PMSP Bihar ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित संपूर्ण जानकारी इस लेख में उपलब्ध है, Post matric scholarship Bihar पोर्टल का उद्देश, लाभ, PMSP Scholarship Bihar के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी विस्तार में आगे इस लेख में प्रदान की है. अगर आप भी इस पोर्टल की जानकारी हासिल करना चाहते है तो इसे अंत तक जरूर पढ़े.
Bihar Post Matric Scholarship ऑनलाइन पोर्टल का आरंभ बिहार राज्य सरकार द्वारा किया गया है. pmsonline.bih.nic.in इस पोर्टल की माध्यम से राज्य के छात्रों को राज्य सरकार द्वारा स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी. Bihar Post Matric Scholarship का लाभ लेने के लिए आवेदक अब ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से आवेदन कर सकते है. आवेदन की प्रक्रिया और अन्य जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है.
राज्य सरकार द्वारा चलायी जाने वाली इस योजना की सबसे खास बात यह है कि, पिछले 3 सालों से लंबित छात्रवृत्ति की राशि वर्ष 2019-20, 2021- और 2021-22 कि लंबित Bihar Scholarship योजना का आवेदन लाभार्थी आवेदक एक साथ कर सकते है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य यही है की राज्य के गरीब वर्गीय परिवार के बच्चो को शिक्षा के लिए प्रेरित करना और उन्हें आगे शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना राज्य सरकार का उद्देश है.
आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको Post matric scholarship portal Bihar 2024 के सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. pmsonline bihar portal के लाभ, उद्देश, पात्रता, जरुरी दस्तावेज आवेदन की प्रक्रिया और पोर्टल की अन्य सुविधाएं के बारे में जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है.
Post matric scholarship Bihar 2024
बिहार पोस्ट मैट्रिक्स स्कॉलरशिप पोर्टल को पाहिले NSP 2.0 पोर्टल के माध्यम से संचालित किया जा रहा था, लेकिन इस पोर्टल को और भी अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए बिहार सरकार शिक्षा विभाग के द्वारा nic, बिहार के अंतर्गत Post Matric Scholarship Portal (PMSP) निर्मित किया गया है. पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना DBT के माध्यम से संचालित किया जाएगा.
PMSP Bihar इस योजना के तहत विभिन्न मानता प्राप्त महाविद्यालय विश्वविद्यालय संस्थान में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की स्वीकृति प्रदान की जाएगी. इस योजना के तहत लाभार्थियों को राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा राशि उपलब्ध कराई जाती है.
Bihar Post Matric Scholarship (Highlights)
योजना | पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप |
राज्य | बिहार |
विभाग | शिक्षा विभाग, बिहार |
उद्देश | छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करना |
लाभार्थी | उच्च शिक्षा के छात्र |
श्रेणी | राज्य सरकार की योजना |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | pmsonline.bih.nic.in – Click Here |
पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप पोर्टल बिहार का मुख्य उद्देश
इस योजना का आरंभ पहले केंद्र सरकार द्वारा NSP पोर्टल पर किया गया था. इस पोर्टल पर होने के कारन पिछले तीन-चार साल से छात्रवृत्ति योजना बहुत लंबित चल रही थी, NSP पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने के बाद बहुत सारे प्रक्रिया है, जिसमें अधिक टाइम लग जाता था.
छात्र के सुविधाएं के लिए बिहार राज्य सरकार द्वारा Bihar pmsonline पोर्टल को जारी किया गया. इस पोर्टल की माध्यम से छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आवेदन करने के बाद विद्यार्थी को शिक्षा मंत्री ने घोषणा की आवेदन समाप्त होने के उपरांत 1 महीने के अंदर DBT के माध्यम से छात्रों के खाते में स्कॉलरशिप की राशि भेज दि जाएगी.
Pmsonline पोर्टल पर आवेदन के लिए पात्रता
इस योजना के तहत आवेदक की क्या पात्रता होनी चाहिए इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निम्मलिखित है.
- आवेदक बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए.
- आवेदक पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आदि वर्ग का होना चाहिए.
- आवेदक के परिवार की आय 250000 से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के लिए मैट्रिक या प्रवेशिका परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उत्तर कक्षाओं में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राएं ही छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के परिवारों में से केवल 2 पुत्रो को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा.
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति में यह नियम नहीं लागू होंगे.
Post Matric Scholarship Online Form, आवश्यक दस्तावेज
राज्य के छात्रों को इस योजना के तहत Post matric scholarship yojana registration के लिए आवश्यक दस्तावेज की सूचि निम्मलिखित है.
- 10th marksheet Certificate
- Domicial Certificate
- Income Certificate
- Caste Certificate
- Bonafide Certificate
- Fee Receipt from Institution
- Last Exam Passing Marksheet
Post Matric Scholarship Bihar Registration
बिहार पोस्ट मैट्रिस्ट स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.
- सबसे पहले आवेदक को https://pmsonline.bih.nic.in/ इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Apply for Academic Year 2019-20, 2020-21, 2021-22 only” इस विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको 2 विकल्प मिलेंगे.
- SC & ST students click here to apply post matric scholarship
- BC & EBC students click here to apply post matric scholarship
- अपने केटेगरी के अनुसार विकल्प का चयन करे.
- इसके बाद अगले पेज पर आपको new student registration लिंक पर क्लिक करना होगा, यहां आपको 5 स्टेट में फॉर्म को भरना पड़ेगा.
- इसके बाद student registration form खुलेगा इस फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करे.
- इसके बाद Post matric scholarship Bihar form खुलेगा, इस फॉर्म में सभी जानकारी दर्ज करके सभी दस्तावेज को जोड़े और इसे सब्मिट करे.
इस प्रकार से विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
🔶 Agriculture Department Bihar
List of Finalized Student कैसे देखे?
Finalized students list देखने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- Post matric scholarship portal home page खुलेगा.
- यहाँ आपको “List of Finalized Student” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
- स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, इंस्टीटूशन, सर्च ऑप्शन, आदि की जानकारी दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद अगले पेज पर आपको सूचि दिखाई देगी.
इस प्रकार से post matric scholarship finalized students list देख सकते है.
Post Matric Scholarship Status
post matric scholarship status verify करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.
- सबसे पहले आवेदक को pmsonline की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Verify Your Application Status” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
- Aadhar/Mobile No/User ID इसमें से कोई एक दर्ज करे और दूसरे बॉक्स में जन्म तिथि दर्ज करे.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करे.
- अगले पेज पर आपको एप्लीकेशन स्टेटस दिखाई देगा.
इस प्रकार से Bihar post matric scholarship status verify कर सकते है.
Post Matric Scholarship Portal Institution Registration
Bihar Post matric scholarship portal institution registration करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Institution Registration” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको चेक बॉक्स में टिकमार्क करके कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद अगले पेज पर आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
- Institution Details
- Contact Person Details
- सभी जानकरी दर्ज करने के बाद Preview and Continue बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे यहाँ दर्ज करे.
इस प्रकार से pmsonline portal से Institution registration कर सकते है.
View institution list
Search List of Registered Institutions देखने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “View institution list ” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी करनी होगी.
- State
- District
- Institution type
- Filter Type
- Enter Search Text
- आदि की सभी जानकारी आपको दर्ज करनी होगी और सर्च बटन पर क्लिक करना होगा.
इस प्रकार से Registered Institution List Bihar Post Matric Scholarship Portal से देख सकते है.
Official Login करने की प्रक्रिया
आधिकारिक वेबसाइट से ऑफिसियल लॉगिन करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- PMSP website का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Official Login” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको लॉगिन करने के लिए लॉगिन डिटेल्स दर्ज करने होंगे.
- यूजर आयडी, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करके लॉगिन बटन पर क्लिक करे.
इस प्रकार से लॉगिन किया जा सकता है.
Post Matric Scholarship Bihar Mobile App Download
Bihar Post Matric Scholarship App Download करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.
- एप्प डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के गूगल प्लेस्टोर पर जाना होगा.
- यहाँ आपको ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स में Post Matric Scholarship Bihar लिखकर सर्च करना होगा.
- इसके बाद पहले नंबर के एप्प को ओपन करे.
- आपको यहाँ इनस्टॉल का विकल्प दिखाई देगा इसे क्लिक करे.
- एप्प डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.
इस प्रकार से PMSB Mobile App Download कर सकते है.
Bihar post matric scholarship APK
Important PDF
Institution Registration on Post Matric Scholarship Portal (PMSP), Bihar | PDF 📁 |
Institution registration user manual | PDF 📁 |
Institution registration user manual | PDF 📁 |
Important Notification | PDF 📁 |
Post Matric Scholarship Bihar Portal Helpline Number
राज्य सरकार द्वारा Post Matric Scholarship Portal पर राज्य के नागरिको की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये है. यदि इस पोर्टल सम्बंधित आपको कोई समस्या आती है तो निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है. ईमेल द्वारा भी संपर्क किया जा सकता है, ईमेल आयडी निम्मलिखित है.
+91-9534547098 ( Raj Kumar )
+91-9031085130 ( Umakant )
For any query and suggestion mail us on [email protected]
योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |
Youtube | Click Here |
Telegram | Click Here |
Click Here |
FAQ
बिहार राज्य सरकार द्वारा राज्य के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आदि वर्ग के परिवार के छात्रों को स्कालरशिप प्रदान करने के लिए इस योजना का आयोजन किया गया है.
http://pmsonline.bih.nic.in/ इस वेबसाइट की माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, अथवा मोबाइल एप्प द्वारा भी आवेदन किया जा सकता है.
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए : वर्ष 2019-20, 2020-21, 2021-22 के लिए ताजा और नवीनीकरण छात्रवृत्ति के मामले में छात्र शिक्षा विभाग के विज्ञापन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Student Aadhaar Card
Student Photograph
Bonafide Certificate from institution
Fee Receipt from institution
Income Certificate valid for 2019-20, 2020-21, 2021-22
Residence Certificate
Caste Certificate
Previous Degree Passing Certificate
Previous Year Mark Sheet
+91-9534547098 ( Raj Kumar )
+91-9031085130 ( Umakant )
For any query and suggestion mail us on [email protected]