PMKMY

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना

किसान मानधन योजना

देश के छोटे और सीमांत किसानो को उम्र 60 साल के बाद पेंशन प्रदान करने के लिए इस योजना का आरंभ किया गया है.

3000 रूपए की पेंशन प्रति माह दी जाएगी

PMKMY full form क्या है?

PMKMY का फुल फॉर्म Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojanaहोता है.  इसे हिंदी में प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना कहा जाता है.

प्रीमियम भुगतान की जानकारी

18 वर्ष की आयु वाले लाभार्थियों को हर महीने 55 रूपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा.  40 वर्ष की आयु वाले लाभार्थियों को 200 रूपये का प्रीमियम का भुगतान प्रति माह करना होगा

आवेदन के लिए पात्रता

किसान के पास 2 हेक्टर से अधिक जमीं नहीं होनी चहिये. आवेदक किसान की आयु 18 से 40 के भीतर होनी चाहिए. देश के छोटे और सीमांत किसानो को पात्र माना जायेगा

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

1. आधार कार्ड 2. पहचान पत्र 3. आयु प्रमाण पत्र 4. आय प्रमाण पत्र 5. खेत की खसरा खतौनी 6. बैंक खाते की पासबुक 7. मोबाइल नंबर 8. पासपोर्ट साइज फोटो

Helpline Number

Helpline:  1800-3000-3468 E-Mail:  support@csc.gov.in

किसान मानधन योजना की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे |