Shala Darpan 2024, राजस्थान शाला दर्पण स्टाफ लोगिन | Shaladarpan

  • Post category:Rajasthan Yojana
  • Reading time:34 mins read
You are currently viewing Shala Darpan 2024, राजस्थान शाला दर्पण स्टाफ लोगिन | Shaladarpan
shala darpan

Shala Darpan Staff Login से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में आगे हिंदी में उपलब्ध है, जैसे शाला दर्पण स्टाफ लॉगिन की प्रक्रिया, शाला दर्पण स्टाफ कार्नर का उद्देश्य और पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं के सम्बंधित अन्य जानकारी निम्मलिखित है.

Shala Darpan

Shala Darpan राजस्थान के स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों के लिए बनाया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से शिक्षकों को स्कूल आँकड़ों, विद्यार्थियों के विवरण, टाइम टेबल, परीक्षा परिणाम आदि की जानकारी प्राप्त करने की सुविधा होती है। इसके अलावा, विद्यार्थियों के लिए इस पोर्टल के माध्यम से शिक्षा संसाधनों, अध्ययन सामग्री, समाचार आदि भी उपलब्ध होते हैं।

Raj Shala Darpan राजस्थान में शिक्षा प्रदान करने वाले स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए उपयोगी समाचार, सूचनाएं, अध्ययन सामग्री, समय सारणी आदि भी उपलब्ध होती हैं। इस पोर्टल के माध्यम से, विद्यार्थी अपनी फीस का भुगतान कर सकते हैं, प्रश्नों का उत्तर पा सकते हैं और अधिक सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं।

इस पोर्टल में विद्यार्थियों और अभिभावकों को Shala Darpan School login करने के लिए एक यूजर आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होती है। शाला दर्पण राजस्थान का उपयोग करना बहुत ही आसान होता है और यह विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए एक अति उपयोगी स्रोत है जो उन्हें उनके शैक्षणिक कार्यों को बेहतर ढंग से पूरा करने में मदद करता है।


Shaladarpan क्या है?

भारत सरकार के अंतर्गत मानव संसाधन विकास मंत्रालय के द्वारा चलाया गया एक कार्यक्रम है जिससे सरकारी स्कूल के बच्चो के माता पिता को Mobile Access and Online Access मिलता है जिसकी मदत से माता पिता अपने बच्चे और school से जुडी सभी जानकारी घर बैठे ले सकते है |

राजस्थान राज्य सरकार द्वारा राज्य के स्कूल के बच्चो उनके माता पिता के लिए ऑनलाइन पोर्टल को जारी किया गया है | इस पोर्टल पर बच्चो और शिक्षकों के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध है | राज्य के शिक्षक Shala darpan staff login करके सुविधाएं का लाभ ले सकते है |

rajrmsa nic in shala darpan home public: Sala Darpan portal से जुडी सभी जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएँगी | स्वागत है आप सभी का हमारे वेबसाइट पर bharatyojna.in यहाँ पर आप सभी भारत की योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते है |


🔶 SSO ID


Saladarpan संक्षिप्त विवरण

पोर्टल शाला दर्पण
राज्य राजस्थान
किसके द्वारा आरंभ किया राज्य सरकार
उद्देश राज्य के स्कूलों सम्बंधित ऑनलाइन जानकारी प्रदान करना
लाभार्थी राज्य के नागरिक
श्रेणी राज्य सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटrajshaladarpan.nic.inClick Here

Sala Darpan का मुख्य उद्देश

राजस्थान मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा Saladerpan ऑनलाइन पोर्टल का आरंभ किया गया है | Shaladarpan ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से राज्य के छात्रों के माता-पिता छात्रों से संबंधित सभी जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते है | Rajshaladarpan इस पोर्टल का मुख्य उद्देश है सभी स्कूलों से संबंधित जानकारी अभिभावकों तक पहुंचाना, घर बैठे स्कूलों सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान करना ताकि राज्य के अभिभावकों को स्कूल में जाने की आवश्यकता नहीं होगी घर बैठे सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है |


🔶 Apna Khata


शाला दर्पण ऑनलाइन पोर्टल का लाभ

राज्य के नागरिकों को क्या लाभ प्राप्त हो सकता है इससे सम्बंधित जानकारी निचे उपलब्ध है |

  • Shala Darpan Login करके राज्य के सभी नागरिक इस पोर्टल का लाभ ले सकते है |
  • जो नागरिक अपने बच्चो को अच्छे स्कूल से शिक्षा देना चाहते ऐसे नागरिकों को स्कूल सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन प्राप्त होगी |
  • सरकारी स्कूलों तथा प्राइवेट स्कूल की जानकारी भी इस पोर्टल पर उपलब्ध है |
  • राजस्थान सरकार शिक्षा विभाग द्वारा इस पोर्टल को जारी किया है |
  • Rajshaladarpan पोर्टल पर शिक्षा से सम्बंधित सभी विभाग के डेटाबेस को मैनेज किया जाता है |
  • इस ऑनलाइन पोर्टल के कारन राज्य के नागरिकों की समय में भी बचत होगी |
  • Staff Window का विकल्प भी इस पोर्टल पर उपलब्ध है | स्कूल के स्टाफ सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है |

Statistics

Schools66044
Students8583572
Staff437255

rajshaladarpan.nic.in पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं

  1. स्कूल सर्च करने की प्रक्रिया
  2. स्कूल की रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया
  3. स्टूडेंट की रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया
  4. स्टाफ की रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया
  5. स्कीम सर्च करने की प्रक्रिया
  6. सजेशन देने की प्रक्रिया
  7. प्रयास 2020
  8. नो योर स्कूल एन आई सी एस डी आई डी
  9. स्टाफ डिटेल जानने की प्रक्रिया
  10. स्टाफ लॉगइन
  11. ट्रांसफर शेड्यूल

🔶 Paymanager


Shala darpan login कैसे करे ?

Shala darpan login rajasthan कैसे करना है ? जानने के लिए निचे दिए गए अभी पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े हमने आसान भाषा में समझाया है उम्मीद करते आपको समझ आएगा |

  • दोस्तों Saladarpan login करने के लिए आपको सबसे पहले दर्पण शाला की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | rajshaladarpan.nic.in यहाँ क्लिक करके भी आप website पर जा सकते है |
  • Website home page खुलेगा | यह Home Page कुछ इस प्रकार दिखाई देगा |
Shaala Darpan Home
Home page
  • अब आपको ऊपर right side में login का option दिखाई देगा इस Shala derpan login पर click करे |
Raj shala darpan login page
Login Page
  • इस log in page पर पूछी गयी सभी जानकारी आपको सही तरह से भरनी होगी | Username, Password, Captcha Code डालके Login button पर click करे |
  • तो दोस्तों इस प्रकार से आप शाला दर्पण लॉगिन कर सकते है |

Search District Wise School List through Shala Darpan Portal

1- आधिकारिक वेबसाइट शाला दर्पण राजस्थान यानि rajshaladarpan.nic.in पर जाएं।

2- होमपेज पर लेफ्ट हैंड साइड में दिए गए मेन्यू ऑप्शन पर जाएं।

3- अब, “राजस्थान में स्कूल” विकल्प चुनें।

4- स्कूल प्रकार का चयन करें “सभी या मॉडल स्कूल या आदर्श स्कूल चरण 1 या आदर्श स्कूल चरण 2 या आदर्श स्कूल चरण 3 या व्यावसायिक स्कूल या आईसीटी स्कूल”

5- जिला सूची जिसमें कोई भी विद्यालय स्क्रीन पर दिखाई नहीं देता है।

6- सूची से अपना जिला नाम खोजें और उस पर क्लिक करें।

7- स्क्रीन पर ब्लॉकलिस्ट दिखाई देती है अपना ब्लॉक चुनें या जिस ब्लॉक में आप खोज करना चाहते हैं।

8- इस पर क्लिक करें और स्कूल की सूची स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।


Shala Darpan School Search कैसे करते है ?

Shaladarpan school list और shaladarpan school search कैसे करे जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े |

  • Shaladarpan school search website link पर click करे | 👇https://rajshaladarpan.nic.in/SD3/Home/Public2/CitizenCorner/SchoolSearch.aspx
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा वह पेज कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा | निचे दी गयी image को देखकर आपको समझ आएगा |👇
Shaala darpan school search
School search
  • यहाँ पर आप कही प्रकार से Shala drapan school search कर पाएंगे |

By school selection – School select करके भी search सकते है |
By Shala Darpan id – शाला दर्पण ID डालकर भी search सकते है |
By DISE Code – DISE (DISTRICT INFORMATION SYSTEM for EDUCATION) Code डालकर भी search सकते है |
By Pin code – Area का pin code डालकर भी search कर सकते है |

  • इन 4 option में से आपके पास जो भी जानकारी है उसे सेलेक्ट करे और Search button पर क्लिक करदे |
  • Search button पर click करने के बाद अब आपके सामने सभी school की जानकारी आ जाएगी |

Rajasthan Shala Drapan School

Rajasthan की सभी School की जानकारी आप sala darpan portal की मदत से देख सकते है | निचे दी गयी जानकारी को पढ़के आपको समझ आएगा Shala Darpan school की जानकारी कैसे हासिल करे |

  • सबसे पहले पको इस link पर click करना होगा |
  • Link पर click करने के बाद Home page खुलेगा अब आपको left side में 3 Lines दिखाई देंगे उससे click करना है | उसके बाद School in Rajasthan पर click करना होगा | निचे दी गयी image को देखकर आपको पता चल जायेगा |
Rajasthan school search
Menu
  • School in Rajasthan पर click करने के बाद अब आपके सामने राजस्थान में जितने भी प्रकार के schools है उसकी लिस्ट आएगी |

Rajasthan School list on Raj shaladarpan website

  1. All
  2. model school
  3. Adarsh school Phase 1
  4. Adarsh school Phase 2
  5. Adarsh school Phase 3
  6. vocational school isl
  7. ICT school
  • इतने प्रकार की Rajasthan school list है | इसमें से आप जिस स्कूल की तलाश कर रहे है उससे select करे और अपना जिल्हा (District) सेलेक्ट करे |
  • जिल्हा सेलेक्ट करने के बाद अपना block select करे | अब आपके block में जितने भी school मौजूत होंगे उसकी पूरी जानकारी और mobile number आपको मिल जायेगा |
  • तो इस प्रकार से आप राजस्थान के कोई भी school की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते | (Online Rajasthan school details)

Integrated Shala Darpan Portal पर उपलब्ध सेवाएँ 

Shala Darpan एक integrated portal है जिसमे लोगों की सुविधा के लिए बहोत सारे फीचर्स है जिसका लाभ आप पोर्टल पर जाके ले सकते हो | नीचे हमने shala darpan के कुछ services की list दी है

  • Citizen Window
    • Search school
    • School report
    • Student report
    • Staff report
    • Scheme search
    • Suggestion from citizen
    • Prayas 2020 (question/ answer sheet of the topers of previous year/ study material)
  • Staff Window
    • Know School NIC-SD ID
    • Know Staff Details
    • Register for Staff Login
    • Transfer Schedule
  • Staff selection

Integrated Shala Darpan Portal के फायदे

  • Integrated Shala Darpan के मदद से कोई भी नागरिक अपने घर बैठे सभी स्कूल की जानकारी प्राप्त कर सकता है |
  • इस पोर्टल से राजस्थान की शिक्षण विभाग मे काफी सुधार ओर पारदर्शिता आएगी |
  • अपने मोबाईल से किसी भी जगह सारी जानकारी ले पाएंगे |
  • यह पोर्टल से हर व्यक्ति का समय भी बचेगा जैसे की पहले बार बार स्कूल मे जाके जानकारी लेते थे अब इस पोर्टल पे ही सब कुछ उपलब्ध रहेगा |

🔶 Jan Suchana Portal


Shala darpan portal Rajsthan मुख्य तथ्य |

✔ इस पोर्टल की मदत से सभी राजस्थान के नागरिक School और शिक्षा से जूसी सभी जानकारी Online rajshaladarpan की website से प्राप्त कर सकते है |

Saladerpan portal एक ऐसी वेबसाइट है जहा राजस्थान की सभी सरकारी स्कूल (Government School), Private School, Teacher staff, School का Phone Number, Email, School के कर्मचारी जैसे सभी जानकारी आप हासिल कर सकते है |

Shala derpan website पर सभी Primary, secondary, education school की सभी जानकारी का डाटा shaladerpan port पर available है |

✔ राजस्थान सरकार का मुख्य उद्देश्य है की राजस्थान के नागरिकों को स्कूल सम्बंधित जानकारी पाने के लिए कही जाने की आवश्यकता ना पड़े इसीलिए इस पोर्टल की शुरुवात की है |


🔶 RAJSSP


Shala darpan internship

शाला दर्पण पोर्टल के अंदर ओर एक सब-पोर्टल जिसका नाम है shala darpan internship portal इसके जरिए कोई भी छात्र  B.Ed/D.El.Ed./B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed ये सब महाविद्यालय मे इंटर्नशिप के लिए apply कर सकता है

Internship School allotment status कैसे चेक करे?

  • सबसे पहले official website खोले
  • Left side मे आपको menu आएंगे
  • उस मेनू का उपयोग करे ओर candidate login पे क्लिक करे
  • Candidate अपना username ओर password डालकर allotment स्टैटस चेक कर पाएगा

या फिर

  • Menu मे allotment status select करे
  • अब नीचे दिए गए image की सारी information fill करे
    • पहले आपका district select करे
    • उसके बाद कोनस course
    • Institute name
    • Admission session(year)
    • Candidate name
    • Captcha
shala darpan internship

Shala Darpan form available for Download Format

  • स्कूल एसडीएमसी द्वारा 80 जी प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन के संबंध में फॉर्म 14
  • स्कूल में क्लिक कार्यक्रम के कार्यान्वयन के संबंध में फॉर्म 15
  • स्कूल प्रोफाइल शीट ११
  • स्कूल इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड सिविल वर्क फॉर्म 12
  • स्कूल और संस्था प्रधान जानकारी (स्कूल बेसिक प्रोफाइल) फॉर्म 1
  • छात्र का विवरण अतिरिक्त जानकारी फॉर्म 13
  • छात्र विस्तृत विवरण फॉर्म 9
  • स्कूल एकीकृत समाचार पत्र 2
  • बजट मद 3 ए के अनुसार स्वीकृत पद आधारित स्कूल कर्मियों का विवरण
  • अन्य स्कूल कर्मियों का विवरण (माननीय विभाग के स्वीकृत पद के अलावा) फॉर्म 3 बी
  • कक्षा / और कक्षा वार छात्र नामांकन फॉर्म 4
  • कक्षावार छात्र प्रवेश पत्र ५
  • स्कूल 6 के लिए संकायवार विषय चयन शीट
  • 11 वीं -12 वीं कक्षा / छात्र वार संकाय – वैकल्पिक विषय चयन प्रपत्र 7
  • स्कूल में कंप्यूटर और इंटरनेट की सुविधा 8
  • “व्यक्तिगत विवरण फॉर्म” (सभी शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के लिए) फॉर्म 10
  • शिक्षक विस्तृत प्रोफ़ाइल भरने के बारे में दिशानिर्देश

Shala Darpan KVS login portal क्या है?

shala darpan kvs
शाला दर्पण kvs

यह केन्द्रीय विद्यालय संघटन का लॉगिन portal है, इस पोर्टल पर

  • School Expert System
  • Online Admission
  • Learning support system
  • Analytics

यह सब सुविधा उपलब्ध है | School एक्सपर्ट system के द्वारा teacher या छात्र लॉगिन कर सकते है | online admission के जरिए स्टूडेंट्स की admission कर पाएंगे ओर learning platform के जरिए student या teacher अपने assignments online कर पाएंगे तथा कुछ नया सिख पाएंगे |


Staff Window

Staff window में आप राज्य के स्कूलों सम्बंधित स्टाफ की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है | Know staff details, register for staff login, staff login, transfer schedule, staff news आदि जैसे सुविधाएं Staff Corner पर नागरिकों को उपलब्ध मिलती है | Shaladarpan staff login करने की प्रक्रिया आगे इस लेख में बताई गयी है |

Staff corner देखने की प्रक्रिया |

  • सबसे पहले शाला दर्पण आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • Shaladarpan Home पेज खुलेगा |
  • यहाँ आपको “Staff Window” विकल्प का चयन करना होगा |
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा |
  • यहाँ आपको स्टाफ सम्बंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी |
  • इस प्रकार से Shala Darpan Staff Corner ऑनलाइन देख सकते है |

Shala darpan staff login

Shaladarpan Staff Login करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है |

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा |
  • यहाँ आपको “Staff Window” विकल्प का चयन करना होगा |
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा |
  • यहाँ आपको ऊपर “Staff Login” विकल्प का चयन करना होगा |
  • इसके बाद लॉगिन करने के लिए यूजरनेम, पासवर्ड, और कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा |
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करे |
  • इस प्रकार से Sala darpan staff login किया जा सकता है |

शाला दर्पण हेल्पलाइन नंबर

505, V Floor, Block 5,

Shiksha Sankul, J.L.N. Marg,

Jaipur-302017(Rajasthan).

Contact Number

Helpline Number- +911412700872, 01412711964

Email Id- [email protected]  , [email protected]


Read more About Rajsthan Shala Darpan


School Profile Proforma


Rajasthan School Details

DistrictModel SchoolAdarsh School Phase1Adarsh School Phase 2Adarsh School Phase 3Vocational schoolICT School
Ajmer4449414444481
Alwar106823021126550
Banswara6445124961217
Baran6333515325153
Barmer5758433527507
Bharatpur05012020420239
Bhilwara11607824633320
Bikaner1327818021252
Bundi4224311815181
Chittorgarh10524918917194
Churu030142829493
Dausa42410710220176
Dhaulpur11955973092
Dungarpur5198119190203
Ganganagar2409620026266
Hanumangarh03511510138301
Jaipur27428916936565
Jaisalmer315171081363
Jalor2395617913343
Jhalawar4403617627239
Jhunjhunun0401956613495
Jodhpur97512626522498
Karauli4307012730113
Kota022429022223
Nagaur97015723913349
Pali6498318926412
Pratapgarh124281131994
Rajsamand7355112119218
S.Madhopur5305211834194
Sikar0392247911351
Sirohi2253010733184
Tonk5306613417195
Udaipur65111238255350
Total1341335309254649059511

योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

शाला दर्पण राजस्थान (निष्कर्ष)

Shala darpan staff login ऑनलाइन पोर्टल के सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में इस लेख में उपलब्ध है. Shala darpan पोर्टल के लाभ, उद्देश, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया, शाला दर्पण स्टाफ लॉगिन की प्रक्रिया आदि. Staff login shala darpan के इस पोर्टल सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो नागरिक हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


FAQ

Q 1. Shala Darpan राजस्थान पोर्टल क्या है ?

Shala darpan Portal सरकार के द्वारा शिक्षा और शिक्षा विभाग से संबंधित पूरी जानकारी को website की सहायता से सभी नागरिकों को उपलब्ध कराने के लिए बनाया गया पोर्टल है ।

Q 2. Raj Shala Darpan पोर्टल पर क्या मौजूद है ?

Shaala Darpan Portal से आप शिक्षा और शिक्षा विभाग से संबंधित लगभग सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं । Shalaa Darpan Portal की सहायता से राज्य के छात्र ,स्कूल ,शिक्षक, शिक्षा विभाग से संबंधित सभी कर्मचारी शिक्षा विभाग में नया क्या चल रहा है इत्यादि की जानकारी देखी जा सकती है ।

Q 3. शाला दर्पण पोर्टल के क्या फायदे हैं ? Benefits of Shala Darpan Portal ?

शाला दर्पण पोर्टल के बहुत सारे फायदे हैं इस पोर्टल से अब शिक्षा और शिक्षा विभाग से संबंधित सभी जानकारी बहुत ही आसानी से देश के किसी भी कोने से प्राप्त कर सकते हैं ।

Q 4. Shala darpan School search कैसे करे ?

आप राजस्थान के सभी प्रकार की स्कूल की जानकारी ऑनलाइन देख सकते है | Rajasthan Shala Darpan Portal की मदत से बहुत ही आसानी से देख सकते हैं । हमने आपको Shala Darpan Portal की मदत से School list कैसे देखे इसकी प्रक्रिया इस आर्टिकल के ऊपर बताई गयी है।


Raj shaala Darpan से जुड़े कुछ सवाल |

हम आशा करते है की नीचे दिए गए सभी सवालों के जवाब हम दे पाए होंगे | अगर आपको कोई सवाल है जिसका जवाब आप हुमसे जानना चाहते हो तो कृपया हमे comment box मे पूछे हम जल्द आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे |

  • Sahal darpan website पर Login kaise kare ?
  • integrated shala darpan क्या है ?
  • shala darpan school staff search कैसे करे ?
  • shala darpan school search kaise kare ?
  • shala darpan kvs क्या है ?
  • rmsa shala darpan मतलब क्या है ?
  • shala darpan peeo login कैसे करे ?

Leave a Reply