PM Kisan 2024 Status, किसान सम्मान निधि | PMKSNY

  • Post category:Central Government
  • Reading time:22 mins read
You are currently viewing PM Kisan 2024 Status, किसान सम्मान निधि | PMKSNY

PM Kisan ऑनलाइन पोर्टल को केंद्र सरकार द्वारा देश के किसानो को लाभ प्रदान करने के लिए आरंभ किया गया है. Kisan Samman Nidhi योजना के तहत देश के छोटे और सीमांत किसानो को सरकार द्वारा 6000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. इस योजना के तहत प्रदान की जाने वाली राशि किश्तों में दी जाएगी. इस योजना का लाभ लेने के लिए PMkisan की आधिकारिक वेबसाइट से किसान पंजीकरण करना अनिवार्य होगा.

Kisan Samman Nidhi योजना के लाभार्थी किसान ऑनलाइन के माध्यम से सूचि में अपने नाम की खोज भी कर सकते है. आधिकारिक वेबसाइट की माध्यम से PM Kisan Status देख सकते है. इस लेख में आगे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की संपूर्ण जानकारी हिंदी में उपलब्ध है.

आज के इस लेख के माध्यम से pmkishan सम्बंधित सभी जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. PM Kisan Yojana का लाभ, पात्रता, उद्देश्य और आधिकारिक वेबसाइट से PM Kisan Beneficiary Status देखने प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी इस लेख में उपलब्ध है.


PM Kisan

PM Kisan Yojana की शुरुवात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश के गरीब और सीमांत किसानो के लिए की है. इस योजना के तहत किसानो आर्थिक सहायता हेतु धनराशि प्रदान की जाएगी. PM kisan samman nidhi का लाभ प्राप्त करने के लिए देश के किसानो को Online kisan registration करना अनिवार्य होगा.

PMKisan के तहत लाभार्थी किसानो किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जायेगा. इस कार्ड को प्राप्त करने के लिए लाभार्थी किसानो को बैंक में जाकर एक फॉर्म सबमिट करना होगा. योजना का लाभ लेने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना अनिवार्य होगा. जिस बैंक में किसनओ का किसान सम्मान निधि वाला बैंक खाता है उसी बैंक में फॉर्म को दर्ज करना होगा.


🔶 Kisan Samman Nidhi Yojana


PMKSNY full form

PMKSNY का फुल फॉर्म होता है “Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana


PMKISAN, संक्षिप्त विवरण

योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
किसके द्वारा आरंभ की गयी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आरंभ तिथि1 दिसंबर 2018
उद्देश्यदेश के किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करना.
लाभार्थी देश के गरीब और सीमांत किसान
सहायता हेतु राशि6000 रूपए
श्रेणी केंद्र सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.inClick Here

Kisan Samman Nidhi का मुख्य उद्देश

इस योजना का आरंभ कने का मुख्य उद्देश है देश के किसानो को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना और किसानो के आय में वृद्धि लाना. pmkishan योजना के तहत देश के लाभार्थी किसानो को 6000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रति वर्ष सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी. इस योजना के तहत मिलने वाली राशि 3 किश्तों में प्रदान की जाएगी. इससे किसानो को आर्थिक सहायता मिलेगी. 2000 रूपए की तीन किश्त इस योजना के तहत प्रतिवर्ष दी जाएगी. कृषि कल्याण मंत्रालय को वित्त वर्ष 2021 के लिए 1,31,531 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया गया है. यह बजट पिछली बार से 5.63% अधिक है.


🔶 PM Kisan Tractor Yojana


PM Kisan Yojana का लाभ

pmkissan योजना का लाभ देश के किसानो को किस प्रकार से प्राप्त हो सकता है इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • इस योजना का लाभ देश के सभी छोटे और सीमांत किसान प्रपात कर सकते है.
  • PM kisan scheme का लभ लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य होगा.
  • इस योजना के तहत लाभार्थी किसानो को 6000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
  • सहायता हेतु राशि 3 किस्तों में प्रदान की जाएगी.
  • PM Kisan Status अब देश के नागरिक घर बैठे देख सकते है.
  • ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र की सूची में शामिल होने वाले लाभार्थि किसनओ को अगले 5 साल तक 6000 रूपये दिए जायेगे.
  • इस योजना के तहत मिलने वाली राशि लाभार्थियों के सीधे बैंक खाते में जमा की जाएगी.

PM kisan samman nidhi portal (Statistics)

DEC-MAR 2021-2210,81,18,179
AUG-NOV 2021-2211,18,25,639
APR-JUL 2021-2211,13,13,674
DEC-MAR 2020-2110,23,50,927
AUG-NOV 2020-2110,23,45,082
APR-JUL 2020-2110,49,32,422
DEC-MAR 2019-208,96,15,485
AUG-NOV 2019-20 8,76,21,517
APR-JUL 2019-206,63,27,721
DEC-MAR 2018-193,16,11,759

pmkisan.gov.in status पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं

देश के नागरिको को pm kisan.gov.in पोर्टल पर कोनसी सुविधाएं उपलब्ध मिलती है इससे सम्बंधित जानकारी निम्मलिखित है.

  • Farmer Registration
  • Edit Aadhaar Failure Records
  • Beneficiary Status
  • Status of Self Registered/CSC Farmers
  • Beneficiary List
  • Updation of Self Registered Farmer
  • PMKisan App
  • KCC Form
  • CSC Login

Kisan samman nidhi yojna के लिए पात्रता

आवेदक किसानो को इस योजना का लाभ लेने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए इससे सम्बंधित जानकारी निचे उपलब्ध यही.

  • किसान भारत देश का स्थायी निवासी होना चाहिए.
  • कमजोर और सीमांत किसानो को ही इस योजना का लाभ मिलेगा.
  • किसान पंजीकरण करना अनिवार्य होगा.
  • pm kisan samman का लाभ लेने के लिए आवेदक किसी अन्य किसान योजना का पात्र नहीं होना चाहिए.
  • आवेदक के परिवार में कोई सदस्य सरकारी नौकरी पर नहीं होना चाहिए.
  • आवेदक के पास सभी जरुरी दस्तावेज होना अनिवार्य है.
  • आवेदक का बैंक खाता होना चाहिए.
  • आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना आवश्यक है.

किसान सम्मान निधि योजना अपात्र किसान

  • वह किसान जो संवैधानिक पद पर तैनात हैं।
  • जिला पंचायत सदस्य।
  • पार्षद।
  • विधायक।
  • पूर्व या वर्तमान सांसद।
  • राज्य या केंद्र सरकार के कर्मचारी।
  • पेंशनभोगी।
  • आय कर देने वाले किसान।

🔶 PM Gramin Awas Yojana


Kisan Registration कैसे करे?

PM Kisan Registration करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

सबसे पहले आवेदक किसान को pmkisan.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

  • PM Kisan Home पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “New Farmer Registration” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ New farmer registration form लिखा होगा.
Kisan registration
  • यहाँ पूछी गयी संपूर्ण जानकारी दर्ज करे जैसे आधार नंबर, स्टेट और कॅप्टचा कोड दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद एक और पेज खुलेगा यहाँ आपको Kisan Registration form दिखाई देगा.
  • इस फॉर्म में संपूर्ण विस्तार में जानकारी दर्ज करे.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद कॅप्टचा कोड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से PMKisan portal से Farmer registration online किया जा सकता है.

PM Kisan Login

pmkisan portal login करने की प्रक्रिया निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा यहाँ आपको “Login” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन करने के लिए कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
Pm kisan portal login
Login
  • यूजरनेम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करके लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार से पीएम किसान पोर्टल लॉगिन किया जा सकता है.

PM kisan status कैसे देखे?

pmkisan status देखने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • pmkisan portal home पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Beneficiary Status” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको PM Kisan Beneficiary status देखने के लिए 3 विकल्प मिलते है जो निम्मलिखित है.
  1. आधार नंबर
  2. अकाउंट नंबर
  3. मोबाइल नंबर
  • इसमें से किसी एक विकल्प का आपको चयन करना होगा.
  • जिस विकल्प का चाय किया उसकी संख्या निचे बॉक्स में दर्ज करे.
Kisan beneficiary status
  • दर्ज करने के बाद get data बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से pm kisan beneficiary status देख सकते है.

PM kisan beneficiary list कैसे देखे?

PM kisan list देखने की प्रक्रिया हिंदी में उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Beneficiary List” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • यहाँ आपको स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, सब डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक, विलेज आदि की जानकारी दर्ज करनी होगी.
pm kisan samman nidhi yojana list
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Get Report बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से pm kisan samman nidhi yojana list देखि जा सकती है.

PM Kisan Aadhar details edit कैसे करे?

आधार डिटेल्स एडिट करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.

यहाँ आपको “Edit aadhar Failure Record” विकल्प का चयन करना होगा.

  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको 4 विकल्प में से एक विकल्प का चयन करना होगा. विकल्प निम्मलिखित है.
  1. आधार नंबर
  2. अकाउंट नंबर
  3. मोबाइल नंबर
  4. किसान का नाम
  • इनमे से किसी एक विकल्प का चयन करके उसका नंबर दर्ज करे.
  • इसके बाद कॅप्टच कोड दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आधार डिटेल्स पर क्लिक करके सभी सही आधार कार्ड की जानकारी दर्ज करे और सबमिट बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से आधार डिटेल्स एडिट किये जा सकते है.

🔶 PM Mudra Yojana


Status of self registered farmer

Self registered farmer status देखने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Status of self registered farmer” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा यह आपको आधार नंबर और कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से आप सम्मान निधि योजना की वर्तमान स्थिति देख सकते है.

Updation of self registered farmer

खुद पंजीकृत किसानो को यदि कुछ बदलाव करने है तो इसकी प्रक्रिया निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Updation of self registered farmer” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको आधार नंबर और कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा.
  • दर्ज करने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करे.
  • अब आप यहाँ बदलाव कर सकते है.
  • इस प्रकार से PM Kisan portal से self registered farmer update कर सकते है.

PM Kisan mobile app download कैसे करे?

PMKisan mobile app download करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है. PM Kisan App प्लेस्टोर और वेबसाइट दोनों पर उपलब्ध है. वेबसाइट से डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Download PMKISAN Mobile App” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद गूगल प्लेस्टोर खुलेगा.
  • यहाँ आपको इनस्टॉल बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपका एप्प इनस्टॉल होना शुरू हो जायेगा.

इस प्रकार से PM Kisan APK download कर सकते है.


Kisan Credit Card Form Download (KCC Form)


PM Kisan Helpline Number

PM Kisan Online पोर्टल सम्बंधित किस भी प्रकार की समस्या आती है तो निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपने समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है. ईमेल द्वारा भी संपर्क किया जा सकता है. ईमेल आयडी निचे उपलब्ध है.

PM-KISAN Help Desk Phone: 011-23381092, 155261 / 1800115526 (Toll Free)
Phone: 91-11-23382401
Email: pmkisan-ict[at]gov[dot]in


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

PMkishan (निष्कर्ष)

PM kisan home portal सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है. pmkishan gov.in के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया और pmksny status देखने की प्रक्रिया आदि की जानकरी उपलब्ध है. यदि नागरिकों को इस पोर्टल सम्बंधित कुछ समस्या आती है तो नागरिक पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


FAQ

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि क्या है?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PIV-KISAN) एक नई केंद्रीय क्षेत्र की योजना है. देश के सभी भूमिधारी किसानों के परिवारों को आय सहायता प्रदान करना, कृषि से संबंधित विभिन्न आदानों की खरीद के लिए उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करते हैं, और संबद्ध गतिविधियों के साथ-साथ घरेलू जरूरतों के लिए.

PM Kisan Yojana के क्या लाभ हैं?

पीएम-किसान योजना के तहत, सभी भूमिधारक किसानों के परिवारों को प्रदान किया जाएगा तीन समान किश्तों में देय प्रति परिवार रु.60001 प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ रु.20001 प्रत्येक लाभार्थी परिवार को दिया जायेगा.

PMKISAN योजना कब शुरू की गई थी?

24 फरवरी 2019 को माननीय प्रधान मंत्री द्वारा पीएम-किसान योजना शुरू की गई थी.

PMKSNY full form क्या होता है?

PMKSNY का फुल फॉर्म होता है “Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana”

योजना के तहत लाभ पाने के लिए कौन पात्र हैं?

देश छोटे और सीमांत सभी किसान इस योजना के लिए पात्र है.

क्या 2 हेक्टेयर से अधिक कृषि योग्य भूमि वाले किसी व्यक्ति या किसान परिवार को इस योजना के तहत कोई लाभ मिलेगा?

हाँ, योजना का दायरा सभी किसान परिवारों को कवर करने के लिए बढ़ा दिया गया है.


Leave a Reply