Edistrict UP 2024, जाती, आय, निवास प्रमाणपत्र | E District UP

  • Post category:UP Yojana
  • Reading time:26 mins read
You are currently viewing Edistrict UP 2024, जाती, आय, निवास प्रमाणपत्र | E District UP
e-district UP

Edistrict UP उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिको के लिए एक महत्वपूर्ण पोर्टल है. राज्य के नागरिको की सेवाओं के लिए इस पोर्टल को ऑनलाइन जारी किया गया है. Edistrict उत्तर प्रदेश से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में आगे हिंदी में उपलब्ध है, जैसे Edistrict UP Login करने की प्रक्रिया, Edistrict उत्तर प्रदेश का उद्देश्य और E District UP पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं के सम्बंधित अन्य जानकारी निम्मलिखित है.

Edistrict UP

ई डिस्ट्रिक्ट राज्य सरकार द्वारा आरंभ किया गया पोर्टल है. इस पोर्टल पर राज्य के सभी नागरिको के लिए विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध है. e district up पोर्टल की माध्यम से उत्तर प्रदेश जाती प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि के लिए up edistrict इस ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से आवेदन किया जा सकता है. उत्तर प्रदेश में प्रमाण पत्रों के सुविधाएं ऑनलाइन होने के कारन राज्य के नागरिकों के समय में काफी बचत होती है और प्रमाण पत्र भी जल्दी प्राप्त कर पाते है.

अगर आप भी उत्तर प्रदेश के नागरिक है और UP E District ऑनलाइन पोर्टल के बारे में जानना चाहते है, तो इस लेख को अंत ताज जरूर पढ़े. e-district up सम्बंधित संपूर्ण महत्वपूर्ण जानकारी हमने हिंदी में इस लेख में प्रदान की है. income certificate up, domicile certificate up, caste certificate up के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते है? इससे सम्बंधित जानकारी भी हम आपको प्रदान करने वाले है.

आज के इस लेख का मुख्य विषय है up edistrict पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं का लाभ उत्तर प्रदेश के नागरिक कैसे प्राप्त कर सकते है? इस लेख में edistrict up nic पोर्टल सम्बंधित संपूर्ण जानकारी हिंदी में उपलब्ध है जैसे आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज की सूचि, पोर्टल का मुख्य उद्देश्य, लाभ/फायदा, आदि से सम्बंधित जानकरी आगे उपलब्ध है.


🔶 UPBOCW पोर्टल से श्रमिक पंजीयन कार्ड के लिए आवेदन करे.


Edistrict UP

E District UP क्या है?

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करने के लिए e district Uttar Pradesh पोर्टल का निर्माण किया गया है. इस पोर्टल पर राज्य के नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध है. जैसे UP caste certificate registration, income certificate registration, domicile certificate registration जैसे अनेक सुविधाएं इस पोर्टल पर उपलब्ध है. स्वप्रमाणित घोषणा पत्र और इससे सम्बंधित जानकारी भी इसी पोर्टल पर उपलब्ध है.

edistrict up nic पोर्टल द्वारा प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन किया जा सकता है और साथ ही प्रमाण पत्र का सत्यापन भी किया जा सकता है. कैसे करते है? इससे सम्बंधित जानकारी लेख में आगे उपलब्ध है. UP Caste Certificate (जाति प्रमाणपत्र), Income Certificate (आय प्रमाणपत्र) और Domicile Certificate (निवास प्रमाणपत्र) का संपूर्ण काम e-district up के माध्यम से किया जाता है. सामान्य श्रेणी के नागरिकों के लिए जाती प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन आप लोग EWS certificate के लिए आवेदन कर सकते है.


edistrict up gov in संक्षिप्त विवरण

पोर्टल का नामe-district (ई-डिस्ट्रिक्ट)
राज्य उत्तर प्रदेश (UP)
किसके द्वारा आरंभ किया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
उद्देश राज्य के नागरिकों को सरकारी सेवाएं ऑनलाइन प्रदान करना
लाभार्थी राज्य के नागरिक
श्रेणी राज्य सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
edistrict UP website edistrict up gov inClick here


Edistrictup पोर्टल की अन्य सुविधाएं

edistrict.up.nic.in ऑनलाइन पोर्टल पर जाती, आय, निवास प्रमाण पत्र के साथ साथ योजनाए की सुविधाएं भी उपलब्ध है. edistrict up login करके राज्य के सभी नागरिक इस पोर्टल की उपलबध सुविधाएं का लाभ प्राप्त कर सकते है. इस पोर्टल पर उपलब्ध अन्य सुविधाएं की सूचि निम्मलिखित है.

  1. तहसील / ग्राम निर्देशिका
  2. ई-डिस्ट्रिक्ट शासनादेश / विभागीय आदेश
  3. मण्डल आयुक्त / जिला अधिकारी सूची
  4. सी.एस.सी. 3.0 खोलने की नियमावली / निर्देश
  5. ऑनलाइन आर. टी .आई.
  6. उत्तर प्रदेश सूचना आयोग
  7. उ.प्र. जनहित गारण्टी अधिनियम की ऑनलाइन सेवाएँ
  8. सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश

UP E District पोर्टल के फायदे/लाभ

UP e district 2024 ऑनलाइन पोर्टल के राज्य के नागरिकों को क्या फायदे / लाभ प्राप्त हो सकते है इसकी सूचि निचे हिंदी में प्रदान की है.

🔸 Edistrict UP पोर्टल पर राज्य के नागरिकों के लिए विभिन्न सेवाएं उपलब्ध है.

🔸 राज्य के सभी नागरिक edistrict Uttar Pradesh पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं का लाभ ले सकते है.

🔸 सभी विभाग के सरकारी प्रमाण पत्र तथा अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध है.

🔸 उत्तर प्रदेश जाती, आय, निवास प्रमाण पत्र के लिए up edistrict पोर्टल से आवेदन कर सकते है.

🔸 प्रमाण पत्र, शिकायत, जन वितरण प्रणाली ,पेन्शन, विनमय, खतौनी, राजस्व वाद एवं रोजगार केन्द्रो मे पंजीकरण संबंधी सेवाओं को सम्मिलित किया गया है.

🔸 आवेदन की स्तिथि की जाँच भी इसी पोर्टल की माध्यम से की जा सकती है.

🔸 ऑनलाइन प्रमाण पत्र का सत्यापन भी इसी पोर्टल से किया जा सकता है.

🔸 स्वप्रमाणित घोषणा पत्र pdf download करने हेतु इस पोर्टल पर उपलब्ध है.

🔸 सभी सेवाएं ऑनलाइन होने के कारन राज्य के नागरिकों के समय की बचत होती है.

🔸 नागरिकों को किसी सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं.

🔸 CSC center से प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन कर सकते है.


edistrict up gov in का मुख्य उद्देश

Uttar Pradesh edistrict ऑनलाइन पोर्टल का मुख्य उद्देश है राज्य के नागरिकों को सरकारी कामो की सभी सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान करना. ताकि राज्य के लोग आसानी से किसी भी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सके और जल्द से जल्द प्राप्त कर सके. Edistrict UP पोर्टल लॉगिन करके इस पोर्टल पर उपलब्ध सभी सुविधाएं का लाभ प्राप्त कर सकते है.

eDistrict एक डिजिटल पोर्टल है जो सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए बनाया गया है. Edistrict उत्तर प्रदेश का मुख्य उद्देश्य लोगों को सरकारी सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करना है. इस पोर्टल के माध्यम से, लोग सरकारी सेवाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं और उन्हें ऑनलाइन रूप से ट्रैक करने की सुविधा भी होती है.


🔶 FCS UP


Edistrict UP

उत्तर प्रदेश सरकार ने इस पोर्टल को राज्य के नागरिकों को अनेक सुविधाएं प्रदान करने के लिए Edistrict UP पोर्टल का निर्माण किया है. यह एकमेव ऐसा पोर्टल है जिसके माध्यम से उत्तर प्रदेश के नागरिक अनेक सुविधाएं का लाभ प्राप्त कर सकते है. edistrict.up.nic इस आधिकारिक वेबसाइट की माध्यम से राज्य के नागरिक जाती, आय, निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए सभी सरकारी सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान की जा रही है इसमें राज्य सरकार भी मदत कर रही है. राज्य के नागरिकों को सरकार द्वारा दी जानी वाली सुविधाएं का लाभ ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त हो सके इसलिए e district पोर्टल जारी किया गया है. सभी राज्य के लिए अलग अलग ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल उपलब्ध है.


प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

edistrict up nic पोर्टल से nivas praman patra, jaati praman patra, aay praman patra के लिए आवेदन किया जा सकता है. सभी प्रमाण पत्रों के आवेदन के लिए अलग अलग दातवः की आवश्यकता होगी. हमने जाती, आय, निवास प्रमाण पत्र के लिए लगने वाले जरुरी दस्तावेज की सूचि निचे हिंदी में प्रदान की है. आवेदन करने से पहले इसे जरूर पढ़े.


🔶 UPLMIS – Shramik Card


Income certificate up (आय प्रमाण पत्र) के लिए जरुरी दस्तावेज.

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान पत्र
  • स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी
  • सभासद या ग्राम प्रधान द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र

Caste certificate UP (जाती प्रमाण पत्र) के लिए जरुरी दस्तावेज.

  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी
  • व्यक्ति का एक पासपोर्ट साइज फोटो
  • ग्राम प्रधान द्वारा एक लिखित दस्तावेज।
  • परिवार रजिस्टर की फोटो कॉपी।
  • आय प्रमाण पत्र

Domicile certificate UP (निवास प्रमाण पत्र) के लिए दस्तावेज.

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट
  • पानी का बिल
  • बिजली का बिल
  • 2 फोटो

ई डिस्ट्रिक्ट UP Login

edistrict up पोर्टल पर लॉगिन करने के आपको 3 विकल्प मिलते है. एस.एस.डी.जी. लॉगिन, सिटिजन लॉगिन (ई-साथी), ई-डिस्ट्रिक्ट लॉगिन. यदि आप उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी है और किसी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहते है तो सिटीजन लॉगिन विकल्प का उपयोग कर सकते है.


🔶 Manav Sampada UP


edistrict-up-nic-in की महत्वपूर्ण जानकारी

उत्तर प्रदेश के नागरिको के लिए Edistrict UP एकमेव ऐसा पोर्टल है जिसकी माध्यम से नागरिक एक ही पोर्टल से अनेक कार्य ऑनलाइन कर सकते है. जाती प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इसके अलावा भी अन्य सुविधाएं का लाभ नागरिक प्राप्त कर सकते है. e district up login करके इन सभी सुविधाएं का लाभ लिया जा सकता है. edistrict up gov in सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है.


Edistrict UP Login | edistrict.up.nic login

UP edistrict login कैसे करे? इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है. सभी पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े और फॉलो करे.

  • सबसे पहले आपको e-district UP website पर जाना होगा.
  • edistrict UP home पेज पर “Login” विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन करने के लिए पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • सबसे पहले Login type का चयन करे. आप जिस विभाग के लिए लॉगिन करना चाहते है उसका चयन करे. विभाग की सूचि निम्मलिखित है.
  1. State Admin
  2. District/DSP Admin
  3. Approval Authority
  4. Verify Authority
  5. CSC/edistrict User
  • इसमें से किसी एक विकल्प का चयन करे.
UP edistrict portal Login
  • निचे यूजरनेम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करके Login बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से आप E District UP Portal Login कर सकते है.

🔶 UP kisan Kalyan Mission yojana की जानकारी हिंदी में.


E District Uttar Pradesh

e District UP उत्तर प्रदेश का सभी नागरिको के लिए एक महत्वपूर्ण पोर्टल है. इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक अनेक कार्य कर सकते है. edistrict up gov in पोर्टल ऑनलाइन होने के कारन नागरिकों अनेक प्रकार की सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध है. सभी प्रकार के प्रमाण पत्र के लिए नागरिक इस पोर्टल की सहायता ले सकते है. e district Uttar Pradesh पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं का लाभ सिर्फ उत्तर प्रदेश के नागरिक ही प्राप्त कर सकते है.

स्वप्रमाणित घोषणा पत्र

ghoshna patra form download करने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करे pdf फाइल ओपन होगी आप इसे डाउनलोड भी कर सकते है. उत्तर प्रदेश के लिए swa pramanit ghoshna patra डाउनलोड लिंक निचे उपलब्ध है.


eDistrict Uttar Pradesh पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन सुविधाएं

क्र.सं. विभाग का नामसेवाएं
1.राजस्व विभाग1. जाति प्रमाणपत्र
2. आय प्रमाणपत्र
3. अधिवास प्रमाणपत्र
4. हैसियत प्रमाण पत्र
2.पंचायती राज विभाग1. कुटुंब रजिस्टर की नकल के लिए आवेदन
3.चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग1. दिव्यांग प्रमाणपत्र
4.गृह विभाग1. लाउड स्पीकर / लोक सम्बोधन प्रणाली / ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग की अनुमति
2. विस्फोटक – विनिर्माण लाइसेंस (LE-1)
3. विस्फोटक – भंडारण लाइसेंस(LE-3)
4. विस्फोटक – परिवहन (ट्रांसपोर्ट) लाइसेंस (LE-4)
5. विस्फोटक – भंडारण एवं विक्रय लाइसेंस(LE-5)
6. आतिशबाज़ी – विनिर्माण लाइसेंस (LE-1)
7. आतिशबाज़ी – भंडारण लाइसेंस (LE-2)
8. आतिशबाज़ी – परिवहन (ट्रांसपोर्ट) लाइसेंस (LE-4)
9. आतिशबाज़ी – भंडारण एवं विक्रय लाइसेंस (LE-5)
5.समाज कल्याण विभाग1. शादी और बीमारी अनुदान के लिए आवेदन
2. अत्याचारों के बारे में शिकायत के लिए आवेदन
6.महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग1. दहेज प्रथा से पीडित महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता
2. दहेज प्रथा से पीडित महिलाओं के लिए कानूनी सहायता
3. विधवा बेसहारा महिलाओं की बेटी की शादी के लिए अनुदान योजना
4. दंपति पुरस्कार विधवा विवाह को बढ़ावा देने की योजना
7.दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग1. दिव्यांग व्यक्ति द्वारा पुनर्वास हेतु ऋण/अनुदान के लिए आवेदन
2. दिव्यांग व्यक्ति से विवाह करने पर अनुदान के लिए आवेदन
3. दिव्यांग व्यक्ति को कृत्रिम अंगों के लिए अनुदान
8.कृषि विभाग1. मा. मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना
2. मा मुख्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकाण्ड दुर्घटना सहायता योजना


edistrict.up.nic.in certificate status

eDistrict उत्तर प्रदेश वेबसाइट की माध्यम से सभी प्रमाणपत्रो की आवेदन की स्तिथि देखि जा सकती है. UP Income certificate application status, UP caste certificate application status, UP domicile certificate application status, edistrict.up.nic.in certificate status कैसे देखे? इससे सम्बंधित जानकारी निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर “आवेदन की स्तिथि” (Application Status) विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक बॉक्स खुलेगा यहाँ आपको Application Number दर्ज करना होगा.
Certificate application status
Track Application Status
  • नंबर दर्ज करने के बाद search icon पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से आप किसी भी प्रमाण पत्र के आवेदन की स्तिथि देख सकते है.

UP e district certificate verification | प्रमाण पत्र का सत्यापन

Uttra pradesh edistrict application verification सभी प्रमाण पत्रों के लिए किया जा सकता है. जैसे UP income certificate application verification, UP caste certificate application verification, UP domecile certificate application verification.

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • E District UP home पेज पर “प्रमाण पत्र का सत्यापन” (Application Verification) विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक बॉक्स खुलेगा यहाँ आपको Application Number & Certificate ID दर्ज करना होगा.
Application verification
  • नंबर दर्ज करने के बाद search icon पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से आप किसी भी प्रमाण पत्र का सत्यापन देख सकते है.

SSDG Login कैसे करे?

SSDG login UP edistrict पोर्टल से कैसे करते है? इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है. सभी पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • सबसे पहले ईडिस्ट्रिक्ट उत्तर प्रदेश आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ई डिस्ट्रिक्ट होम पेज “SSDG login” विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
  • सबसे पहले login type का चयन करे.
  • इसके बाद यूजरनेम, पासवर्ड दर्ज करके submit बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से आप SSDG लॉगिन कर सकते है.

Edistrict UP online portal पर CSC centre search कैसे करे?

e district UP online portal से CSC centre कैसे खोजे? इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आपको e district UP website पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “service centre” विकल्प का चयन करना होगा.
  • सके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे दोनों ऑप्शन निम्मलिखित है.
  1. पिनकोड
  2. क्षेत्र
  • इस 2 विकल्प में से आपको किसी एक विकल्प का चयन करना होगा.
  • यदि अपने पिनकोड विकल्प का चयन किया तो आपको उस क्षेत्र का पिनकोड दर्ज करना होगा.
  • और यदि अपने क्षेत्र विकल्प का चयन किया तो आपको डी.एस.पी, जिला, तहसील, ब्लॉक आदि का चयन करना होगा.
  • इसके बाद show बटन पर क्लिक करते ही आपको उस क्षेत्र के सभी CSC centre और उनकी संपूर्ण जानकारी की सूचि यहाँ दिखाई देगी.
  • इस प्रकार से ई डिस्ट्रिक्ट उत्तर प्रदेश पोर्टल से CSC centre की खोज कर सकते है.

UP Online, GAV registration कैसे करे?

GAV (Government Approved Valuer) Registration की प्रक्रिया हिंदी में निचे निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आवेदक को edistrict UP आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • edistrict UP Home पेज खुलेगा यहाँ आपको “GAV Registration” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको मोबाइल नंबर दर्ज करके Generate OTP विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे यहाँ दर्ज करे.
  • इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा इस फॉर्म में पूछी गयी संपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद फॉर्म को सबमिट करे.
  • इस प्रकार से आप GAV registration process पूरी कर सकते है.

ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर पंजीकृत जी.ऐ.वी. लॉगिन हेतु

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पर “GAV Registration” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद “Login” विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • यहाँ आपको Pan no , Password , और captcha code दर्ज करके login बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार से आप GAV login कर सकते है.

ई डिस्ट्रिक्ट यूपी रिचार्ज वॉलेट की प्रक्रिया

वॉलेट रिचार्ज करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • edistrict up gov in इस आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “रिचार्ज वॉलेट” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • लॉगिन टाइप, यूजर नेम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा.
  • लॉगिन होने के बाद आप वॉलेट रिचार्ज कर सकते है.
  • इस प्रकार से ईडिस्ट्रिक्ट उत्तर प्रदेश पोर्टल पर वॉलेट रिचार्ज किया जा सकता है.

E District UP Helpline Number

e district Uttar Pradesh पोर्टल सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए आप निचे दिए गए नंबर पर संपर्क करके अपने समस्या का हल प्राप्त कर सकते है. स्टेट वाइज हेल्पलाइन नंबर के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, संपर्क करे विकल्प का चयन करके आप अपने जिले के हिसाब से नंबर की खोज कर सकते है. ईमेल द्वारा भी आप संपर्क कर सकते है.

Sr. NoContact PersonPhone Noemail idOffice Address
1.Ceg Help Desk0522-2304706[email protected]CeG, 1st Floor UPTRON Building, Near Gomti Barrage, Gomti Nagar, Lucknow 226 010

🔶 UP HSRP हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए ऑनलाइन आवेदन करे.


Important Links

आधिकारिक वेबसाइटClick Here
ई डिस्ट्रिक्ट लॉगिनClick Here
आवेदन की स्तिथिClick Here
प्रमाणपत्र का सत्यापनClick Here
Department Registration form PDFPDF

योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

UP E District (निष्कर्ष)

आज के इस लेख में हमने e district UP ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान की है. इस पोर्टल की माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिक किसी भी प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है? और Uttar Pradesh edistrictup इस पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं की जानकारी, पोर्टल के लाभ, उद्देश्य आदि की सभी जानकारी इस लेख में उपलब्ध है. यदि नागरिकों को इस पोर्टल सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या आती है तो निचे कमेंट करके जरूर बताये.


FAQ

e district UP क्या है?

ई डिस्ट्रिक्ट यु पि राज्य सरकार द्वारा आरंभ किया गया पोर्टल है. इस पोर्टल पर राज्य के सभी नागरिकों के लिए विभिन्न सेवाएं उपलब्ध है. जैसे आय, जाती, निवास प्रमाण पत्र के लिए राज्य के नागरिक इस पोर्टल से आवेदन कर सकते है. इसके लिए login details होना जरुरी है.

स्वप्रमाणित घोषणा पत्र UP pdf download कैसे करे?

UP ghoshna patra pdf download करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. अथवा आप हमारे इस लेख में उपलब्ध लिंक पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते है.

Income certificate Uttar pradesh (UP) application status कैसे देखे?

UP income certificate (आय प्रमाण पत्र) आवेदन की स्तिथि देखने के लिए आपको ई-डिस्ट्रिक्ट के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, वेबसाइट के होम पेज पर “आवेदन की स्तिथि” विकल्प का चयन करना होगा. Application number दर्ज करके आप स्तिथि की जाँच ऑनलाइन कर सकते है.

उत्तर प्रदेश में आय, जाती, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाये?

उत्तर प्रदेश में प्रमाण पत्र को बनाने के लिए आपको नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाना होगा.

edistrict portal से प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कितने दिन का समय लगता है?

किसी भी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने के बाद 2 से 3 दिन का समय लगता है.

उत्तर प्रदेश में जाती, आय, प्रमाण पत्र बनवणे की वेबसाइट कोनसी है?

edistrict.up.gov.in इस पोर्टल की माध्यम से आप उत्तर प्रदेश में प्रमाण पत्र बनाये जाते है.

क्या ई डिस्ट्रिक्ट उत्तर प्रदेश ऑनलाइन पोर्टल से कोई भी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकता है?

नहीं, बिना लॉगिन डिटेल्स के इस पोर्टल से आवेदन नहीं किया जा सकता. आवेदन करने के लिए जन सेवा केंद्र पर जाये.


This Post Has 2 Comments

  1. Gopal Krishna Arya

    very good portal

Leave a Reply