FCS UP 2025, उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में नाम | UPFCS

FCS UP उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिको के लिए एक महत्वपूर्ण पोर्टल है| राज्य के नागरिको की सेवाओं के लिए इस पोर्टल को ऑनलाइन जारी किया गया है| यूपीएफसीएस से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है, UPFCS के लाभ नागरिक किस प्रकार से ले सकते है, fcs उत्तर प्रदेश पोर्टल लॉगिन करने की प्रक्रिया और fcs up gov in पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं को ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया आगे निम्मलिखित है|

Table of Contents

FCS UP 2025

एफसीएस ऑनलाइन पोर्टल को उत्तर प्रदेश सरकार ने खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा fcs.up.nic.in पोर्टल को जारी किया है| इस पोर्टल पर राज्य के नागरिकों के लिए UP Ration Card सम्बंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध है| FCS UP ऑनलाइन पोर्टल से अब राज्य के नागरिक घर बैठे राशन कार्ड के लिए आवेदन तथा राशन कार्ड में नाम अपडेट कर सकते है|

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में प्रतिवर्ष नाम अपडेट किये जाते है. यह कार्य उत्तर प्रदेश खाद्य और आपूर्ति विभाग द्वारा किया जाता है| इस लिस्ट में अपडेट किये नाम की सूचि देखने के लिए राज्य के नागरिक UP FCS ऑनलाइन पोर्टल की मदत से मुफ्त में देख सकते है| इस लेख में आगे fsc.up पोर्टल से Ration card list 2025 देखने की प्रक्रिया हिंदी में बताई है|

आज के इस लेख में उत्तर प्रदेश यूपीएफसीएस ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित संपूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है| fcs up gov in पोर्टल के कार्य, लाभ, उद्देश आदि की जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है| इसके अलावा राशन कार्ड सूची देखने की प्रक्रिया भी इस लेख में उपलब्ध है|

uPFCS क्या है?

उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा राज्य के राशन कार्ड लाभार्थियों के लिए सरकार द्वारा UPFCS को जारी किया है| इस पोर्टल पर उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सम्बंधित सभी जानकारी और सुविधाएं उपलब्ध है| अब राशन कार्ड सूचि देखने के लिए राज्य के नागरिकों को किसी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होगी| घर बैठे राशन सम्बंधित सभी सुविधाएं नागरिक प्राप्त कर सकते है|

FCS UP पोर्टल पर नागरिकों के लिए Ration card सम्बंधित विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई है| उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के लाभार्थियों को सरकार द्वारा खाद्य पदार्थ जैसे गेहूं, चावल, चीनी, केरोसिन आदि रियायती दरों पर दिए जाते है| इन सुविधाएं का लाभ सिर्फ राज्य के गरीब वर्गीय परिवार ही प्राप्त कर सकते है|

🔶 UP Ration Card

FCS UP full form क्या है?

FCS UP का फुल फॉर्म होता है “Food and Civil Supplies Uttar Pradesh”

fcs.up.nic.in ration card list संक्षिप्त विवरण

पोर्टल FCS (Food and Civil Supplies)
राज्य उत्तर प्रदेश
विभाग खाद्य एवं रसद विभाग
श्रेणी उत्तर प्रदेश की योजना
उद्देश राशन कार्ड सम्बंधित सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान करना.
लाभार्थी राशन कार्ड धारक
श्रेणी राज्य सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट fcs.up.nic.inClick Here

यूपीएफसीएस पोर्टल का मुख्य उद्देश

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए UP FCS पोर्टल को जारी किया गया है. इस पोर्टल पर राशन सम्बंधित सभी सुविधाएं और जानकारी उपलब्ध है. अब राज्य के नागरिकों को राशन कार्ड सूचि में अपना नाम देखने के लिए किसी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होगी. upfcs ऑनलाइन पोर्टल के जरिये UP new ration card list देखि जा सकती है. राज्य के सभी राशन कार्ड धारक इस पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन सुविधाएं का लाभ ले सकते है.

एफसीएस उत्तर प्रदेश ऑनलाइन पोर्टल का मुख्य उद्देश है राज्य के लाभार्थी नागरिको को राशन कार्ड सम्बंधित सभी सुविधाएं एक ही पोर्टल पर उपलब्ध करना ताकि नागरिक घर बैठे fsc.up पोर्टल के जरिये सभी जानकारी तथा सुविधाएं का लाभ प्राप्त कर सके.

🔶 Madarsa Portal

UP FCS ऑनलाइन पोर्टल के लाभ

राज्य के नागरिकों को UP FCS ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से क्या लाभ प्राप्त हो सकते है इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सम्बंधित सभी सुविधाएं इस पोर्टल पर उपलब्ध है.
  • राज्य के राशन कार्ड धारक FCS Uttar Pradesh इस पोर्टल का उपयोग करके सुविधाएं का लाभ ले सकते है.
  • राशन कार्ड की आवश्यकता ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए भी होती है.
  • एफसीएस से राज्य के नागरिक राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है.
  • राशन कार्ड सूचि में अपना नाम खोजने के लिए इस पोर्टल से खोज सकते है.
  • राशन कार्ड धारक को सरकारी दुकान से रियायती डरो पर गेहू, चावल, चीनी जैसे खाने के पदार्थ प्रदान क्या जाते है.
  • APL, BPL, AAY तीन प्रकार के राशन कार्ड होते है, परिवार की आर्थिक स्तिथि और आय के आधारित राशन कार्ड प्रदान किये जाते है.
  • स्कूल में दाखिला लेने के लिए राशन कार्ड का उपयोग किया जा सकता है.

FCS UP Portal Statistics

कुल राशन कार्ड3.58 crore
लाभार्थी आधार सीडिंग (वैलिडेशन)14.75 crore
धान खरीद सत्र में पंजीकृत किसान1425023
धान क्रय-किसानों की संख्या/मात्रा1300093 / 66.84 लाख मी. टन
उचित दर विक्रेता78740
 राशन वितरण7.69 लाख मी. टन
लाभार्थी14.76 crore
धान क्रय केंद्रों की संख्या4453
चावल मिलों की संख्या2143

खाद्य पदार्थों का मूल्य

Wheat- Rs.24 per kg
Rice- Rs.32 per kg
Sugar- Rs.22.45 per kg

एफसीएस आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • बैंक पासबुक
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पुराना बिजली का बिल
  • गैस कनेक्शन

fcs उत्तर प्रदेश, राशन कार्ड में संशोधन के लिए आवश्यक दस्तावेज

राशन कार्ड धारको के राशन कार्ड में कुछ संशोधन करना है तो निचे दिए गए दस्तावेज की आवश्यकता है. नाम गलत हुआ तथा कुछ गलत लिख दिया और संशोधन करवाना चाहते है तो आवेदन के लिए निचे दिए गए दस्तावेज की आवश्यकता होगी.

  • आवेदन पत्र विभागीय प्रपत्र क्रम संख्या ‘ ख ‘
  • यदि किसी का नाम जोड़ना है तो उसके आधार कार्ड की फोटोकॉपी
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र
  • जो जानकारी गलत है उससे संबंधित सरकारी प्रमाण पत्र

🔶 UP Agriculture

fcs up पोर्टल की महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें

  • एन. एफ. एस. ए. की पात्रता सूची में खोजें
  • राशन वितरण हेतु राशन कार्ड धारकों की सूची
  • आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत प्रवासी पात्रता सूची
  • सिस्टम इंटीग्रेटर डैशबोर्ड ( खाद्यान्न वितरण )
  • PoS के माध्यम से खाद्यान्न वितरण (डैशबोर्ड)
  • PoS के माध्यम से खाद्यान्न वितरण (विस्तृत)
  • राष्ट्रीय पोर्टेबिलिटी (IMPDS) के माध्यम से खाद्यान्न वितरण
  • उचित दर दुकानों का व्यवस्थापन
  • उचित दर दुकान के उठान का रोस्टर
  • उठान /डोर स्टेप डिलेवरी की स्थिति
  • खरीद सारांश
  • सप्लाई चेन सारांश
  • गोदाम विवरण
  • खाद्यान्न आवंटन, वितरण एवं अवशेष रिपोर्ट
  • उचित दर दुकान ई-चालान प्रिंट
  • उचित दर दुकान ई-चालान (अतिरिक्त) प्रिंट
  • उचित दर दुकान ई-चालान (चना) प्रिंट
  • उचित दर दुकान ई-चालान ( चीनी ) प्रिंट
  • आँगनवाड़ी हेतु उचित दर दुकान ई-चालान प्रिंट
  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
  • मोबाइल एप डाउनलोड करें
  • नगरीय क्षेत्रों में उचित दर दुकान के आवंटन हेतु आवेदन
  • ग्रामीण क्षेत्रों में उचित दर दुकान के आवंटन हेतु आवेदन
  • डीजल / पेट्रोल रिटेल आउटलेट हेतु आवेदन
  • नेफ्था रिटेल आउटलेट हेतु आवेदन
  • राशनकार्ड धारक द्वारा स्वयं दुकान चयन करने हेतु प्रपत्र
  • सिंगल स्टेज परिवहन योजना हैंडलिंग एवं परिवहन पंजीकरण
  • शिकायतों का मण्डल / जिलावार विवरण मिलों की सूचना

🔶 Sewayojan

fcs.up.nic पोर्टल से NFSA पात्रता सूचि में नाम कैसे खोजे?

एन. एफ. एस. ए. की पात्रता सूची में नाम खोजने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको निचे “एन. एफ. एस. ए. की पात्रता सूची में खोजें” विकल्प का चयन करना होगा.
FCS UP Home
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आप 2 प्रकार से नाम खोज सकते है.
  1. राशन कार्ड संख्या से
  2. राशन कार्ड अन्य विवरण से
  • किसी एक विकल्प का चयन करना होगा.
FCS UP Ration Card
  • यदि आपने राशन कार्ड संख्या विकल्प का चयन किया तो रातों कार्ड नंबर दर्ज करना होगा और यदि अपने राशन कार्ड अन्य विवरण से विकल्प का चयन किया तो पूछी गयी स्मपुर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • इस प्रकार से NFSA पात्रता सूचि में नाम खोज सकते है.

🔶 Manav Sampada UP

राशन वितरण हेतु राशन कार्ड धारकों की सूची कैसे देखे?

राशन वितरण हेतु राशन कार्ड धारकों की सूची देखने की प्रक्रिया निचे हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • एफसीएस वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “राशन वितरण हेतु राशन कार्ड धारकों की सूची” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
FCS Ration vitaran suchi
Ration vitaran suchi
  • जिला, क्षेत्र, राशनिंग क्षेत्र विकास खंड, दुकान संख्या, वितरण माह, वित्तीय वर्ष आदि की जानकारी दर्ज करे.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे कॅप्टचा कोड डालकर देखे बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से राशन वितरण हेतु राशन कार्ड धारकों की सूची ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से देखि जा सकती है.

उठान /डोर स्टेप डिलेवरी की स्थिति देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “उठान /डोर स्टेप डिलेवरी की स्थिति” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • साल, महीना, और योजना का चयन करना होगा.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद देखे बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से उठान /डोर स्टेप डिलेवरी की स्थिति की जाँच FCS portal से की जा सकती है.

गोदामों की सूची कैसे देखे?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “गोदामों की सूची” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपकों राज्य के सभी गोदामों की सूचि दिखाई देगी.
  • इस प्रकार से FCSUP पोर्टल से गोदामों की सूची देखि जा सकती है.

🔶 E Sathi

FCS Kharid

यूपीएफसीएस पोर्टल से खरीद सारांश देखने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “खरीद सारांश” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको धान, मक्का, गेहू, रिपोर्ट दिखाई देंगे.
UP FCS Kharid
  • उसके निचे पंजीकरण स्तिथि, सारांश, और केन्द्रो का विवरण विकल्प दिखाई देंगे.
  • आप जिस विभाग की जानकारी चाहते है उसका चयन करे.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा जहा आपको उससे सम्बंधित जानकारी हासिल होगी.
  • इस प्रकार से FCS UP Kharid की जाँच की जा सकरी है

आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत प्रवासी पात्रता सूची कैसे देखे?

आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत प्रवासी पात्रता सूची देखने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत प्रवासी पात्रता सूची” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको राज्य का चयन करना होगा. राज्य का चयन करने के बाद ब्लॉक का चयन करना होगा.
  • अब अगले पेज पर आपको उस जिले के सभी दुकानदार का नाम और अन्य जानकारी यहाँ प्राप्त होगी.
  • इस प्रकार से आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत प्रवासी पात्रता सूची की जाँच की जा सकती है.

🔶 eDistrict UP

fsc.up पोर्टल ऑनलाइन शिकायत दर्ज कैसे करे?

ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “ऑनलाइन शिकायत दर्ज करे” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको “शिकायत दर्ज करे” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक और पेज खुलेगा यहाँ आपको पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी.
FCS UP Online Complaint
Online Complaint
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे कॅप्टचा कोड दर्ज करके दर्ज करे बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते है.

महत्वपूर्ण PDF

महत्वपूर्ण लिंक्स

आधिकारिक वेबसाइटClick Here
राशन कार्ड की पात्रता सूचीClick Here
सूचना का अधिकारClick Here
मोबाइल एप्प डाउनलोडClick Here
राशन कार्ड मैनेजमेंट सिस्टमClick Here

FCS UP Helpline Number / Toll free number

Uttar Pradesh FCS पोर्टल सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या आती है तो निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है. हेल्पलाइन नंबर और टोल फ्री नंबर निचे निम्मलिखित है. उ. प्र. खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जारी किये गए नंबर निम्मलिखित है.

हेल्पलाइन नंबर:
1967/14445

टोल फ्री नंबर:
1800 1800 150

🔶 UPBOCW

योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे

YoutubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

fcs उत्तर प्रदेश निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने FCS UP ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान की है. इस पोर्टल की माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिक राशन कार्ड सम्बंधित सभी सुविधाएं का लाभ ले सकते है, और fcs.up.nic online website से राशन कार्ड सूचि भी देख सकते है. इस पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं की जानकारी, पोर्टल के लाभ, उद्देश्य आदि की सभी जानकारी इस लेख में उपलब्ध है. यदि नागरिकों को इस पोर्टल सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या आती है तो निचे कमेंट करके जरूर बताये.

FAQ

FCS UP क्या है?

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा के अंतर्गत fcs.up.nic ऑनलाइन पोर्टल का आरंभ किया है. इस पोर्टल पर राशन कार्ड सम्बंधित सभी सुविधाएं और जानकारी उपलब्ध है.

UP FCS का फुल फॉर्म क्या है?

Uttar Pradesh Food and Civil Supplies UPFCS का फुल फॉर्म है.

fcs.up.nic.in पोर्टल का मुख्य उद्देश क्या है?

राज्य के नागरिकों को राशन कार्ड की सभी सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान करना यही इस पोर्टल का मुख्य उद्देश है.

NFSA पात्रता सूचि में नाम कैसे खोजे?

FCS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर NFSA पात्रता सूचि में नाम कैसे खोजे विकल्प का चयन करके आप नाम खोज सकते है.

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड पात्रता सूचि कैसे देखे?

सबसे पहले आपको fcs up gov in आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट के होम पेज पर राशन कार्ड पात्रता सूचि विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प का चयन करके राशन कार्ड पात्रता सूचि देखि जा सकती है.

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे?

आवेदक को अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र में अपने सभी आवश्यक दस्तावेज को लेकर जाना होगा. सम्बंधित अधिकारी राशन कार्ड के लिए आवेदन करके देगा.

नए राशन कार्ड के लिए आवेदन प्रपत्र डाउनलोड कैसे करे?

upfcs के आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड विकल्प का चयन करके ग्रामीण तथा शहरी दोनों के लिए आवेदन प्रपत्र pdf उपलब्ध है. अपने विभाग के अनुसार प्रपत्र को डाउनलोड करे.

1 thought on “FCS UP 2025, उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में नाम | UPFCS”

Leave a Comment