Mukhyamantri Vridha Pension Yojana सम्बंधित सम्पूर्ण जानकरी इस लेख में उपलब्ध है. MVPY Bihar पोर्टल के लाभ, उद्देश्य और पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं की जानकारी इस लेख में निम्मलिखित है.
Mukhyamantri Vridha Pension Yojana
Mukhyamantri vridha pension yojana 2024 का आरम्भ बिहार राज्य सरकार द्वारा राज्य के वृद्धजन नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए किया गया है. Old age pension Bihar योजना के माध्यम से राज्य के बुजुर्ग पुरुष तथा महिलाओ को पेंशन प्रदान किया जायेगा. 60 वर्ष से अधिक भुजुर्गो को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा.
मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना बिहार online को मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी द्वारा 1 अप्रैल 2019 को इस योजना की शुरुवात की गयी थी. समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत इस योजना के सभी कार्य किये जाते है. Virdha Pention बिहार के लाभार्थी इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. SSPMIS पोर्टल पर इस योजना की सभी जानकारी और आवेदन की सुविधा उपलब्ध है.
आज के इस लेख के माध्यम से Mukhyamantri vridha pension की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. Old age pension Bihar के लाभ, पात्रता, मुख्य उद्देश आवेदन की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज की सूचि आदि जैसे सभी जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है.
old age pension bihar
बिहार राज्य के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी ने वृद्धा पेंशन योजना बिहार का आरम्भ 1 अप्रैल 2019 को किया था. इस योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक बुजुर्ग नागरिकों को सरकार द्वारा पेंशन के स्वरुप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. Vridha pension Bihar के अंतर्गत 60 से 79 वर्ष आयु के नागरिकों को प्रतिमाह 400 रूपए की पेंशन आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी और 80 या इससे ज्यादा वर्ष आयु के लाभार्थियों को प्रतिमाह 500 रूपए की पेंशन आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी.
इस योजना का लाभ लेने के लिए राज्य के इच्छुक लाभार्थी बुजुर्ग sspmis.bihar.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना online apply करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे उपलब्ध है. इस योजना का मुख्य उद्देश है राज्य के वृद्धजन बुजुर्गो को आर्थिक सहायता करना ताकि वह अपना जीवन व्यापन अच्छे से कर सके.
Mukhyamantri vridha pension (Highlights)
योजना | वृद्ध पेंशन योजना |
राज्य | बिहार |
विभाग | समाज कल्याण विभाग |
श्रेणी | बिहार सरकार की योजना |
किसके द्वारा आरम्भ की | मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी |
आरम्भ की तिथि | 1 अप्रैल 2019 |
उद्देश | बुजुर्ग नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना. |
लाभार्थी | राज्य के 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग नागरिक. |
श्रेणी | राज्य सरकार की योजना |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | sspmis.bihar.gov.in – Click Here |
MVPY Full Form
MVPY का फुल फॉर्म होता है “Mukhyamantri Vriddha Pension Yojana” (मुख्यमंत्री वृद्ध पेंशन योजना)
Bridha pension योजना का मुख्य उद्देश
SSPMIS Bihar portal पर उपलब्ध varda pension योजना का मुख्य उद्देश है राज्य के बुजुर्ग जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है ऐसे नागरिकों को राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में पेंशन प्रदान करना इस योजना का मुख्य उद्देश है. 60 साल आयु के बाद बुजुर्गो से काम नहीं किया जा सकता इसी लिए सरकार उन्हें सहायता प्रदान करती है. बुढ़ापे में नागरिक अपना जीवन यापन अच्छे से कर सके इसी लिए birdha pension योजना के तहत प्रतिमाह लाभार्थियों को सहयता की जाती है.
इस योजना के तहत पुरुष और महिला दोनों को लाभ प्रदान किया जायेगा. 60 वर्ष आयु के लाभार्थी पुरुष और महिला को 400 रूपए प्रतिमाह और 80 वर्ष के भुजुर्ग पुरुष तथा महिला को 500 रूपए प्रतिमाह की पेंशन राज्य सरकार द्वारा Bihar pension योजना के तहत प्रदान की जाएगी.
Mukhyamantri vridha pension yojana Bihar के लाभ
राज्य के नागरिकों को बिहार मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना के लाभ किस प्रकार से प्राप्त हो सकते है इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.
- राज्य के वृद्धजन नागरिक इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
- 60 वर्ष आयु के लाभार्थियों को इस योजना के तहत 400 रूपए प्रतिमाह पेंशन प्राप्त होगी.
- 80 वर्ष आयु के लाभार्थियों को इस योजना के तहत 500 रूपए प्रतिमाह पेंशन प्राप्त होगी.
- बिहार वृद्ध पेंशन योजना के तहत पुरुष तथा महिलाओ को भी पेंशन प्रदान की जाएगी.
- इस योजना के तहत वृद्धजन लाभार्थियों को मृत्यु होने तक पेंशन प्राप्त होती रहेगी.
- सेवनिवृत्य नागरिक इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है.
- इस योजना के तहत मिलने वाली राशि आवेदक के सीधे बैंक कहते में जमा की जाएगी.
- सभी लाभार्थियों के पास बैंक खाता होना अनिवार्य है.
Old age pension Bihar के लिए आवश्यक दस्तावेज
राज्य के लाभार्थियों को इस योजना के तहत कोनसे दस्तावेज की आवश्यकता होगी इसकी सूचि निम्मलिखित है.
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट पासबुक
- पहचान पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Vridha pension Bihar के लिए पात्रता
लाभार्थी आवेदक की क्या पात्रता होनी चाहिए इसकी सूचि हिंदी में निचे उपलब्ध है.
- आवेदक बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है.
- आवेदक की उम्र 60 साल या इससे अधिक होनी चाहिए.
- आवेदक महिला तथा पुरुष दोनों पात्र माने जायेंगे.
- सेवानिवृत्त नागरिक इस योजना के लिए पात्र नहीं माने जायेंगे.
- आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होना जरुरी है.
- बैंक खाता होना अनिवार्य है.
मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना online apply | MVPY Registration
MVPY registration, वृद्ध पेंशन योजना आवेदन की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.
- सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- MVPY website home पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Register for MVPY” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी.
- जिले का चयन ,ब्लॉक योजना ,मतदाता संख्या ,नाम मतदाता के अनुसार ,आधार के अनुसार नाम ,और जन्मतिथि का चयन करना होगा.
- इसके बाद निचे आधार सत्यापित करे बटन पर क्लिक करके आधार सत्यापित करना होगा.
- आधार सत्यापित होने के बाद प्रोसीड बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद MVPY registration form खुलेगा.
- इस फॉर्म आपको पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी.
- जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार से mukhyamantri vridha pension yojana registration की प्रक्रिया पूरी कर सकते है.
Vridha pension yojana Bihar website login
MVPY login करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Login” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको यूजरनेम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे लॉगिन बटन पर क्लिक करे.
- इस प्रकार से Bihar old age pension website login कर सकते है.
Mukhyamantri vridha pension yojana status check
वृद्ध पेंशन योजना स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.
- सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Beneficiary Status” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पूछी जानकारी दर्ज करनी होगी.
- जैसे डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक, सर्च ऑप्शन, बेनेफिशरी आयडी और कॅप्टचा कोड.
- सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद निचे सर्च बटन पर क्लिक करे.
- इस प्रकार से MVPY status check कर सकते है.
Mukhyamantri vridha pension yojana helpline number
राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत किसी प्रकार के टोल फ्री नंबर जारी नहीं किये है. SSPMIS ऑनलाइन पोर्टल पर नागरिकों की सेवाएं के लिए Contact Details का विकल्प दिया है. यहाँ आपको BDO, BDO Operator, TSE(Technical Support Executive), ADSS, ADSS Operator, District Manager Contact Details, Head Quarter Contact Details के नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल उपलब्ध है.
योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |
YouTube | Click Here |
Telegram | Click Here |
Click Here |
MVPY Bihar (निष्कर्ष)
Mukhyamantri vridha pension yojana Bihar ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से हमने आपको प्रदान की है. जैसे Mukhyamantri bridha pension पोर्टल के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया और Vridha pension Bihar करने की प्रक्रिया आदि की जानकारी उपलब्ध है. इस पोर्टल सम्बंधित किसी भी समस्या के लिए नागरिक हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.
FAQ
राज्य के वृद्धजन नागरिक जिनकी उम्र 60 साल से अधिक ऐसे नागरिकों को इस योजना के तहत सरकार द्वारा पेंशन प्रदान की जाती है.
उम्र 60 से 79 तक के लाभार्थियों को प्रतिमाह 400 रूपए और 80 उम्र आयु के लाभार्थियों को 500 रूपए प्रतिमाह मिलते है.
राज्य के बुजुर्ग नागरिक जिनकी उम्र 60 के बाद काम नहीं कर सकते जिनके पास आय का कोई स्त्रोत नहीं है ऐसे नागरिकों के जीवन व्यापन के लिए सरकार उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करती है. मुख्य उद्देश यही है बुढ़ापे में आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण अपनी आर्थिक ज़रूरतों को पूरा नहीं कर पाते, इसलिए राज्य सरकार ने वृद्धजनों को आर्थिक रूप से सुविधा प्रदान की जाने की योजना बनायीं है.
1 अप्रैल 2019 को इस योजना की शुरुवात की गयी थी.
नहीं, सेवानिवृत्त नागरिक इस योजना के लिए पात्र नहीं माने जायेंगे.
MVPY का फुल फॉर्म होता है “Mukhyamantri Vriddha Pension Yojana” (मुख्यमंत्री वृद्ध पेंशन योजना)
Abhi wala pension kab aayega ga