BRBN Bihar, AC Panel, Tracking, Farmer Demand 2024

  • Post category:Bihar Yojana
  • Reading time:27 mins read
You are currently viewing BRBN Bihar, AC Panel, Tracking, Farmer Demand 2024
BRBN

BRBN Bihar (Bihar Rajya Beej Nigam Limited) से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में आगे हिंदी में उपलब्ध है, जैसे BRBN Tracking करने की प्रक्रिया, BRBN AC Panel का उद्देश्य और बिहार बीज अनुदान पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं के सम्बंधित अन्य जानकारी निम्मलिखित है.

BRBN Bihar

BRBN Bihar (बिहार राज्य बीज निगम) इस पोर्टल को बिहार राज्य सरकार सरकार द्वारा आरंभ किया गया है. इस पोर्टल की माध्यम से राज्य के किसानों को कम दाम में अच्छी गुणवत्ता के बीज किसानों को बोवाई के लिए प्रदान किये जायेंगे. बीआरबीएन ऑनलाइन पोर्टल को राज्य के किसानों के लिए ही बनाया गया है. बिहार बीज अनुदान पोर्टल पर होम डिलीवरी की सुविधाएं भी उपलब्ध है. राज्य के किसानों के घर तक बीज प्रदान किये जाते है.

बिहार राज्य सरकार राज्य के किसानों के लिए समय समय पर योजना की घोषणा करते है. किसानों के लिए नए ऑनलाइन पोर्टल्स की शुरुवात करते है. DBT agriculture Bihar इस पोर्टल पर पंजीकरण करके अनेक सुविधाएं का लाभ राज्य के किसान प्राप्त कर सकते है. DBT Bihar इस पोर्टल पर आप किसान रेजिस्ट्रैशन कर कर सकते है. BRBN Bihar पोर्टल पर राज्य के किसान ऑनलाइन की माध्यम से अपने मोबाइल या लैपटॉप/कंप्यूटर की मदत से Bihar Beej Anudan Yojana का लाभ प्राप्त कर सकते है.

आज के इस लेख में हम आपको Bihar Rajya Beej Nigam Limited सम्बंधित संपूर्ण महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में बिहार के नागरिकों के लिए प्रदान करने वाले है. BRBN registration कैसे करे? BRBN status कैसे देखे? और भी अन्य जानकारी इस लेख में उपलब्ध है. यदि आप राज्य के किसान है तो यह आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है इसे अंत तक जरूर पढ़े.


BRBN Bihar Tracking क्या है?

BRBN Bihar राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए निर्मित किया गया पोर्टल है. इस पोर्टल को Bihar rajya beej nigam limited भी कहा जाता है. इस पोर्टल की माध्यम से राज्य के किसानों को कम दाम में उत्तम गुणवत्तापूर्ण बीज प्रदान किया जाता है. बिहार राज्य बीज निगम की स्थापना 18 जुलाई, 1977 को कंपनी एक्ट, 1956 के अंतर्गत की गयी थी. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए किसानों को BRBN online registration (आवेदन) करना आवश्यक होगा. बिहार बीज अनुदान योजना के माध्यम से बीज खरेदी करने वाले किसानों को होम डिलीवरी की सुविधा भी प्रदान की जाएगी.

Bihar bij online registration कैसे करते है? और BRBN beneficiary farmer list online कैसे देखे? इससे सम्बंधित जानकारी इस लेख में आगे हिंदी में प्रदान की है. राज्य के किसानों के लिए यह महत्वपूर्ण पोर्टल है. बिहार राज्य बीज अनुदान ऑनलाइन पंजीकरण / आवेदन करना अनिवार्य है. आवेदन करने के बाद आप बीज अनुदान स्टेटस भी चेक कर सकते है.


🔶 Mukhyamantri vriddha pension yojana


BRBN Full Form क्या है?

BRBN का फुल फॉर्म होता है “Bihar Rajya Beej Nigam Limited


BRBN LTD ऑनलाइन पोर्टल संक्षिप्त विवरण

योजना बिहार बीज अनुदान योजना
राज्य बिहार
विभाग कृषि विभाग
उद्देश राज्य के किसानो को काम दाम में अच्छे बीज प्रदान करना.
लाभार्थी राज्य के किसान
श्रेणी राज्य सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
BRBN website brbn.bihar.gov.inClick Here

🔶 SSPMIS Bihar


बीआरबीएन का मुख्य उद्देश

बिहार राज्य सरकार ने बीआरबीएन पोर्टल को राज्य के किसानो के लिए जारी किया है ताकि किसान अपने खेत में अच्छी बोवाई के लिए उत्तम गुणवत्तापूर्ण बीज प्राप्त कर सके. brbn ac login करके नागरिक इस पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं का लभ ले सकते है. BRBN DBT ऑनलाइन पोर्टल का मुख्य उद्देश यही है राज्य के किसानो को उत्तम गुणवत्तापूर्ण बीज प्रदान करना और इससे सम्बंधित सभी सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान करना.


बिहार राज्य बीज निगम योजना के लाभ

Bihar rajya beej nigam limited yojana के राज्य के किसानो को क्या फायदे / लाभ प्राप्त हो सकते है इसकी जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.

🔸 Bihar BRBN LTD पोर्टल की सुविधाएं का लाभ राज्य के सभी किसान प्राप्त कर सकते है.

🔸 इस पोर्टल पर सभी प्रकार के बीज उपलब्ध होंगे.

🔸 बिहार बीज निगम लिमिटेड द्वारा सभी किसानो को उत्तम और काम दाम में बीज मिलेंगे.

🔸 होम डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध है.

🔸 विभिन्न योजनाओं में बीज का वितरण किया जायेगा.

🔸 BRBN Bihar इस पोर्टल पर उपलब्ध सुविधा का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है.

🔸 आवेदन फ्री में कर सकते है.

🔸 किसी समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क भी कर सकते है.


brbn bihar gov in (Statistics)

Application535630+
Seed Distributed95400+
Home delivery89711+
Dealer All over Bihar400+

बिहार बीज अनुदान योजना के लिए पात्रता

BRBN Bihar online seed distribution किसानो के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए इससे सम्बंधित हिंदी में निचे जानकारी प्रदान की है.

  • किसान बिहार राज्य का होना अनिवार्य है.
  • BRBN Bihar online portal पर उपलब्ध सुविधाएं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है.
  • किसान कृषि बीज सम्बंधित किसी अन्य योजना का पत्र नहीं होना चाहिए.
  • किसान के पास जरुरी दस्तावेज होना आवश्यक है.
  • लाभार्थी किसानो का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है.
  • इस योजना के माध्यम से लिए गए बीज का उपयोग खेती के अलावा किसी अन्य कामो के लिए करना मना है.
  • मांग की गयी बीज का उठाव नहीं किया तो कृषि सम्बंधित योजनाओं से 3 साल के लिए वंचित किया जायेगा.

BRBN Registration | बिहार बीज आवेदन कैसे करे?

Brbn Bihar registration procees हिंदी में निचे हमने जानकारी प्रदान की. बिहार बीज के लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे दी आगयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े. Brbn apply online

  • आवेदक को सबसे पहले Bihar rajya beej nigam limited ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा. website brbn co यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है.
  • BRBN Bihar home page खुलेगा यहाँ आपको ऊपर “बीज आवेदन” के विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक पेज खुलेगा यहाँ आपको नियम और शर्ते दिखाई देंगे इसे एक बार जरूर पढ़े और नियम और शर्तो के box पर टिकमार्क जरूर करे.
Bihar BRBN Registration
  • इसके बाद निचे आपको 3 विकल्प दिखाई देंगे.
  1. State Scheme
  2. NFSM
  3. BGRE

State Scheme सभी जिलों के लिए |

NFSM योजना वाली जिला- अररिया , दरभंगा , पूर्वी चम्पारण , गोपालगंज , कटिहार , किशनगंज , मधेपुरा , मधुबनी , मुज़फ्फपुर , पूर्णिया , सहरसा , समस्तीपुर , सीतामढ़ी, सिवान , सुपौल

BGREI योजना वाली जिला पटना , नालंदा , भोजपुर , बक्सर , रोहतास , कैमूर , गया , जहानाबाद , अरवल , नवादा , औरंगाबाद , भागलपुर , बांका , मुंगेर , जमुई , लखीसराय , खगड़िया , शेखपुरा , बेगुसराय , सारण , वैशाली , शिवहर , एवं पं० चम्पारण इन सभी जिलों के लिए |

  • अपने राज्य के अनुसार इसमें से किसी एक विकल्प का चयन करे.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको घटक, अनुदान की राशि, फसल, अधिकतम बीज सीमा की जानकारी दिखाई देंगी.
Bihar Beej application
  • अपने अनुसार एक विकल्प चुने Apply Now के बटन पर क्लिक करे.
  • अब आपके सामने brbn form / Bihar beej registration form खुलेगा इसमें पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको दर्ज करनी होगी.
  • बीज आवेदन फॉर्म में अभी जानकारी दर्ज करने के बाद, निचे आपको होम डिलीवरी का विकल्प मिलेगा इस विकल्प पर टिक करके होम डिलीवरी का लाभ ले सकते है.
Bihar BRBN application form
  • अब अंत में आपको निचे submit बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार से BRBN Bihar online registration for beej के लिए कर सकते है.

आवश्यक दस्तावेज

BRBN Bihar पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज.

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पंजीकरण संख्या
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

🔶 RTPS Bihar, ऑनलाइन जाती, आय, निवास प्रमाणपत्र कैसे निकाले?


BRBN Application Status Track कैसे करे?

बिहार राज्य बीज निगम आवेदन की स्तिथि कैसे देखे? Bihar beej online status कैसे देखे? इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • BRBN status check करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर “बीज आवेदन” विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको ऊपर “Track Your Application” विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक और पेज खुलेगा यहाँ आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करे.
  • यहाँ से आप brbn otp genrate भी कर सकते है. निचे आपको विकल्प मिलेगा.
  • इस प्रकार से online brbn Bihar status track / check कर सकते है.

बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड के 5 क्षेत्रीय कार्यालय

क्र०क्षेत्रीय कार्यालय का नामबीज उत्पादन केंद्र
1कुदराभभुआ, मोहनियां, कुदरा (कैमूर), सासाराम, बिक्रमगंज, दिनारा एवं कोचस (रोहतास) बक्सर, आरा (भोजपुर), डेहरी, बरूण (औरंगाबाद)।
2हाजीपुरहाजीपुर (वैशाली)
3भागलपुरभागलपुर
4बेगूसरायबेगूसराय
5शेरघाटीशेरघाटी (गया)

Bihar BRBN Dealer / Distributer Registration process

Bihar rajya beej nigam limited dealer, distributer registration कैसे करे? इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. brbn डीलर पोर्टल यहाँ क्लिक करके भी वेबसाइट पर जा सकते है
  • अब वेबसाइट का होम पेज खुलेगा यहाँ आपको ऊपर “डिस्ट्रीब्यूटर/डीलर आवेदन” विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको BRBN Bihar dealer और distributer के लिए नियम और शर्ते दिखाई देंगे इसे एक बार जरूर पढ़े.
BRBN Dealer/Distributor Registration
  • dealer / distributer जिसके लिए आवेदन करना चाहते है उस box के निचे ✅ I accept all the terms and conditions पर टिकमार्क करे और I Accept बटन पर क्लिक करे.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पूछी गयी संपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी.
BRBN Dealer/Distributor Registration form
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे Register Now के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार से online brbn Bihar portal से distributor registration / dealer registration किया जा सकता है.

BRBN Dealer Panel Login

Distributor , dealer login पोर्टल से कैसे करे? इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर “डिस्ट्रीब्यूटर/डीलर आवेदन” विकल्प का चयन करे.
  • अब एक नया पेज खुलेगा, यहाँ Login विकल्प का चयन करे.
  • इसके बाद एक और पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन डीटेल्स दर्ज करनी होगी.
Dealer/distributor login
Dealer/distributor login
  • यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करके Log in बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से brbn dealer login और brbn distributor login process पूरी होती है.

🔶 EPDS Bihar, राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे?


बिहार बीज ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध पैनल | BRBN AC Panel

यदि आप बिहार brbn पोर्टल के official login विकल्प का चयन करते है आपको इस पोर्टल पर उपलब्ध सभी पैनल दिखाई देंगे. आप किसी विभाग brbn panal login करना चाहते है तो यहाँ से कर सकते. सभी पैनल की सूचि निचे उपलब्ध है.

  1. brbn dealer panel login
  2. brbn supplier panel login
  3. brbn DAO panel login
  4. brbn BAO panel login
  5. brbn AC panel login
  6. brbn sale login
  7. brbn farmer verification login
  8. brbn HO panel login
  9. brbn JDA panel login

BRBN AC Panel देखने की प्रक्रिया

BRBN Bihar AC Panel Login करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आवेदक को brbn. bihar. gov. in अधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “New Login” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको “A.C” विकल्प का चयन करना होगा.
  • एक और नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन करने के लिए यूजर आयडी और पास वर्ड को दर्ज करना होगा.
BRBN AC Panel
  • यूजर आयडी और पासवर्ड दर्ज करे.
  • इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर OTP आएगा उसे यहाँ दर्ज करे और sign In बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से BRBN AC Panel लॉगिन करके ऑनलाइन देख सकते है.

Dealer Panel देखने की प्रक्रिया

BRBN Dealer Panel Login करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आवेदक को बीआरबीएन की अधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “New Login” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको “Dealer” विकल्प का चयन करना होगा.
BRBN Dealer Panel
  • एक और नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन करने के लिए यूजर आयडी और पास वर्ड को दर्ज करना होगा.
  • यूजर आयडी और पासवर्ड दर्ज करे.
  • इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर OTP आएगा उसे यहाँ दर्ज करे और sign In बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से BRBN Bihar Dealer Panel लॉगिन करके ऑनलाइन देख सकते है.

BRBN farmer Beneficiary List 2024

बिहार राज्य बीज निगम किसान बेनेफिशरी (लाभार्थी) लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे? इसकी जानकारी निचे हिंदी में प्रदान की है. brbn किसान लाभार्थी लिस्ट देखने की प्रक्रिया निचे उपलब्ध है.

  • BRBN beneficial farmer online list देखने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर “Farmers Corner” पर क्लिक करके उसके निचे “List of beneficial farmers” विकल्प का चयन करे.
  • अब एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको मौसम का चयन करना होगा, इसके बाद फसल का चयन करना होगा.
BRBN farmer beneficiary list
  • अब एक और पेज खुलेगा यहाँ आपको अपने “जिले” का चयन करना होगा.
  • इसके बाद अपने “ब्लॉक” का चयन करे.
  • अब अपने क्षेत्र जैसे गांव या शहर का चयन करना होगा.
  • अब आपको अपने गांव या शहर में उपलब्ध सभी brbn लाभार्थी किसानो की सूचि दिखाई देगी.
BRBN Beneficiary list
  • इसमें आप अपने नाम की खोज कर सकते है.
  • इस प्रकार से BRBN Bihar Kisan Beneficiary List 2024 ऑनलाइन देख सकते है.

BRBN Tracking करने की प्रक्रिया

BRBN Bihar Tracking करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आवेदक को brbn gov in इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Tracking” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको पंजीकरण संख्या दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको निचे सम्पूर्ण जानकारी दिखाई देगी.
  • इस प्रकार से BRBN Tracking ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से कर सकते है.

बीआरबीएन बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड का बीज उत्पादक कैसे बने ?

How to make BRBN seed producer? brbn बीज उत्पादक कैसे बनते है? इससे सम्बंधित हिंदी में जानकारी निचे उपलब्ध है.

  • आवेदक को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर “Farmers corner” विकल्प के निचे “List of Beneficial farmer” विकल्प का चयन करे.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको ऊपर “बने बीज उत्पादक” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक और पेज खुलेगा जहा BRBN बीज उत्पादक आवेदन फॉर्म खुलेगा.
  • brbn seed producer registration form में पूछी गयी संपूर्ण जानकारी आपको यहाँ दर्ज करनी होगी.
Bihar BRBN Seed Producer
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे सबमिट बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से आप बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड का बीज उत्पादक बन सकते है.

App download कैसे करे?

BRBN App Download कैसे करे? इससे सम्बंधित निचे हमने हिंदी में जानकारी प्रदान की है. बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड एप्प गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है. इसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है.

  • सबसे पहले आपको गूगल प्लेस्टोर पर जाना होगा.
  • ऊपर सर्च बॉक्स में BRBN Bihar App लिखकर सर्च करे.
  • सर्च होने के बाद पहले नंबर के विकल्प का चयन करे.
  • अब इस एप्प को डाउनलोड करे.
  • इस मोबाइल एप्प के माध्यम से आप वो सभी काम कर सकते है जो पोर्टल द्वारा किये जाते है.

Bihar Rajya Beej Nigam limited Helpline number / contact number

BRBN Customer Care Number 0612-2547066
Email ID [email protected]
Office Address 6th Floor, Pant Bhawan, Jawahar Lal Nehru Marg, Patna – 80000 (Bihar)


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

brbn gov in (निष्कर्ष)

BRBN AC Panel ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से हमने आपको प्रदान की है. जैसे BRBN sale पोर्टल के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया और BRBN AC login करने की प्रक्रिया आदि की जानकारी उपलब्ध है. BRBN AC portal सम्बंधित किसी भी समस्या के लिए नागरिक हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


FAQ

BRBN Bihar क्या है?

BRBN बिहार सरकार द्वारा आरंभ किया गया पोर्टल है. इस पोर्टल पर राज्य के किसानो के लिए सुविधा उपलब्ध है. बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड पोर्टल की माधयम से राज्य के किसान काम भाव में उत्तम बीज खरीद सकते है. किसानो को अच्छे क्वालिटी के बीज प्रदान करना यही सरकार का मुख्य उद्देश है.

BRBN full form क्या है?

Bihar Rajya Beej Nigam

Brbn पोर्टल की माध्यम से किसानो को कितनी मात्रा में बीज मिलती है?

गेँहू 200 Kg तक, मसूर 80 Kg और चना 150 Kg तक मिल सकता है.

क्या BRBN LTD पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है?

इस पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाका लाभ जैसे बीज काम दाम में प्राप्त करना चाहते है तो इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है.

क्या brbn पोर्टल पर होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है?

हाँ, यदि आप इस पोर्टल से किसी बीज के लिए आवेदन करते है तो आपको होम डिलीवरी की सुविधा भी प्रदान की जाती है. इसका कुछ अलग से शुल्क लिया जाता है.

क्या बिहार बीज निगम लिमिटेड एप्प उपलब्ध है?

हाँ, गूगल प्लेस्टोर से आप इस एप्प को आसानी से डाउनलोड कर सकते है.

Brbn beneficiary list कैसे देखे?

बिहार बीज निगम लिमिटेड पोर्टल की माध्यम से आप बिहार किसान लाभार्थी सूचि में अपना नाम खोज सकते है.


This Post Has 2 Comments

  1. brbn

    kya abhi beej ke liye aavedan kar skte hai.

Leave a Reply