Prerna up.in 2024, उत्तर प्रदेश मिशन प्रेरणा | Upprerna

prerna up.in से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है, up prerna.in के लाभ नागरिक किस प्रकार से ले सकते है, prerna up.in login अथवा prerna up.in teacher login करने की प्रक्रिया और Prerna Portal पर उपलब्ध सेवाएं को ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया आगे निम्मलिखित है.

Prerna up.in

Prerna up.in इस ऑनलाइन पोर्टल को उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा निर्माण किया गया है. Mission Prerna इस पोर्टल को राज्य के स्कूल के बच्चो के लिए निर्माण किया गया है. मिशन प्रेरणा के माध्यम से स्कूलों मैं बच्चो को बेसिक कौशल प्रदान करने के लिए prerna .up.in पोर्टल का आरम्भ किया गया है.

इस पोर्टल का लाभ उत्तर प्रदेश राज्य के सभी स्कूल के बच्चे प्राप्त कर सकते है. उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत कुल 1.6 मिलियन स्कूल आते है. इन सभी स्कूल के बच्चे prernaup in इस ऑनलाइन पोर्टल का लाभ प्राप्त कर सकते है.

आज के इस लेख के माध्यम से Prerna Portal सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. prernaup.in पोर्टल के लाभ, उद्देश और लॉगिन करने की प्रक्रिया जैसे अनेक सुविधाएं की जानकारी आगे इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है.


Prerna up in क्या है?

prerna up.in राज्य सरकार द्वारा आयोजित की गयी योजना है. इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य सरकार सरकार राज्य के 16 लाख से अधिक स्कूलों के बच्चो को लाभ प्रदान करने का लक्ष तय किया है.

up prerna.in के अंतर्गत शिक्षा की गुणवत्वा को बढ़ावा दिया जायेगा. राज्य सरकार इस योजना के माध्यम से बच्चो को बेसिक कौशल प्रदान करना चाहती है.

Prernaup के तहत ये कौशल बच्चों को समझ के साथ पढ़ने और बुनियादी गणित की गणना करने की क्षमता प्रदान करते हैं, जो उनके भविष्य में सीखने का आधार बनता है. इसमें 1-5 कक्षा में सभी बच्चों के लिए मूलभूत शिक्षा प्राप्त करना, सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य है। prernaup in website के अंतर्गत 1-5 कक्षा के सभी बच्चों के लिए मूलभूत शिक्षा प्रदान करना, राज्य सरकार का महत्वपूर्ण लक्ष्य है.


🔶 eDistrict UP – Jaati, aay, nivas praman patra


up prerna.in संक्षिप्त विवरण

योजना मिशन प्रेरणा
विभाग बेसिक एजुकेशन विभाग
राज्य उत्तर प्रदेश
उद्देश स्कूलो में शिक्षा की गुणवत्वा को बढ़ाना
लाभार्थी स्कूल के बच्चे
श्रेणी उत्तर प्रदेश की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट prernaup.in – Click Here

prerna .up.in का मुख्य उद्देश

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा prerna up.in website को जारी किया गया है. इस पोर्टल को बेसिक एजुकेशन विभाग द्वारा जारी किया गया है. प्रेरणा पोर्टल का मुख्य उद्देश है राज्य के स्कूलो में शिक्षा की गुणवत्वा को बढ़ाना है.

इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार स्कूल के बच्चो को बेसिक कौशल प्रदान करना चाहती है. सरकार द्वारा चलायी जाने वाली इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के बच्चो प्राप्त होने वाले है.


🔶 Manav sampada UP


upprerna.in का लाभ

उत्तर प्रदेश राज्य के लाभार्थियों को Mission Prerna का लाभ किस प्रकार से प्राप्त हो सकता है इससे सम्बंधित जानकारी निम्मलिखित है.

  • राज्य सरकार द्वारा मिशन प्रेरणा की सभी सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान की है.
  • ऑनलाइन सुविधाएं होने के कारन सभी लाभार्थी विद्यार्थी घर बैठे सुविधाएं का लाभ ले सकते है.
  • इस योजना का मुख्य उद्देश है स्कूलो में शिक्षा की गुणवत्वा को बढ़ाना.
  • 1-5 कक्षा में सभी बच्चों के लिए मूलभूत शिक्षा प्राप्त की जाएगी.
  • prerna up.in पोर्टल को लॉगिन करके आसानी से सुविधाएं का लाभ लिया जा सकता है.

prerna up.in login

https www prerna u.p. in login करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको लॉगिन करने के लिए विकल्प दिखाई देगा.
Prerna UP login
  • इस पेज पर आपको यूजरनेम, पासवर्ड, और कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे प्रोसीड बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार से Prerna UP Portal Login किया जा सकता है.

prerna up.in teacher login कैसे करे?

Mission prerna website से teacher login करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • Prerna website homepage खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Teacher login” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
Mission prerna teacher login
  • नंबर दर्ज करने के बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगा उसे यहाँ दर्ज करना होगा.
  • इस प्रकार से prerna up.in टीचर लॉगिन किया जा सकता है.

Prerna Patrika देखने की प्रक्रिया

UP Prerna Patrika देखने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आपको गूगल पर जाना होगा.
  • Prerna patrika लिखकर सर्च करना होगा.
  • इसके बाद पहले नंबर की वेबसाइट को खोले.
  • यहाँ आपको सभी प्रेरणा पत्रिका दिखाई देगी.
Prerna patrika
  • अथवा Click Here यहाँ क्लिक करके भी प्रेरणा पत्रिका ऑनलाइन देख सकते है.
  • इन दोनों प्रकार से प्रेरणा पत्रिका देखि जा सकती है.

🔶 Bhulekh UP


प्रेरणा यूपी डॉट इन से Students worksheet देखने की प्रक्रिया

प्रेरणा यूपी डॉट इन से Student worksheet देखने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले upprerna .in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Student worksheet” विकल्प का चयन करना होगा.
  • अथवा Click Here यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है.
Students worksheets
  • यहाँ आपको 1st Grade से लेकर 5th Grade तक student worksheet उपलब्ध होगी.
  • आप जिस ग्रेड की वर्कशीट देखना अथवा डाउनलोड करना चाहते है उसे सेलेक्ट करे.
  • इस प्रकार से up prerna.in आधिकारिक वेबसाइट से स्टूडेंट्स वर्कशीट देखि जा सकती है.

Literacy, Numeracy students worksheet PDF download

Literacy, Numeracy students worksheet PDF download करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले प्रेरणा यूपी डॉट इन आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Student worksheet” विकल्प का चयन करना होगा.
  • अथवा Click Here यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है.
  • यहाँ आपको 1st Grade से लेकर 5th Grade तक student worksheet उपलब्ध होगी.
  • आप जिस ग्रेड की वर्कशीट डाउनलोड करना चाहते है उसे सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद निचे आपको 2 विकल्प मिलेंगे जो निम्मलिखित है.
  1. Literacy
  2. Numeracy
  • अपने अनुसार विकल्प का चयन करे.
  • इसके बाद एक PDF फाइल खुलेगी इसमें आपको वर्कशीट उपलब्ध होगी.
  • इसे आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते है.
  • इस प्रकार से Literacy, Numeracy PDF download कर सकते है.

Prerna portal registration कैसे करे?

UP Prerna portal online registration करने की प्रक्रिया जानने के लिए निचे दी गयी PDF को ओपन करे. इस PDF में विस्तार में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया उपलब्ध है.


prerna up.in student registration

UP Prerna student registration करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले प्रेरणा यूपी इन की आधिकारिक वेबसाइट prernaup.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होमपेज खुलेगा, पेज के ऊपर लॉग इन बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब लॉगिन पेज पर अपना यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करे.
  • अब छात्र पंजीकरण पर क्लिक करें, एक्सेल फाइल डाउनलोड करनी होगी.
  • एक्सेल फ़ाइल खोलें और संपादन विकल्प को सक्षम करें
  • सभी विवरण भरें और एक्सेल फ़ाइल अपलोड करें.
  • इस प्रकार से प्रेरणा स्टूडेंट पंजीकरण किया जा सकता है.

Prerna UP mobile app download कैसे करे?

Prerna Uttar Pradesh mobile app download करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आपको गूगल प्लेस्टोर में जाना होगा.
  • यहाँ आपको Prerna Uttar Pradesh लिखकर सर्च करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने अनेक रिजल्ट्स दिखाई देंगे इसमें से पहले नंबर के एप्प को खोले.
  • इसके बाद आपको यहाँ install बटन पर क्लिक करना होगा.
  • एप्प डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.
  • इस प्रकार से Mission prerna mobile app download कर सकते है.

Student details edit कैसे करे?

Student details edit करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले Upprerna आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको लॉगिन डिटेल्स दर्ज करके पोर्टल को लॉगिन करना होगा.
  • इसके बाद “Edit student details” विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब यहाँ आपको जिस डिटेल्स को बदलना है उसे सेलेक्ट करके बदल सकते है.
  • इस प्रकार से स्टूडेंट्स डिटेल्स एडिट किये जा सकते है.

🔶 labreports upcovid19tracks in


Mission prerna helpline number

उत्तर प्रदेश प्रेरणा यूपी इन सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए उत्तर प्रदेश के नागरिक निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है. संपर्क टोल फ्री नंबर निम्मलिखित है. ईमेल द्वारा भी संपर्क किया जा सकता है. ईमेल आयडी भी निचे उपलब्ध है.

Helpline Number – 18001800666
Email – [email protected]


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YoutubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

Prerna Portal (निष्कर्ष)

perna up.in ऑनलाइन पोर्टल के सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में प्रदान की गयी है. Prerana portal के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया, upprerna.in की सुविधाएं आदि की सभी जानकारी विस्तार में उपलब्ध है. इस पोर्टल सम्बंधित नागरिकों को कुछ परेशानी आती है तो पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


FAQ

Mission prerna क्या है?

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा आरंभ की गयी योजना है. इस योजना के अंतर्गत स्कूलों मैं बच्चो को बेसिक कौशल प्रदान किये जायेंगे. राज्य के 1 – 5 कक्षा के छात्रों के लिए इस योजना का आयोजन किया गया है.

प्रेरणा उत्तर प्रदेश का मुख्य उद्देश क्या है?

इस योजना का मुख्य उद्देश है राज्य की स्कूलो में शिक्षा की गुणवत्वा को बढ़ाना है.

Prerna patrika download कैसे करते है?

प्रेरणा पत्रिका डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. अथवा इस लेख में विस्तार में बताया है उसे पढ़े.

Student worksheet PDF download कैसे करे?

आधिकारिक वेबसाइट की माध्यम से राज्य के नागरिक 1st Grade से 5th Grade तक के छात्रों के लिए students worksheet PDF download कर सकते है.

क्या prerna mobile app उपलब्ध है?

हाँ, प्रेरणा मोबाइल एप्प गूगल प्लेस्टोर पर उपलभ्द है आप इसे आसानी डाउनलोड कर सकते है और सभी सुविधाएं का लाभ ले सकते है.

Prerna UP helpline number क्या है?

Helpline Number – 18001800666


40 thoughts on “Prerna up.in 2024, उत्तर प्रदेश मिशन प्रेरणा | Upprerna”

  1. aap ne prena up ke liye kafi kuchh likha maine dekha hai aur blog me aadhi hi jankari likhi hoti hai lekin aapne puri jankri likhi hai isiliyw maine aapko comment krna jaruri samjha hai artical likhane ke liye dhanywaad

    Reply
  2. aap ne prena up ke liye kafi kuchh likha maine dekha hai aur blog me aadhi hi jankari likhi hoti hai lekin aapne puri jankri likhi hai isiliyw maine aapko comment krna jaruri samjha hai artical likhane ke liye dhanywaad

    Reply
  3. prena up ak bahut hi badhiya yojna hai aur apne is blog ke madhyam se achhe se bataya hai mai iske liye apko dhanywaad kahta hu kyuki iske madhyam se sirf mujhe hi nhi balki un sabhi logo ki madad krega jo is yojna ko leke utsuk hai

    Reply
  4. आपने बहुत अच्छा ब्लॉग लिखा है, मुझे लगता है, अपने इस ब्लॉग को अपनी हृदय की गहराईयों से लिखा है। क्योकिं पढ़ते समय बहुत अच्छा अनुभव हो रहा था।

    Reply
  5. इस ब्लॉग को आपने बहुत अच्छे से लिखा है, मुझे लगता है कि आपने इस ब्लॉग को अपनी हृदय की गहराईयों से लिखा है। क्योकिं पढ़ते समय बहुत अच्छा अनुभव हो रहा था। धन्यवाद

    Reply
  6. जबकि वेबसाइट बहुत अच्छी है और सामग्री भी बहुत अच्छी है, आप अपने उपयोगकर्ता के लिए अनुकूलित सामग्री लिखते हैं और जानकारी से भरा यह लेख उपयोगकर्ता के लिए बहुत उपयोगी है।

    Reply
  7. Mission Prerna के बारे में विस्तृत जानकारी साझा करने के लिए आपका धन्यवाद. आपकी लेखन शैली प्रभावी है…

    Reply
  8. आपने बहुत अच्छा ब्लॉग लिखा है जिसे लिखते समय आपने बहुत ही मनन किया है और उसी तरह लिखा गया है जिससे अच्छे से पढने वालो को सारी बाते समझ में आ जाए , आप हमेशा से अच्छी अच्छी योजनाये लाकर भारत के भविष्य को संवार रहे है

    Reply
    • हाय सर प्रेरणा के ऊपर डिटेल मे जानकारी देने के लिए आपका बहुत -बहुत धन्यवाद।

      Reply
  9. जबकि वेबसाइट बहुत अच्छी है और सामग्री भी बहुत अच्छी है, आप अपने उपयोगकर्ता के लिए अनुकूलित सामग्री लिखते हैं और जानकारी से भरा यह लेख उपयोगकर्ता के लिए बहुत उपयोगी है।

    Reply
  10. आपको ब्लॉग स्टूडेंट्स के लिए एक वरदान है जो यहा भारत सरकार की नयी नयी योजनाओ की जानकारी ले सकते है . हर दिन यहा कुछ ना कुछ नया मिलता है जो काफी फायदेमंद होता है .

    आपका दिल से आभार

    Reply
  11. इस ब्लॉग को आपने बहुत अच्छे से लिखा है, मुझे लगता है कि आपने इस ब्लॉग को अपनी हृदय की गहराईयों से लिखा है। क्योकिं पढ़ते समय बहुत अच्छा अनुभव हो रहा था। धन्यवाद

    Reply
  12. मुझे लगता है कि आपने इस ब्लॉग को अपनी हृदय की गहराईयों से लिखा है। क्योकिं पढ़ते समय बहुत अच्छा अनुभव हो रहा था। धन्यवाद

    Reply
  13. आपके लेखन में जादू है, क्योंकि मुझे बहुत पसंद आया आपके ब्लॉग को पढ़ने में, मुझे हर एक बात बहुत अच्छी तरह से समझ में आया जो काफी उपयोगी जानकारी है।

    Reply
  14. आपने यह जानकारी बहुत अच्छी दी है। इस ब्लॉग में सभी आर्टिकल जानकारीपूर्ण होते है, इसीलिए आपका ब्लॉग पढ़ने में बहुत अच्छा लगता है। आप एक ब्लॉगर होने के साथ अच्छे लेखक भी है, जो मुझे काफी अच्छा लगा।

    Reply
  15. आपका ब्लॉग स्टूडेंट्स के लिए एक वरदान है जो यहा भारत सरकार की नयी नयी योजनाओ की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हर दिन यहा कुछ ना कुछ नया पढ़ने को मिलता है जो काफी फायदेमंद होता है।

    आपका दिल से आभार

    Reply
  16. बहुत ही उम्दा हर रोज़ यहा कुछ ना कुछ नया पढ़ने को मिलता है जो काफी फायदेमंद होता है, यह हम सब के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है.

    Reply
  17. आपने यह जानकारी बहुत अच्छी दी है क्योकिं पढ़ते समय बहुत अच्छा अनुभव हो रहा था।

    Reply
  18. Bhai manna parega, aap article bhut dil se likhte ho. aaise hi content late rahiye , aaisa content read karne me accha lagta hai.
    Thanks for sharing this important information.

    Reply

Leave a Comment