MGPY मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का आरंभ बिहार राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिको को वाहन खरीदने पर 50 % सब्सिडी Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana 2022 के अंतर्गत प्रदान की जाएगी. इस योजना के तहत राज्य के लाभार्थी 3 से 10 पहियों तक के वाहन खरीद सकते है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
राज्य में कही सारे ऐसे नागरिक होते है जिनको अपना रोजगार प्राप्त करने के लिए किसी वाहन की आवश्यकता होती है परंतु आर्थिक स्तिथि कमजोर होने के कारन ऐसे नागरिक वाहन खरीद नहीं सकते. Bihar Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana के तहत इन सभी नागरिको को राज्य सरकार सब्सिडी प्रदान करेगी ताकि नागरिक अपना रोजगार प्राप्त कर सके. बस, ट्रक, ऑटो रिक्शा आदि जैसे वाहन खरीद सकते है.
आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको MGPY Bihar से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना online लाभ प्राप्त कैसे करे? इस योजना का मुख्य उद्देश, आवेदन की प्रक्रिया आदि जैसे सभी जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है.
Contents
- 1 मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना
- 2 MGPY (संक्षिप्त विवरण)
- 3 Mukhyamantri Gramin Parivahan Yojana का मुख्य उद्देश
- 4 Bihar mukhyamantri gramin parivahan yojana का लाभ.
- 5 एम्बुलेंस खरीदने पर सब्सिडी
- 6 Bihar Mukhyamantri Gram Privahan Yojana के लिए पात्रता
- 7 Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana Online Apply
- 8 MMGPY Registration (Instruction)
- 9 MGPY Bihar Helpline Number
- 10 FAQ
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना
राज्य में काफी सारे ऐसे लोग है जिनका व्यवसाय वाहन पर आधारित रहता है और काफी सारे ऐसे लोग है जो किसी दूसरे के वाहन पर चालक है और वो अपना खुद का वाहन लेना चाहते है लेकिन पैसे की कमी होने के कारन वाहन नहीं ले सकते ऐसे नागरिको के लिए बिहार सरकार ने Bihar gram parivahan yojana का आरंभ किया था.
इस योजना के तहत नागरिकों को अपने व्यवसाय से सम्बंधित वाहन खरेदी करने पर 50 % की सब्सिडी बिहार राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाती है. इसके लिए राज्य सरकार ने कुछ पात्रता भी जारी की है, पात्रता जानने के लिए इस लेख को आगे पढ़े. इस लेख में मुख्यमंत्री परिवहन योजना लिस्ट सम्बंधित और अन्य जानकारी हिंदी में उपलब्ध है.
MGPY (संक्षिप्त विवरण)
योजना | मुख्यमंत्री परिवहन योजना |
राज्य | बिहार |
संबंधित विभाग | राज्य का मानव कल्याण विभाग एवं परिवहन निगम |
योजना का प्रकार | सब्सिडी योजना |
उद्देश | वाहन खरेदी पर लाभार्थियों को सब्सिडी प्रदान करना |
लाभार्थी | बिहार के ग्रामीण निम्न जाति के लोग |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट | transport.bih.nic.in – Click Here |
Mukhyamantri Gramin Parivahan Yojana का मुख्य उद्देश
यह योजना सिर्फ बिहार राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों के लिए उपलब्ध है. इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को 3 या 4 पहिया वाले वाहन लेने पर 50 % सब्सिडी प्रदान की जाती है. ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करना और उन्हें सब्सिडी देकर काम को बढ़वा देना यही Gramin parivahan yojana Bihar का मुख्य उद्देश है.
MGPY full form क्या है?
MGPY का फुल फॉर्म होता है “Mukhyamantri Gramin Parivahan Yojana” और इसे हिंदी में मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना कहा जाता है.
Bihar mukhyamantri gramin parivahan yojana का लाभ.
राज्य के नागरिकों को मुख्यमंत्री परिवहन योजना बिहार का लाभ किस प्रकार से प्राप्त हो सकता है इससे सम्बंधित जानकारी निम्मलिखित है.
- इस योजना के तहत सभी लाभार्थियों को वाहन खरेदी करने पर 50 % की सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी.
- मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत बेरोजगार अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अत्यंत पिछड़े वर्ग (EBC) के नागरिक पंजीकरण करके और आवेदन पत्र जमा करके सब्सिडी दरों पर वाहन खरीदने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- जो लोग किसी प्रकार की वित्तीय सहायता या अवसर न मिल पाने के कारण बेरोजगार हैं, ऐसे सभी नागरिकों को इस योजना के माध्यम से मदद मिल रही है.
- लाभार्थियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए 4 पहिया या 3 पहिया नया वाहन खरीदने के लिए सब्सिडी के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.
- इस योजना के तहत बिहार राज्य के लगभग 8,405 ग्राम पंचायतों को शामिल कर उन्हें सहायता प्रदान किये जाने का लक्ष्य है.
- इस योजना के कारन बेरोजगार नागरिकों को रोजगार प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा.
एम्बुलेंस खरीदने पर सब्सिडी
राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को 3 पहिया, 4 पहिया वाहन खरीदने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है इसके अलावा राज्य के नागरिकों को एम्बुलेंस खरेदी करने पर भी सब्सिडी प्रदान की जाएगी. BDO द्वारा आसाढी गांव के निवासी को चाबी सौंप पर इस योजना का आरंभ किया गया है. सभी गरीब मरीजों को एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी, इससे सम्बंधित जानकारी BDO प्रिया कुमारी ने दी है. एंबुलेंस खरेदी करने के लिए ₹450000 का खर्च आता है. इस योजना के माध्यम से ₹200000 का अनुदान लाभार्थियों को प्रदान किया जाएगा.
Bihar Mukhyamantri Gram Privahan Yojana के लिए पात्रता
राज्य के नागरिकों को इस योजना का लाभ प्रपात करने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए इससे सम्बंधित जानकारी उपलब्ध है.
- आवेदक बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए.
- आवेदक ग्रामीण क्षेत्र से होना चाहिए.
- बेरोजगार अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अत्यंत पिछड़े वर्ग (EBC) के नागरिक इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है.
- आवेदक की उम्र 21 साल या इससे अधिक होनी चाहिए.
- लाभार्थी को सरकारी सेवा नियोजित नहीं होना चाहिए और पहले से ही कोई व्यावसायिक वाहन नहीं होना चाहिए.
- प्रत्येक पंचायत के 5 योग्य आवेदकों का चयन किया जायेगा.
- लाभार्थियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए 4 पहिया या 3 पहिया नया वाहन खरीदने के लिए सब्सिडी के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.
- आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होना जरुरी है.
Gram parivahan yojana Bihar आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- शेक्षित योग्यता का प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट साइज फोटो
Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana Online Apply
MMGPY Apply Online करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.
- सबसे पहले आवेदक को transport bih nic in इस ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको ” मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना” विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अब एक और पेज खुलेगा यहाँ आपको ” फॉर अप्लाई ऑनलाइन सेवंथ फेस क्लिक हेयर” लिंक पर क्लिक करना होगा.

- अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा इस फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करे.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक करे.
- पोर्टल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होती है.
- इसके बाद log in विकल्प का चयन करे.
- लॉगिन डिटेल्स दर्ज करके पोर्टल को लॉगिन करे.

- अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा, इस फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करे.
- सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज को अपलोड करे.
- आखरी चरण में फॉर्म को सबमिट करे.
इस प्रकार से MGPY Bihar Online Registration किया जा सकता है.
MGPY Bihar Login करने की प्रक्रिया
Mukhyamantri gram parivahan yojana portal Bihar login करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- MGPY Bihar website home page खुलेगा.
- यहाँ आपको होमपेज पर लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा.
- लॉगिन करने के लिए कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.

- जैसे यूजर नेम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा.
- सभी जानकरी दर्ज करने के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करे.
इस प्रकार से MMGPY Bihar portal login कर सकते है.
🔶 SSPMIS
MMGPY Registration (Instruction)
MGPY Bihar Helpline Number
बिहार राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों की समस्या के समाधान के लिए MGPY Bihar toll free number जारी किया है. निम्मलिखित नंबर पर संपर्क करके नागरिक MMGPY पोर्टल सम्बंधित सभी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है. ईमेल द्वारा भी संपर्क किया जा सकता है. ईमेल आयडी और कांटेक्ट नंबर निम्मलिखित है.
Helpline Number- 0612-2233333
Email Id- [email protected]nic.in
योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |
YouTube | Click Here |
Telegram | Click Here |
Click Here |
FAQ
बिहार राज्य सरकार द्वारा राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के गरीब वर्गीय नागरिकों को अपना खुदका वहां खरीदने पर 50 % की सब्सिडी प्रदान की जाती है. ताकि नागरिक रोजगार प्राप्त कर सके.
MGPY का फुल फॉर्म होता है “Mukhyamantri Gramin Parivahan Yojana”
बेरोजगार अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अत्यंत पिछड़े वर्ग (EBC) के नागरिक पंजीकरण करके लाभ ले सकते है.
हाँ, बिहार के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों के लिए इस योजना का आयोजन किया गया है.
Helpline Number – 0612-2233333

नमस्कार दोस्तों bharatyojna.in वेबसाइट पर हम सरकार द्वारा चलाये जाने वाले सभी राज्य के योजनाओं की जानकारी प्रदान करते है | योजना के अपडेट के लिए हमारा facebook पेज जरूर लाइक करे | धन्यवाद् !