Himkosh HP 2024, Esalary, Ekosh HP, हिमाचल हिमकोष पोर्टल

  • Post category:Himachal Pradesh
  • Reading time:16 mins read
You are currently viewing Himkosh HP 2024, Esalary, Ekosh HP, हिमाचल हिमकोष पोर्टल
Himkosh

Himkosh 2024

Himkosh हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार द्वारा राज्य के कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन पोर्टल जारी किया गया है. इस पोर्टल पर राज्य के कर्मचारियों के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध है, जैसे पेंशन, सैलरी, चालान, GPF स्टेटमेंट, E-सर्विस बुक आदि सुविधाएं इस पोर्टल पर उपलब्ध है.

Esalaryhp ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध सभी सुविधाएं Treasuries, Accounts और Lotteries विभाग द्वारा जारी किये गए है. हिमाचल प्रदेश राज्य के सभी कर्मचारी ऑनलाइन esalary सम्बंधित जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है. HP Himkosh online portal का लाभ सिर्फ हिमाचल प्रदेश के कर्मचारी ही प्राप्त कर सकते है.

आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको e Kosh HP सम्बंधित जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है, जैसे इस पोर्टल पर उपलभ्द सुविधाएं, पोर्टल का लाभ, उद्देश और Himkosh salary slip की जाँच कैसे करे आदि की संपूर्ण जानकारी इस लेख में आगे हिंदी में उपलब्ध है.


Ekosh HP क्या है?

हिमकोष ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से राज्य के कर्मचारी पेंशन, सैलरी, चालान, GPF स्टेटमेंट, E-सर्विस बुक आदि जैसे सुविधाएं का लभ ऑनलइन घर बैठे प्रपात कर सकते है. Himkosh Login करने के लिए राज्य के सभी कर्मचारियों को यूनिक आयडी और पासवर्ड दिया जाता है जिससे कर्मचारी अपने वेतन सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है.

इस पोर्टल पर नागरिक सेवाएं उपलब्ध है जैसे CPF Subscription, Salary Statement, Pension Statement, GPF Statement, Online Receipt, eService Book आदि सेवाएं का लाभ राज्य के नागरिक ले सकते है. Mobile app भी उपलबध्द है इस अप्प के माध्यम से भी सभी कार्य किये जा सकते है जो पोर्टल द्वारा किये जाते है.


🔶 Himcare


Ekoshhp (Highlights)

पोर्टल हिमकोष
किसके द्वारा आरंभ कियाराज्य सरकार
राज्य हिमाचल प्रदेश
विभाग कोषागार, लेखा एवं लॉटरी (वित्त विभाग)
उद्देश राज्य के कर्मचारी और नागरिकों को सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान करना.
लाभार्थी राज्य के कर्मचारी तथा नागरिक
श्रेणी हिमाचल प्रदेश सरकार की योजना
आधिकारिक वेबसाइट Click Here

himkosh e salary पोर्टल का मुख्य उद्देश

IFMIS HP इस पोर्टल पर सरकारी कर्मचारी तथा नागरिकों के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध है. इस पोर्टल का मुख्य उद्देश है राज्य के नागरिकों को लेखा एवं लॉटरी (वित्त विभाग) की सभी सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान करना ताकि नागरिक CPF Subscription, Salary Statement, Pension Statement, GPF Statement, Online Receipt, eService Book जैसे सभी सुविधाएं का लभ घर बैठे प्राप्त कर सके. नागरिकों को कहि जाने की जरुरत नहीं होगी ऑनलाइन मोबाइल तथा लैपटॉप की माध्यम से e-vitran, esalary hp का विवरण देख सकते है.

हिमाचल प्रदेश में “हिमकोश” एक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली है जो कर्मचारियों के वेतन, पेंशन और अन्य वित्तीय विवरणों का प्रबंधन करती है. इसके द्वारा विभागीय कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति, सेवानिवृत्ति लाभ, अचल संपत्ति, ऋण, वेतन, भत्ता, गैर-सम्पत्तिक सौदे, पेंशन आदि का प्रबंधन किया जाता है. इसके द्वारा संबंधित कर्मचारियों का वित्तीय खाता रखा जाता है और उनके वेतन और अन्य वित्तीय लाभों का निकाय भी किया जाता है.

यह प्रणाली इंटरनेट के माध्यम से एक पोर्टल के रूप में उपलब्ध होती है, जिसके माध्यम से कर्मचारी अपना वेतन-पेंशन बदल सकते हैं, अचल संपत्ति का विवरण देख सकते हैं, उधारी ऋण का पता लगा सकते हैं और विभिन्न वित्तीय प्रक्रियाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं.


🔶 PM kisan Tractor Yojana


HP Treasury पोर्टल के लाभ

राज्य के नागरिकों को इस पोर्टल के क्या लाभ प्राप्त हो सकते है इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • HP ekosh पोर्टल पर राज्य के नागरिकों के लिए अनेक सुविधाएं ऑनलाइन के माध्यम से उपलब्ध है.
  • CPF Subscription, Salary Statement, Pension Statement, GPF Statement, Online Receipt, eService Book जैसे सुविधाएं का लाभ राज्य एक नागरिक ले सकते है.
  • ऑनलाइन पोर्टल होने के कारन नागरिकों को कही जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
  • घर बैठे इन सभी सुविधाएं का लाभ ले सकते है.
  • पोर्टल को लॉगिन करके इन सभी सुविधाएं का लाभ लिया जा सकता है.

esalaryhp, Statistics

Bills226864
Challans665440
Receipt₹ 2526 CR.
Payments₹ 41481 CR.
SGST₹ 574 CR.

esalary HP, HP employee salary slip कैसे देखे?

Himkosh e salary विवरण देखने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Salary Statement” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
esalary HP
Employee salary statement
  • employee code, employee name, treasury आदि का चयन करना होगा.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से Employee salary slip देख सकते है.

Pension statement कैसे देखे?

पेंशन स्टेटमेंट देखने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Pension Statement” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकरी दर्ज करनी होगी.
  • district, Pension type, PPO number, pensioner name आदि की जानकारी आपको यहाँ दर्ज करनी होगी.
HP pension statement
Pension statement
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से ekosh hp govt pension statement का विवरण किया जा सकता है.

GPF Statement HP देखने की प्रक्रिया

Him Kosh Website से GPF Statement देखने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “GPF Statement” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकरी दर्ज करनी होगी.
  • series code, GPF number, employee pin आदि की जानकारी आपको यहाँ दर्ज करनी होगी.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से GPF Statement का विवरण किया जा सकता है.

🔶 Mparivahan


e-vitran, Online budget distribution

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “evitaran” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको >>> Click to eVitran- Online budget distribution <<< विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक और पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • Fin year, Trea code, DDO Code आदि की जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से e vitaran विवरण देखा जा सकता है.

himkosh e challan पेमेंट करने की प्रक्रिया

eChallan Payment करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “echallan” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको Click to eChallan – Online Government Receipt Accounting System इस विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक और पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन के बॉक्स में यूजर आयडी पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करके लॉगिन करना होगा.
  • इसके बाद पेमेंट डिटेल्स की सभी जानकारी दर्ज करे.
  • पेमेंट मेथड को सेलेक्ट करे जिसे आप पेमेंट करना चाहते है.
  • इस प्रकार से echallan payment कर सकते है.

Himkosh mobile app download कैसे करे?

मोबाइल एप्प डाउनलोड करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Mobile Apps” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको सभी अलग अलग अप्प्स दिखाई देंगे. एप्प के नाम निम्मलिखित है.
  1. ebhugtan
  2. esalary
  3. epension
  4. echallan
  5. My GPF
  • इन में किसी भी एप्प को आप डाउनलोड कर सकते है.
  • इस प्रकार से मोबाइल एप्प डाउनलोड किया जा सकता है.

🔶 PMJAY CSC


Important PDF


e kosh hp Helpline Number

हिमाचल प्रदेश के राज्य के नागरिकों यदि हिमकोष ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या आती है तो निचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है. ईमेल द्वारा भी संपर्क किया जा सकता है ईमेल आयडी निचे उपलब्ध है.

Director
Name: Sh. Amarjeet Singh, IAS
Phone:0177-2622132
Phone(R):NA
Email: dirtre-hp[at]nic[dot]in


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

FAQ

Himkosh क्या है?

हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार द्वारा राज्य के कर्मचारी तथा नागरिकों के लिए Himkosh online portal जारी किया है. इस पोर्टल पर नागरिकों के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध है.

हिमकोष पोर्टल पर कोनसी सुविधाएं उपलब्ध है?

इस पोर्टल की माध्यम से E Salary, Pension, GPF, Challan, CPF आदि जैसे सुविधाएं का लाभ ले सकते है.

क्या हिमकोष ऑनलाइन पोर्टल का उपयोग देश का कोई भी व्यक्ति कर सकता है?

नहीं, हिमकोष पोर्टल का उपयोग हिमाचल राज्य के नागरिक ही कर सकते है.

हिमकोष पोर्टल का मुख्य उद्देश्य क्या है?

इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य है राज्य के नागरिकों को E Salary, Pension, GPF, Challan, CPF जैसे सुविधाएं की जानकारी तथा सेवाएं ऑनलाइन प्रदान करना.

क्या हिमकोष पोर्टल से employee salary slip देख सकते है?

हाँ, हिमकोष पोर्टल की माध्यम से Employee login करके salary slip का विवरण किया जा सकता है.


Leave a Reply