Vimarsh Portal
Vimarsh Portal MP के सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है जैसे, Vimarsh Portal 2024 के लाभ, उद्देश, और विमर्श पोर्टल लोगिन करने की प्रक्रिया Vimarsh Portal Result देखने की प्रक्रिया आदि जैसे सभी जानकारी हिंदी में उपलब्ध है.
Vimarsh Portal से सम्बंधित जानकारी हिंदी में इस लेख में उपलब्ध है. मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय के माध्यम से विमर्श पोर्टल का निर्माण किया गया है. इस पोर्टल पर शिक्षक और विद्यार्थियों के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध है. परीक्षा सम्बंधित सामग्री, छात्र विमर्श पोर्टल, अतिथि शिक्षकों की रिक्तियों की जानकारी, व्यावसायिक पाठ्यक्रम की पुस्तकें डाउनलोड करने हेतु, व्यावसायिक शिक्षा अर्धवार्षिक परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम आदि सुविधाएं MP Vimarsh Portal पर उपलब्ध है.
मध्य प्रदेश राज्य के सभी विधार्थियो और शिक्षकों के लिए यह पोर्टल का आरंभ किया है. भोपाल के कमिश्नर श्रीमती जयश्री कियावत जी ने मध्य प्रदेश विमर्श पोर्टल पर 10 वि, 12 वि के छात्र के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा सामग्री Vimarsh portal पर अपलोड की है. कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से राज्य के सभी स्कूल बंद होने के कारन सभी छात्रों के लिए ऑनलाइन शिक्षण प्रदान किया जा रहा है. 9,10,11,12 कक्षा के छात्रों के लिए Vimarsh portal MP पर पढाई के लिए वीडियो अपलोड किये जाते है और परीक्षा सामग्री ही उपलब्ध कराई जाती है.
आज के इस लेख में हम आपको MP Vimarsh online portal सम्बंधित जानकारी प्रदान करने वाले है. जैसे Vimarsh क्या है? Rmsa vimarsh portal की जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. विमर्श पोर्टल पर क्या सुविधाएं उपलब्ध है और इस सुविधा का लाभ राज्य के विद्यार्थी कैसे प्राप्त कर सकते है इससे सम्बंधित संपूर्ण जानकारी इस लेख में आगे उपलब्ध है.
🔶 MP Rojgar पोर्टल सम्बंधित जानकारी हिंदी में.
विमर्श पोर्टल क्या है?
Vimarsh MP का एक पोर्टल है जिसे राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (RMSA portal) भी कहा जाता है. इस पोर्टल पर राज्य के विद्याथियो के लिए परीक्षा सम्बंधित सामग्री विमर्श पोर्टल पर उपलब्ध है. साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत अधिकारी/शिक्षक जो आईटी क्षेत्र में योग्यता रखते हैं अपनी जानकारी इस पोर्टल पर दर्ज कर सकते है. छात्र 9, 10, 11, 12 के विधियार्थियो के लिए एम पि विमर्श पोर्टल पर परीक्षा सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध है.
इस पोर्टल की माध्यम से राज्य के विद्यार्थी अपनी समस्या के समाधान के लिए ऑनलाइन शिक्षक से संपर्क कर सकते है. इसके लिए Vimarsh portal registration करना अनिवार्य होगा. इस लेख में आगे हम आपको बताएँगे Vimarsh portal login और registration कैसे करते है. इस पोर्टल की वजह से शिक्षा के स्तर में सुधर होगी और डिजिटल इंडिया बनाने में मदत मिलेगी.
विमर्श पोर्टल 2024 मध्य प्रदेश
पोर्टल | विमर्श पोर्टल |
राज्य | मध्य प्रदेश |
श्रेणी | राज्य सरकार की योजना |
विभाग | राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (RMSA) |
उद्देश | राज्य के छात्रों को ऑनलाइन शिक्षण प्रदान करना. |
लाभार्थी | राज्य के विद्यार्थी |
Vimarsh official website | vimarsh.mp.gov.in – Click Here |
MP Vimarsh Portal के लाभ / फायदे
Madhya Pradesh (MP) Vimarsh portal के क्या लाभ एव फायदे राज्य के विद्यार्थियों को और शिक्षकों को प्राप्त हो सकते है इससे सम्बंधित जानकारी निचे प्रदान की है.
🔸 विमर्श पोर्टल मध्य प्रदेश के छात्रों के लिए निर्माण किया गया है. इस पोर्टल पर परीक्षा सम्बंधित सामग्री और शिक्षक सम्बंधित जानकारी उपलब्ध है.
🔸 इस पोर्टल पर छात्र 9, 10, 11, 12 के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा सामग्री उपलब्ध है.
🔸 अपना class (छात्र) का चयन करके जिस विषय की सामग्री प्राप्त करना चाहते है उसका चयन विद्यार्थियों को करना होगा.
🔸 question bank और Blueprint भी आपको इस पोर्टल की माध्यम से मिलेंगे.
🔸 Vimarsh website की माध्यम से राज्य के विद्यार्थी अपनी समस्या का समाधान के लिए ऑनलाइन शिक्षक से बात कर सकते है प्रश्न पूछ सकते है.
🔸 शैक्षिक रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण 11 से दोपहर 12 तक होता है.
🔸 स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत अधिकारी/शिक्षक जो आई.टी. के क्षेत्र में योग्यता रखते है उन्हें अपनी जानकारी इस पोर्टल पर दर्ज करनी होगी.
🔸 व्यावसायिक पाठ्यक्रम के पाठ्यपुस्तक विमर्श पोर्टल से डाउनलोड कर सकते है.
🔸 साइबर सुरक्षा हेतु किशोरों/छात्रों के लिए पुस्तिका को PDF File में डाउनलोड किया जा सकता है.
Vidyarthi Vimarsh Portal का मुख्य उद्देश
मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा निर्माण किया गया MP Vimarsh Portal राज्य के 9th Class से 11th class के छात्रों के लिए है. इस पोर्टल पर माध्यम प्रदेश के छात्रों के लिए परीक्षा सम्बंधित संपूर्ण सामग्री उपलब्ध है. 9th class से 11th result इस पोर्टल पर की माध्यम से राज्य के विद्यार्थी देख सकते है. विमर्श पोर्टल लोगिन, करके विद्यार्थी इस पोर्टल पर उपलब्ध सभी सुविधाएं का लाभ प्राप्त कर सकते है. vimarsh.mp.gov.in इस पोर्टल का मुख्य उद्देश यही है राज्य के छात्रों को परीक्षा सम्बंधित सभी सुविधाएं प्रदान करना.
मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा निर्माण किया गया Vimarsh portal MP पर राज्य के शिक्षक तथा विद्यार्थियों के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध है. ऑनलाइन घर बैठे विद्यार्थी इस पोर्टल से परीक्षा के सम्बंधित सामग्री प्राप्त कर सकते है. राज्य के विद्यार्थियों के लिए विमर्श पोर्टल महत्वपूर्ण पोर्टल है.
🔶 CM Rise Yojana (MP)
विमर्श पोर्टल रमसा | शिक्षक / मॉडरेटर RMSA Vimarsh Portal Registration (PLC Registration)
शिक्षक रजिस्ट्रेशन करके अपने विद्यालय या अकैडमिक विषय के सम्बंधित वीडियो, लेख या प्रेसेन्टेशन PLC पर अपलोड कर सकते है. Vimarsh teacher registration कैसे करते ही इसकी जानकारी निचे उपलब्ध है.
- सबसे पहले आवेदक को rmsa (विमर्श) पोर्टल पर जाना होगा. MP vimarsh यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है.
- Vimarsh home पेज खुलेगा यहाँ आपको निचे स्क्रॉल करके “प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी, शिक्षक अभिव्यक्ति मंच ” इस विकल्प का चयन करना होगा.
- अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको “लॉगिन/पंजीयन” के विकल्प का चयन करना होगा.
- एक और पेज खुलेगा यहाँ आपको “पंजीयन” के विकल्प का चयन करना होगा.
- यहाँ आपको UID code दर्ज करना होगा. कोड दर्ज करके पूंजीकरण करे के भुट्टो पर क्लिक करे.
- यहाँ आपको अपना पूरा नाम दिखाई देगा. आपको ईमेल id और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
- इसके बाद पासवर्ड को सेट करना होगा और निचे पंजीकरण के बटन पर क्लिक करना होगा.
इस प्रकार से आपकी प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी होती है. PLC registration इस प्रकार कर सकते है.
🔶 MP online portal की जानकारी हिंदी में.
पीएलसी | PLC (Professional learning community) login कैसे करे?
MP vimarsh portal से PLC login कैसे करे इससे सम्बंधित जानकारी इस लेख में निचे हिंदी प्रदान की है.
- सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- Vimarsh website के होम पेज पर “PLE” के विकल्प का चयन करना होगा.
- अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको “लॉगिन/पंजीयन” के विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक और पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
- UID और PLC password दर्ज करके आप इस पोर्टल को सफलतापूर्वक लॉगिन कर सकते है.
- इस प्रकार से Professional learning community login किया जाता है.
Vimarsh MP Portal RMSA Login / विमर्श पोर्टल लोगिन कैसे करे?
रमसा विमर्श पोर्टल लोगिन कैसे करे? इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में प्रदान की है. Vimarsh portal login करने की प्रक्रिया जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े.
- सबसे पहले आवेदक को MP RMSA पोर्टल पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर “RMSA login” के विकल्प का चयन करना होगा.
- अब एक पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी .
- User id और Password दर्ज करके लॉगिन के बटन पर क्लिक करे.
- इस प्रकार रमसा पोर्टल से RMSA MP Login कर सकते है.
विमर्श पोर्टल 2024 12th examination details कैसे देखे?
विमर्श पोर्टल पर 9th 10th 11th 12th छात्रों के विद्यार्थियों के लिए question bank और Blueprints उपलब्ध है. इसे राज्य के विद्यार्थी निशुल्क डाउनलोड कर सकते है. इन सभी छात्रों के विद्याथिर्यों के सभी विषय के question bank और blueprints vimarsh official website पर उपलब्ध है. अगर आप इसे फ्री में डाउनलोड करना चाहते है तो हमने निचे इसकी प्रक्रिया बताई है. MP 12th class question bank ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करते है? इसकी जानकारी निचे प्रदान की है. 10th और 12th दोनों छात्र के विद्यार्थी इसका लाभ प्राप्त कर सकते है.
MP 10th and 12th class question bank and blueprints vimarsh portal se download कैसे करे?
Vimrsh portal से class 10th और 12th question bank and blueprint download कैसे करे? इसकी जानकारी निचे प्रदान की है.
- सबसे पहले vimarsh portal.mp.gov.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर “Examination” के विकल्प का चयन करना होगा.
- अब एक पेज खुलेगा यहाँ आपको class और subject का चयन करना होगा.
- Class और Subject चुनने के बाद निचे आपको question bank और blueprints दिखाई देंगे.
- click to view करने पर pdf ओपन होगी और आप इस pdf को डाउनलोड भी कर सकते है.
- इस प्रकार online 10th और 12th class question bank and blueprints Vmarsh MP portal से डाउनलोड कर सकते है.
MP Gradation List कैसे देखे?
Gradation list online देखने की प्रक्रिया निचे निम्मलिखित है. MP gradation list online कैसे देखे? इसकी जानकरी निचे हिंदी में उपलब्ध है.
- सबसे पहले मध्यप्रदेश विमर्श पोर्टल पर जाना होगा.
- पोर्टल के होम पेज पर “Gradation list” विकल्प का चयन करना होगा.
- अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पूछी गयी जानकरी दर्ज करनी होगी.
- सबसे पहले Designation का चयन करना होगा इसके बाद Interim/Final किसी एक विकल्प का चयन करना होगा और Date (तारीख) का चयन करके VIEW के बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार से आप online MP gradation list देख सकते है.
Class wise MP Umang module download कैसे करे?
मध्य प्रदेश छात्रों के लिए विमर्श ऑनलाइन पोर्टल से उमंग मॉडुल डाउनलोड कैसे करे? इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में प्रदान की है.
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर “Jeevan Kaushal” विकल्प का चयन करना होगा.
- अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको “Class wise module” के विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक और पेज खुलेगा यहाँ आपको कक्षा 9, 10, 11 के मॉडुल दिखाई देंगे.
- डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करके आप इसे डाउनलोड भी कर सकते है.
- इस प्रकार से Vimarsh पोर्टल से class wise umang module download किया जा सकते है.
🔶 MPWCDMIS : महिला सशक्तिकरण, महिला एव बाल विकास विभाग मध्य प्रदेश
स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत अधिकारी/शिक्षक जो आईटी क्षेत्र में योग्यता रखते हैं अपनी जानकारी दर्ज कैसे करें?
- सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- पोर्टल के होम पर निचे स्क्रोल करने के बाद आपको “स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत अधिकारी/शिक्षक जो आईटी क्षेत्र में योग्यता रखते हैं अपनी जानकारी दर्ज करें” विकल्प का चयन करे.
- अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पूछी गयी जानकरी दर्ज करनी होगी.
- यूनिक id, नाम, पदनाम , जिला, DISE code, शाला का नाम, कार्यालय का नाम एवं पता, प्रथम नियुक्ति दिनांक, शैक्षणिक योग्यता और भी अन्य जानकारी आपको यहाँ दर्ज करनी होगी.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे Save बटन पर क्लिक करे और सम्पूर्ण जानकरी फिरसे चेक करे.
- संपूर्ण जानकारी सही होने के बाद Lock के बटन पर क्लिक करे.
⚠ नोट : कृपया सभी जानकारी जाँच कर ही लॉक करें. लॉक होने के पश्चात् किसी तरह का परिवर्तन संभव नहीं होगा.
छात्र विमर्श पोर्टल से अतिथि शिक्षकों की रिक्तियों की जानकारी कैसे प्राप्त करे?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाये.
- वेबसाइट के होम पेज पर “अतिथि शिक्षकों की रिक्तियों की जानकारी” इस विकल्प का चयन करे.
- अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली दिखाई देंगे.
- DISE कोड की माध्यम से आप यहाँ खोज भी सकते है.
- विकल्प का चयन करने के बाद PDF file खुलेगी और यहाँ संपूर्ण जानकारी उपलब्ध होगी.
- इस प्रकार ऑनलाइन विमर्श मध्यप्रदेश पोर्टल से अतिथि शिक्षकों की रिक्तियों की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
MP Vimarsh portal helpline number
Vimarsh portal सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.
Rashtriya Madhyamik Shiksha Abhiyan M.P.Directorate Of Public Instruction Gautam Nagar Near Chetak Bridge Bhopal-462023,
Phone No.-0755-4902266
🔶 मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की जानकारी हिंदी में.
योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |
YouTube | Click Here |
Telegram | Click Here |
Click Here |
Vimarsh Portal Madhya Pradesh (निष्कर्ष)
विमर्श पोर्टल की सभी जानकारी हिंदी में इस लेख में प्रदान की गयी है, Vimarsh portal MP के लाभ, उद्देश, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया और vimarsh portal भोपाल, मध्य प्रदेश, छात्र विमर्श पोर्टल आदि की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है। मध्य प्रदेश राज्य के नागरिकों को यदि इस पोर्टल समबन्धित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो, नागरिक पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।
FAQ
विमर्श मध्य प्रदेश का एक पोर्टल है, इस पोर्टल पर राज्य के छात्रों के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध है. जैसे परीक्षा सम्बंधित सामग्री, सभी विषय के question bank, blueprints, टुटोरिअल वीडियोस आदि की संपूर्ण सुविधाएं इस पोर्टल पर उपलब्ध है. यह पोर्टल राज्य के विद्यार्थी और शिक्षकों के लिए निर्मित किया गया है.
हाँ, इस पोर्टल पर सभी विषयो के question bank उपलब्ध है. इसे आप download भी कर सकते है.
नहीं, बिना लॉगिन किये आप निशुल्क सभी विषय के question bank आसानी से डाउनलोड कर सकते है.
हाँ, PLC login के लिए आपको कोई शुल्क देने की जरुरत नहीं है.
हाँ, विमर्श पोर्टल पर उपलब्ध सभी सुविधाएं फ्री है.
RMSA login करने के लिए आपको vimarsh पोर्टल पर जाना होगा. पोर्टल के होम पेज पर आपको RMSA login का विकल्प दिखाई देगा इसका चयन करे और आगे पूछी गयी जानकारी दर्ज करे. ID और password डालके आप इसे login कर सकते है.
Shivpuri
मनीषा
Rohtash Sharm callss 8th 10th 12th ITI computer ba EWS mobile number 9812015870 VL LOWN TL NAWAN DT JIND JOB PANE POST APLI [email protected] family I’d nomber 3wca3571