E District UK से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में आगे हिंदी में उपलब्ध है, जैसे E-District UK Certificate Download करने की प्रक्रिया, ई डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड का उद्देश्य और E Service UK पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं के सम्बंधित अन्य जानकारी निम्मलिखित है.
E District UK
E District UK ऑनलाइन पोर्टल को उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिको के लिए आरंभ किया है. इस पोर्टल पर नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध है. साथ ही उन सेवाओं की जानकारी भी हिंदी में उपलब्ध है.
E District Uttarakhand Online Portal की माध्यम से जाती, आय, निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है और अन्य प्रमाण पत्र की सुविधाएं भी इस पोर्टल पर उपलब्ध है.
राज्य के नागरिक इंटरनेट की माध्यम से edistrict uk gov in Uttarakhand portal से किसी भी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है. राजस्व विभाग, सेवायोजन, शहरी विकास, पंचायती राज, समाज कल्याण और अन्य विभागों की सेवाएं इस Edistrict Uttarakhand पोर्टल पर उपलब्ध है.
इन सेवाओं का लाभ किस प्रकार से राज्य के नागरिक प्राप्त कर सकते है और ऑनलाइन आवेदन करके किसीभी प्रमाण पत्र को प्राप्त कैसे करे? इससे सम्बंधित जानकरी इस लेख में हम आपको बताएँगे.
आज के इस लेख में हम आपको Uttarakhand e District online portal से सम्बंधित संपूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. उत्तराखंड के इस पोर्टल पर कितने प्रकार की सेवाएं उपलब्ध है? और UK income certificate, caste certificate, domicile certificate online application / registration कैसे करते है? इससे सम्बंधित जानकारी भी इस लेख में आगे उपलब्ध है.
edistrict uK क्या है?
ई डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड परियोजना ई-गवरनेन्स योजना के अंतर्गत चलने वाली स्टेट मिशन मोड परियोजना है. इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य जन केंद्रित सेवाओं को कम्प्यूटरीकरण करने का है.
Edistrict UK ऑनलाइन पोर्टल पर विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध है, जैसे जाती, आय, निवास, प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन, पेंशन सम्बंधित सुविधाएं, parivar register, इस पोर्टल से pariwar khoje का विकल्प भी आपको ऑनलाइन प्राप्त होगा.
उत्तरखंड नागरिकों के लिए यह सभी सुविधाएं ऑनलाइन प्रधान कर दी गयी है. अब राज्य के नागरिकों को किसी सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
E District UK portal registration और लॉगिन की प्रक्रिया भी हमने इस लेख में प्रदान की है. UK aay praman patra, UK jati praman patra, UK nivas praman patra online application की जानकरी के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े.
🔶 Mukhyamantri swarojgar yojana (MSY)
E District Uttarakhand संक्षिप्त विवरण
पोर्टल | E District UK |
राज्य | उत्तराखंड |
विभाग | राजस्व विभाग |
उद्देश | प्रमाण पत्रों जैसे सेवाओं को ऑनलाइन प्रदान करना. |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
श्रेणी | राज्य सरकार की योजना |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
edistrict UK website | edistrict.uk.gov.in – Click Here |
E District UK ऑनलाइन पोर्टल के फायदे / लाभ
Edistric UK online portal के राज्य के नागरिकों को क्या फायदे प्राप्त हो सकते है इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.
🔸 ईडिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड ऑनलाइन पोर्टल के अनेक लाभ राज्य के नागरिकों को प्राप्त हो सकते है.
🔸इस पोर्टल पर नागरिकों के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध है.
🔸 जाती, आय, निवास, प्रमाण पत्र के लिए इस पोर्टल से आवेदन कर सकते है.
🔸 समाज कल्याण सम्बंधित योजना की सुविधाएं भी UK district portal पर उपलब्ध है.
🔸 किसी भी प्रमाण पत्र के आवेदन के बाद आप आवेदन की स्तिथि की जाँच भी कर सकते है.
🔸 edistrict Uttarakhand Parivar register भी इसी पोर्टल से किया जा सकता है.
🔸 e-district UK mobile app download करके मोबाइल द्वारे भी सुविधा का लाभ ले सकते है.
🔸 CSC Registration का ऑप्शन भी आपको इस पोर्टल पर मिलता है.
ई डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड पोर्टल का मुख्य उद्देश
E District UK ऑनलाइन पोर्टल पर जन केंद्रित सेवाओं को ऑनलाइन प्रदान करना यही उत्तराखंड सरकार का मुख्य उद्देश है. इस पोर्टल पर राज्य के नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार की और अनेक विभाग की सुविधाएं उपलब्ध है.
अब राज्य के नागरिक अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदत से Online Uttarakhand income, domicile, caste certificate के लिए application / registration कर सकते है.
edistrict uk gov in पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं की सूचि
edistrict.uk.gov.in online portal Uttarakhand पर विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है. अनेक प्रकार के परमं पत्र की सेवाएं उपलब्ध है. जानने के लिए निचे दी गयी लिस्ट को पढ़े. निम्मलिखित सभी सुविधाएं e district UK पोर्टल पर उपलब्ध है.
E District UK प्रमाणपत्र
- जन्म प्रमाणपत्र
- मृत्यु प्रमाण पत्र
- पिछड़ी जाति के लिए प्रमाणपत्र
- अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए प्रमाणपत्र
- विकलांग प्रमाणपत्र
- आय प्रमाणपत्र
- निवास प्रमाणपत्र
Edistrict UK अन्य सेवाएं
- पेंशन
- परिवार रजिस्टर
- रोजगार पंजीकरण
- मण्डल आयुक्त
- जिले की सूचना
उत्तराखंड ई-डिस्ट्रिक्ट जन सेवाएं
ई-डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड परियोजना के माध्यम से उत्तराखंड राज्य के कई विभाग से संबंधित अलग अलग सेवाएं जन कल्याण के लिए प्रदान की जाती है. सभी सेवाएं की जानकारी निम्मलिखित है.
समाज कल्याण विभाग सेवाएं
समाज कल्याण सेवा के माध्यम से उत्तराखंड राज्य के विकलांग, विधवा, वृद्ध व्यक्तियों के कल्याण हेतु विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन सम्बंधित प्रमाण-पत्र ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना के माध्यम से ऑनलाइन बनाए जाते हैं.
सेवायोजन सेवाएं
सेवायोजन सेवाएं विभाग के तहत उत्तराखंड राज्य सेवायोजन कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण, नवीनीकरण इत्यादि सेवाओं को E District UK के माध्यम से उपलब्ध किया जाता है.
राजस्व सेवाएं
राजस्व विभाग द्वारा इस सेवा के तहत स्थायी निवास प्रमाण पत्र, जाती प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, हैसियत, उत्तरजीवी, पर्वतीय, स्वतंत्रा सेनानी आश्रित प्रमाण-पत्र से संबंधित सेवाओं की ऑनलाइन सुविधाये उपलब्ध की जाती है.
पंचायती राज सेवाएं
पंचायती राज विभाग द्वारा UK E District ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ग्राम पंचायत में नया परिवार जोड़ना, परिवार को अलग करना, परिवार संशोधन, परिवार रजिस्टर की प्रतिलिपि की अन्य सेवाएं प्रदान की जाती हैं.
शहरी विकास सेवाएं
शहरी विकास सेवाएं के तहत शहरी क्षेत्रों में जन्म प्रमाण-पत्र, मृत्यु प्रमाण-पत्र आदि सेवाओं को eDistrict UK पोर्टल के माध्यम से सुगमता से प्रदान की जाती है.
अन्य सेवाएं
UK E District परियोजना के माध्यम से अनेक अन्य सेवाएं जैसे आपदा संबंधित मुआवजा, खाद्य लाइसेंस आदि उत्तराखंड नागरिकों को प्रदान की जाती हैं.
UK E District Statistics
आगंतुक उपयोगकर्ता | 1858748 |
बाह्य पंजीकृत उपयोगकर्ता | 154889 |
सी.एस.सी. उपयोगकर्ता | 8594 |
ई-डिस्ट्रिक्ट उपयोगकर्ता | 11482 |
E District UK Registration
edistrict UK ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करते है? इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है. सभी पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े.
- UK e district registration करने के लिए आवेदक को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- e district UK home पेज खुलेगा यहाँ आपको Registration विकल्प को सेलेक्ट करके उसके निचे “Applicant” (आवेदक रजिस्ट्रेशन) विकल्प का चयन करना होगा.
- अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको e district UK registration form दिखाई देगा.
- इस फॉर्म में पूछी गयी संपूर्ण जानकारी दर्ज करे.
- नाम, मोबाइल नंबर, पता, डिस्ट्रिक्ट, तहसील, ईमेल आदि की संपूर्ण जानकारी दर्ज करे और निचे Submit बटन पर क्लिक करे.
- इस प्रकार से आपका edistrict Uttarakhand registration process (प्रक्रिया) पूरी होती है.
E-District UK Login
E District UK ऑनलाइन पोर्टल लॉगिन कैसे करते है? इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निचे उपलब्ध है. सभी पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े.
- edistrict UK portal login करने के लिए सबसे पहले E Distric UK वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Login” विकल्प का चयन करना होगा.
- अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन करने के लिए कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
- यूजर ID, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करके Sign In बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार से ई डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड ऑनलाइन पोर्टल लॉगिन हो जायेगा.
E District UK Parivar register (Uttarakhand)
e district Uttarakhand Pariwar register का विकल्प आपको उत्तराखंड के ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर मिल जायेगा. इस पोर्टल पर विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है.
इस पोर्टल की माध्यम से privar khoje भी सकते है. Parivar register सम्बंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप e district uk gov ऑनलाइन पोर्टल पर जा सकते है. यहाँ आपको रजिस्टर करने की सुविधा और जानकारी हासिल होगी.
E-District UK Certificate Download कैसे करे?
डिजिटल हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र उत्तराखंड डाउनलोड कैसे करते है? इससे सम्बंधित जानकरी निचे हिंदी में उपलब्ध है. सभी पॉइंट्स को धायनपूर्वक पढ़े.
- सबसे पहले e district UK official website पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको डाउनलोड ऑप्शन को सेलेक्ट करके उसके निचे “Digitally signed certificate” (डिजिटल हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र) विकल्प का चयन करना होगा.
- अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
- सबसे पहले सर्विस का चयन करे, इसके बाद application number और मोबाइल नंबर दर्ज करे.
- मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद Send OTP के बटन पर क्लिक करे.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा इसे यहाँ दर्ज करे और Submit करे.
- अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ अपने जिस प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया है उसकी डिटेल दिखाई देगी और digital signed certificate दिखाई देगा.
- इस digital signed certificate को आप डाउनलोड करके प्रिंट भी निकाल सकते है.
- इस प्रकार से आप online edistrict उत्तराखंड पोर्टल से Digitally signed certificate download कर सकते है.
E-District UK Mobile app download
edistrict Uttarakhand mobile application download कैसे करे? इससे सम्बंधित जानकरी निचे हिंदी में उपलब्ध है.
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर “विविध” ऑप्शन को सेलेक्ट करके उसके निचे “मोबाइल एप्लीकेशन” विकल्प का चयन करना होगा.
- इस विकल्प का चयन करते ही एप्प डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.
- डाउनलोड होने के बाद इसे इनस्टॉल करे.
- इस एप्प के जरिये आप वो सभी काम कर सकते है जो पोर्टल से कर सकते है.
- इस प्रकार से e district UK android app (apk) डाउनलोड कर सकते है.
E Service Uttarakhand पोर्टल से डैशबोर्ड देखने की प्रक्रिया
e service UK पोर्टल से ऑनलाइन डैशबोर्ड देखने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.
- सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- edistrict Uttarakhand website का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Dashboard” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको अनेक विकल्प दिखाई देंगे जो निम्मलिखित है.
- कुल प्राप्त और निस्तारित आवेदन
- आवेदन पत्रों का सारांश
- आवेदन पत्रों का सेवावर सारांश
- आवेदन पत्रों का जिलेवार सारांश
- कुल लंबित
- दिन विश्लेषण
- सेवावार लंबित आवेदन
- इनमे से अपने अनुसार किसी एक विकल्प का चयन करे.
- इसके बाद निचे आपको उससे सम्बंधित जानकारी दर्ज करनी होगी.
- इस प्रकार से edistrict.uk.gov.in पोर्टल से डैशबोर्ड देख सकते है.
E Service UK पोर्टल सरकारी आदेश
e service Uttarakhand की पोर्टल से सरकारी आदेश देखने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.
- सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “सरकारी आदेश” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको सभी सरकारी आदेश की pdf फाइल मिलेंगे.
- आप इसे ओपन करके डाउनलोड भी कर सकते है.
- इस प्रकार से Uttarakhand e district पोर्टल से सरकारी आदेश देखे जा सकते है.
E-District UK Helpline Number
ई डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड ऑनलाइन पोर्टल द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर की सुविधा भी प्रधान की है. इस पोर्टल सम्बंधित आपको कुछ समस्या आती है तो समस्या के समाधान के लिए आप निचे दिए गए edistrict Helpline number पर संपर्क कर सकते है. ईमेल द्वारा भी संपर्क किया जा सकता है. ईमेल निचे उपलब्ध है.
Toll free No. 1800-3000-3468 Press 2 for Uttarakhand
Mobile No: 9761696435
Email ID: [email protected]
संपर्क समय (Contact Timing)
कार्यालय दिवस पर सुबह १० बजे से सांय 5:०० बजे तक
योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |
Youtube | Click Here |
Telegram | Click Here |
Click Here |
E Service Uttarakhand (निष्कर्ष)
आज के इस लेख में हमने e district Uttarakhand के ऑनलाइन पोर्टल के सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान की है. edistrict UK पोर्टल के लाभ, उद्देश्य, उपलब्ध सुविधाएं, आवश्यक दस्तावेज और e-district uk certificate download करने की प्रक्रिया आदि की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में उपलब्ध है. यदि आपको इस पोर्टल सम्बंधित कोई समस्या आती है तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करे.
E service UK, FAQ
UK E Dsitrict ऑनलाइन पोर्टल है इस पोर्टल पर उत्तराखंड राज्य के नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध. इस पोर्टल से राज्य के नागरिक ऑनलाइन जाती, आय, निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है. इसके अलावा और भी प्रमाण पत्र की सुविधाएं उपलब्ध है.
ई-डिस्टिक्ट परियोजना ई-गवरनेन्स योजना के अर्न्तगत चलने वाली स्टेट मिशन मोड परियोजना है जिसका मुख्य उदेश्य जन केन्द्रित सेवाओ को कम्पयूटरीकरण करने का है. इस परियोजना में सम्पूर्ण व्यवस्था क्रम को कम्पयूटराइज किया गया है.
ई डिस्ट्रिक्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप आसानी से digitally signed certificate डाउनलोड कर सकते है.
हाँ, अगर आप किसी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसकी प्रक्रिया इस लेख में ऊपर बताई है.
हाँ, इसी पोर्टल की माध्यम से आप मोबाइल एप्लीकेशन को भी डाउनलोड कर सकते है.
यदि अपने किसी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया है तो आप इस पोर्टल के होम पेज पर एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके आवेदन की स्तिथि जाँच आसानी से कर सकते है.
राजस्व विभाग, समाज कल्याण विभाग, सेवायोजना, शहरी विकास, पंचायती राज, अन्य आदि सेवाएं उपलब्ध है.
thanks dear
The official website edistrict.uk.gov.in does not open. I have tried multiple times on multiple devices and on multiple internet browsers like chrome, explorer etc. I have to download my son’s birth certificate but the website is not opening.
Kindly rectify the problem.
The official website edistrict.uk.gov.in does not open. I have tried multiple times on multiple devices and on multiple internet browsers like chrome, explorer etc. I have to download uttarajivi certificate but the website is not opening. certificate no UK04UTJ0838/200000192.Kindly rectify this