्न विकल्पों को देखने में सक्षम होंगे जिनका आप वर्तमान समय में अपनी आवश्यकता के आधार पर लाभ उठा सकते हैं।


🔶 EDisha


Meri Fasal Mera Byora Online Registration के लिए जरुरी दस्तावेज |

Farmer registration Haryana के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए और Meri fasal mera byora registration के लिए लगने वाले सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स के सूचि हमने निचे बताई है |

  • Meri Fasal Mera Byora Registration Haryana करने के लिए आवेदक हरयाणा का होना अनिवार्य है |
  • पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • जमीन के कागजात
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

Fasal hry पंजीकरण शुल्क |

हरियाणा फसल योजना का पंजीकरण सभी किसान के लिए मुफ़्त है | CSC / VLE सेंटर मे मुफ़्त मे फसल का पंजीकरण कर सकते है |अगर पंजीकरण करने के लिए कोई आपसे fees की मांग करे तो आप उसपर कारवाही कर सकते है |

किसान पंजीकरण के लिए कुछ जरूरी जानकारी

  • आधार कार्ड संख्या 12 अंक का होना जरूरी है
  • मोबाइल संख्या 10 अंक का होना जरूरी है
  • फसल की सम्बन्धित जानकारी इस पंजीकृत मोबाइल संख्या पर SMS द्वारा भेजी जाएगी
  • पंजीकरण करने के समय किसान दस्तावेज अपने पास रखें
  • जमीन की जानकारी के लिए नक़ल की कॉपी /फारद की कॉपी से अपना मुरब्बा संख्या खसरा संख्या देख कर भरें |
  • फसल के नाम
  • पासबुक की कॉपी

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर registration form print कैसे करे?

Meri fasal mera byora haryana kisan registration form print कैसे करे इसकी जानकारी डिटेल में निचे बताई गयी है |

मेरी फसल मेरा ब्यौरा स्टेटस (check status online)

  • सबसे पहले आपको Meri fasal portal पर जाना होगा | meri fasal यह क्लिक करके भी mere fasal mera byora के आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है |
  • यहाँ आपको ‘किसान अनुभाग सेलेक्ट करना होगा |
  • अब आपको “किसान पंजीकरण प्रिंट” दूसरे नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर डालना होगा |
    नोट: अपना नाम आपको अंग्रेजी (English) में डालना होगा |
hamari pehchan
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद प्रिंट करे के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • इस प्रकार से आप meri fasal mera byora farmer registration होने के बाद farmer registration form print निकल सकते है |

मेरी फसल मेरा ब्योरा मे पड़ोसी राज्य के किसान पंजीकरण कैसे करे ?

पंजाब, राजस्थान, UP के किसान पंजीकरण कर सकते है | हरियाणा फसल पोर्टल के होम पेज पर जाके किसान अनुभाग पर click करे ओर पड़ोसी राज्य पर रेजिस्ट्रैशन करे |


मेरी फसल मेरा ब्यौरा की list

मेरी फसल मेरा ब्योरा की लिस्ट में अगर आपको आपका नाम ढूंढना है तो बिल्कुल आप ऑनलाइन फसल हरियाणा की गवर्नमेंट पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हो. अगर आपको ऑफिशियल साइट से अपना नाम ढूंढना है तो नीचे दी गई प्रोसीजर को फॉलो करें.

  • हरियाणा फसल योजना का पोर्टल पर जाएं
  • मंडी वार गेट लिंक पर क्लिक करें
  • अपना डिस्टिक सिलेक्ट करें
  • फसल को चुने
  • मंडी को चुने
  • MM/PC/SY मे से एक को चुने
  • तारीख सिलेक्ट करें
  • उसके बाद view list पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने मेरी फसल मेरा ब्योरा की पूरी लिस्ट आ जाएगी और आप इसमें से अपना नाम ढूंढ सकते हो

Mare fasal mera bura

Mare fasal mera bura पर आवेदन करने के लिए last date Haryana state government ने पोर्टल पर जारी की है | कृपया इस fasal yojana का लाभ लेने के लिए अंतिम तारीख से पहले आवेदन करे | Haryana फसल आवेदन की तारीख बढ़ाने के बारे मे अभी तक कोई खबर नहीं आई है बेहतर है की आप पूर्व ही पंजीकरण कर ले |


मेरी फसल मेरा ब्यौरा गेट पास(Gate Pass)

  • हरियाणा फसल की ऑफिशियल वेबसाइट से गेट पास की तिथि बदल सकते हैं उसके लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा.
  • होम पेज पर आपको गेट पास की तिथि बदलने का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके अंदर जाए हम आपके सामने एक नया पेज खुलेगा
  • इसके बाद इस पेज पर आप अपना मोबाइल नंबर और स्क्रीन पर दिया हुआ captcha डाले
  • Submit button पर क्लिक करे इसके बाद आप gate pass तिथि बदल सकते है

🔶 HREX


Meri fasal mera byora E-kharid Registration

ई खरीद यह हरियाणा सरकार का दूसरा पोर्टकल है और इस पोर्टल के अंतर्गत भी मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना का रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा है. अगर आपको ई खरीद
वेबसाइट से पंजीकरण करना है तो नीचे दिए गए को फॉलो करें।

  • अपने ब्राउज़र में ही kharid.in पोर्टल को खोलें
  • ई खरीद मैं किसान रजिस्ट्रेशन का फॉर्म भरे
  • फार्मर रजिस्ट्रेशन की सभी जानकारी डालें
  • क्रॉप डिक्लेरेशन जानकारी दें
  • अपने जमीन की पहचान करें
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स बिना गलती के डालें
  • ईखरीद पोर्टल में फॉर्म सबमिट कर के अपना पंजीकरण संपन्न करें

Bank Details Update After Kisan Registration

हो सकता है कि किसी कारण की वजह से आपको अपना बैंक खाता बदलना पड़े। ऐसे मामले में, आप इन चरणों का पालन करके आसानी से अपना बैंक खाता बदल सकते हैं और पोर्टल में अपने हाल के खाते को अपडेट कर सकते हैं।

  • 1 – साइट https://fasal.haryana.gov.in/ पर जाएं और फार्मर कॉर्नर पर जाएं।
  • 2 – यहां, बैंक डिटेल अपडेट (हरियाणा) विकल्प चुनें।
  • 3 – आगामी पेज पर वही मोबाइल नंबर प्रदान करें जो आपने पहले पंजीकरण के लिए प्रदान किया था।
  • 4 – इसके बाद, कैप्चा कोड प्रदान करें और सबमिट करें।

अगले पेज पर आपको अपने नए बैंक खाते का विवरण देना होगा और नए बैंक खाते को अपडेट करना होगा।


helpline number

Helpline Number – 18001802060
Toll-Free Number – 18001802117
ईमेल ID – [email protected],[email protected]

🔶 Vidhwa Pension

योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YoutubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

mari fasl mara bora Haryana (निष्कर्ष)

Mari fasal mera byora ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में हिंदी में प्रदान की है, Fasal Haryana के लाभ, उद्देश, उपलब्ध सुविधाएं और meri fasal mera byora registration की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी उपलब्ध है. यदि नागरिको को इस पोर्टल सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो, पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


FAQ of Haryana Fasal portal

मेरी फसल मेरा ब्योरा का customer care number क्या है ?

अगर आपको आपके फसल पंजीकरण या फिर बीमा के तहत कोई भी तरह की परेशानी आ रही हो ओर सहायता चाहते हो तो आप 1800 180 2060 / 1800-180-2117 इस नंबर मे कल करे |

मेरी फसल हरियाणा पोर्टल पर application प्रिन्ट कैसे करे ?

fasal.haryana.gov.in वेबसाईट पर आपको सारी डिटेल्स भरने के बाद प्रिन्ट करने का विकल्प मिलेगा वह पर print form पर क्लिक करके आवेदन डाउनलोड या प्रिन्ट कर सकते है.
अगर आपको detail मे जानकारी चाहिए तो ऊपर Print section मे देखे |

Fasal Haryana Yojana क्या है ?

यह योजना हरियाणा के किसान बंधुओ के लिए हरियाणा सरकार ने सरकारी सुविधा का आसानी से लाभ लेने के लिए स्थापित की गई है |

हरियाणा फसल online portal से बैंक का विवरण कैसे बदले ?

Website का होम पेज ओपन करे वह पर बैंक का विवरण बदले ऐसे option दिखाई देगा उसे click कर के दूसरा पेज खुलेगा इस पेज पर मोबाईल नंबर डालकर captcha कोड डाले. Submit बटन क्लिक करके बैंक का विवरण बदले |

मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना कोनसे मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई ?

श्री मनोहर लाल खट्टर जी

मेरी फसल मेरा ब्यौरा का online registration कैसे करे ?

आप अपने पास के CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) मे जाकर आवेदन कर सकते है

मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल क्या है?

पोर्टल मेरी फसल मेरा ब्योरा हरियाणा सरकार द्वारा समय-समय पर फसलों की उचित खेती के बारे में जानकारी और वित्तीय सहायता के संदर्भ में हरियाणा राज्य के किसानों को सहायता और सहायता प्रदान करने की एक पहल है

प्रश्न २. मेरी फसल मेरा ब्योरा कॉल सेंटर कैसे मदद कर सकता है?

हरियाणा के किसानों की मदद के लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा कॉल सेंटर स्थापित किए गए हैं। किसान कॉल सेंटरों के टोल-फ्री नंबरों पर कॉल कर अपनी फसलों के बारे में सवाल पूछ सकते हैं और समय-समय पर खेती और बाजार से संबंधित जानकारी के लिए सुझाव और सलाह ले सकते हैं।

पोर्टल के माध्यम से किसान खेती के संबंध में आर्थिक सहायता कैसे प्राप्त कर सकते हैं?

किसानों को अपने बैंक विवरण को अपडेट करना होगा जिसमें राज्य सरकार द्वारा इस तरह की किसी भी तरह की मदद की घोषणा करने पर उन्हें वित्तीय मदद मिलती है।


This Post Has 2 Comments

  1. arnav

    आपके ब्लॉग की सारी पोस्ट अच्छी है। इससे पहले में दो और लेख पढ़े है, आपके ब्लॉग पर।

  2. Rohtash Sharm

    Rohtash Sharm callss 8th 10th 12th ITI computer ba EWS mobile number 9812015870 VL LOWN TL NAWAN DT JIND JOB PANE POST APLI [email protected] family I’d nomber 3wca3571

Leave a Reply