ई-श्रम 

श्रमिक कार्ड

Shramik Card registration

ई-श्रम क्या है?

केंद्र सरकार द्वारा आरम्भ किया गया पोर्टल है | इस पोर्टल की माध्यम से सभी श्रमिकों को श्रमिक कार्ड प्रदान किया जायेगा | असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को देश में चल रही योजनाओ का लाभ प्रदान किया जायेगा |

श्रमिक कार्ड के फायदे

E Shram portal पर असंगठित क्षेत्र के 38 करोड़ नागरिकों का नेशनल डेटाबेस तैयार किया जायेगा | एकत्रित किया गया नेशन डेटाबेस को आधार से सीड किया जायेगा | मजदूरों जेड रेहड़ी पटरी वालों एवं घरेलू कामगारों को एक साथ जोड़ा जाएगा | श्रमिक का नाम, पता, शैक्षिक योग्यता, कौशल का प्रकार, परिवार से संबंधित जानकारी उपलब्ध की जाएगी |

श्रमिक कार्ड के लाभार्थी

स्मॉल एंड मार्जिनल फार्मर एग्रीकल्चरल लेबरर्स शेयर क्रॉपर फिशरमैन लेबलिंग एंड पैकेजिंग बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन वर्कर लेदर वर्कर कारपेंटर मिडवाइफ घरेलू कामगार नाई सब्जी एवं फल विक्रेता अखबार विक्रेता रिक्शा चालक सीएससी केंद्र चालक मनरेगा कामगार आशा वर्कर आदि

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

आधार नंबर  आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर  सेविंग बैंक अकाउंट नंबर  आईएफएससी कोड राशन कार्ड  आय प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र आयु का प्रमाण पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ  मोबाइल नंबर

eshram Helpline Number

Helpline Number- 14434 Email Id- eshram-care@gov.in Address- Ministry of Labour & Employment, Govt. of India, Jaisalmer House, Mansingh Road, New Delhi-110011, India Phone number: 011-23389928

FAQ

असंगठित श्रमिक कौन हैं?

कोई भी कामगार जो घर पर काम करने वाला, स्वरोजगार करने वाला कर्मचारी या असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला दिहाड़ी मजदूर है और ईएसआईसी या ईपीएफओ का सदस्य नहीं है, असंगठित कामगार कहलाता है.

श्रमिक कार्ड का मुख्य उद्देश क्या है?

असंगठित क्षेत्र के नागरिकों केंद्रीकृत डेटाबेस का निर्माण करना और इन सभी लाभार्थियों को सुविधाएं प्रदान करना.

श्रमिक कार्ड योजना की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे |