देश के छोटे और सीमांत किसानो को उम्र 60 साल के बाद पेंशन प्रदान करने के लिए इस योजना का आरंभ किया गया है.
3000 रूपए की पेंशन प्रति माह दी जाएगी
PMKMY full form क्या है?
PMKMY का फुल फॉर्म “Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana” होता है.
इसे हिंदी में प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना कहा जाता है.
प्रीमियम भुगतान की जानकारी
18 वर्ष की आयु वाले लाभार्थियों को हर महीने 55 रूपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा.
40 वर्ष की आयु वाले लाभार्थियों को 200 रूपये का प्रीमियम का भुगतान प्रति माह करना होगा
आवेदन के लिए पात्रता
किसान के पास 2 हेक्टर से अधिक जमीं नहीं होनी चहिये.
आवेदक किसान की आयु 18 से 40 के भीतर होनी चाहिए.
देश के छोटे और सीमांत किसानो को पात्र माना जायेगा
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
1. आधार कार्ड
2. पहचान पत्र
3. आयु प्रमाण पत्र
4. आय प्रमाण पत्र
5. खेत की खसरा खतौनी
6. बैंक खाते की पासबुक
7. मोबाइल नंबर
8. पासपोर्ट साइज फोटो