labreports.upcovid19tracks. in से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में आगे हिंदी में उपलब्ध है, जैसे upcovid19tracks करने की प्रक्रिया, upcovid19tracks.in का उद्देश्य और labreports upcovid19tracks in पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं के सम्बंधित अन्य जानकारी निम्मलिखित है|
labreports upcovid19tracks in इस ऑनलाइन पोर्टल पोर्टल को उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा निर्माण किया गया है. राज्य के सभी नागरिक labreports.upcovid19tracks. in पोर्टल की माध्यम से Online UP Covid 19 Report की जाँच ऑनलाइन कर सकते है. बिना किसी समस्या के नागरिक अपने रिपोर्ट ऑनलाइन देख सकते है.
https labreports upcovid19tracks in इस वेबसाइट की मदत से उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिक कोरोना रिपोर्ट्स को घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल तथा लैपटॉप की माध्यम से देख सकते है.
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ली गयी यह बोहोत अच्छी पहल है. upcovid lab report देखने के लिए नागरिकों को अब प्रयोगशाला में जाने की आवश्यकता नहीं होगी और इस योजना के कारन कोरोना संक्रमण फ़ैलनेसे रोकने में मदत मिलेगी.
आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको labreports upcovid19tracks in पोर्टल सम्बंधित जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है और UP covid-19 lab report online कैसे देखते है और UP covid lab report download कैसे करते है इससे सम्बंधित जानकारी भी आगे इस लेख में उपलब्ध है.
labreports upcovid19tracks in
उत्तर प्रदेश राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते हुए देखकर राज्य सरकार द्वारा upcovid report नागरिकों को ऑनलाइन उपलब्ध करने का फैसला लिया गया है.
इसके लिए upcovid19tracks वेबसाइट को राज्य सरकार ने जारी किया है. इस पोर्टल को ऑनलाइन उपलब्ध करवाने का मुख्य उद्देश है राज्य के नागरिकों को Online Uttar Pradesh Covid Report प्रदान करना यदि कोई नागरिक कोरोना संक्रमित है और रिपोर्ट लेने बहार निकलता है तो संक्रमण बढ़ते के संभावना बढ़ सकती है.
upcovid19tracks in इस पोर्टल के राज्य के सभी नागरिकों को फायदे होने वाले है. अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके नागरिक इस पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं का लाभ प्राप्त कर सकते है.
यदि नागरिकों को कोई समस्या आती है तो इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी सरकार द्वारा जारी किये है. हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपने समस्या का समाधान नागरिक प्राप्त कर सकते है.
labreports upcovid19tracks in (Details)
पोर्टल | labreports.upcovid19tracks. in |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
किसके द्वारा आरम्भ किया | राज्य सरकार |
श्रेणी | उत्तर प्रदेश सरकार की योजना |
उद्देश | नागरिकों को कोरोना रिपोर्ट ऑनलाइन प्रदान करना. |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | labreports.upcovid19tracks.in – Click Here |
labreports.upcovid19tracks. in पोर्टल का मुख्य उद्देश
RT PCR report UP ऑनलाइन देखने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा लिए गया प्रयास है. इस पोर्टल का मुख्य उद्देश है |
राज्य के नागरिकों को अपने कोविड रिजल्ट की जानकारी ऑनलाइन प्रदान करना. ताकि नागरिक घर बैठे अपना कोविद रिजल्ट देख सखे और डाउनलोड कर सके |
ऑनलाइन पोर्टल होने के कारन नागरिकों को प्रयोगशाला में अपना रिजल्ट देखने जाने की आवश्यकता नहीं होगी. UP lab report देखने की प्रक्रिया और अन्य जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है.
🔶 UP BOCW
Upcovid lab report ऑनलाइन पोर्टल के लाभ
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा निर्माण किये गए upcovid19tracks in report पोर्टल के लाभ नागरिकों को किस प्रकार से प्राप्त हो सकते है इससे सम्बंधित जानकारी निम्मलिखित है.
- labreports upcovid19tracks इस ऑनलाइन पोर्टल का लाभ राज्य के सभी नागरिक ले सकते है.
- अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके नागरिक घर बैठे कोरोना रिजल्ट की जाँच कर सकते है.
- ऑनलाइन पोर्टल होने के कारन नागरिकों को प्रयोगशाला में रिपोर्ट लेने जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
- मोबाइल तथा लैपटॉप की माध्यम से भी रिपोर्ट प्राप्त कर सकते है.
- RT PCR report UP आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड भी किया जा सकता है.
- upcovid19tracks in पोर्टल पर कुछ ही घंटो में रिपोर्ट उपलब्ध होती है.
- सभी सुविधाएं ऑनलाइन होने कारन कोरोना में बढ़ते मामलो में गिरावट आ सकती है.
Covid19 UP reports निम्न जिलों में ऑनलाइन उपलब्ध है
Agra (आगरा) | Jhansi (झाँसी) |
Aligarh (अलीगढ़) | Kannauj (कन्नौज) |
Ambedkar Nagar (अम्बेडकर नगर) | Kanpur Dehat (कानपुर देहात) |
Amethi (अमेठी) | Kanpur Nagar (कानपुर नगर) |
Amroha (अमरोहा) | Kasganj (कासगंज) |
Auraiya (औरैया) | Kaushambi (कौशाम्बी) |
Ayodhya (अयोध्या) | Kheri (खेरी) |
Azamgarh (आजमगढ़) | Kushinagar (कुशीनगर) |
Baghpat (बागपत) | Lalitpur (ललितपुर) |
Bahraich (बहराइच) | Lucknow (लखनऊ) |
Ballia (बलिया) | Mahoba (महोबा) |
Balrampur (बलरामपुर) | Mahrajganj (महाराजगंज) |
Banda (बाँदा) | Mainpuri (मैनपुरी) |
Bara Banki (बाराबंकी) | Mathura (मथुरा) |
Bareilly (बरेली) | Mau (मऊ) |
Basti (बस्ती) | Meerut (मेरठ) |
Bijnor (बिजनौर) | Mirzapur (मिर्ज़ापुर) |
Budaun (बदायूँ) | Moradabad (मुरादाबाद) |
Bulandshahar (बुलंदशहर) | Muzaffarnagar (मुजफ्फरनगर) |
Chandauli (चंदौली) | Pilibhit (पीलीभीत) |
Chitrakoot (चित्रकूट) | Pratapgarh (प्रतापगढ) |
Deoria (देवरिया) | Prayagraj (प्रयागराज) |
Etah (एटा) | Rae Bareli (रायबरेली) |
Etawah (इटावा) | Rampur (रामपुर) |
Farrukhabad (फ़र्रूख़ाबाद) | Saharanpur (सहारनपुर) |
Fatehpur (फतेहपुर) | Sambhal (सम्भल) |
Firozabad (फ़िरोजाबाद) | Sant Kabir Nagar (संत कबीरनगर) |
Gautam Buddha Nagar (गौतमबुद्ध नगर) | Sant Ravidas Nagar (Bhadohi) (संत रविदास नगर) |
Ghaziabad (गाजियाबाद) | Shahjahanpur (शाहजहाँपुर) |
Ghazipur (ग़ाज़ीपुर) | Shamli (शामली) |
Gonda (गोंडा) | Shrawasti (श्रावस्ती) |
Gorakhpur (गोरखपुर) | Siddharthnagar (सिद्धार्थनगर) |
Hamirpur (हमीरपुर) | Sitapur (सीतापुर) |
Hapur (हापुड़) | Sonbhadra (सोनभद्र) |
Hardoi (हरदोई) | Sultanpur (सुल्तानपुर) |
Hathras (हाथरस) | Unnao (उन्नाव) |
Jalaun (जालौन) | Varanasi (वाराणसी) |
Jaunpur (जौनपुर) | – |
lab report upcovid 19 tracks in पोर्टल रिपोर्ट देखने के लिए पात्रता
UP lab report देखने के लिए आवेदक की क्या पात्रता होनी चाहिए इससे सम्बंधित जानकारी उपलब्ध है.
- आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है.
- उत्तर प्रदेश के नागरिक ही इस पोर्टल की सुविधा के लाभ प्राप्त कर सकते है.
- लाभार्थी नागरिक के पास अपना खुदका मोबाइल नंबर होना जरुरी है.
- मोबाइल नंबर के माध्यम से ही ऑनलाइन रिपोर्ट देखि जा सकती है.
- मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
🔶 FCS UP
upcovid lab report online कैसे देखे?
Lab reports up covid-19 ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.
- सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- labreports upcovid19tracks in website home पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Enter Mobile Number” इस विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद अगले पेज पर आपको मोबाइल नंबर दर्ज करके Send OTP बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे यहाँ दर्ज करे.
- अब आपको View corona lab reports विकल्प दिखाई देगा इसे सेलेक्ट करना होगा.
- अगले पेज पर आपको अपना Uttar Pradesh covid 19 lab report दिखाई देगा.
इस प्रकार से आप Online UP Covid19 Lab Report Check कर सकते है.
UP covid lab report download कैसे करे?
Lab reports up covid-19 online download करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.
- सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- upcovid19tracks in website home पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Enter Mobile Number” इस विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद अगले पेज पर आपको मोबाइल नंबर दर्ज करके Send OTP बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे यहाँ दर्ज करे.
- अब आपको View corona lab reports विकल्प दिखाई देगा इसे सेलेक्ट करना होगा.
- अगले पेज पर आपको अपना Covid 19 lab report Uttar Pradesh दिखाई देगा.
- यहाँ आपको डाउनलोड करने के लिए विकल्प मिलेंगे इसे सेलेक्ट करके आप अपना रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते है.
इस प्रकार से आप Online UP Covid19 Lab Report PDF Download कर सकते है.
UP covid 19 lab report helpline number
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किये है. रिपोर्ट देखने तथा डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है, और अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है.
उत्तर प्रदेश करोना (Covid 19) संपर्क : 011-23978046
Uttar Pradesh COVID 19 helpline number: 1800-180-5145 (Toll free)
COVID 19 HELPLINE NO उत्तर प्रदेश सिटीजन: 0522-2237515
योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |
YouTube | Click Here |
Telegram | Click Here |
Click Here |
labreports.upcovid19tracks. in (निष्कर्ष)
upcovid19tracks.in Uttar Pradesh पोर्टल के इस लेख में हमने upcovid19tracks सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान की है. lab reports.upcovid19tracks.in के लाभ, उद्देश्य, आवेदन की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और labreports.upcovid19tracks. in hindi ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी उपलब्ध है. इस पोर्टल सम्बंधित यदि आपको कोई समस्या आती है तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.
labreports.upcovid19tracks. in, FAQ
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा निर्माण किया गया पोर्टल है. labreports upcovid19tracks in यह इस पोर्टल का नाम है. इस पोर्टल की माध्यम से राज्य के नागरिक online UP covid report check कर सकते है.
labreports upcovid19tracks.in इस वेबसाइट से नागरिक अपने रिपोर्ट की जाँच कर सकते है.
उत्तर प्रदेश के नागरिक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर UP corona report online देख सकते है. इसके लिए अपने मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी.
उत्तर प्रदेश राज्य के वह सभी नागरिक लैब रिपोर्ट पोर्टल का उपयोग कर सकते है जिनका कोरोना टेस्ट हुआ है और जो अपनी रिपोर्ट को ऑनलाइन के माध्यम से चेक करना चाहते है.
हाँ, उत्तर प्रदेश में करोना लैब जांच रिपोर्ट डाउनलोड आसानी से किया जा सकता है.
करोना लैब जांच रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर वेबसाइट पर अपलोड की जाती है.