Bhu Naksha UP, उत्तर प्रदेश भू नक्शा, Bhulekh Naksha UP | UP Bhu Naksha

  • Post category:UP Yojana
  • Reading time:16 mins read
You are currently viewing Bhu Naksha UP, उत्तर प्रदेश भू नक्शा, Bhulekh Naksha UP | UP Bhu Naksha
UP bhu naksha

Bhu Naksha UP से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है, UP Bhu Naksha के लाभ नागरिक किस प्रकार से ले सकते है, Bhulekh Naksha UP पोर्टल लॉगिन करने की प्रक्रिया और upbhulekhnaksha. gov. in पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं को ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया आगे निम्मलिखित है.

UP Bhu Naksha Online Service के सम्बंधित आज का लेख है, इस लेख में हमने UP bhu naksha online 2024 सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान की है. अगर आप भी उत्तर प्रदेश के नागरिक है और यू पी भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखते है और डाउनलोड करते है इससे सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए UP Bhunaksha से सम्बंधित जानकारी अपने जमीन का नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए ऑनलाइन पोर्टल का आरम्भ किया है जिसका नाम है upbhunaksha.gov.in इस पोर्टल की माध्यम से अब राज्य के नागरिक घर बैठे अपने जमीन का मैप देख सकते है.

उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए आज का लेख महत्वपूर्ण होने वाला है. इस लेख में उत्तर प्रदेश भू नक्शा से जुडी सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध है. साथ ही हम आपको बताएँगे इस पोर्टल के फायदे /लाभ, सरकार का मुख्य उद्देश्य और online UP bhu naksha कैसे देखते है? यह सभी जानकारी हम आपको हिंदी में देने वाले है.


🔶 E-Sathi UP portal, जाती, आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन.


Bhu Naksha UP क्या है?

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए जमीन का नक्शा की सुविधा को ऑनलाइन प्रदान किया है. पहले नागरिकों को UP Bhu Naksha Uttar Pradesh देखने के लिए पटवार खाने में चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन अब यह सुविधा ऑनलाइन होने के कारन नागरिक घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की माध्यम से bhunaksh UP online देख सकते है.

डिजिटल इंडिया के तहत सभी राज्यों में भू नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए अलग अलग पोर्टल बनाये गए है. इन पोर्टल पर राज्य के सभी गांव के जमीन का नक्शा, प्लाट का नक्शा की जानकारी उपलब्ध होती है. UP naksha के ऑनलाइन वेबसाइट से जमीन नक्शा देख कर इसे डाउनलोड भी कर सकते है प्रिंट भी निकाल सकते है.

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली अनेक सेवाओं के लिए अनेक पोर्टल की शुरुवात की है. सभी योजना और सेवाओं की सुवीधा अब ऑनलाइन के माध्यम से नागरिकों तक भेजी जाती है. UP bhulekh khasra khatoni, उत्तर प्रदेश भूलेख की जानकारी के लिए अलग पोर्टल बनाया गया है. यहाँ आपको खसरा खतौनी, सम्बंधित जानकारी प्राप्त होगी.


Bhu Naksha UP, ऑनलाइन पोर्टल संक्षिप्त विवरण

पोर्टल का नाम UPbhunaksha (यूपी भू नक्शा)
विभागराजस्व विभाग
राज्य उत्तर प्रदेश
उद्देश भू नक्शा ऑनलाइन प्रदान करना
लाभार्थी राज्य के नागरिक
श्रेणी उत्तर प्रदेश की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
UP bhu naksha website upbhunaksha gov inClick Here

Bhulekh Naksha UP का मुख्य उद्देश

तर प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश है राज्य के नागरिकों को Bhulekh UP map की सम्पूर्ण जानकारी ऑनलाइन प्रदान करना. राज्य के नागरिकों को कही जाने की जरुरत ना पड़े.

bhulekhup gov in ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक घर बैठे अपने जमीन या प्लॉट का नक्शा अपने मोबाइल या लैपटॉप / कंप्यूटर की माध्यम से देख सकते है.

पहले नागरिकों को भू नक्शा देखने के लिए पटवारखाने में जाना पड़ता था जिसमे काफी ज्यादा समय की बर्बादी होती थी. अब ऑनलाइन पोर्टल के तहत नागरिकों को जल्द से जल्द अपनी जमीन का भू नक्शा प्राप्त होता है.


🔶 UPBOCW


UPbhunaksha ऑनलाइन पोर्टल के लाभ/फायदे

उत्तर प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन वेबसाइट के राज्य के नागरिकों को क्या फायदे प्राप्त हो सकते है इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.

🔸 bhunaksh online portal से नागरिक अपने जमीन का नक्शा देख सकते है.

🔸 भू नक्शा को डाउनलोड भी कर सकते है.

🔸 मोबाइल द्वारा भी भू नक्शा देखा जा सकता है.

🔸 कम समय में घर बैठे अपने जमीन का मैप देख सकते है.

🔸 उत्तर प्रदेश के सभी गांव के नक़्शे इस पोर्टल पर उपलब्ध है.

🔸 भू नक्शा के लिए सरकार द्वारा अलग वेबसाइट बनायीं गयी है.

🔸 इस सुविधा का लाभ राज्य का कोई भी नागरिक मुफ्त में ले सकता है.


🔶 UP shadi anudan yojana की जानकारी हिंदी में.


UP Bhu Naksha Uttar Pradesh

Bhunaksha Uttar Pradesh ऑनलाइन पोर्टल को उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया है इस पोर्टल की माध्यम से राज्य के सभी नागरिक अपने जमीन का विवरण देख सकते है. upbhulekhnaksha. gov. in पोर्टल का मुख्य उद्देश्य है |

राज्य के नागरिको को जमीन विवरण देखने की सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान की जाये ताकि नागरिकों को किसी सरकारी कार्यालय तथा पटवारखाने में जाने की आवश्यकता नहीं होगी. इसमें नागरिकों के समय में काफी बचत होगी.


यु पि भू नक्शा, पोर्टल पर उपलब्ध जिले की सूचि.

उत्तर प्रदेश राज्य के सभी जिले की सूचि जो यूपी भू नक्शा ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है वह निचे निम्मलिखित है.

Agra (आगरा)Jhansi (झाँसी)
Aligarh (अलीगढ़)Kannauj (कन्नौज)
Ambedkar Nagar (अम्बेडकर नगर)Kanpur Dehat (कानपुर देहात)
Amethi (अमेठी)Kanpur Nagar (कानपुर नगर)
Amroha (अमरोहा)Kasganj (कासगंज)
Auraiya (औरैया)Kaushambi (कौशाम्बी)
Ayodhya (अयोध्या)Kheri (खेरी)
Azamgarh (आजमगढ़)Kushinagar (कुशीनगर)
Baghpat (बागपत)Lalitpur (ललितपुर)
Bahraich (बहराइच)Lucknow (लखनऊ)
Ballia (बलिया)Mahoba (महोबा)
Balrampur (बलरामपुर)Mahrajganj (महाराजगंज)
Banda (बाँदा)Mainpuri (मैनपुरी)
Bara Banki (बाराबंकी)Mathura (मथुरा)
Bareilly (बरेली)Mau (मऊ)
Basti (बस्ती)Meerut (मेरठ)
Bijnor (बिजनौर)Mirzapur (मिर्ज़ापुर)
Budaun (बदायूँ)Moradabad (मुरादाबाद)
Bulandshahar (बुलंदशहर)Muzaffarnagar (मुजफ्फरनगर)
Chandauli (चंदौली)Pilibhit (पीलीभीत)
Chitrakoot (चित्रकूट)Pratapgarh (प्रतापगढ)
Deoria (देवरिया)Prayagraj (प्रयागराज)
Etah (एटा)Rae Bareli (रायबरेली)
Etawah (इटावा)Rampur (रामपुर)
Farrukhabad (फ़र्रूख़ाबाद)Saharanpur (सहारनपुर)
Fatehpur (फतेहपुर)Sambhal (सम्भल)
Firozabad (फ़िरोजाबाद)Sant Kabir Nagar (संत कबीरनगर)
Gautam Buddha Nagar (गौतमबुद्ध नगर)Sant Ravidas Nagar (Bhadohi) (संत रविदास नगर)
Ghaziabad (गाजियाबाद)Shahjahanpur (शाहजहाँपुर)
Ghazipur (ग़ाज़ीपुर)Shamli (शामली)
Gonda  (गोंडा)Shrawasti (श्रावस्ती)
Gorakhpur (गोरखपुर)Siddharthnagar (सिद्धार्थनगर)
Hamirpur (हमीरपुर)Sitapur (सीतापुर)
Hapur (हापुड़)Sonbhadra (सोनभद्र)
Hardoi (हरदोई)Sultanpur (सुल्तानपुर)
Hathras (हाथरस)Unnao (उन्नाव)
Jalaun (जालौन)Varanasi (वाराणसी)
Jaunpur (जौनपुर)

UP Bhunaksha Online कैसे देखे?

Uttar pradesh Bhu naksha online देखने की प्रिक्रिया निचे हिंदी में उपलब्ध है. सभी पॉइंट्स को धायनपूर्वक पढ़े और फॉलो करे.

  • सबसे पहले आपको UP bhu naksha पोर्टल पर जाना होगा. bhunakshaup gov in यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है.
  • अब UP bhunaksha home पेज खुलेगा.
  • वेबसाइट के होम पेज र आपको सबसे पहले जिला, तहसील, गांव का चयन करना होगा.
  • चयन करने के बाद Show details पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने आपके क्षेत्र का नक्शा आएगा इसमें से आपको अपना खसरा नंबर ढूंढ़ना होगा.
  • यहाँ आपको अपने खसरा नंबर पर क्लिक करना है.
  • खसरा नंबर पर क्लिक करने के बाद आपको उस खसरे से जुड़े खातेदार का नाम और विवरण दाहिने ओर दिखाई देगा.
Up bhu naksha
UP bhu naksha

इस प्रकार से आप UP bhu naksha online देख सकते है.


UP Bhulekh Bhu Naksha Download कैसे करे?

उत्तर प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड और प्रिंट कैसे करते है? इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको पहले अपने जिला, तहसील, गांव का चयन करना होगा.
  • अब आपको अपना खसरा नंबर ढूंढ़ना होगा.
  • आपको अपने जमीन का विवरण दिखाई देगा यहाँ आपको Map report बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको download और print दोनों विकल्प मिलेंगे.
  • डाउनलोड बटन पर क्लिक करते ही आपका नक्शा और जानकारी डाउनलोड होगी.

इस प्रकार से UP bhu naksha download और print कर सकते है.


🔶 FCS UP


Uttar Pradesh BhuNaksha Portal Login कैसे करे?

भू नक्शा पोर्टल लॉगिन करने की प्रक्रिया निचे हिंदी में उपलब्ध है. सभी पॉइंट्स को फॉलो करे.

  • BhuNaksha portal login करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पर जाने के बाद आपको ऊपर Login बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन करने के लिए कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • user id और password दर्ज करके log in बटन पर क्लिक करके आप इस पोर्टल को लॉगिन कर सकते है.
UP bhunaksha portal login
UP bhunaksha portal login

इस प्रकार से bhu naksha UP login किया जा सकता है.


 भूमि प्रकार और रंगभूमि की जानकारी और विशेषता
5-3-ङ अन्य कृषि योग्य बंजर भूमि।
1-क भूमि जो संक्रमणीय भूमिधरों के अधिकार में हो।
6-1  अकृषिक भूमि – जलमग्न भूमि ।
6-2 अकृषिक भूमि – स्थल, सड़कें, रेलवे,भवन और ऐसी दूसरी भूमियां जोअकृषित उपयोगों के काम में लायी जाती हो।
भूमि जो असंक्रमणीय भूमिधरो केअधिकार में हो।
5-1 कृषि योग्य भूमि – नई परती (परतीजदीद)
6-4 जो अन्य कारणों से अकृषित हो ।

UP Bhu Naksha, Helpline Number

उत्तर प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए आप निचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है. ईमेल द्वारा भी संपर्क किया जा सकता है. ईमेल भी निचे निम्मलिखित है.

ईमेल – [email protected]
फ़ोन – 0522-2217145


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

यु पी भू नक्शा (निष्कर्ष)

Bhunaksha Uttar Pradesh पोर्टल के इस लेख में हमने bhu naksha UP सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान की है. bhunaksha up.gov.in के लाभ, उद्देश्य, आवेदन की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और upbhulekhnaksha ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी उपलब्ध है. इस पोर्टल सम्बंधित यदि आपको कोई समस्या आती है तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


FAQ

UP bhunaksha क्या है?

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्माण किया गया ऑनलाइन पोर्टल है जहा यु पि भू नक्शा को देखा जा सकता है. खसरा नंबर की माध्यम से आप किसीका भी भू नक्शा देख सकते है. इस पोर्टल पर भू नक्शा डाउनलोड और प्रिंट करने की सुविधा भी है.

UP bhu naksha online कैसे निकाले?

upbhunaksha.gov.in इस पोर्टल पर जाकर आप भू नक्शा निकाल सकते है.

जमीन के मालिक का नाम कैसे पता करे?

राज्य के किसी भी जमीन के मालिक का नाम पता करने के लिए आपके पास स जमीन का खसरा नंबर होना चाहिए. खसरा नंबर से आप जमीन मालिक का नाम देख सकते है.

क्या UP bhu नक्शा पोर्टल से मुफ्त में नक्शा प्राप्त कर सकते है?

हाँ, उत्तर प्रदेश के नागरिक ऑनलाइन पोर्टल से मुफ्त में भू नक्शा प्राप्त कर सकते है.

क्या bhu naksha UP app उपलब्ध है?

नहीं, इस पोर्टल के लिए अभी तक एप्प नहीं बनाया गया है.


Leave a Reply