E sathi UP ऑनलाइन पोर्टल के सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है, Esathi की अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े. Eshati UP पर उपलब्ध सुविधाएं और सेवाएं जैसे E Sathi Login करने की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी निम्मलिखित है.
E Sathi UP 2025
ई साथी, उतर प्रदेश सरकार द्वारा निर्माण किया गया ऑनलाइन पोर्टल है. Esathi UP पोर्टल पर राज्य के सभी नागरिकोंके लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है. E Sathi UP 2025 ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से राज्य के नागरिक उत्तर प्रदेश जाती, आय, निवास, अधिवास, दिव्यांग, हैसियत प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
इसके अलावा भी अन्य प्रमाणपत्रो के लिए e sathi up पोर्टल की माध्यम से आवेदन किया जा सकता है. राज्य के नागरिकों को एक ही पोर्टल पर विभन्न सुविधाएं मिलती है इसी लिए अब नागरिकों को किसी सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी. esathi Uttar Pradesh पोर्टल पर अनेक विभागों की सुविधाएं उपलब्ध है.
आज के इस लेख में हम आपको e saathi उत्तर प्रदेश ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. हम आपको E sathi UP Login और registration की प्रक्रिया भी इस लेख बताएँगे. इस पोर्टल के क्या फायदे/लाभ, जरुरी दस्तावेज, पात्रता आदि की संपूर्ण जानकरी आगे इस लेख में उपलब्ध है.
E Sathi UP क्या है?
E sathi Uttar Pradesh (UP) राज्य के नागरिकों को लिए राज्य सरकार द्वारा आरंभ किया गया पोर्टल है. इस पोर्टल पर जाती, आय, निवास, अधिवास, दिव्यांग, हैसियत प्रमाण पत्र की सुविधाएं उपलब्ध है. UP esathi online portal की माध्यम से अब राज्य के नागरिकों किसी भी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है.
e sathi Uttar Pradesh राज्य के किसी भी प्रमाण पत्र के ऑनलाइन आवेदन के लिए नागरिकों को e-sathi UP पोर्टल पर registration करना आवश्यक होगा. कैसे करते है? इससे सम्बंधित जानकारी इस लेख में आगे उपलब्ध है. जाती, आय, निवास, स्वप्रमाणित घोषणा पत्र, निवास प्रमाण पत्र प्रारूप, आदि की जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जाती, आय, निवास प्रमाण पत्र के लिए नया पोर्टल की शुरुवात की है जिसका नाम edistrict UP है. दोनों पोर्टल पर सभी सुविधाएं समान है. आप दोनों में से किसी भी पोर्टल की माध्यम से आवेदन कर सकते है. E Sathi UP यह पुराना पोर्टल है, लेकिन इस पोर्टल से भी आवेदन किया जा सकता है.
🔶 भूलेख यू पी : UP bhulekh khasra khatoni ऑनलाइन देखे.
Esathi 2025 संक्षिप्त विवरण
पोर्टल का नाम | ई-साथी यूपी |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
आरंभ किया | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा |
उद्देश | नागरिकों को ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करना |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
श्रेणी | उत्तर प्रदेश सरकार की योजना |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
esathi UP website | Click Here |
Esathi UP
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिको को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करने के लिए Esaathi पोर्टल का निर्माण किया गया है. इस पोर्टल पर नागरिको के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है.
E Sathi UP पोर्टल पर उपलब्ध सभी सुविधाएं का लाभ राज्य का कोई नागरिक प्राप्त कर सकता है. Esathi UP पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं की सूचि, लाभ, और पोर्टल का मुख्य उद्देश्य आदि की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में उपलब्ध है.
E Sathi Portal
E Sathi UP वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं ऑनलाइन के माध्यम से उपलब्ध है. upesathi ऑनलाइन पोर्टल से राज्य के नागरिक जाती प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र जैसे प्रमाण पत्र के लिए e-sathi पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इसके अलावा दिव्यांग प्रमाणपत्र, अधिवास प्रमाणपत्र, अधिवास प्रमाणपत्र, आदि के लिए भी आवेदन कर सकते है.
उत्तर प्रदेश ई-साथी ऑनलाइन पोर्टल का लाभ राज्य का कोई भी नागरिक ले सकता है. मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना, खतौनी की नक़ल जैसे अन्य सुविधाएं भी इस पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध है. e sathi up website पर राज्य का आम नागरिक e sathi login करके इन सभी सुविधाएं का लाभ प्राप्त कर सकता है.
🔶 UPBOCW श्रमिक पंजीयन कार्ड, उत्तर प्रदेश
Esathi UP पोर्टल का मुख्य उद्देश
UP esathi online portal का आरंभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किया गया. इस पोर्टल पर राज्य के नागरिकों के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई गयी. अनेक विभागों की अनेक सुविधाएं इस पोर्टल पर उपलब्ध है. ई साथी उत्तर प्रदेश ऑनलाइन पोर्टल की सुविधाएं की सूचि आप इस लेख में निचे देख सकते है.
E Saathi UP पोर्टल द्वारा अनेक प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन किया जा सकता है, जैसे Jaati praman patra UP, aay praman patra UP, Nivas praman patra UP के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. राज्य सरकार का मुख्य उद्देश यही है की राज्य के नागरिकों को सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान करना.
Sathi UP पोर्टल के लाभ
उत्तर प्रदेश ई साथी ऑनलाइन पोर्टल के राज्य के नागरिकों को क्या फायदे हो सकते है इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.
- E-Sathi पोर्टल पर विभिन्न प्रकार की सुविधाएं और सेवाएं उपलब्ध है.
- किसी भी प्रमाण पत्र के लिए राज्य के नागरिक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
- ई साथी यूपी पोर्टल का उपयोग करना आसान है.
- इस पोर्टल पर अनेक सेवाओं की अथवा प्रमाण पत्रों की जानकारी उपलब्ध है.
- खतौनी की नकल भी इसी पोर्टल से प्राप्त कर सकते है.
- ऑनलाइन पोर्टल होने के कारन राज्य के नागरिकों को किसी सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
- इससे नागरिकों के समाय में बचत भी होगी.
- e sathi UP apk भी उपलब्ध है इसके माध्यम से भी आवेदन और अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है.
Esathi Citizen UP पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं
UP E Sathi ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध सभी विभागीय सुविधाएं निम्मलिखित है.
राजस्व विभाग
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाणपत्र
- अधिवास प्रमाणपत्र
- खतौनी की नकल
- दैनिक राजस्व वाद तालिका
- राजस्व वाद न्यायालय आदेश देखें
- राजस्व वाद विवरण
नगरीय विकास विभाग / पंचायती राज विभाग
- जन्म प्रमाण पत्र
- मृत्यु प्रमाण पत्र
पंचायती राज विभाग
- कुटुंब रजिस्टर की नकल के लिए आवेदन
गृह विभाग
- लाउड स्पीकर/लोक सम्बोधन प्रणाली/ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग की अनुमति
प्रशिक्षण और रोजगार विभाग
- रोजगार पंजीकरण के लिए आवेदन
- रोजगार पंजीकरण के नवीकरण के लिए आवेदन
राशन कार्ड संबंधित सेवाएं
- नए राशन कार्ड के लिए आवेदन
- राशन कार्ड संशोधन के लिए आवेदन
- राशन कार्ड के समर्पण के लिए आवेदन
समाज कल्याण विभाग
- छात्रवृत्ति के लिए आवेदन(सामान्य और अनु.जाति/जनजाति)
- विवाह और बीमारी अनुदान के लिए आवेदन
- वृद्धावस्था पेंशन
महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग
- पति की मृतुपरांत निराक्षित महिला (विधवा) पेंशन के लिए आवेदन
- दहेज योजना के अंतरगत महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता
- दहेज उत्पीड़न में महिलाओं को कानूनी सहायता
- विधवा बेसहारा महिलाओं की बेटी की विवाह के लिए अनुदान योजना
- दंपति पुरस्कार विधवा विवाह को बढ़ावा देने की योजना
- विधवा पेंशन
विकलांग कल्याण विभाग
- विकलांग व्यक्ति द्वारा ऋण के आवेदन करने के लिए
- विकलांग व्यक्ति लिए विवाह अनुदान के लिए आवेदन
- विकलांग व्यक्ति लिए सहायता और उपकरणों आवेदन
- विकलांग पेंशन
पुलिस विभाग
- शिकायत पंजीकरण
- एफ आई आर स्थिति
- किरायेदार सत्यापन के लिए आवेदन
- घरेलु नौकर कर्मचारी सत्यापन के लिए अनुरोध
- कर्मचारी सत्यापन अनुरोध
- ई-एफ.आई.आर
- चरित्र प्रमाण पत्र अनुरोध
esathi Uttar Pradesh Registration कैसे करे?
किसी भी प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए e sathi UP registration करना अनिवार्य है. कैसे करते है इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.
- सबसे पहले आवेदक को esathi website पर जाना होगा.
- e sathi UP home पेज खुलेगा यहाँ आपको “नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण?” इस विकल्प का चयन करना होगा.

- अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पंजीकरण के लिए कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.

- इस फॉर्म में पूछी गयी संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद निचे कॅप्टचा कोड डालकर सुरक्षित करे के बटन पर क्लिक करे.
- अब आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होती है.
- इस प्रकार से आप esathiup gov in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
E Sathi Login कैसे करे?
UP e sathi login कैसे करते है इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निचे उपलब्ध है. सभी पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े.
- esathi Uttar Pradesh login के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको होम स्क्रीन पर पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन का बॉक्स दिखाई देगा.
- यहाँ आपको यूजरनेम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड डालकर Submit बटन पर क्लिक करना होगा.

- इस प्रकार से आप ई साथी पोर्टल लॉगिन कर सकते है.
E Sathi Uttar Pradesh, forgot username, password
UP e sathi पासवर्ड भूल जाने पर आप इसे फिरसे रिसेट भी कर सकते है. Password reset करने की प्रक्रिया जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े.
- सबसे पहले आपको esthiup ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर “Forgot password” विकल्प का चयन करे.
- अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
- यहाँ आपको यूजरनेम, जन्म तारीख, मोबाइल नंबर दर्ज करके Password reset बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार से आप UPesathi portal login password को reset कर सकते है.
🔶 UP Agriculture Token Generate
प्रमाण पत्र आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज
esathi uttar pradesh ऑनलाइन पोर्टल से प्रमाण पत्रों के आवेदन के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेज की सूचि निचे निम्मलिखित है. सभी प्रमाण पत्रों को अलग अलग दस्तावेज की आवश्यकता होती है. और इन दस्तावेज को स्कैन करके JPEG format में अपलोड करना होता है. और एक डॉक्यूमेंट की साइज 100kb से निचे होनी चाहिए. जाती, आय, निवास, जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्रों के आवेदन के लिए लगने वाले जरुरी दस्तावेज की सूचि निचे उपलब्ध है.
उत्तर प्रदेश जाती प्रमाण पत्र
- आवेदक की फोटो
- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र ( प्रारूप के लिए क्लिक करें)
- पार्षद/वार्डेन/ग्राम प्रधान का जाति के बाबत प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड की छाया प्रति
उत्तर प्रदेश आय प्रमाण पत्र
- आवेदक की फोटो
- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र ( प्रारूप के लिए क्लिक करें )
- राशन कार्ड की छाया प्रति
- वेतन भोगी होने की दशा में अद्यतन वेतन पर्ची
उत्तर प्रदेश निवास प्रमाण पत्र
- आवेदक की फोटो
- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र ( प्रारूप के लिए क्लिक करें )
- राशन कार्ड की छाया प्रति/बिजली का बिल
- वोटर पहचान पत्र की छाया प्रति
- यदि शिक्षा प्राप्त कर रहा है तो शैक्षणिक प्रमाण पत्र
उत्तर प्रदेश जन्म / मृत्यु प्रमाण पत्र
- पहचान से सम्बंधित निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वोटर कार्ड/पैन कार्ड /ड्राइविंग लाइसेन्स/राष्ट्रीयकृत बैंक की फोटो युक्त पासबुक/राशन कार्ड/स्वप्रमाणित घोषणा पत्र ( प्रारूप के लिए क्लिक करें) में से कोई एक की प्रमाणित प्रति प्रस्तुत करना होगा
- चिकित्सालय का जन्म /मृत्यु प्रमाण पत्र अथवा जहाँ पर चिकित्सालय नहीं है अथवा चिकित्सालय होते हुए भी चिकित्सालय में बच्चे का जन्म/मृत्यु नहीं हुई है ऐसी दशा में आवेदक को जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में ग्राम प्रधान/क्षेत्रीय पार्षद/मा. सांसद/एम.बी.बी.एस. डॉक्टर में से किसी एक का हस्ताक्षर एवं मोहर सहित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा
E Saathi स्वप्रमाणित घोषणा पत्र PDF
स्वप्रमाणित घोषणा पत्र डाउनलोड करने के लिए निचे दी गयी लिंक से आसानी से डाउनलोड कर सकते है. अथवा esathi online portal की माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते है.
आवेदन शुल्क (Registration Fee)
अगर आप ऑनलाइन आवेदन करते है तो आपको प्रमाण पत्र के शुल्क भी ऑनलाइन ही देनी होगी. इसके लिए आपको कोनसे परमं पत्र के लिए कितने शुल्क लगेंगे इससे सम्बंधित सूचि निचे उपलब्ध है.
प्रमाणपत्र | शुल्क |
---|---|
जाति प्रमाण पत्र | 10 |
आय प्रमाण पत्र | 10 |
निवास प्रमाण पत्र | 10 |
जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र | 10 |
UP E-Sathi App
esathi UP mobile app dowload करने की प्रक्रिया निचे हिंदी में उपलब्ध है. Google playstore पर एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर के लिए एप्प उपलब्ध है.
- सबसे पहले आपको गूगल प्लेस्टोर पर जाना होगा.
- प्लेस्टोर खुलने के बाद ऊपर सर्च बॉक्स में e sathi UP app लिखकर सर्च करना होगा.
- सर्च करने के बाद आपके सामने बोहोत रिजल्ट आएंगे इसमें से पहले नंबर का एप्प ओपन करे.
- अब यहाँ आपको Install के बटन पर क्लिक करना होगा.
- इनस्टॉल बटन पर क्लिक करते ही एप्प डाउनलोड होना स्टार्ट हो जायेगा.
- इस प्रकार से e-sathi UP application को download कर सकते है. इस एप्प की माध्यम आप वो सभी काम कर सकते है जो ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है.
🔶 Jansunvai – Uttar pradesh
E Sathi UP सेवाकेंद्र की जाँच कैसे करे?
esathi up ऑनलाइन पोर्टल से सेवाकेंद्र की जाँच करने की प्रक्रिया निचे हिंदी में उपलब्ध है.
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा यहाँ आपको “उपलब्ध सेवाएं” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक और पेज खुलेगा यहाँ आपको ऊपर “सेवाकेंद्र” विकल्प का चयन करना होगा.
- अब एक और नया पेज खुलेगा यहाँ SEARCH CSC CENTRE लिखा होगा.

- यहाँ आपको 2 विकल्प मिलते है पिनकोड और क्षेत्र इनमे से आपको किसी एक विकल्प का चयन करे.
- यदि आप अपने पिनकोड के अनुसार देखना चाहते है तो पिनकोड का चयन करे अथवा क्षेत्र विकल्प का चयन करे.
- विकल्प का चयन करने के बाद पिनकोड दर्ज करे, क्षेत्र का चयन किया तो अपने क्षेत्र की जानकारी दर्ज करे.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद show बटन पर क्लिक करे.
- इस प्रकार से आपको अपने क्षेत्र के सेवाकेंद्र की लिस्ट दिखाई देगी.
E Sathi UP Helpline number
ई साथी उत्तर प्रदेश ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी किये गए हेल्पलाइन नंबर संपर्क करके आप अपने समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है. निचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है अथवा ईमेल द्वारा भी संपर्क किया जा सकता है. ईमेल ID निचे उपलब्ध है.
Contact Number – 0522-2304706
email – [email protected]
Office address – CeG, 1st Floor UPTRON Building, Near Gomti Barrage, Gomti Nagar, Lucknow 226 010
योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे
YouTube | Click Here |
Telegram | Click Here |
Click Here |
Esathi Uttar Pradesh निष्कर्ष
Esathi UP ऑनलाइन पोर्टल के सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में प्रदान की गयी है. e sathi portal के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया, esathi.up.gov.in login की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी विस्तार में उपलब्ध है. eshati इस पोर्टल सम्बंधित नागरिकों को कुछ परेशानी आती है तो पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.
Esaathi FAQ
esathi क्या है?
e sathi उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ किया गया ऑनलाइन पोर्टल है. इस पोर्टल पर राज्य के नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है. जाती, आय, निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
e sathi UP पोर्टल का मुख्य उद्देश क्या?
राज्य के नागरिकों के लिए सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाएं का लाभ ऑनलाइन के माध्यम से प्रदान करना यही मुख्य उद्देश है. इस पोर्टल पर प्रमाण पत्रों की सुविधा के साथ योजनाए भी उपलब्ध है.
esathi mobile app download कहा से करे?
esathi app google playstore पर उपलब्ध है. आप वहाँ से आसानी से डाउनलोड कर सकते है.
क्या आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है?
किसी भी प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए esathi up portal registration करना अनिवार्य है.
दस्तावेज अपलोड करने के लिए साइज क्या होनी चाहिए?
फोटो की size 50KB से काम और अन्य दस्तावेज की Size 100KB से काम होनी चाहिए.
Application status (आवेदन की स्तिथि) कैसे देखे?
edistrict UP ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से आप application status देख सकते है.
किसी समस्या के लिए किसे संपर्क करे?
0522-2304706 इस नंबर पर संपर्क कर सकते है अथवा ईमेल द्वारा भी संपर्क किआ जा सकता है. [email protected]
Related posts:
Sewayojan UP Portal, उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2025
UP Viklang Praman Patra PDF 2025 उत्तर प्रदेश विकलांग प्रमाण पत्र
FCS UP 2025, उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में नाम | UPFCS
Patra Grihasti Ration Card Kya Hai? पात्र ग्रहस्थी राशन कार्ड क्या हैं?
EHRMS UP Manav Sampada Portal Login, Leave 2025, मानव संपदा
Prerna up in 2025 उत्तर प्रदेश मिशन प्रेरणा | Upprerna

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम नितिकेश लव्हाळे है, मै सरकारी अपडेट, योजनाओं और सरकार द्वारा जारी किये गए अपडेट से जुड़ी सटीक और नवीनतम जानकारी bharatyojna.in ब्लॉग के माध्यम से लोगों को जानकारी प्रदान करते हैं।
Mujha Aapna janm premth Patra baneban hai
mujhe apna janm premth patra banana hai
mujhe apna aay premth patra banana hai
bn jayega 9311662047 call me
इस पोर्टल से क्या जन सेवा केन्द्र की तरह सबके प्रमाण पत्र बनाए जा सकते है
कोई समस्या तो नहीं होगी
Mai ration card apply nhi kar pa rha hu