उत्तर प्रदेश पेंशन योजना

SSPY UP

Medium Brush Stroke

SSPY UP क्या है?

SSPY उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ किया गया पोर्टल है. इस पोर्टल की मदत से राज्य के वृद्ध, विधवा महिलाये, दिव्यांगजन व कुष्ठजन लाभार्थि जो अपना जीवन व्यापन गरीबी रेखा के निचे करते है उन्हें सरकार द्वारा vridha pension योजना की माध्यम से मदत की जाएगी.

UP pension yojana का लाभ लेने के लिए आवेदक को SSPY portal registration करना अनिवार्य होगा.  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का कहना है गाओ से लेकर शहरी तक राज्य के सभी वृद्ध, विधवा महिलाये, दिव्यांगजन व कुष्ठजन लाभार्थियो को pension yojana UP का लाभ प्राप्त होना चाहिए.

SSPY Full form क्या है?

SSPY का Full form होता है Samajik suraksha pension yojana इसे हिंदी में “सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना” कहा जाता है.

Medium Brush Stroke

उत्तर प्रदेश सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना

UP Samajik Suraksha pension Yojana शुरू करने का मुख्य उद्देश यही है की राज्य के सभी जरूरतमंद वृद्धजन, विधवा, दिव्यांगजन व कुष्ठजन नागरिको को पेंशन प्रदान करना ताकि वो आपने जीवन का व्यापन कर सके.  इस योजना का लाभ लेने के लिए सभी लाभार्थी को ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है. SSPY योजना के माध्यम से दी जाने वाली राशि लाभार्थियों के सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी.

Medium Brush Stroke

SSPY UP Portal पर उपलब्ध सुविधाएं

Old age pension up / Vridh Pension (वृद्धावस्था पेंशन)

Widow pension UP (निराश्रित महिला पेंशन)

Divyang pension UP (दिव्यांग पेंशन)

Medium Brush Stroke

योजना के लिए पात्रता

– आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी होन अनिवार्य है | – आवेदक गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए। – आवेदक के पास बीपीएल का प्रमाण पत्र होना जरुरी है। – आवेदक समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से होना जरुरी है। – साथ ही, आवेदक समाज के पिछड़े वर्ग से हो सकता है।

योजना का लाभ लेने के लिए जरुरी दस्तावेज

– जन्म / आयु प्रमाण पत्र – वोटर आई.डी. – आधार कार्ड – राशन कार्ड – बैंक पासबुक – सक्षम अधिकारी से आय प्रमाण पत्र – पति का मृत्यु प्रमाण पत्र – विकलांगता प्रमाण पत्र

White Lightning

उत्तर प्रदेश पेंशन योजना की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे |