Himcare HP 2024, हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य बिमा योजना, Him care card

  • Post category:Himachal Pradesh
  • Reading time:25 mins read
You are currently viewing Himcare HP 2024, हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य बिमा योजना, Him care card
Himcare

himcare hP

Himcare हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार द्वारा आरंभ की गयी योजना है. यह एक स्वास्थ बिमा योजना है. राज्य के जो नागरिक आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सके उनके लिए राज्य सरकार द्वारा हिमकेयर योजना का आरंभ किया है. इस योजना के तहत राज्य के परिवारों को उपचार के लिए 5 लाख रुपये तक बिमा सरकार प्रदान करेगी. हिमाचल प्रदेश हिम केयर योजना के तहत परिवार के 5 सदस्य इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है.

Him care card, स्वास्थ बिमा योजना के तहत पंजीकृत परिवारों को सरकार द्वारा प्रदान किये जाते है. HP himcare card प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है. हिमाचल प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश है राज्य के परिवार जिनकी आर्थिक परिस्तिथि कमजोर होने के कारन अच्छी स्वास्थ सेवा और उपचार नहीं कर पाते ऐसे परिवारों को hpsbys योजना के तहत बिमा प्रदान करके उनके स्वास्थ के लिए सुविधाएं प्रदान की जाये.

आज के इस लेख में हम आपको Himachal Himcare health card संबंधित संपूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. जैसे him care क्या है? HPSBYS पोर्टल लॉगिन कैसे कैसे? आदि की संपूर्ण जानकारी इस लेख में आगे उपलब्ध है. हिम केयर कार्ड के फायदे, लाभ, पात्रता और अन्य जानकरी भी उपलब्ध है.


🔶 Himkosh


himcare card क्या है?

हिमकेयर हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार द्वारा 1 जनवरी 2019 को निर्मित की गयी योजना है. इस योजना के तहत राज्य के गरीब परिवारों अच्छी स्वास्थ सेवाएं प्रदान करना यही सरकार के मुख्य उद्देश है. आयुष्मान भारत योजना के तहत जिन परिवारों को लाभ प्राप्त नहीं हुआ ऐसे परिवारों के लिए हिमकेयर योजना का आरंभ किया गया.

इस योजना के तहत राज्य के परिवारों को himcare health card प्रदान किये जायेंगे जिसकी मदत से स्वास्थ के उपचार के लिए 5 लाख रूपए तक का बिमा का लाभ राज्य के गरीब परिवार ले सकेंगे.

Him care card hospital list और himcare card registration 2024 last date की जानकारी भी इस लेख में आगे उपलब्ध है. इस योजना का लाभ कोनसे परिवार ले सकते है और हिमाचल प्रदेश स्वास्थ कार्ड के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए इससे संबंधित जानकारी आगे उपलब्ध है.


🔶 Garima Greh Yojana


हिमाचल हिमकेयर योजना संक्षिप्त विवरण

योजना स्वास्थ बिमा योजना
राज्य हिमाचल प्रदेश
विभाग स्वास्थ और परिवार कल्याण विभाग
उद्देश गरीब वर्ग के परिवारों को स्वास्थ बिमा प्रदान करना.
लाभार्थी राज्य के गरीब वर्ग के नागरिक
योजना का आरंभ 1 जनवरी 2019
प्रीमियम की राशि ₹365 से ₹1000
बिमा रकम 5 लाख
Himcare website hpsbysClick Here

Him care card के फायदे / लाभ

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ बिमा कार्ड के क्या फायदे है? इसकी जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है. Him care card benefits in Hindi निम्मलिखित है.

🔸 लाभार्थियों को अस्पताल के उपचार के लिए 5 लाख रूपए तक का बिमा प्राप्त कर सकते है.

🔸 स्वास्थ बिमा कार्ड से परिवार के 5 नागरिको का उपचार किया जा सकता है.

🔸 राज्य के जो नागरिक आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ प्राप्त नहीं कर पाए उनके लिए सरकार ने इस योजना का आरंभ किया है.

🔸 इस योजना के तहत प्रीमियम की राशि 365 रूपए से 1000 रूपए तक होगी.

🔸 himcare e card को सरकारी अस्पताल में दिखाकर मुफ्त में इलाज कर सकते है.

🔸 hpsbys पोर्टल की माध्यम से इस कार्ड का नवनीकरण भी किया जा सकता है.

🔸 hp health card registration ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से किया जा सकता है.

🔸 कॉमन सर्विस सेंटर से 50 रूपए शुल्क देकर भी आप इसे बनवा सकते है.


Himcare health card के लिए पात्रता

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ बिमा कार्ड के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए इससे संबंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • हिमकेयर का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक हिमाचल प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए.
  • इस योजना का लाभ उसी परिवार को मिलेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर है.
  • आवेदक आयुष्मान भारत योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए.
  • आयुष्मान योजना का लाभ लेने वाले परिवार को पात्र नहीं मन जायेगा.
  • आवेदक का बैंक खाता होना अनिवार्य है और आधार कार्ड, मोबाइल नंबर लिंक होना भी आवश्यक है.
  • इस याजा के तहत मिलने वाली राशि अस्पताल के सीधे बैंक अकाउंट में जमा होगी.
  • him care health card के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, तथा CSC सेंटर से भी करवा सकते है.

🔶 PM kisan beneficiary status


स्वास्थ बिमा योजना हिमाचल के लिए कोण पात्र है?

  1. बीपीएल श्रेणी के नागरिक
  2. रजिस्टर्ड स्ट्रीट वेंडर
  3. मनरेगा वर्कर
  4. एकल नारी
  5. दिव्यांग
  6. वृद्ध नागरिक
  7. आंगनवाड़ी वर्कर
  8. आंगनवाड़ी हेल्पर
  9. आशा वर्कर
  10. मिड डे मील वर्कर
  11. डेली वेज वर्कर
  12. पार्ट टाइम वर्कर
  13. कांट्रेक्चुअल एम्पलाई
  14. आउटसोर्सिंग एंप्लॉयर

Himcare card के लिए जरुरी दस्तावेज

इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए राज्य के नागरिको के पास क्या दस्तावेज (Docuuments) होने चाहिए इससे संबंधित जानकारी निचे उपलब्ध है.

कैटेगरीDocuments required for authentication
बीपीएलपिछले 1 महीने के भीतर पंचायत सचिव द्वारा सत्यापित बीपीएल प्रमाण पत्र की प्रति।
रजिस्टर्ड स्ट्रीट वेंडरपिछले 1 महीने के भीतर कार्यकारी अधिकारी, एमसी/एनपी/एन ए सी द्वारा सत्यापित पंजीकरण प्रमाण पत्र।
मनरेगा वर्करमनरेगा जॉब कार्ड और ऑनलाइन एमआईएस रिपोर्ट संबंधित पंचायत सचिव/बी डी ओ द्वारा विधिवत रूप से पूर्व या चालू वित्तीय वर्ष में मनरेगा के तहत 50 दिनों के काम का प्रमाण।
एकल नारी  संबंधित क्षेत्र के बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जारी किए जाने वाला प्रमाण पत्र जिसमें विधवा/ तलाकशुदा/ कानूनी रूप से अकल/अविवाहित 40 से अधिक वर्षा की श्रेणी शामिल हो।
40% से ज्यादा दिव्यांग नागरिक  स्थाई विकलांगता दिखाते हुए चिकित्सा विकलांगता प्रमाण पत्र
70 वर्ष की आयु से ज्यादा के नागरिकआयु का प्रमाण
आंगनवाड़ी वर्कर तथा हेल्परसंबंधित क्षेत्र के बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी से प्रमाण पत्र
आशा वर्करसंबंधित क्षेत्र के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर से प्रमाण पत्र
मिड डे मील वर्करसंबंधित क्षेत्र के ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी से प्रमाण पत्र
कॉन्ट्रैक कर्मचारीसंबंधित विभाग से प्रमाण पत्र
डेली वेज वर्करसंबंधित विभाग से प्रमाण पत्र
पार्ट टाइम वर्करसंबंधित विभाग से प्रमाण पत्र
आउट सोर्स कर्मचारीसंबंधित विभाग से प्रमाण पत्र

Yojana premium

हिम केयर हिमाचल योजना के तहत कोनसे वर्ग के लिए कितना प्रीमियम देना होगा इससे संबंधित विस्तार में जानकारी निचे उपलब्ध है.

Category     Target group  Premium amount
       IBPL (Not covered under Ayushman Bharat)Registered Street Vendors (Not covered under Ayushman Bharat)MNREGA worker who have worked minimum 50 days under MNREGA during the previous financial year or current financial year.   Zero
       IIEkal Naaris, Disabled >40%,Sr. Citizens above 70 years of age, Anganwari Workers, Anganwari Helpers, ASHA workers, MID-Day meal workers, daily Wage Workers (Govt., Autonomous Bodies, Societies, Boards & Corporations etc. under the control of State Government), Part Time Workers (Govt., Autonomous Bodies, Societies, Boards & Corporations etc. under the control of State Government)Contractual Employees (Govt., Autonomous Bodies, Societies, Boards & Corporations etc. under the control of State Government)Outsource EmployeesRs. 365 per year
      IIIBeneficiaries not covered under Category-I and Category-II or who are not Govt. servants/pensioners or their dependent family members.Rs. 1000 per year

Himcare yojana registration कैसे करे?

Him care yojana online registration कैसे करे इससे संबंधित जानकारी हम आपको हम आपको हिंदी में प्रदान करने वाले है. आप घर बैठे अपने मोबाइल, लैपटॉप की माध्यम से भी हिमाचल प्रदेश (HP) स्वास्थ बिमा योजना के लिए आवेदन कर सकते है. यदि आपको ऑनलाइन आवेदन करना नहीं आता तो आप common service centre (CSC Centre) पर जाकर भी आवेदन कर सकते है. इसके लिए आपको 50 रुपये शुल्क देना होगा.

Himcare helath card online application form 2024

ऑनलाइन स्वास्थ बिमा कार्ड की प्रक्रिया निचे हिंदी में प्रदान की है. अगर आप भी हिमकेयर स्वास्थ कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को पढ़े.

  • सबसे पहले आवेदक को HPSBYS पोर्टल पर जाना होगा.
  • hpsbys home पेज खुलेगा यहाँ आपको “Online him care enrollment” विकल्प का चयन करना होगा.
Himcare registration
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा.
  • राशन कार्ड नंबर दर्ज करने के बाद submit बटन पर क्लिक करे.
Himcare card application form
  • इसके बाद himcare card application form / Himcare registration form खुलेगा.
  • इस फॉर्म में पूछी गयी संपूर्ण जानकारी दर्ज करे.
  • मांगे गए दस्तावेज को अपलोड करे और बैंक डिटेल्स दर्ज करे.
  • संपूर्ण जानकरी दर्ज करने के बाद निचे Submit बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से आप online himcare card registration कर सकते है.

Him care hospital list

Himcare card hospital list hpsbys ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से देखा जा सकती है. हिमाचल प्रदेश स्वास्थ बिमा योजना हॉस्पिटल लिस्ट देखने की प्रक्रिया निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आपको hpsbys.in पोर्टल पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर himcare विकल्प को सेलेक्ट करके उसके निचे “Hospital list himcare” विकल्प का चयन करे.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको हिमाचल प्रदेश के सभी जिले के हॉस्पिटल की सूचि दिखाई देगी.
  • हॉस्पिटल कांटेक्ट नंबर, ईमेलऔर पता संपूर्ण जानकारी आपको यहाँ मिलेगी.
  • इस प्रकार him care portal पर hospital की लिस्ट देख सकते है.

🔶 edistrict HP


Him care card download कैसे करे?

Himcare card download करने की प्रक्रिया निचे हिंदी में उपलब्ध है. ऑनलाइन स्वास्थ्य बिमा योजना कार्ड डाउनलोड की जानकारी निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • Hpsbys home पेज खुलेगा यहाँ आपको निचे “Download Himcare card” विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • Health card download online आप 3 प्रकार से कर सकते है. URN, Ration card, Adhar card.
  • किसी एक विकल्प का चयन करे और उसका नंबर दर्ज करे.
Himcare card print and download
  • नंबर दर्ज करने के बाद Search बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से online Himcare HP card download कर सकते है.

Himcare enrollment status कैसे देखे?

Himcare online enrollment status देखने के प्रक्रिया की जानकारी निचे हिंदी में प्रदान की है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुलेगा यहाँ आपको निचे “Himcare Enrollment Status” विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया अपगे खुलेगा यहाँ आपको Reference No / Ration card Number किसी एक का नंबर दर्ज करना होगा.
Himcare Status
  • नंबर दर्ज करने के बाद search बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से आप online him care enrollment status चेक कर सकते है. इसे Himcare application status भी कहते है.

हिमकेयर कार्ड में family member add कैसे करे?

हिमकेयर कार्ड में family member add करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर निचे “Add family member” विकल्प का चयन करे.
Himcare card add family member
Add family member
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको Himcare Number दर्ज करके search बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब एक और नया पेज खुलेगा यहाँ आपको Add family member के विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा इस फॉर्म में पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे submit बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से card me family member add कर सकते है.

Add family member status check कैसे करे?

फॅमिली मेंबर ऐड करने के बाद उसका स्टेटस देखने की प्रक्रिया निचे हिंदी में बताई गयी है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर निचे “Add family member status” विकल्प का चयन करे.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको Himcare Number दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद search बटन पर क्लिक करना होगा.

इस प्रकार से Him care card family member add status online check कर सकते है.


Himcare HP card balance check कैसे करे?

HP Himcare health smart card balance check कैसे करते है इसकी प्रक्रिया इस लेख में आगे बताई है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर निचे “Check card Balance” विकल्प का चयन करे.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको Scheme (योजना) का चयन करना होगा और दूसरे बॉक्स में URN नंबर दर्ज करना होगा.
  • नंबर दर्ज करने के बाद search बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से card balance check कर सकते है.

HP himcare card renew कैसे करे?

कार्ड नवनीकरण कैसे करते है? इसकी जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर निचे “Renew of Card” विकल्प का चयन करे.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको URN नंबर दर्ज करना होगा.
  • नंबर दर्ज करने के बाद search बटन पर क्लिक करे.
  • अब एक और पेज खुलेगा यहाँ आपको Himcare Card renew विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक फॉर्म खुलेगा फॉर्म में पूछी गयी जानकारी दर्ज करे.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से आप Himachal Pradesh health card renew कर सकते है.

Himcare Application status renew कैसे करे?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर निचे “Renew Application Status” विकल्प का चयन करे.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको Himcare नंबर दर्ज करना होगा.
  • नंबर दर्ज करने के बाद search बटन पर क्लिक करे.
  • अब एक और पेज खुलेगा यहाँ आपको Himcare application renew विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक फॉर्म खुलेगा फॉर्म में पूछी गयी जानकारी दर्ज करे.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से आप Himcare renew कर सकते है.

Employees of Indian railway can access a variety of services on the AIMS Portal Indian Railways


Himcare portal login

हिमकेयर पोर्टल लॉगिन करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर “पोर्टल लॉगिन” विकल्प का चयन करे.
him care portal login
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
  • यूजरनेम, पासवर्ड, और कॅप्टचा कोड डालकर लॉगिन बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से portal login कर सकते है.

Him care mobile app (APK) download कैसे करे?

Himcare app HPSBYS पोर्टल की माध्यम से भी डाउनलोड किया जा सकता है अथवा इस एप्प को आप google playstore से भी डाउनलोड कर सकते है. हिम केयर पोर्टल से मोबाइल एप्प डाउनलोड कैसे करे इससे सम्बंधित जानकारी निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाये.
  • वेबसाइट के होम पेज पर निचे “हमारे एप्प डाउनलोड करे” विकल्प का चयन करे.
  • विकल्प का चयन करते ही एप्प डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.
  • यह एप्प गूगल प्लेस्टोर पर भी उपलब्ध है, आप वहा से मुफ्त में भी डाउनलोड कर सकते है.

himcare customer care number

इस पोर्टल से सम्बंधित अथवा इस योजना के सम्बंधित किसी भी समस्या का समाधान के लिए आप निचे दिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है. ईमेल के द्वारा भी संपर्क कर सकते है.

Helpline Number- 0177-2629802, 8091773886
Card Approvals- 9599156981, 9312046444
Pre – Auth and claims- 9311407574
Policy- 7307834131
Email Id- [email protected]


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

FAQ

हिमकेयर क्या है?

हिमकेयर हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा आरम्भ की गयी योजना है. इस योजना के तहत गरीब वर्ग के परिवारों को अस्पताल के उपचार के himcare health card प्रदान किये जाये है. इस कार्ड की माध्यम से लाभार्थी 5 लाख रूपए तक का बिमा परिवार के उपचार के लिए प्राप्त कर सकता है.

हिमकेयर योजना के तहत कितने रूपए तक का बिमा मिलता है?

इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा 5 लाख रुए तक का बिमा प्रदान किया जाता है.

हिम केयर कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाये?

HPSBYS इस पोर्टल की माध्यम से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

क्या स्वास्थ बिमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है?

हाँ, himcare योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है.

क्या हिमकेयर योजना के तहत सभी अस्पताल में उपचार कर सकते है?

नहीं, अस्पताल की सूचि आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध. इस सूचि में उपलब्ध अस्पताल में ही उपचार किया जायेगा.

Himcare card पर एक परिवार के कितने लोगो का उपचार किया जा सकता है?

Himcare card लाभार्थी के परिवार के 5 सदस्य का उपचार इस योजना के तहत किया जा सकता है.

क्या आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी हिम केयर योजना का लाभ ले सकते है?

नहीं, आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी हिम केयर योजना के लिए पात्र नहीं माने जायेंगे.


Leave a Reply