Pocra ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध शेतकरी योजना सम्बंधित संपूर्ण जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है. Pocra Login करने की प्रक्रिया, Mahapocra Farmer Login देखने की प्रक्रिया आदि की जानकारी निम्मलिखित है.
Pocra नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी प्रकल्प
महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा राज्य के किसानो के लिए POCRA पोर्टल का आयोजन किया है. इस पोर्टल की माध्यम से किसानो को लाभ प्रदान किया जायेगा. इसे नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी प्रकल्प भी कहा जाता है. महाराष्ट्र के छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों को राज्य सरकार की ओर से इस योजना का लाभ मिलेगा. महाराष्ट्र सरकार ने नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना 2021-22 के लिए 4,000 करोड़ रुपये खर्च करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
आज के इस लेख के माध्यम से Pocra DBT से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. Mahapocra के लाभ, पोर्टल का उद्देश्य और Pocra Login करने की प्रक्रिया आदि की जानकारी उपलब्ध है. अगर आप भी महाराष्ट्र राज्य के किसान है और Pokhara Yojana का लाभ लेना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.
DBT Pocra क्या है?
पोकरा एक पोर्टल है जिसे महारष्ट्र राज्य सरकार द्वारा कृषि विभाग महाराष्ट्र शाशन के अंतर्गत निर्माण किया गया है. राज्य के किसानो की सहायता के लिए इस पोर्टल को बनाया गया है. Pokhra इस योजना का जोर राज्य में पानी की उपलब्धता के अनुसार फसलों की खेती पर होगा और किसानों को जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाली कठिनाइयों का सामना करने में मदद मिलेगी. राज्य में जो किसान इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें इस योजना के तहत आवेदन करना होगा. महाराष्ट्र के 15 जिलों के 5142 गांवों में नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना का पंजीकरण शुरू कर दिया गया है.
Pocra DBT इस परियोजना के अन्तर्गत चयनित ग्रामों में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु वर्ष 2021-22 में कुल रू 1350 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है. पोखरा परियोजना के तहत कृषि तालाबों, ड्रिप सिंचाई, बागवानी के साथ-साथ किसान समूहों के लाभ के लिए कृषि और कृषि प्रसंस्करण उद्योगों की सुविधा, जल संतुलन आधारित मिट्टी और जल संरक्षण कार्यों सहित विभिन्न व्यक्तिगत लाभों के लिए अनुदान और धन प्रदान किया जाता है.
Pocra DBT संक्षिप्त विवरण
योजना | नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी परियोजना |
पोर्टल का नाम | Pocra |
विभाग | कृषि विभाग |
राज्य | महाराष्ट्र |
श्रेणी | राज्य सरकार की योजना |
उद्देश | राज्य के किसानो को लाभ प्रदान करना. |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | dbt.mahapocra.gov.in – Click Here mahapocra.gov.in – Click Here |
POCRA Full Form क्या है?
Pocra का फुल फॉर्म होता है “Project On Climate Resilient Agriculture“
pokhara dBT का मुख्य उद्देश
इस योजना के तहत राज्य के किसानो को काफी मदत मिलेगी, किसानों को जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाली कठिनाइयों का सामना करने में इस योजना के तहत मदद मिलेगी. Pokhara DBT का मुख्य उद्देश यही है राज्य के सभी गांव के किसानो को सहायता करना. योजना का लाभ लेने के लिए किसान ऑनलाइन Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana के आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते है. Pockra Online Registration की प्रक्रिया निम्मलिखित है.
🔶 MahaBOCW
DBT Pocra Registration कैसे करे?
Pokhara DBT Registration Online करने की प्रक्रिया आगे हिंदी में निम्मलिखित है.
- सबसे पहले आवेदक को dbt mahapocra gov in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Farmer” (शेतकरी) विकल्प पर क्लिक करके “New Registration” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
- आपके मोबाइल नंबर एक OTP आएगा उसे यहाँ दर्ज करे.
- इसके बाद आपको अपनी व्यैक्तिक जानकारी, जमीन विवरण और स्वघोषणापत्र आदि की जानकारी दर्ज करनी होगी.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे.
- इस प्रकार से किसान अपना Pocra DBT Registration पूरा कर सकते है.
DBT Pocra Login करने की प्रक्रिया
पोर्टल पर Pokhara Login करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.
- सबसे पहले आवेदक को dbt mahapocra gov in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Farmer” (शेतकरी) विकल्प पर क्लिक करके “Login” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा और सेंड OTP बटन पर क्लिक करे.
- आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे यहाँ दर्ज करे.
- इसके बाद आपका डैशबोर्ड खुलकर आएगा.
- इस प्रकार से DBT Pokhara Login कर सकते है.
अधिकारी लॉगिन कैसे करे?
अधिकारी लॉगिन करने की प्रक्रिया निम्मलिखित है.
- सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “अधिकारी” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
- यहाँ यूजर नेम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपका डैशबोर्ड खुलकर आएगा.
- इस प्रकार से DBT Pocra Official Login कर सकते है.
FPO / FPC / Group Registration
FPO / FPC / Group Registration करने की प्रक्रिया निम्मलिखित है.
- सबसे पहले आवेदक को dbt mahapocra की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “FPO / FPC / Group” विकल्प पर क्लिक करके “New Registration” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
- इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा इस फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करे.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे.
- इस प्रकार से किसान अपना FPO / FPC / Group पंजीकरण कर सकते है.
dbt pokhara Helpline Number
यदि नागरिकों को इस योजना सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या आती है तो निम्मलिखित हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है. ईमेल द्वारा भी संपर्क किया जा सकता है, ईमेल आयडी और हेल्पलाइन नंबर निम्मलिखित है.
- कृषी विभाग
- महाराष्ट्र शासन
नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी प्रकल्प (PoCRA),
30 अ/ब, आर्केड, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर,
कफपरेड,
मुंबई 400005.
Phone: 022-22163351
Email: [email protected]
mahadbt pocra निष्कर्ष
Mahadbt Pocra के इस लेख में महाराष्ट्र राज्य के छोटे और मध्यम वर्ग के किसानो को मिलने वाले लाभ की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध है. लाभार्थी नागरिकों के लिए यह एक महत्वपूर्ण लेख है. Pokhara Login करने की प्रक्रिया, योजना का मुख्य उद्देश्य, आवेदन की प्रक्रिया जैसे सभी विषय की जानकारी इस लेख में उपलब्ध है.
योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे
YouTube | Click Here |
Telegram | Click Here |
Click Here |
FAQ
पोकरा एक पोर्टल है जिसे महारष्ट्र राज्य सरकार द्वारा कृषि विभाग महाराष्ट्र शाशन के अंतर्गत निर्माण किया गया है. राज्य के किसानो की सहायता के लिए इस पोर्टल को बनाया गया है. Pokhra इस योजना का जोर राज्य में पानी की उपलब्धता के अनुसार फसलों की खेती पर होगा और किसानों को जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाली कठिनाइयों का सामना करने में मदद मिलेगी.
Pokhara DBT का मुख्य उद्देश यही है राज्य के सभी गांव के किसानो को सहायता करना. योजना का लाभ लेने के लिए किसान ऑनलाइन Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana के आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते है.
https://dbt.mahapocra.gov.in/
Phone: 022-22163351
Email: [email protected]