MahaDBT ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध महाडीबीटी शेतकरी योजना सम्बंधित संपूर्ण जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है. MahaDBT Farmer Login करने की प्रक्रिया, Maha DBT Farmer Registration करने की प्रक्रिया आदि की जानकारी निम्मलिखित है.
महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा Maha DBT इस ऑनलाइन पोर्टल का आयोजन किया गया है. इस पोर्टल पर राज्य के नागरिको के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध है. DBT Login करके लाभार्थी नागरिक अनेक सुविधाएं का लाभ घर बैठे ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से कर सकते है. Mahadbtmahait पोर्टल पर उपलब्ध योजनाओ तथा सुविधाएं की जानकारी इस लेख में आगे निम्मलिखित है.
आज के इस लेख के माध्यम से Aaple Sarkar Mahadbt Farmer संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है. महाराष्ट्र राज्य के नागरिक घर बैठे आपले सरकार महा DBT ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध योजनाओ का लाभ किस प्रकार से प्राप्त कर सकते है अथवा Mahadbt Farmer Registration कैसे करते है? इससे सम्बंधित जानकारी प्रदान करने वाले है.
Contents
MahaDBT क्या है?
महाडीबीटी एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसे महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा निर्माण किया गया है. Mahadbt Portal इस एक ही पोर्टल पर अनेक प्रकार की योजनाए और सेवाएं उपलब्ध है. महाराष्ट्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है और आम नागरिकों को योजनाओं के माध्यम से सीधे लाभ प्रदान करने के लिए स्थापित किया गया एक ऑनलाइन मंच है.
आपले सरकार डीबीटी का मुख्य उद्देश्य है, राज्य डीबीटी और सेवा पोर्टल के मुख्य पृष्ठ को विकसित करना और विभिन्न सरकारी योजनाओं की सेवाएं प्रदान करना है. इसके अलावा इस पोर्टल पर Mahadbt Scholarship सम्बंधित सुविधाएं भी उपलब्ध है. सभी अलग अलग डिपार्टमेंट की अलग अलग छात्रवृत्ति योजनाए mahadbtmahait gov in इस पोर्टल पर उपलब्ध है. राज्य के नागरिक मराठी भाषा में इन सभी योजनाओं की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है.
🔶 MahaBOCW
MahaDBT Farmer Portal, संक्षिप्त विवरण
योजना | महाडीबीटी शेतकरी योजना |
पोर्टल का नाम | Maha DBT (महा DBT) |
राज्य | महाराष्ट्र |
श्रेणी | राज्य सरकार की योजना |
उद्देश | लाभार्थी नागरिकों को योजनाओ का लाभ प्रदान करना |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | mahadbtmahait gov in – Click Here |
Mahadbt Farmer
राज्य के किसानो के लिए महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाओ का आयोजन Maharashtra DBT Portal जिसे आपले सरकार महा DBT पोर्टल कहा जाता है, इस पोर्टल पर कृषि सम्बंधित अनेक सेवाएं और योजनाए उपलब्ध है. राज्य के किसान Maha DBT Farmer Login करके उपलब्ध सेवाएं का लाभ ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त कर सकते है.
MahadbtMahait यदि आप कृषि विभाग की किसी भी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको तालुका कृषि अधिकारी कार्यालय में जाकर ऑफलाइन प्रक्रिया में आवेदन जमा कर सकते हैं. और इसमें मान लीजिए कि कोई किसान एक से अधिक लाभ यानि तुषार सेट, ड्रिपर, रोटावेटर, ट्रैक्टर आदि के लिए आवेदन करना चाहता है, तो उसके लिए किसान को अलग-अलग आवेदन करना होगा और साथ में सात बारह प्रतिलेख जैसे दस्तावेज, होल्डिंग, आधार, बैंक खाता पासबुक दस्तावेज आदि कृषि कार्यालय में जमा कराने होते थे. लेकिन अब राज्य के किसानो को कृषि कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
घर बैठे Mahadbtmahait ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन कर सकते है और अपने दस्तावेज को भी अपलोड कर सकते है. Mahadbt Farmer Registration करके उपलब्ध सुविधाएं का लाभ नागरिक आसानी से प्राप्त कर सकते है. Mahadbt Farmer Scheme List आगे इस लेख में उपलब्ध है.
Mahadbt Farmer Scheme
पोर्टल पर उपलब्ध Mahadbt Farmer Scheme List (योजनाओ की सूचि) निम्मलिखित है.
- Pradhan Mantri Krishi Irrigation Scheme – More Crops per Drop (Micro Irrigation Factor)
- Agricultural Mechanization Sub-Campaign
- National Food Security Mission: Foodgrains, Oilseeds, Sugarcane and Cotton
- Birsa Munda Krishi Kranti Yojana (Tribal Sub Scheme / Tribal Sub Scheme External)
- Dr. Babasaheb Ambedkar Krishi Swalamban Yojana
- Integrated Horticulture Development Mission
- Dryland Area Development Programme
- Bhausaheb Phundkar Orchard Plantation Scheme
- National Agricultural Development Scheme – Pace
- State Agricultural Mechanization Scheme
- Chief Minister Sustainable Agriculture Irrigation Scheme
Mahadbt Scholarship
जैसा की हमने आपको पहले ही बताया था इस पोर्टल पर अनेक सुविधाएं उपलब्ध है. राज्य के छात्रों के लिए राज्य सरकार द्वारा Maha DBT Scholarship यानि अनेक प्रकार की पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप इस पोर्टल पर उपलब्ध की गयी है. लाभार्थी नागरिक अपने योग्यता के अनुसार स्कॉलरशिप का चयन करके और Mahadbt Student Login करके छात्रवृत्ति का लाभ ले सकते है. पोर्टल पर उपलब्ध छात्रवृत्ति की सूची निम्मलिखित है.
Aaple Sarkar MahaDBT Scholarship Scheme
- Department of Tribal Development
- Directorate of Higher Education
- Directorate of Technical Education, Maharashtra State
- Directorate of Welfare of Freed Castes, Nomadic Tribes, Other Backward Classes and Special Backward Classes
- Directorate of Medical Education and Research
- Department of Minority Development
- Maharashtra Council of Agricultural Education and Research
- Directorate of Art
- Maharashtra Animal and Fisheries Science University
- Department of Disability
- Department of Social Justice and Special Assistance
- Department of Skill Development Employment
Mahadbtmahait पोर्टल के लाभ
राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन पोर्टल से क्या लाभ प्राप्त हो सकते है इससे सम्बंधित जानकरी निम्मलिखित है.
- राज्य सरकार ने इस एक ही पोर्टल पर अनेक योजनाओ को उपलब्ध किया गया है.
- Mahadbt Farmer Scheme पोर्टल पर किसानो के लिए अनेक योजनाओ का आरंभ किया गया है.
- MahaDBT Scholarship Scheme के लिए भी छात्र इसी पोर्टल से आवेदन कर सकते है. अनेक प्रकार के छात्रवृत्ति योजनाए इस पोर्टल पर उपलब्ध है.
- महाराष्ट्र के किसान डीबीटी के पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करके कभी भी, कहीं से भी राज्य और केंद्र प्रायोजित कृषि योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- किसान अपने यूजर आईडी का उपयोग करके कभी भी अपने आवेदन की वर्तमान स्थिति की जांच ऑनलाइन कर सकते हैं.
- आसान सत्यापन और पारदर्शिता के लिए 7/12 प्रमाण पत्र, 8ए प्रमाण पत्र, आधार से जुड़े बैंक खाते की पासबुक कॉपी, खरीद रसीद कॉपी आदि. ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं.
- आपले सरकार डीबीटी की आवेदन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों में आवेदकों को एसएमएस और ईमेल अलर्ट उपलब्ध कराती है.
- लाभ पंजीकृत आवेदक/किसान के आधार से जुड़े बैंक खाते में सीधे वितरित किया जाता है.
- विभागों/राज्य प्राधिकरणों द्वारा कृषि योजना आवेदनों की निगरानी में पारदर्शिता.
MahaDBT Farmer Registration कैसे करे?
महाडीबीटी किसान पंजीकरण, महाडीबीटी शेतकरी नोंदणी करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.
- सबसे पहले आवेदक को Mahadbtmahait के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Farmer Scheme” (शेतकरी योजना) विकल्प का चयन करे.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको कुछ सुचना दिखाई देगी उसे ध्यानपूर्वक पढ़े.
- इस पेज पर आपको “New Applicant Registration” विकल्प का चयन करना होगा.

- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा.
- इस फॉर्म में पूछी गयी संपूर्ण जानकारी दर्ज करे.

- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आयडी पर OTP आएगा उसे यहाँ दर्ज करे.
- इसके बाद कॅप्टचा कोड दर्ज करे और रजिस्टर बटन पर क्लिक करे.
इस प्रकार से राज्य के किसान अपना Maha DBT Farmer Registration कर सकते है.
Mahadbt Farmer Login कैसे करे?
Mahadbt Farmer Portal Login करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- MahaDBT Website होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Farmer Scheme” (शेतकरी योजना) विकल्प का चयन करे.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको कुछ सुचना दिखाई देगी उसे ध्यानपूर्वक पढ़े.
- इस पेज पर आपको “Applicant Login” विकल्प का चयन करना होगा.
- लॉगिन करने के लिए आपके पास 2 विकल्प होंगे, विकल्प निम्मलिखित है.
- User ID
- Aadhar Number
- अपने अनुसार किसी एक विकल्प का चयन करे.
- इसके बाद उससे सम्बंधित जानकारी दर्ज करे.

- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करे.
इस प्रकार से mahadbt farmer login applicant login कर सकते है.
Helpline Number
राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों की सुविधाएं के लिए हेल्पलाइन नंबर पोर्टल पर जारी किया है. यदि नागरिकों को आपले सरकार महा डी बी टी इस पोर्टल सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या आती है तो निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करे.
Helpline Number > 022-49150800
योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |
YouTube | Click Here |
Telegram | Click Here |
Click Here |
FAQ
महाडीबीटी आपले सरकार पोर्टल महाराष्ट्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट है, जहां महाराष्ट्र के सभी नागरिकों तथा किसानो के लिए विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी और सेवाएं प्रदान की जाती है. इन्हीं योजनाओं में से एक छात्रवृत्ति योजना है जो पोस्ट-मैट्रिक छात्रों के लिए उपलब्ध है.
एक घोषणा पत्र उपक्रम का एक रूप है, इसे सेल्फ डिक्लेरेशन या महाडीबीटी अंडरटेकिंग फॉर्म के नाम से भी जाना जाता है. इस फॉर्म का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि एक ही परिवार से 2 से अधिक लाभार्थी लाभ न लें. इस फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए और डिक्लेरेशन फॉर्म क्या है इसके बारे में अधिक जानने के लिए कृपया अपने कॉलेज में जाये, वे आपको एक फॉर्म प्रदान करेंगे.
mahadbtmahait gov in इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर किसान ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है. पंजीकरण के बाद उपलब्ध सुविधाएं का लाभ भी ले सकते है.
आपले सरकार महा DBT का मुख्य उद्देश्य है, राज्य डीबीटी और सेवा पोर्टल के मुख्य पृष्ठ को विकसित करना और विभिन्न सरकारी योजनाओं की सेवाएं प्रदान करना है.
mahadbtmahait.gov.in इस लिंक का उपयोग करके सभी सेवाएं का लाभ ले सकते है.

नमस्कार दोस्तों bharatyojna.in वेबसाइट पर हम सरकार द्वारा चलाये जाने वाले सभी राज्य के योजनाओं की जानकारी प्रदान करते है | योजना के अपडेट के लिए हमारा facebook पेज जरूर लाइक करे | धन्यवाद् !