iay nic in Reports 2024, Indira awas yojana | iay.nic.in

  • Post category:Central Government
  • Reading time:22 mins read
You are currently viewing iay nic in Reports 2024, Indira awas yojana | iay.nic.in
iay nic in

iay nic in इस पोर्टल को केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया है. iay nic इस पोर्टल पर देश के गरीब वर्गीय नागरिकों के लिए Indira awas yojana का आयोजन किया गया है. इस योजना के तहत लाभार्थी नागरिकों को आवास की मरम्मत अथवा नया आवास बनवाने के लिए सहायता की जाएगी. इंदिरा आवास योजना का लाभ ऐसे नागरिकों को मिलेगा जो अपना जीवन यापन गरीबी रेखा के निचे करते है.

देश के सभी लाभार्थी परिवार इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है. iay nic in 2024 के तहत आवेदन कर सकते है और सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली इंदिरा आवास योजना का लाभ ऑनलाइन ले सकते है. इस योजना का मुख्य उद्देश है देश गरीब वर्गीय परिवारों को अपना खुद का घर बनवाने में आर्थिक मदत प्रदान करना ताकि गरीबी रेखा के निचे जीवन यापन करने वाले परिवार अपने परिवार के लिए मकान बना सके.

आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको Indira Awas Yojana (IAY) की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. Indira awas yojana list, iay nic in 2024 list देखने की प्रक्रिया, iay nic in report की जानकारी और योजना के लाभ, उद्देश, पात्रता की सम्पूर्ण जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है.


iay nic in क्या है?

iay nic in 2024 ऑनलाइन पोर्टल को केंद्र सरकार द्वारा निर्माण किया है. इस पोर्टल की माध्यम से सरकार गरीब वर्गीय परिवारों को आवास बनाने के लिए तथा नया आवास खरीदने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. Indira aawas yojana के तहत गरीबी रेखा से नीचे आने वाले अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारियों, अल्पसंख्यकों और गैर-एससी / एसटी वर्गों के परिवारों को लाभ प्रदान किया जायेगा.

इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में प्लेन जगह पर घर बनवाने के लिए 1.20 लाख रूपए की सहायता की जाएगी और पहाड़ी क्षेत्र में घर बनवाने के लिए 1.30 लाख रूपए की सहायता प्रदान की जाएगी. देश के जिन लोगो ने Indira aawas योजना के लिए आवेदन किया है ऐसे लाभार्थी परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2020-21 ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट iay.nic.in के तहत देख सकते है.


🔶 Pradhanmantri gramin awas yojana


iay nic in 2024 (Details)

योजना इंदिरा आवास योजना (IAY)
विभाग जिला ग्राम विकास अधिकारी / जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण DRDA
श्रेणी केंद्र सरकार की योजना
उद्देश आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को आवास बनाने के लिए सहायता करना.
लाभार्थी आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट iay.nic.inClick Here

IAY का फुल फॉर्म क्या होता है?

IAY का फुल फॉर्म होता है “Indira Awas Yojana” और इसे हिंदी में इंदिरा आवास योजना कहा जाता है.


Indira awas yojana का मुख्य उद्देश

iaynicin आधिकारिक वेबसाइट पर इस योजना का आयोजन किया गया था. इस योजना का मुख्य उद्देश है देश के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारियों, अल्पसंख्यकों और गैर-एससी / एसटी वर्गों के परिवारों को आवास निर्माण करने तथा मरम्मत करने के लिए आर्थिक मदत प्रदान करना यही केंद्र सरकार का मुख्य उद्देश है.

Indira aawas yojana का लाभ लेने के लिए लाभार्थी परिवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. यदि परिवार इस योजना के तहत पात्र माना जाता है तो, IAY की आधिकारिक वेबसाइट से iay list में अपना नाम देख सकते है.


🔶 BOOKMYHSRP


iay nic in report

MoRD Target2,28,22,376
Registered1,93,31,672
Sanctioned1,81,32,168
Completed1,23,16,808
Fund Transferred1,74,493.13 crore

इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत आने वाले राज्यों की सूची

  • छत्तीसगढ़
  • राजस्थान
  • हरियाणा
  • गुजरात
  • ओडिशा
  • महाराष्ट्र
  • केरला
  • कर्नाटका
  • तमिल नाडु
  • जम्मू एंड कश्मीर
  • झारखंड
  • मध्य प्रदेश
  • उत्तराखंड
  • उत्तर प्रदेश आदि

Indira awas yojana के लाभार्थी

  • विकलांग नागरिक
  • पूर्व सेवा कर्मी
  • महिलाएं
  • अनुसूचित जाति श्रेणियां
  • अनुसूचित जनजाति श्रेणियां
  • मुफ्त बंधुआ मजदूर
  • विधवा महिलाएं
  • कार्रवाई में मारे गए रक्षा या सांसदीय कर्मियों के परिजन
  • समाज के सीमांत क्षेत्र के नागरिक

IAY के तहत भुगतान की धनराशि

भारत देश के 35 राज्यों के गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारियों, अल्पसंख्यकों और गैर-एससी / एसटी वर्गों( ST, SC, Bonded Employees, Minorities and Non-SC / ST Sections ) BPL धारको को अपना खुद का घर बनाने के लिए 3 किश्तों में योजना की राशि प्रदान की गयी थी. सरकार द्वारा दी गयी धनराशि की जानकारी निम्मलिखित है.

इंस्टॉलमेंटवर्ष 2015-16वर्ष 2016-17वर्ष 2017-18
1969606.934512692495516
2101079216058002988986
3138698410508435583116

iay nic पोर्टल और योजना के लाभ

देश के लाभार्थियों को इस योजना और पोर्टल का अलभ किस प्रकार से प्राप्त हो सकता है इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • इस योजना के तहत गरीबी रेखा के निचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को ही लाभ प्राप्त होगा.
  • लाभार्थियों को मैदानी क्षेत्र में घर बनवाने के लिए 1.2 लाख और प्रवर्तीय राज्यों, दुर्गम क्षेत्रों एवं आईपी जिलों में 130000 (1.3 लाख ) रूपए की सहायता की जाएगी.
  • बीपीएल परिवारों को पक्के मकान की सुविधा इस योजना के अंतर्गत प्रदान की की जाएगी.
  • Indira awas yojna के तहत लाभार्थी के बैंक खाते में इलेक्ट्रॉनिक बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से भुगतान किया जाता है.
  • इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा पिछले 3 साल में IAY के तहत 35 राज्यों के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों को जैसे, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारियों, अल्पसंख्यकों और गैर-एससी / एसटी वर्गों( ST , SC ,Bonded Employees ,Minorities and Non-SC / ST Sections ) BPL धारको को अपना खुद का घर बनाने के लिए 3 किश्तों में धनराशि प्रदान की गयी है.
  • ऑनलाइन आवेदन करके लाभार्थी इस योजना का लाभ ले सकते है.

iay.nic (इंदिरा आवास योजना) के लिए पात्रता

लाभार्थी आवेदक को इस योजना का लाभ लेने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • लाभार्थी आवेदक भारत देश का स्थायी निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक के पास किसी भी प्रकार की संपत्ति नहीं होनी चाहिए.
  • इस योजना के तहत जो व्यक्ति अपना घर खरीद रहे हैं तथा निर्माण कर रहे हैं, वे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं, यह पहल नवीकरण या अन्य उद्देश्यों के लिए लागू नहीं है.
  • आवेदक किसी अन्य सरकारी योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए.
  • आवेदक के पास सभी जरुरी दस्तावेज होना अनिवार्य है.
  • बैंक खाता होना जरुरी है और बैंक खाते के साथ आधार कार्ड लिंक होना अनिवार्य है.
  • जिन व्यक्तियों को नौकरी पर रखा गया है, ऐसे नागरिकों के लिए आय प्रमाण जिसमें 6 महीने का वित्तीय खाता विवरण, आईटीआर इत्यादि शामिल होना जरुरी है.

IAY (Indira aawas yojana) के लिए जरुरी दस्तावेज

IAY registration के लिए आवेदक को क्या जरुरी दस्तावेज की आवश्यकता होगी इसकी सूचि निम्मलिखित है.

  • आधार कार्ड
  • जॉब कार्ड की प्रमाणित फोटो कॉपी
  • आय प्रमाण पत्र
  • BPL परिवार का प्रमाण
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

🔶 HRMS Railway


IAY List (Benefits)

  • Indira Gandhi Awas Yojana के तहत एक करोड़ परिवारों को न्यूनतम 25 स्क्वायर फीट का घर प्रदान किया जाएगा, जिसमें बुनियादी आवश्यकता होगी जैसे कि बिजली और रसोईघर.
  • इस योजना के तहत 2015 तक लाभार्थियों का चयन गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों की सूची से किया गया है, लेकिन अब इंदिरा आवास ग्रामीण योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का चयन एसईसीसी लिस्ट 2011 के माध्यम से किया जाता है.
  • इंदिरा आवास योजना के तहत वित्तीय सहायता (प्रदान की जाने वाली राशि) सीधे लाभार्थी आवेदक के बैंक खाते में पोस्ट ऑफिस अकाउंट में भेज दी जाती है जो खाता उनके आधार कार्ड से लिंक है.
  • इस योजना के माध्यम से निर्माण कार्य में स्थानीय सामग्री तथा उपयुक्त डिजाइन का उपयोग किया जाता है जिससे की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके.
  • IAY के माध्यम से निर्माण कार्य में कुशल श्रमिकों से करवाया जाता है.
  • इस योजना के माध्यम से लाभार्थियों को प्लेन, मैदानी क्षेत्र के लिए इकाई लागत को बढ़ाकर 120000 रूपए कर दिया गया तथा पहाड़ी इलाकों के लिए इस लागत को बढ़ाकर 130000 रूपए कर दिया गया है.
  • इंदिरा गांधी आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थी को प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा शेयर की जाएगी. इसमें प्लेन एरिया में केंद्र सरकार 60% आर्थिक सहायता की राशि प्रदान करेंगी तथा 40% राज्य सरकार आर्थिक सहायता की राशि प्रदान करेगी. पहाड़ी क्षेत्र में केंद्र सरकार 90% आर्थिक सहायता की राशि प्रदान करेगी तथा राज्य सरकार 10% आर्थिक सहायता की राशि लाभार्थियों को प्रदान करेगी.
  • केंद्र शासित प्रदेशों में आर्थिक सहायता की पूरी राशि लाभार्थियों को केंद्र सरकार प्रदान करेगी.

iay nic in 2024 list | Indira awas yojana list कैसे देखे?

IAY List कैसे देखते है इसकी जानकारी आगे उपलब्ध है. प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आवेदक को ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहाँ क्लिक करके भी वेबसाइट पर जा सकते है.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Stakeholder” विकल्प पर क्लिक करना होगा और निचे “IAY /PMAYG Beneficiary List” विकल्प का चयन करना होगा.
IAY List
  • अगले पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
Indira awas yojana list 2022
  • इसके बाद अगले पेज पर Indira Awas Yojana List 2024 दिखाई देगी.
  • इस प्रकार से ऑनलाइन पोर्टल से IAY 2024 list देख सकते है.

Indira awas yojana registration कैसे करे? (IAY Registration)

IAY registration online करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आवेदक को pmayg.nic.in इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • PMAYG nic in website home पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Awaassoft” पर क्लिक करके “Data Entry” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा पंचायत तथा ब्लॉक स्तर से मिला हुआ यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ से आप अपना पासवर्ड बदल सकते है और अन्य विकल्प भी आपको यहाँ मिलेंगे.
  • यहाँ आपको पहले नंबर के विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म खुलेगा इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

इंदिरा आवास योजना आवेदन की स्तिथि कैसे देखे?

IAY application status देखने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “आवेदन की स्तिथि” विकल्प का चयन करना होगा.
  • अगले पेज पर आपको एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे. और अगले पेज पर आपको आवेदन स्तिथि दिखाई देगी.
  • इस प्रकार से इंदिरा आवास योजना आवेदन की स्तिथि की जाँच की जा सकती है.

PMAY के तहत पूर्णता की सूची

राज्यलक्ष्यपूरा कर लिया हैसमापन %
अरुणाचल प्रदेश18,7212091.12%
असम5,15,8572,30,44444.67%
बिहार21,88,9768,82,20840.3%
छत्तीसगढ़9,39,3357,39,42078.72%
गोवा427255.85%
गुजरात3,35,0042,02,62160.48%
हरियाणा21,50217,24080.18%
हिमाचल प्रदेश8,2856,88883.14%
जम्मू और कश्मीर1,01,70421,19020.83%
झारखण्ड8,50,7915,72,99967.35%
केरला42,43116,63539.2%
मध्य प्रदेश22,35,69315,23,69968.15%
महाराष्ट्र8,04,3214,03,19250.13%
मणिपुर18,6408,49645.58%
मेघालय37,94515,87341.83%
मिजोरम8,1002,52631.19%
नागालैंड14,3811,48310.31%
ओडिशा17,33,02210,96,41363.27%
पंजाब24,00013,62356.76%
राजस्थान11,37,9077,43,07265.3%
सिक्किम1,0791,04596.85%
तमिल नाडु5,27,5522,19,18241.55%
त्रिपुरा53,82726,22048.71%
उत्तर प्रदेश14,61,51613,89,50795.04%
उत्तराखंड12,66612,35497.54%
वेस्ट बंगाल24,80,96214,22,45157.33%
अंडमान निकोबार1,37227319.9%
दादरा & नगर हवेली7,6054115.4%
दमन एंड दिउ151386.67%
लक्षद्वीप11532.61%
पुडुचेर्री0Nil0
आंध्र प्रदेश1,70,91246,71827.33%
कर्नाटक2,31,34979,54734.38%
तेलंगाना0Nil0
टोटल1,59,86,01296,95,53060.65%

IAY Helpline Number

Indira Aawas Yojna Helpline Number केंद्र सरकार द्वारा जारी किये गए है. इस योजना के तहत लाभार्थियों को कुछ समस्या आती है तथा अन्य समस्या के लिए निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर संपर्क करके समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है.

PMAYG Technical Helpline Number
Toll-Free Number: 1800-11-6446
Mail us:[email protected]
PFMS Technical Helpline Number
Toll-Free Number: 1800-11-8111
Mail us:[email protected]


🔶 e Sampada


iay-nic-in (निष्कर्ष)

इस लेख में हमने iay.nic.in पोर्टल (आधिकारिक वेबसाइट) से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान की है. इस पोर्टल के लाभ देश के नागरिकों को किस प्रकार से प्राप्त हो सकते है तथा इस योजना के तहत लाभार्थी आवेदन कैसे करे? आदि की सभी जानकारी उपलब्ध है. www.iay.nic.in registration की प्रक्रिया भी उपलब्ध है. यदि आपको इस पोर्टल सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो निचे कमेंट करके जरूर बताये. अथवा आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है.


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YoutubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

iay-nic-in (निष्कर्ष)

iay.nic.in 2024 ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है. iay nic in के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया और www.iay.nic.in registration की प्रक्रिया आदि की जानकरी उपलब्ध है. यदि नागरिकों को इस पोर्टल सम्बंधित कुछ समस्या आती है तो नागरिक पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


FAQ

इंदिरा आवास योजना लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे?

इंदिरा आवास योजना लिस्य देखने के लिए pmayg.nic.in इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा यहासे आप आसानी से रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके लिस्ट देख सकते है.

Indira Aawas yojana का मुख्य उद्देश क्या है?

देश के गरीब वर्गीय परिवार जो अपना जीवन गरीबी रेखा के निचे यापन करते है ऐसे नागरिकों को अपना पक्का घर बनवाने तथा नया घर बनवाने के लिए इस योजना के तहत सहयता की जाएगी.

IAY का full form क्या है?

IAY का फुल फॉर्म होता है “Indira Awas Yojana” (इंदिरा आवास योजना)

इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए कोई आय निर्धारित की गई हैं?

जी हां, आवेदकों को ईडब्ल्यूएस आवेदकों के लिए 3 लाख, रु एलआईजी के लिए 3 लाख से 6 लाख और रु MIG के लिए 6 लाख से 18 लाख रुपये तक का आय प्रमाण दिखाना होगा.

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या होने चाहिए?

आधार कार्ड, जॉब कार्ड की प्रमाणित फोटो कॉपी, आय प्रमाण पत्र, BPL परिवार का प्रमाण, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो.


Leave a Reply