MP e Uparjan

किसान पंजीयन पोर्टल मध्य प्रदेश 

किसान पंजीयन करने की प्रक्रिया हिंदी में |

MP e Uparjan क्या है?

मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने राज्य के किसानो के लिए MP eUparjan portal को जारी किया है.  इस पोर्टल पर किसान रजिस्ट्रेशन करके अपने फसल को सरकार को समर्थन मूल्य पर बेच सकते है.

पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज

आवेदक की समग्र आईडी  निवास प्रमाण पत्र  आधार कार्ड  बैंक अकाउंट पासबुक  ऋणपुस्तिका मोबाइल नंबर पासपोर्ट साइज फोटो

MP E-Uparjan ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया |

STEP - 1 

सबसे पहले आवेदक को mpeuparjan.nic.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यह सरकार द्वारा जारी की गयी वेबसाइट है.

MP E-Uparjan ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया |

STEP - 2

आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुलेगा यहाँ आपको "किसान पंजीयन/आवेदन" विकल्प का चयन करना होगा.

MP E-Uparjan ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया |

STEP - 3

अगले पेज पर आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे जिला, किसान कोड/मोबाइल न./समग्र न. और कॅप्टचा कोड दर्ज करके कंटिन्यू बटन पर क्लिक करे.

MP E-Uparjan ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया |

STEP - 4

अब आपके सामने मध्य प्रदेश किसान पंजीयन का आवेदन फॉर्म खुलेगा, इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करे और सबमिट बटन पर क्लिक करे.

मध्य प्रदेश ई-उपर्जन पोर्टल से किसान पंजीयन की प्रक्रिया इस प्रकार है. आवेदक ऑनलाइन पंजीयन करके सभी सुविधाएं का लाभ प्राप्त कर सकते है.

किसान पंजीयन की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे |

MP E-Uparjan