Sambal Yojna 2025 Jankalyan Portal | Sambal Portal

Sambal Portal से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में आगे हिंदी में उपलब्ध है, जैसे MP Sambal Card के लाभ, Sambal Yojna Jan Kalyan Portal का उद्देश्य और sambal mp gov in portal पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं के सम्बंधित अन्य जानकारी निम्मलिखित है|

Table of Contents

Sambal Yojna 2025

Sambal Yojna MP का आरंभ राज्य सरकार द्वारा राज्य के अंसगठित क्षेत्रों के श्रमिक नागरिको के लिए किया गया था| इस योजना के तहत राज्य के अंसगठित क्षेत्रों के सभी नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी| Mukhyamantri Sambal yojana का नाम बदलकर MP naya savera yojana रखा गया है|

राज्य के कही सारे नागरिक योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं कर पाते इस समस्या का हल निकलने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा Jankalyan sambal yojana का आरंभ किया गया| इस योजना का लाभ राज्य के श्रमिक परिवारों तक पोहचे यही राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य है| इस योजना के तहत लाभार्थियों को sambal card (श्रमिक पंजीयन कार्ड) प्रदान किये गए है|

आज के लेख में MP Mukhyamantri jankalyan sambal yojana सम्बंधित संपूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है| इस योजना के तहत राज्य के श्रमिक परिवारों को किस प्रकार से लाभ प्राप्त होगा इससे सम्बंधित जानकारी उपलब्ध है| Jankalyan portal और Shramik sewa के लाभ, पात्रता, उद्देश्य आदि की जानकारी उपलब्ध है|

🔶 मध्य प्रदेश खसरा खनौती नक़ल

Sambal yojna क्या है?

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा Sambal portal 2025 की शुरुवात की गयी थी| Sambal Yojna के तहत राज्य के श्रमिक परिवारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाती है| लाभार्थी परिवारों को इस योजना के तहत Sambal yojna card (नया सवेरा कार्ड) दिए जाते है| राज्य के अंसगठित क्षेत्रों के परिवारों के बच्चो के जन्म से पहले ले लेकर पूरी जिंदगी मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा jan kalyan yojana के अंतर्गत सहायता प्रदान की जाती है|

जनकल्याण (संबल) योजना के तहत अब तक राज्य के 6 से 8 लाख श्रमिक परिवारों को लाभ प्राप्त हो चूका है| इस योजना के तहत Naya savera card सभी परिवारों को प्रदान किया जायेगा| Sambal yojana MP के तहत प्रदान किये जाने वाले श्रमिक पंजीयन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करते है इससे सम्बंधित जानकारी इस लेख में आगे उपलब्ध है|

Jankalyan Portal संक्षिप्त विवरण

योजना जन कल्याण संबल योजना / नया सवेरा योजना
राज्य मध्य प्रदेश
विभाग श्रम विभाग
श्रेणी राज्य सरकार की योजना
आरंभ हुआ 2018
योजना में बदलाव जून 2019
उद्देश श्रमिक परिवारों को सहायता प्रदान करना
लाभार्थी राज्य के श्रमिक परिवार
संबल योजना वेबसाइटsambal.mp.gov.inClick Here

Sambal Yojna Portal MP की जानकारी

Madhya Pradesh Sambal Yojana 2025 के तहत राज्य के श्रमिक परिवारों के लिए राज्य सरकार द्वारा संबल योजना के अंतर्गत 4 मई 2021 को 16 हजार 844 यानि लगभग 17 हजार श्रमिक परिवारों के खाते में 379 करोड़ रूपए स्थानांतरित किये गए. मध्य प्रदेश नया सवेरा योजना के तहत राज्य के किसी श्रमिक परिवारों में से किसी का मृत्यु कोई दुर्घटना से होती है तो राज्य सरकार द्वारा उनके परिवार को 4 लाख रूपए की धनराशि प्रदान की जाती है. यदि किसी श्रमिकों के परिवार में अपंगता आती है या सामान्य मृत्यु होती है तो उन परिवारों को 2 लाख रूपए की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा shramik sewa के अंतर्गत की जाएगी.

jankalyan sambal portal

MP jankalyan sambal yojna को Naya savera yojana भी कहा जाता है. राज्य के कही सारे लोगो को लगता है दो अलग अलग योजनाए है लेकिन यह एक ही योजना है बदलते सरकार के साथ इसका नाम भी बदला गया था. इस योजना के तहत लाभार्थियों को MP Shramik panjiyan card दिया जाता है. ताकि राज्य के असंगठिक क्षेत्रों के नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके.

राज्य सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्रों के परिवारों को naya savera card प्रदान करके का निर्णय लिया गया था. संबल कार्ड के स्थान पर नागरिकों को नया सवेरा श्रमिक कार्ड दिया जायेगा. योजना के लाभार्थियों के आधार कार्ड का नंबर shramik card mp पर उपलब्ध होगा और लाभार्थियों के कार्ड आधार कार्ड से लिंक किये जायेंगे.

Jan Kalyan Portal द्वारा श्रमिक परिवारों की सहायता

मध्य प्रदेश (MP) जनकल्याण पोर्टल पर उपलब्ध संबल योजना के अंतर्गत राज्य के 12 वि कक्षा में अधिकतम अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सरकार द्वारा 30000 रूपए का पुरस्कार दिया जायेगा. यह सुविधा सिर्फ गरीब परिवार के काम आय वाले परिवार के बच्चो के लिए उपलब्ध है.

श्रमिक परिवार में यदि कोई महिला अपने शिशु को जन्म देती है तो जन्म देने से पहले 4 हजार और जन्म देने के बाद 12 हजार रुपए उनके खाते में भेजे जाएंगे. MP jankalyan yojana के अंतर्गत सरकार द्वारा श्रमिक परिवारों को पूरी जिंदगी सहायता प्रदान करती रहती है. jan kalyan portal सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.

Shramik Sewa Sambal Yojna

मध्य प्रदेश सरकार राज्य के नागरिकों के लिए समय समय पर नए योजनाओ का आरंभ करती रहती है. राज्य के महिला और बच्चो के लिए राज्य सरकार द्वारा MPWCMIS महिला सशक्तिकरण महिला एव बल विकास पोर्टल का आरंभ किया गया है.

राज्य के गरीब वर्गीय परिवारों के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा naya savera card सभी श्रमिक परिवारों को दिया जायेगा और साथी इस कार्ड के साथ आधार कार्ड लिंक किया जायेगा. ताकि सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाले सुविधाएं का लाभ राज्य के श्रमिक परिवार को मिल सके.

Jan Kalyan Sambal Yojna के लाभ

Sambal Yojna के किस प्रकार से राज्य के नागरिकों को लाभ प्राप्त हो सकता है इससे सम्बंधित हिंदी में जानकारी निचे उपलब्ध है.

  • संबल योजना के तहत राज्य के श्रमिक परिवारों को विभिन्न सुविधाएं और सेवाएं प्रदान की जाती है.
  • इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्रों के परिवारों को संबल योजना कार्ड दिया जाता है.
  • यदि किसी दुर्घटना के कारन परिवार में मृत्यु होता है तो इस योजना के तहत 4 लाख पाय उस परिवार को दिए जायेंगे.
  • सामान्य मृत्यु होने के कारन परिवार को 2 लाख रूपए की सहायता प्रधान की जाएगी.
  • गर्भवती महिलाओं को मातृत्व की सुविधा
  • छात्रों को शिक्षा प्रोत्साहन
  • दुर्घटनाग्रस्त लोगों को स्वास्थ्य बीमा कवर,
  • बिजली बिल की माफ़ी,
  • बेहतर कृषि के उपकरण प्रदान करना,
  • अंत्येष्टि सहायता देना एवं
  • निःशुल्क स्वास्थ्य देखभाल आदि जैसे लाभ शामिल हैं

MP Sambal Portal का मुख्य उद्देश

Sambhal yojna portal पर राज्य के असंगठित क्षेत्रों के श्रमिक परिवारों के लिए राज्य सरकार नया सवेरा योजना के अंतर्गत सहायता करती है. सरकार का मुख्य उद्देश है राज्य के गरीब वर्गीय श्रमिक मजदुर वर्ग के परिवारों को प्रदेश में चल रही सभी सुविधाएं का लाभ प्राप्त हो. जन्म से लेके मृत्यु तक सरकार सहायता करती है. मध्य प्रदेश श्रमिक पंजीयन कार्ड प्राप्त करके राज्य के सभी श्रमिक परिवार सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाएं का लाभ ले सकती है.

मध्य प्रदेश राज्य सरकार प्रदेश के नागरिकों के लिए अनेक प्रकार की योजनाओं का आरम्भ समय समय पर करती है. Madhya Pradesh Sambal Yojna का आरम्भ राज्य सरकार द्वारा ही किया गया था. इस योजना के तहत प्रदेश के श्रमिक परिवारों को लाभ प्रदान करने का उद्देश है. sambal mp gov in इस वेबसाइट पर Sambal yojna का आयोजन किया गया है. इसे Jankalyan portal भी कहा जाता है.

Sambal Portal MP

संबल पोर्टल का आरम्भ मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा राज्य के श्रमिक परिवारों को सहायता करने के लिए किया गया था. Sambal portal MP की माध्यम से राज्य के लाभार्थी परिवारों से पंजीकरण करके उन्हें Sambal Card प्रदान किया गया. इस योजना का लाभ राज्य के सभी श्रमिक परिवार प्राप्त कर सकते है, इसके लिए सरकार द्वारा कुछ पात्रता जारी किये गए है. Sambal Yojna MP के तहत अब तक राज्य के 6 से 8 लाख परिवारों को लाभ प्राप्त हो चूका है. Sambal Yojna सम्बंधित अधिक जानकारी इस लेख में आगे उपलब्ध है.

Naya Savera Yojana के लिए पात्रता

Naya savera card के आवेदन के लिए राज्य के परिवारों की पात्रता क्या होनी चाहिए इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.

🔸 आवेदक मध्य प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए.

🔸 आवेदक का परिवार गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करना चाहिए.

🔸 100 यूनिट से काम बिजली का इस्तेमाल करने वाले परिवार.

🔸 आवेदक के नाम पर कोई जमीन नहीं होनी चाहिए.

🔸 Sambal Yojna के तहत आवेदक की उम्र 40 साल से कम होनी चाहिए.

🔸 आवेदक किसी अन्य योजना का लाभार्थी पात्र नहीं होना चाहिए.

Sambal Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

MP मुख्यमंत्री संबल योजना के आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज की आवश्यकता होती है, आवश्यक दस्तावेज की सूचि निम्मलिखित है.

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बिजली का बिल
  • BPL कार्ड
  • असंगठित क्षेत्र का मजदूर कार्ड

Sambal Portal 2.0 की विशेषताएं

मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा Sambal 2.0 Portal का आरम्भ किया गया है, इससे पहले 01 अप्रैल 2018 को Sambal Portal MP का आरम्भ किया गया था.

  • योजना में सरलीकरण तथा प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाये रखने के लिये मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण (संबल 2.0) योजना तथा पोर्टल का शुभारंभ किया गया है.
  • MP Sambal Portal 2.0 की माध्यम से बायोमेट्रिक e-KYC सत्यापन के द्वारा पहले से अपात्र श्रमिक भी आवेदन कर सकते है.
  • संबल 2.0 योजना में राज्य के मोची, तेंदूपत्ता संग्राहको को भी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की श्रेणी में सम्मिलित किया जायेगा.
  • Sambal Yojana 2.0 Portal के तहत प्रदेश के 27,897 हितग्राहियो को अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी.
  • इस योजना के माध्यम से सहायता (रू. 5 हजार), सामान्‍य मृत्‍यु सहायता (रू. 2 लाख), दुर्घटना मृत्‍यु सहायता(रू. 4 लाख), आंशिक दिव्‍यांगता सहायता (रू. 1 लाख) एवं स्‍थायी दिव्‍यांगता सहायता योजना (रू. 2 लाख) की सहायता राशि लाभार्थियों को प्रदान की जाएगी.

Sambal Card / Naya Savera Card कैसे बनाये?

नया सवेरा कार्ड बनवाने के लिए आपको पुराण संबल कार्ड बदलकर नया कार्ड बनवाना पड़ता है. इसकी प्रक्रिया निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • आवेदक को सबसे पहले संबल कार्ड समेत अन्य आवश्यक दस्तावेज के साथ लोक सेवा केंद्र या कियोस्क कॉमन सर्विस सेण्टर या एमपी ऑनलाइन पर जाना होगा.
  • अब आपको यहाँ सम्बंधित अधिकारी को संबल कार्ड और आधार कार्ड देना होगा इसके बाद अधिकारी आपके मोबाइल नंबर, आधार कार्ड आदि की जानकारी की जाँच करेंगे.
  • आपके आधार कार्ड और संबल कार्ड पर की जानकरी एक जैसे होनी चाहिए. अधिकारी इसकी जाँच करेगा.
  • यदि आपके आधार कार्ड और सम्बल कार्ड की जानकारी मैच होती है तो आपको अधिकारी तुरंत नया सवेरा कार्ड बनाकर देगा.
  • कार्ड बनवाने का अधिकार सिर्फ सक्षम अधिकारी को होता है. आपका पुराना संबल कार्ड रखकर नया सवेरा कार्ड आपको दिया जाता है.
  • इस प्रकार से आप MP naya savera card बनवा सकते है.

Sambal Portal Login कैसे करे? Sambal 2.0 Login

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना पोर्टल लॉगिन करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • Jankalyan sambal login करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज “Login” विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन के लिए कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
Sambal Login
  • यूजरनेम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करके login बटन पर क्लिक करे.
  • Sambhal portal का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा.
  • इस प्रकार से आप ऑनलाइन Sambal login कर सकते है.

श्रमिक पंजीयन की स्थिति की जाँच कैसे करे?

Naya savera portal MP से श्रमिक पंजीयन की स्तिथि कैसे देखते है इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आवेदक को Sambal online portal पर जाना होगा.
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद निचे पंजीयन के बॉक्स में “पंजीयन की स्तिथि जांचे” विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको स्तिथि देखने के लिए कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
Naya savera MP status
  • 9 अंकों की समग्र आईडी आपको यहाँ 2 बार दर्ज करके कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा और निचे सदया की जानकारी देखे बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार से आप श्रमिक पंजीयन स्तिथि की जाँच ऑनलाइन कर सकते है.

MP Sambal पोर्टल पर अपना Login User Name पता कैसे करे?

Naya savera Login user name पता कैसे करे? जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • Sambhal पोर्टल से login username पता करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर निचे प्रोएक्टिव गवर्नेंस के बॉक्स में “पोर्टल पर अपना Login User Name पता करे” विकल्प का चयन करे.
  • अब एक नया पेज खुलेगा जिला और स्थानीय निकाय का चयन करना होगा.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद कॅप्टचा कोड दर्ज करके रिपोर्ट देखे बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से आप Sambhal yojana Login Username पता कर सकते हैं.

MP Shramik Card Download

आवेदन करने के बाद कुछ दिन में आवेदक का नाम लाभार्थियों की सूचि में दर्ज किया जाता है तक आपकी पंजीयन प्रक्रिया पूरी होती है. इसके बाद आवेदक MP Naya savera portal की माध्यम से Sambal card download कर सकते है.

sambal.mp.gov.in portal, जिला डैशबोर्ड देखने की प्रक्रिया

जिला डैशबोर्ड देखने की प्रक्रिया निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • Sambal portal MP Website Home पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “जिला डैशबोर्ड” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद अभी जिले की सूचि आएगी जिसमे आपको जिस जिले का डैशबोर्ड देखना है उसका चयन करे.
  • अगले पेज पर आपको चुने गए जिले का डैशबोर्ड दिखाई देगा.
  • इस प्रकार से sambal mp gov in पोर्टल से जिले का डैशबोर्ड देख सकते है.

निकाय डैशबोर्ड देखने की प्रक्रिया

निकाय डैशबोर्ड देखने की प्रक्रिया निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • Sambal sewa पोर्टल का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “निकाय डैशबोर्ड” विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब आपको यहाँ कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • जिला, स्थानीय निकाय की जानकारी दर्ज करे.
  • जानकारी दर्ज करने के बाद डैशबोर्ड देखे बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से Sambal Portal से निकाय डैशबोर्ड देख सकते है.

Sambal Portal 2.0, ACT PDF

Sambal Portal Helpline Number

मध्य प्रदेश संबल पोर्टल सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए मध्य प्रदेश राज्य के नागरिक निचे दिए गए फ़ोन नंबर पर संपर्क करके अपने समाधान का हल प्राप्त कर सकते है. पता और Sambal portal contact number निम्मलिखित है.

मध्य प्रदेश असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार कल्याण मण्डल,
82, हर्षवर्धन नगर, मजार के पास, भोपाल
Phone No. 0755-2573036, 2573046

योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

Sambal Jankalyan Portal MP निष्कर्ष

Sambal 2.0 login की सभी जानकारी हिंदी में इस लेख में प्रदान की गयी है, Jankalyan portal के लाभ, उद्देश, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया और Sambal yojna, sambal mp gov in आदि की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है। मध्य प्रदेश राज्य के नागरिकों को यदि इस पोर्टल समबन्धित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो, नागरिक पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।

MP Jankalyan Sambal Yojana, FAQ

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री संभल योजना का लाभ किसे होगा?

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संबल योजना को राज्य के असंगठित क्षेत्रों के श्रमिक परिवारों के लिए इस योजना का आरंभ किया गया था. राज्य के गरीब मजदुर वर्गीय नागरिकों को इस योजना का लाभ मिलेगा.

नया सवेरा कार्ड के कैसे बनाये?

नया सवेरा कार्ड बनवाने के लिए आवेदक को लोक सेवा केंद्र या कियोस्क कॉमन सर्विस सेण्टर या एमपी ऑनलाइन पर जाकर बनवा सकते है.

Sambal yojana की आधिकारिक वेबसाइट कोनसी है?

sambal.mp.gov.in

किसी दुघटना के कारन मृत्यु होने पर संबल योजना के तहत कितने धनराशि सरकार द्वारा दी जाती है?

संबल योजना लाभार्थी की मृत्यु किसी दुर्घटना के कारन होने से उसके परिवार को 4 लाख रूपए की धनराशि सरकार द्वारा प्रदान की जाती है.

MP jankalyan sambal yojana के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए?

जन कल्याण संबल योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए, आवेदक के पास जमीन नहीं होनी चाहिए, आवेदक किसी अन्य योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए.

नया सवेरा कार्ड आवेदन के लिए कोनसे आवश्यक दस्तावजे जरुरी है?

आधार कार्ड, फोटो, बिजली का बिल, BPL कार्ड, निवास प्रमाण पात्र, मोबाइल नंबर आदि.

क्या MP naya savera card online बनवा सकते है?

नहीं, आप अपने क्षेत्र के नजदीकी लोक सेवा केंद्र या कियोस्क कॉमन सर्विस सेण्टर या एमपी ऑनलाइन के अधिकारियो से बनवा सकते है.

MP shramik card download कैसे करे?

आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से संबल श्रमिक पंजिययाँ कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

Sambal portal contact number क्या है?

Phone No. 0755-2573036, 2573046

संबल योजना में आवेदन करने की मुख्य योग्यता क्या है?

मजदूर कार्ड या बीपीएल कार्ड होना आवश्यक है

5 thoughts on “Sambal Yojna 2025 Jankalyan Portal | Sambal Portal”

Leave a Comment