Mponline Portal 2024, Login, Register, Limited | MP Online Portal

  • Post category:MP Yojana
  • Reading time:27 mins read
You are currently viewing Mponline Portal 2024, Login, Register, Limited | MP Online Portal
MPONLINE

Mponline

Mponline Portal से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में आगे हिंदी में उपलब्ध है, जैसे MP Online Limited के लाभ, एमपी ऑनलाइन पोर्टल का उद्देश्य और mponline gov in पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं के सम्बंधित अन्य जानकारी निम्मलिखित है|

एमपी ऑनलाइन मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ किया गया पोर्टल है. MP Online पोर्टल पर राज्य के नागरिको के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है. जैसे अपना csc, आरक्षण, ऑनलाइन भर्ती, आवेदन और Students MPonline portal से नौकरी (JOB) के लिए भी आवेदन कर सकते है.

Madhya Pradesh mponline पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं का लाभ राज्य के सभी नागरिक प्राप्त कर सकते है. इस पोर्टल के माध्यम से मध्य प्रदेश के नागरिक किसी भी प्रकार के सरकारी प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है. एक ही पोर्टल पर विभिन्न सुविधाएं प्रदान की गयी है. mp online limited यह इस पोर्टल का मुख्य नाम है. इस लेख में आगे एम पी ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध सुविधा के बारे में जानकारी प्रदान की है.

आज के इस लेख में हम आपको MP online portal से सम्बंधित जानकारी प्रदान करने वाले है. mponline ID कैसे बनाये? mponline portal login कैसे करे? कियोस्क (Kiosk) हेतु आवेदन ऐसे करे? यदि की जानकारी इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है.


🔶  मध्यप्रदेश युवा स्वरोजगार योजना इन हिंदी.


MPonline Portal क्या है?

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सन 2006 में MP Online पोर्टल का आरंभ किया गया था. MP online limited इस पोर्टल का नाम रखा गया और इस पोर्टल पर राज्य के सभी नागरिको के लिए ऑनलाइन सेवाएं और सुविधाएं उपलब्ध कराई गयी. किसी भी प्रमाणपत्र के लिए राज्य का नागरिक online mp portal से आवेदन कर सकता है.

एमपी ऑनलाइन पोर्टल की मदत से विभिन्न काम किये जा सकते है जैसे ऑनलाइन भर्ती, आवेदन, कॉउंसलिंग, आरक्षण, धर्माथ सेवाएं, बिल भुगतान यदि जैसे सभी कम एक ही पोर्टल पर उपलब्ध है. विश्वविद्यालय (RDVV Mponline) की भी जानकारी और आवेदन के सभी लिंक्स आवेदक को इस पोर्टल की माध्यम से प्राप्त होंगे.


🔶 Samagra ID


MP Online Limited Portal (Highlights)

पोर्टल MP online (एमपी ऑनलाइन)
राज्य मध्य प्रदेश
आरंभ हुआ 2006 में
उद्देश्य राज्य के नागरिको तक विभिन्न सुविधाएं एक ही पोर्टल से पोहचना
लाभार्थी राज्य के नागरिक
श्रेणी राज्य सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.inClick Here

एमपी ऑनलाइन लिमिटेड का मुख्य उद्देश

मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा इस पोर्टल को जारी किया गया था. Mponline portal का मुख्य उद्देश है राज्य के नागरिकों को तथा विद्यार्थियों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करना. विभिन्न विभागों की अनेक सुविधाएं इस पोर्टल पर उपलब्ध है. एमपीऑनलाइन मध्यप्रदेश सरकार एवं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस लिमिटेड का संयुक्त उपक्रम हैं.

www.mponline.gov.in 2024 मध्यप्रदेश के सभी 51 जिलों की 350 से अधिक तहसीलों में 28000 से अधिक कियोस्क/सीएससी के माध्यम से अपनी सेवाएं नागरिकों को ऑनलाइन उपलब्ध करता हैं. एमपीऑनलाइन राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों से संबंधित सेवाएं जैसे म.प्र. माशिमं, विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों के लिए प्रवेश प्रक्रिया, धार्मिक संस्थाओं के लिए दान, मप्र के राष्ट्रीय पार्कों में भ्रमण हेतु ऑनलाइन टिकट बुकिंग, बिल भुगतान सुविधा, विभिन्न सरकारी विभागों में भर्ती हेतु आवेदन एवं ऑनलाइन परीक्षा प्रक्रिया सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों मैं प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउंसलिंग जैसी सेवाएँ प्रदान करता है.


🔶 MP e District


MPonline Limited Portal पर उपलब्ध सुविधाएं

MPonline limited portal पर उपलब्ध सभी सुविधाएं की सूचि हमने निचे बताई है. नागरिक सेवाएं और कियोस्क/नागरिक हेतु इन २ चरणों में हमने सूचि प्रदान की है. इसके आलावा और भी सेवाएं और सुविधाएं इस पोर्टल पर उपलब्ध है.

नागरिक सेवाएं

  • अपना सीएससी
  • आरक्षण
  • आवेदन
  • इ विद्यापन
  • ऑनलाइन भर्ती
  • काउन्सलिंग
  • धर्मार्थ सेवाएं
  • प्रमाणपत्र
  • बिल भुगतान
  • विश्वविद्यालय

कियोस्क/नागरिक हेतु

  • कियोस्क हेतु आवेदन
  • कियोस्क आवंटन सम्बंधित जानकारी
  • कियोस्क पंजीयन शुल्क का भुगतान
  • आवेदन को प्रिंट करे
  • नागरिक हेतु पंजीयन
  • भुगतान की स्तिथि
  • सेवाओं का पोर्टल शुल्क
  • भुगतान पुनः सत्यापन

MP Online Kiosk क्या है?

MP online kiosk एक सुविधा है जो मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के नागरिको के लिए शुरू की गयी है. CSC (Common service center) जैसे Kiosk centre सिर्फ मध्य प्रदेश में ही उपलब्ध है. CSC और Kiosk दोनों में यही अंतर है की CSC center पर भारत के सभी सविधाये उपलब्ध है, और Kiosk center पर नागरिको को सेवाएं मुहैया कराते है. इस सेंटर पर मध्य प्रदेश एमपी ऑनलाइन पोर्टल की सभी सुविधाएं का आवेदन और जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Kiosk MP (मध्य प्रदेश) का एक ऐसा सेंटर है जहा राज्य के नागरिक सुविधा का लाभ लेने के लिए या किसी योजना के आवेदन के लिए Kiosk Madhyapradesh centre पर जाकर लाभ प्राप्त कर सकते है. इस सेंटर पर कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, बायोमैट्रिक्स की सुविधाएं उपलब्ध होती है.


🔶 E uparjan MP


Kiosk MP online registration कैसे करे? (कियोस्क हेतु आवेदन)

MP kiosk registration कैसे करते है इसकी जानकारी डिटेल में निचे हिंदी में बताई गयी है. Madhya Pradesh Kiosk Registration (आवेदन) करना आसान है निचे दिए गए पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • सबसे पहले आवेदक को MP online limited portal पर जाना होगा. mponline kiosk registration यहाँ क्लिक करके भी सीधा पोर्टल पर जा सकते है.
  • कीओस्क पोर्टल होम पेज खुलेगा यहाँ आपको ऊपर कियोस्क आवेदन हेतु का विकल्प दिखाई देगा, इस विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी प्रदान की जाएगी निचे आपको Next के बटन पर क्लिक करना है और check box पर टिक करके agree करना होगा.
  • अब आपके सामने Kiosk registration form खुलेगा, यह फॉर्म 6 चरणों में उपलब्ध होगा.

Applicant Details

इस form में सबसे पहले Applicant details मतलब अपने बारे में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी यहाँ दर्ज करनी होगी.

Kiosk Registration Form

Shop Details

दूसरे चरण में आपको shop (दुकान) सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी.
नोट: अगर आपका shop address और घर का पता एक ही है तो shop details के बॉक्स के ऊपर एक चेक बॉक्स होगा उसे आपको टिक ✔ करना होगा. (✅ Please tick if shop address is same as applicant’s residence address)

Kiosk Application

Asset Details

इस चरण में आपको अपने शॉप में उपलब्ध सभी उपकरणों की जानकारी देनी होगी जैसे इनटरनेट कनेक्शन, कितने कंप्यूटर, प्रिंटर, कैमरा, स्कैनर, बायोमीट्रिक डिवाइस, कंप्यूटर ऑपरेटर यदि की जानकारी यहाँ दर्ज करे.

MP kiosk registration

Attachment

इस चरम में आपको Image को upload करना होगा.

Disclaimer

इस सहारण में एक चेक बॉक्स दिखाई देगा इसे आपको टिक करना है. ✅घोषणा, यहाँ दी गयी घोषणा एक बार जरूर पढ़ ले.

Security check

इस चरण में आपको OTP डालना होगा ऊपर applicant detail में अपने जो मोबाइल नंबर दर्ज किया उस नंबर पर Send onetime password के बटन पर क्लिक करने के बाद OTP आएगा इस OTP को यहाँ दर्ज करे. और निचे submit बटन पर क्लिक करे.

एमपी ऑनलाइन
  • इस तरह आपका Kiosk registration process पूरा होता है.

MPonline Login कैसे करे?

MP Online Login करके एक ही पोर्टल राज्य के नागरिक विभिन्न प्रकार के काम कर सकते है जैसे किसी सेवा के लिए आवेदन, आधार कार्ड डाउनलोड, राशन कार्ड, पैन कार्ड सम्बंधित सुविधाएं और सरकारी नौकरी ढूंढ़ने जैसा कही सारे काम इस पोर्टल से किये जा सकते है.

MP online limited portal login करना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • मध्यप्रदेश ऑनलाइन पोर्टल लॉगिन करने के लिए सबसे पहले mponline.gov.in यहाँ क्लिक करके भी पोर्टल पर जा सकते है.
  • mp online portal home पेज खुलेगा यहाँ आपको ऊपर Login का विकल्प मिलेगा इस विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • सबसे पहले आपको यहाँ “उपयोगकर्ता का प्रकार” चुनना होगा. नागरिक, कर्मचारी, जी2जी, कियोस्क यह 4 प्रकार यहाँ उपलब्ध होंगे.
  • यदि आप सामान्य नागरिक है तो नागरिक का चयन करे और username, password और कॅप्टचा कोड डालकर login पर क्लिक करे.
MP Online Login
  • इस तरह से आप madhya pradesh (MP) online portal login कर सकते है.

Mponline, पोर्टल पर नागरिको के लिए मुख्य सेवाएं

जैसा की हमने आपको पहले भी बताया इस पोर्टल पर राज्य के नागरिको के लिए विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध है. आगे हमने “नविन सेवाएं”, और “मुख्य सेवाएं” की सूचि प्रदान की है.

नविन सेवाएं

🔸 बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, सागर (म.प्र.) के तहत भर्ती

🔸 ऑनलाइन सेवाएँ इंस्टीट्यूट स्टूडेंट मैंनेजमेंट सिस्टम (आईएसएमएस)

🔸 प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड
प्रवेश एवं भर्ती परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र

🔸 राष्ट्रीय उद्यान
राष्ट्रीय उद्यान में प्रवेश हेतु ऑनलाइन टिकट बुकिंग

🔸ऑनलाइन स्कूल मैंनेजमेंट सिस्टम

मुख्य सेवाएं

🔸 एम.पी. टाइगर
डोनेशन

🔸 राष्ट्रीय उद्यान
राष्ट्रीय उद्यान में प्रवेश हेतु ऑनलाइन टिकट बुकिंग

🔸 ईको टूरिज्म
जंगल केंप हेतु टिकट बूकिंग

🔸 प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड
प्रवेश एवं भर्ती परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र

🔸 ऑनलाइन स्कूल मैंनेजमेंट सिस्टम

🔸 इंस्टीट्यूट स्टूडेंट मैंनेजमेंट सिस्टम
ऑनलाइन सेवाएँ इंस्टीट्यूट स्टूडेंट मैंनेजमेंट सिस्टम (आईएसएमएस)


🔶 Vimarsh portal


MP Online, important links

निचे हमने एमपी ऑनलाइन पोर्टल की कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान की है इस लिंक्स की मदत से आप सीधा पोर्टल के उस सुविधा के पेज पर जा सकते है.

Apna CSCClick Here
ApplicationsClick Here
Bill PaymentsClick Here
CertificatesClick Here
CounsellingClick Here
E AdvertisementClick Here
Online AssessmentClick Here
ReligiousClick Here
ReservationClick Here
UniversitiesClick Here

आवेदन को प्रिंट कैसे करे? पुनः प्रिंट

  • सबसे पहले आवेदक को मध्य प्रदेश ऑनलाइन लिमिटेड पोर्टल पर जाना होगा.
  • पोर्टल के होम पेज पर मेनू बार में कियोस्क/आवेदन हेतु विकल्प को सेलेक्ट करके उसके निचे “आवेदन को प्रिंट करे” विकल्प को चुनना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको “Application number” दर्ज करना होगा और submit बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार से आप आवेदन की पुनः प्रिंट निकाल सकते है.

🔶 Pradhan mantri fasal bima yojana, PMFBY


RDVV Mponline

RDVV Mponline एक विश्वविद्यालय का पोर्टल है छात्र के लिए इस पोर्टल पर विभिन्न सुविधाएं (services) उपलब्ध है. RDVV का full form होता है “Rani Durgavati Vishwavidyalaya“. इस पोर्टल के माध्यम से स्टूडेंट्स माइग्रेशन सर्टिफिकेट, डुप्लीकेट प्रमाणपत्र, प्रोविशनल डिग्री और भी कही सारे services के लिए online apply कर सकते है. इस लेख में निचे हमने इस पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं की सूचि बताई है.

SERVICES NAMEACTION
Counter Base Application
Apply for Degree (For only UG/PG Students upto 2018)APPLY
Apply for Duplicate MarksheetAPPLY
Apply for Migration CertificateAPPLY
Apply for Provisional DegreeAPPLY
Pay-Unpaid/View Receipt (Counter Base App)APPLY
For UTD Examination
Apply for ATKT/Supplementary Exam(CBCS Only)APPLY
Pay-Unpaid Reciept ATKT/Supplementary Exam(CBCS Only)APPLY
Examination Form UG/PG(CBCS Only)APPLY
Pay-Unpaid/ View Receipt Exam Form(CBCS Only)APPLY
Registration Application
Registration Form for Offline Students(REGULAR/PRIVATE)APPLY
Pay-Unpaid/View Receipt for Offline StudentsAPPLY
Student Information System(SIS)
Registration for SISAPPLY
Pay-Unpaid/View Receipt SIS RegistrationAPPLY
Forgot Password for SISAPPLY
SIS Student LoginAPPLY
Affiliation
Affiliation Application 2022-23 (For New Colleges Only)APPLY
Pay-Receipt for Affiliation Application 2022-23APPLY
Examination Application
Apply for Supplementary Exam (Private Student)APPLY
Examination Form UG/PGAPPLY
Pay-Unpaid/ View Receipt Exam FormAPPLY
Apply for ATKT/Supplementary ExamAPPLY
Pay-Unpaid/ View Receipt ATKT/Supplementary ExamAPPLY
Admit Card (Regular/Private)
Download Admit CardAPPLY
Answer Book-Proforma (Open Book Examination)APPLY

MPBSE Mponline

MPBSE का full form Madhya Pradesh Board of School Education होता है. MPBSE का मुख्यालय मध्य प्रदेश में भोपाल में है. MPBSE (Madhya Pradesh Board of School Education) राज्य में इंटरमीडिएट शिक्षा की प्रणाली का संचालन करता है और पर्यवेक्षण करता है. मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MPBSE) का विभिन्न गतिविधियों में नियंत्रण है जैसे- सिलेबस बनाना, परीक्षाओं का आयोजन करना आदि. एमपीबीएसई कॉलेजों को संबद्धता भी प्रदान करता है, मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा सभी शैक्षिक प्रणाली को दिशा समर्थन और नेतृत्व भी प्रदान किया जाता है.


🔶 Epravesh MPonline


MPBSE Helpline number

Address: Link Road 1, M.P. Nagar, Behind DB Mall, Shivaji Nagar,

Bhopal, Madhya Pradesh 462011

Hours:Open 10:30 A.M Closes 5:30 PM

Phone: 0755 255 1166
Website: mpbse.nic.in


एमपी ऑनलाइन नागरिक हेतु पंजीयन कैसे करे?

  • नागरिक हेतु पंजीयन एमपी ऑनलाइन लिमिटेड पोर्टल से करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • पोर्टल के होम पेज पर कियोस्क/नागरिक हेतु विकल्प के निचे “नागरिक हेतु आवेदन” विकल्प को चुनना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे कॅप्टचा कोड डालकर Create account के बटन पर क्लिक करना है.
MP online Registration
  • इस तरह से आपका नागरिक हेतु पंजीयन प्रक्रिया पूरी होती है. लॉगिन करते समय user id और password डालके लॉगिन भी किया जा सकता है.

MP online limited portal Helpline number

mponline पोर्टल से सम्बंधित किसी भी समस्या के लिए निचे दिए गए नंबर पर या ईमेल करके संपर्क कर सकते है. MP online customer care number की सुविधा 8:30 AM – 07:30 PM तक ही उपलब्ध रहेगी.

कस्टमर केयर (8:30 AM – 07:30 PM )0755-6720200
एमपीऑनलाइन कार्यालय दूरभाष क्रमांक :0755 6720222
कियोस्क संबंधी जानकारी हेतु0755-6644830-832
तकनीकी शिक्षा संचालनालय, म.प्र.0755-6720205
उच्च शिक्षा विभाग म.प्र.0755-6720201
चिकित्सा शिक्षा विभाग म.प्र.0755 6720204
आयुष विभाग म.प्र.0755-6720206
कार्यालय का पता
एमपीऑनलाइन लिमिटेड
(मध्य प्रदेश सरकार एवं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस लिमिटेड का संयुक्त उपक्रम)
कार्पोरेट कार्यालय
कार्यालय ब्लॉक ओ बी -14 से 17, 4th मंजिल,
डीबी सिटी कारपोरेट पार्क अरेरा हिल्स,
अपोज़िट जोन 1, एमपी नगर,
भोपाल एम.पी. – 462 011
डेवलपमेंट कार्यालय
3rd फ्लोर, स्टेट आईटी पार्क
अब्बास नगर नियर आरजीपीवी गांधी नगर
भोपाल 462033 दूरभाष : 0755 6720222
फैक्स : 0755 4019000

योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

MP Online Portal Madhya Pradesh (निष्कर्ष)

एमपी ऑनलाइन लिमिटेड की सभी जानकारी हिंदी में इस लेख में प्रदान की गयी है, एमपी ऑनलाइन के लाभ, उद्देश, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया और mponline gov in आदि की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है। मध्य प्रदेश राज्य के नागरिकों को यदि इस पोर्टल समबन्धित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो, नागरिक पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है.


FAQ

MP online क्या है?

MP online मध्य प्रदेश का पोर्टल है. इस पोर्टल पर राज्य के नागरिको के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है और साथ ही राज्य के स्टूडेंट इस पोर्टल की माध्यम से नौकरी भी ढूंढ सकते है. सही सुविधाएं का लाभ लेने के लिए नागरिक हेतु आवेदन करना जरुरी है. आवेदन करके आप इस सुविधा का लाभ ले सकते है.

Kiosk क्या है?

Kiosk एक राज्य सरकार द्वारा बनाया गया दुकान/ऑफिस है. kiosk centre के नाम से इसे जाना जाता है. CSC centre जैसे मध्य प्रदेश सरकार ने Kiosk centre का आरंभ किया है. दोनों में फर्क इतना है CSC centre पर देश के सभी सुविधाएं और सेवाएं उपलब्ध है और Kiosk centre पर सिर्फ मध्य प्रदेश राज्य की सेवाएं उपलब्ध है. यदि आपको किसी भी सुविधा का लाभ लेना है तो kiosk centre जाकर आवेदन कर सकते है.

mponline login कैसे करे?

mponline portal login करने के लिए mp online limited के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहाँ आपको ऊपर login का विकल्प दिखाई देगा. इस login के विकल्प को चुनने के बाद आप username और password डालके पोर्टल को लॉगिन कर सकते है.

नागरिक हेतु पंजीयन कैसे करे?

एमपी ऑनलाइन लिमिटेड पोर्टल पर नागरिक हेतु पंजीयन करने के लिए आपको कियोस्क/नागरिक हेतु विकल्प को चुनना होगा इसके निचे आपको “नागरिक हेतु पंजीयन” का विकल्प दिखाई देगा इसे चुनने के बाद एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी और निचे कॅप्टचा कोड डालकर Create account बटन पर क्लिक करना होगा.

mp online पोर्टल पर शिकायत दर्ज कैसे करे?

यदि आप शिकायत दर्ज करना चाहते है तो आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. पोर्टल पर आपको शिकायते का विकल्प दिखाई देगा इसे चुनने के बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको शिकायत दर्ज करे के विकल्प को चुनना होगा. यहाँ पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करे और बादमे शिकत सम्बंधित जानकारी दर्ज करे और निचे कॅप्टचा कोड डालकर सबमिट कर दे.


This Post Has One Comment

  1. Jimmybom

    Good luck 🙂

Leave a Reply