Urise Portal Student Login, Registration 2024 | U Rise

  • Post category:UP Yojana
  • Reading time:21 mins read
You are currently viewing Urise Portal Student Login, Registration 2024 | U Rise
Urise portal

Urise Portal 2024 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है, Urise Registration करके पोर्टल के लाभ नागरिक किस प्रकार से ले सकते है, Urise Portal Student Login करने की प्रक्रिया और U Rise पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं को ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया आगे निम्मलिखित है.

Urise पोर्टल को उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आरंभ किया गया पोर्टल है. Urise portal इस पोर्टल की माध्यम से राज्य के विद्यार्थियों को लाभ प्राप्त होगा.

इस पोर्टल के अंतर्गत व्यवसायिक, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास से जुड़े छात्र-छात्राओं को शिक्षा, करियर काउंसलिंग तथा रोजगार प्राप्त करने के लिए मदत की जाएगी.

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार नागरिको के लिए तथा राज्य के बेरोजगार विद्यार्थियों के लिए समय समय पर नयी नयी योजनाओ का आरंभ करती है.

राज्य के शिक्षित युवाओ के लिए राज्य सरकार ने यू राइस पोर्टल का निर्माण किया है. राज्य के वह सभी छात्र जो व्यवसायिक एवं तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें urise पोर्टल का लाभ प्राप्त होगा.

U rise पोर्टल सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है, जैसे Urise portal registration 2024 कैसे करे? इस योजना का लाभ, उद्देश, पात्रता और जरुरी दस्तावेज जैसे अन्य जानकारी इस लेख में आगे उपलब्ध है.


Urise क्या है?

Urise Uttar Pradesh राज्य का पोर्टल है, इस पोर्टल पर राज्य के विद्यार्थियों के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध है. इस पोर्टल के माध्यम से राज्य में व्यवसायिक, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास से जुड़े छात्र-छात्राओं को शिक्षा, करियर काउंसलिंग तथा रोजगार जैसे अन्य सुविधाएं का लाभ इस पोर्टल से प्राप्त कर सकते है. उत्तर प्रदेश यू राइज योजना के तहत करीब 2 लाख विद्यार्थियों को लाभ प्रदान किया जायेगा.

इस पोर्टल को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध किया गया है जो कि प्राविधिक एवं शिक्षा विभाग, श्रम एवं रोजगार विभाग, परीक्षण सेवायोजन एवं कौशल विकास मिशन से मिलकर बनाया गया है. U-Rise पोर्टल का मुख्य उद्देश है राज्य के विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करना है.


🔶 prerna up in


Urise portal
Urise portal

Urise Portal (Highlights)

पोर्टल यू राइज पोर्टल
राज्य उत्तर प्रदेश
किसके द्वारा आरंभ किया मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ
उद्देश राज्य के छात्रों को अनेक सुविधाएं प्रदान करना
लाभार्थी राज्य के विद्यार्थी
श्रेणी राज्य सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट urise.up.gov.in – Click Here

U-Rise full form क्या है?

URISE का full form होता है “UNIFIED REIMAGINED INNOVATION FOR STUDENTS EMPOWERMENT


U Rise का मुख्य उद्देश

U Rise UP portal को राज्य के सभी व्यवसायिक, तकनीकी एवं कौशल विकास की शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को शिक्षा तथा करियर काउंसलिंग के माध्यम से मार्गदर्शन करने के लिए जारी किया है.

इस पोर्टल का मुख्य उद्देश है छात्रों को अच्छे तरीके से मार्गदर्शन करना और रोजगार प्राप्त करने के लिए मदत करना. उत्तर प्रदेश राज्य के युवा U rise registration करने इस पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं का लाभ प्राप्त कर सकते है. रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया आगे इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है.


🔶 Madarsa Portal


urise.up.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं

urise up gov in पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं और सेवाएं की जानकारी आगे हिंदी में निम्मलिखित है.

  • पंजीकरण (Registration) – उत्तर प्रदेश राज्य के वह सभी छात्र जो कौशल, आईटीआई यह पॉलिटेक्निक में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, वह सभी इस पोर्टल पर पंजीकरण आसानी से कर सकते हैं. इस पोर्टल के माध्यम से छात्र को नौकरी प्रशिक्षण के लिए पाठ्यक्रम पूरा करने के पश्चात छात्र को नौकरी से संबंधित जानकारी और सेवाएं उपलब्ध की जायेगी.
  • डैशबोर्ड (Dashboard) – इस पोर्टल पर पाठ्यक्रम, शुल्क, ई सामग्री, डीजी लॉकर आदि का एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित अनुकूलित डैशबोर्ड उपलब्ध कराया गया है.
  • ई-कॉन्टेंट (E-CONTENT)Urice पोर्टल पर विशेषज्ञों द्वारा सर्वश्रेष्ठ इन क्लास व्याख्यान, ट्यूटोरियल, प्रश्न बैंक, ऑनलाइन प्रमाण पाठ्यक्रम और परामर्श उपलब्ध है.
  • अटेंडेंस (Attendence) – शिक्षकों द्वारा छात्रों की क्लास प्रैक्टिकल, ट्रेनिंग सेशन, वर्कशॉप, सेमिनार आदि में उपस्थिति दर्ज करने के लिए अटेंडेंस की सुविधा पोर्टल पर उपलब्ध है. छात्रों द्वारा भी अपनी अटेंडेंस की जानकारी पोर्टल पर देख सकते है.
  • ऑनलाइन कोर्सेज (Online Courses) – कोविड-19 जैसी स्थितियों में छात्रों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए सरकार द्वारा पोर्टल पर ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध किये गए है. इस कोर्स के माध्यम से छात्र अपनी पढ़ाई विद्यालय बंद होने की स्थिति में भी जारी रख सकते हैं.
  • परफॉर्मेंस (Performance) – छात्र के माता-पिता द्वारा वन व्यू के माध्यम से एकेडमिक कैरियर के प्रदर्शन की निगरानी की जा सकती है. इसके अलावा नौकरी सत्यापन के उद्देश्य से संगठन भी वन व्यू के माध्यम से छात्रों से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
  • ग्रीवेंस (Grievances) – छात्रों को संस्थानों, शिक्षकों, एडमिनिस्ट्रेशन या फिर फीस, हॉस्टल आदि से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करने के लिए एक ग्रीवेंस रिड्रेसल मेकैनिज्म भी पोर्टल पर उपलब्ध किया गया है. इस ग्रीवेंस रिड्रेसल मेकैनिज्म के माध्यम से छात्र कोई भी परेशानी आने पर इस बात की जानकारी प्रशासन तक पहुंचा सकते हैं.
  • ऑनलाइन फीस पेमेंट (Online Fees Payment) – छात्र अपनी ट्यूशन, परीक्षा, स्क्रूटिनी आदि की फीस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग चालान आदि के माध्यम से दर्ज कर सकते हैं.
  • डिजिलॉकर (Digilocker) – डिजी लॉकर के माध्यम से छात्रों के शैक्षणिक रिकॉर्ड जैसे कि डिप्लोमा, प्रमाणपत्र, अंकतालिका आदि संग्रह की जाती है. डीजी लॉकर में रखे गए दस्तावेजों को मूल दस्तावेज के रूप में स्वीकार किया जाता है. सत्यापन के लिए छात्रों को भौतिक रूप से अपने दस्तावेज ले जाने की आवश्यकता नहीं है. डिजी लॉकर पर उपलब्ध दस्तावेज ही मूल दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल किए जा सकते हैं.
  • फीडबैक (Feedback) – छात्रों द्वारा पोर्टल पर फीडबैक भी दिया जा सकता है। जिससे कि प्रशासन को अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद प्राप्त होगी.

Urise student services की सूचि

Uirse उत्तर प्रदेश पोर्टल पर छात्रों के लिए उपलब्ध सुविधाएं की सूचि निम्मलिखित है.

  • रजिस्ट्रेशन
  • लॉगिन
  • डैशबोर्ड
  • न्यूज़
  • सिलेबस
  • इकॉन्टेंट
  • अटेंडेंस
  • ऑनलाइन कोर्सेज
  • परफॉर्मेंस
  • ग्रीवेंस
  • फीस
  • डिजी लॉकर
  • फीडबैक

Urise UP Portal के लाभ

राज्य के छात्रों को UP urise portal के लाभ किस प्रकार से प्राप्त हो सकते है इससे सम्बंधित जानकारी निम्मलिखित है.

  • इस योजना का लाभ राज्य के सभी विद्यार्थी प्राप्त कर सकते है.
  • इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के करीब 2 लाख छात्रों को लाभवंति किया जायेगा.
  • उत्तर प्रदेश के व्यवसायिक तथा तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों का करियर काउंसलिंग तथा शिक्षा के माध्यम से मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा.
  • यू राइज योजना के अंतर्गत छात्रों का कौशल विकास होगा.
  • इस पोर्टल पर इकॉन्टेंट, ईलाइब्रेरी, वेबीनार, डिजिटल मूल्यांकन, इंटर्नशिप, ऑनलाइन परीक्षा, रोजगार संबंधित वीडियो सामग्री तथा ऑनलाइन कोर्सेज की सुविधा भी उपलब्ध है.
  • पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके युवा सभी सुविधाएं का लाभ ले सकते है.

🔶 Yuva swarozgar yojana


Urise portal registration 2024

U rise portal student registration करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आवेदक को urise up gov in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Register” विकल्प पर क्लिक करना होगा और “Student” विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • Select organization, Enter Jeecup Roll Number, और date of birth को दर्ज करके रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा.
Urise portal registration
  • इसके बाद Urise portal registration form खुलेगा इस फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे यहाँ दर्ज करना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.

इस प्रकार से Urise registration की प्रक्रिया पूरी होती है.


Urise Portal Registration

Urise user registration कैसे करे? इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आवेदक को urise up gov की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • Urise portal home पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Register” विकल्प पर क्लिक करना होगा और “User” विकल्प पर क्लिक करना होगा.
Urise user registration
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको ईमेल आयडी और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे यहाँ दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद आपको फॉर्म में पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • सभी जानकरी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से यूराइज यूजर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होती है.


Urise Portal Login

Urise portal student login करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Login” विकल्प पर क्लिक करना होगा और “Student” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
Urise student login
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से Urise UP portal student login कर सकते है.


Admin/User login करने की प्रक्रिया

Urise user login करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Login” विकल्प पर क्लिक करना होगा और “User/Admin” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको account type, unique ID और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
Urise user login
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से Urise UP portal user login कर सकते है.


Urise portal syllabus देखने की प्रक्रिया

Urise UP syllabus देखने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Syllabus” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा 3 विकल्प मिलेंगे जो निम्मलिखित है.
  1. Polytechnic Syllabus
  2. ITI Syllabus
  3. Skill Syllabus
Urise syllabus
  • इनमेसे आपको अपने अनुसार विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद आपको View Syllabus विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब आपके सामने सभी कोर्सेस के सिलेबस की सूचि दिखाई देगी.
  • व्यू बटन पर क्लिक करके आप सिलेबस देख सकते है.

इस प्रकार से Urise portal syllabus देख सकते है.


🔶 UPBOCW


urise up.gov.in, एडमिन लॉगिन करने की प्रक्रिया

एडमिन लॉगिन करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले Urise Home आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Administration” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको आकउंट टाइप, यूजर आयडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे लॉगिन बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से एडमिन लॉगिन कर सकते है.


UP Urise Institutes देखने की प्रक्रिया

UPurise portal से Institutes देखने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले Urise Home आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Institutes” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपके सामने 3 विकल्प आएंगे जो निचे निम्मलिखित है.
  1. Industrial Training Institutes (ITI)
  2. Polytechnic Diploma Sector
  3. Skill Training
  • इनमे से अपने अनुसार विकल्प का चयन करे.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लिस्ट विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • अगले पेज पर वह सभी कोर्स सम्बंधित इंस्टीटूट्स की सूचि आपको दिखाई देगी.
  • व्यू डिटेल्स विकल्प पर क्लिक करके आप वह इंस्टीटूट की सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है.

इस प्रकार से UP U rise portal से Institutes List देख सकते है.


🔶 Berojgari bhatta


Urise Dashboard कैसे देखे?

आधिकारिक वेबसाइट से डैशबोर्ड देखने की प्रक्रिया निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Dashboard” विकल्प का चयन करना होगा.
  • अगले पेज पर आपको अपने प्रोफाइल सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी दिखाई देगी.

इस प्रकार से डैशबोर्ड देख सकते है.


UP Urise Portal, Helpline Number

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा निर्माण किया गया यू-राइज पोर्टल सम्बंधित राज्य के किसी भी नागरिक को समस्या आती है तो समस्या का समाधान प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये है. हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आयडी निम्मलिखित है. ईमेल द्वारा भी संपर्क किया जा सकता है.

Helpline Number- 8090491594, 8604356415, 0522-2336851
Email Id- [email protected]


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

Urise portal (निष्कर्ष)

urise up gov in student ऑनलाइन पोर्टल के सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में प्रदान की गयी है. Urise registration के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया, Urise student login की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी विस्तार में उपलब्ध है. इस पोर्टल सम्बंधित नागरिकों को कुछ परेशानी आती है तो पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


FAQ

Urise UP portal क्या है?

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा निर्माण किया गया पोर्टल है. इस पोर्टल की माध्यम से राज्य के विद्यार्थियों को व्यवसायिक, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास से जुड़े छात्र-छात्राओं को शिक्षा, करियर काउंसलिंग तथा रोजगार प्राप्त करने के लिए मदत की जाएगी.

उत्तर प्रदेश यू राइज पोर्टल की शुरुवात कब हुई थी?

यूपी यू-राइज पोर्टल की शुरुवात 24 सितम्बर 2020 में उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री आदित्य नाथ जी द्वारा की गयी थी.

URISE का फुल फॉर्म क्या है?

URISE का full form होता है “UNIFIED REIMAGINED INNOVATION FOR STUDENTS EMPOWERMENT”

U-Rise portal पर कोनसी सुविधाएं उपलब्ध है?

उत्तर प्रदेश यू-राइज पोर्टल में ऑनलाइन कोर्सेज, अटेंडेंस, डैशबोर्ड, ग्रीवेंस, रजिस्ट्रेशन, फीस, परफॉर्मेंस, डिजिट लॉकर, फीडबैक जैसी सुविधाएं उपलब्ध है.

UP Urise helpline number क्या है?

Helpline Number- 8090491594, 8604356415, 0522-2336851
Email Id- [email protected]

क्या Urise पोर्टल का लाभ अन्य राज्य के विद्यार्थी ले सकते है?

नहीं, यू राइज पोर्टल को सिर्फ उत्तर प्रदेश राज्य के छात्रों के लिए बनाया गया पोर्टल है. इस पोर्टल का लाभ सिर्फ उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी ले सकते है.


Leave a Reply