MP Mukhyamantri yuva swarojgar yojana 2025 से सम्बंधित सपूर्ण जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन, लाभ, जरुरी दस्तावेज यदि की जानकारी इस लेख में आगे उपलब्ध है| Mukhyamantri yuva swarojgar yojana की शुरुवात मध्य प्रदेश सरकार द्वारा साल 2014 में की गयी थी|
इस योजना की शुरुवात राज्य के बेरोजगार युवा के लिए की गयी है| राज्य के बेरोजगार युवा इस योजना के सुविधा का लाभ किस प्रकार ले सकते है इसकी जानकारी आगे बताई गयी है|
MP Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana 2025
Yuva swarojgar yojana Madhya Pradesh (MP) के माध्यम से राज्य के बेरोजगार युवाओ को खुदका उद्योग, व्यवसाय की शुरुवात करने के लिए 50 हजार से 10 लाख रूपए तक की धनराशि लोन के माध्यम से सरकार बेरोजगार युवाओ को प्रदान करेगी|
सामान्य, अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सभी युवा स्वरोजगार योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है|
आज के इसलेख में हम आपको yuva swarozgar MP yojana से सम्बंधित सपूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है| Mukhyamantri yuva swarojgar scheme क्या है? online registration कैसे करते है? पात्रता क्या है? लाभ कैसे प्राप्त करे? MP CMYSY full form क्या है? इन सभी सवालो के जवाब आपको इस लेख से प्राप्त होंगे|
Madhyapradesh Mukhyamantri yuva swarojgar yojana
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ किया गया था. इस योजना का मुख्य उद्देश्य है राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी को काम करना. राज्य के बेरोजगार युवाओ को रोजगार प्राप्त करने के लिए इस योजना का आरंभ किया गया है. यदि कोई राज्य का युवा अपना खुदका उद्योग की शुरुवात करना चाहता है तो राज्य सरकार इस योजना के अंतरगत उस युवा को लोन प्रदान करने में मदत करेगी.
20 हजार से 10 लाख रूपए तक का लोन राज्य सरकार इच्छुक युवाओ को प्रदान करेगी. इसे देश की बरोजगारी भी काम होगी और युवाओ को रोजगार भी प्राप्त होगा ऐसा सरकार दावा है. Yuva swarojgar yojana mp ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे बताई गयी है. डिटेल में जानकारी के लिए इस लेख को आखरी तक जरूर पढ़े.
MPMMYSY full form क्या है?
MPMMYSY का full form होता है “Madhya pradesh Mukhyamantri yuva swarojgar yojana” और यह एक राज्य सरकार द्वारा चलायी जाने वाली योजना है. इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी बेरोजगार युवाओ को लाभ प्राप्त हो सकता है. उद्योग क्षेत्र में इस योजना के अंतर्गत 10 लाख रूपए तक का लोन सरकार बेरोजगार युवाओ को प्रदान करती है.
Yuva swarojgar yojna MP Highlights
योजना | मध्य प्रदेश युवा स्वरोजगार योजना |
किसके द्वारा आरंभ किया | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान |
राज्य | मध्य प्रदेश |
उद्देश्य | राज्य के बेरोजगार युवाओ को रोजगार प्राप्त करने में मदत करना. |
लाभार्थी | राज्य के बेरोजगार युवा |
श्रेणी | राज्य सरकार की योजना |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऋण राशि | 50 हजार से 10 लाख तक |
आधिकारिक वेबसाइट | msme.mponline.gov.in – Click Here |
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एम पी का मुख्य उद्देश्य
जैसा की हम सभी को पता है देश में बढ़ते बेरोजगारी की वजह से देश युवाओ को रोजगार प्राप्त नहीं हो रहा. देश के और राज्य के बेरोजगार युवाओ के लिए सरकार कोई न कोई योजना का आरंभ करते है. उत्तर प्रदेश बेरोजगार युवाओ के लिए भी UP yuva swarojgar portal का आरंभ किया गया है.
इस योजना का मुख्य उद्देश्य है राज्य के बेरोजगार युवाओ को अपना खुदका उद्योग की शुरुवात करने के लिए लोन प्रदान करना. इच्छुक युवा इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है. MP swarojgar yojna के तहत 10 लाख रूपए तक का लोन सरकार प्रदान करती है.
MP swarojgar yojna के लिए पात्रता?
अगर आप मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवा है और मध्य प्रदेश स्वरोजगार योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो निम्मलिखित पात्रता की सूचि एक बार जरूर पढ़े.
- Swarojgar yojana 2025 का लाभ प्राप्त करने के लिए युवा मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है.
- आवेदक युवा की आयु 18 से 45 साल तक होनी चाहिए.
- युवा किसी अन्य बेरोजगार योजना का पात्र नहीं होना चाहिए.
- बैंक डिफॉल्टेर अथवा दिवालिया घोषित हो चूका युवा को आवेदन के लिए मान्य नहीं किया जायेगा.
- बैंक अकाउंट और उसके साथ आधार कार्ड लिंक होना अनिवार्य है.
- युवा कमसे काम 5 वि कक्षा पास होना चाहिए.
- युवा स्वरोजगार योजना केवल उद्योग / सेवा कंपनी / व्यवसाय स्थापित करने के लिए उपलब्ध है.
- इस योजना का लाभ एक व्यक्ति एक ही बार ले सकता है.
MP Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana 2025 के लिए जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- बीपीएल राशन कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- बैंक खाता नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जाति प्रमाण पत्र
- परियोजना पत्र
- जो भूमि आपने किराये पर ली हो उसका समझौता पत्र
- मशीन उपकरण आदि का मूल्यकरण
युवा स्वरोजगार योजना लाभ
इस योजना का लाभ लेने से पहले या आवेदन करने से पहले किस प्रकार से युवाओ को लाभ प्राप्त होगा इसकी जानकारी निचे बताई है.
- युवा स्वरोजगार योजना के तहत मध्य प्रदेश के सभी बेरोजगार युवाओ को अपना उद्योग की शुरुवात करने के लिए सरकार द्वारा 10 लाख रूपए तक का लोन प्रदान किया जायेगा.
- इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है.
- इस योजना के अंतर्गत राज्य के बेरोजगार युवाओ को 7 वर्षों के लिए ऋण प्रदान करके उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहयोग करेगी.
- सामान्य वर्ग के युवाओ के इस योजना के पुरे अमाउंट का १५ प्रतिसत भुगतान किया जायेगा ( अधिकतम १ लाख).
- स्वरोजगार योजना के तहत राज्य के युवाओ को सात साल के लिए गारंटी शुल्क का भुगतान वर्तमान दर पर किया जाएगा.
MP युवा स्वरोजगार योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?
- युवा स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले किसी भी अपने नजदीक के जिला कार्यालय से mukya mantri yuva swarojgar yojana form प्राप्त करना होगा.
- इस फॉर्म में आपको अपनी व्यक्तिगत पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी.
- जानकारी दर्ज करने के बाद इस फॉर्म को जरुरी दस्तावेज भी संलग्न करने होंगे.
- और सभी दस्तावेज और जानकारी दर्ज करने के बाद आपको इस फॉर्म को जिला अधिकारी के पास दर्ज करना होगा.
- यदि आपके फॉर्म में किसी प्रकार की त्रुटि होती है तो आपको इसे सुधरने के लिए संपर्क किया जायेगा और आपको इस त्रुटि को सुधारना होगा.
- इस प्रकार से आप ऑफलाइन MP yuva swarojgar form भर सकते है.
Yuva swarojgar yojna MP online registration कैसे करे?
Swarojgar yojana Madhya pradesh online registration करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे बताई गयी है. Registration करने से पहले निचे दी गयी जानकरी ध्यानपूर्वक पढ़े.
- मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. mp sarkar loan yojana यहाँ क्लिक करके भी पोर्टल पर जा सकते है.
- MP swarojgar yojana portal home पेज खुलेगा यहाँ आपको “मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना” के बॉक्स में “आवेदन करे” के विकल्प को चुनना होगा.

- अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको अनेक विभाग दिखाई देंगे. आपके विभाग के अनुसार चयन करे.

- विभाग का चयन करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहा आपको Sign up और Login दोनों विकल्प एक ही पेज पर दिखाई देंगे.
- Sign up के बॉक्स में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करे जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड डालकर sign up now के बटन पर क्लिक करे.
नोट: मोबाइल नंबर और पासवर्ड याद रखे login करते समय आपको मोबाइल नंबर और पासवर्ड को डालके लॉगिन करना होता है.

- अब आपका पंजीकरण पूरा हो जायेगा. अब आपको Login के बॉक्स में पहले योजना का चयन करना होगा और मोबाइल नंबर, पासवर्ड डालके लॉगिन करना होगा.

- MP yuva swarojgar portal login करने के बाद apply swarojgar yojana के विकल्प को चुनने के बाद एक फॉर्म खुलेगा.
- इस फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको यहाँ दर्ज करनी होगी और निचे सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस तरह से आपका Mukhyamantri yuva swarojgar yojna registration process पूरा हो जायेगा.
म. प्र. मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना पोर्टल लॉगिन कैसे करे?
मध्य प्रदेश स्वरोजगार पोर्टल लॉगिन कैसे करते है इसकी जानकारी हिंदी में निचे बताई गयी है. अपने जिस विभाग के लिए आवेदन किया है उस विभाग के लिए लॉगिन किया जा सकता है.
- सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. msme.mponline.gov.in यहाँ क्लिक करके पोर्टल पर जा सकते है.
- msme mponline portal होम पेज खुलेगा यहाँ आपको मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के बॉक्स में “आवेदन करे” के विकल्प को चुनना होगा.
- अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको विभिन्न विभाग की सूचि दिखाई देगी, अपने जिस विभाग के लिए आवेदन किया है उस विभाग का चयन करे.
- एक और नया पेज खुलेगा यहाँ आपको login का विकल्प दिखाई देगा.
- लॉगिन के बॉक्स में पहले योजना का चयन करे उसके बाद मोबाइल नंबर, पासवर्ड, और कॅप्टचा कोड डालकर लॉगिन बटन पर क्लिक करे.
इस तरह से आपका लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाती है. Mukhyamantri yuva swarojgar yojana portal login इस प्रकार किया जा सकता है.
Swarojgar application track कैसे करे?
यदि अपने किसी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है तो आप उसका application status online देख सकते है. Swarozgar yojna application status check करने की प्रक्रिया निचे बताई गयी है.
- सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. Swarojgar yojana website यहाँ क्लिक करके पोर्टल पर जा सकते है.
- msme mponline portal होम पेज खुलेगा यहाँ आपको मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के बॉक्स में “आवेदन करे” के विकल्प को चुनना होगा.
- अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको विभिन्न विभाग की सूचि दिखाई देगी, अपने जिस विभाग के लिए आवेदन किया है उस विभाग का चयन करे.
- एक और नया पेज खुलेगा यहाँ आपको निचे “Application Track” का विकल्प दिखाई देगा.

- Enter application number के बॉक्स में अपना application numeber दर्ज करे और go के बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस तरह से आप ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते है.
मध्यप्रदेश शासन स्वरोजगार योजना के पोर्टल पर कितने विभाग के लिए आवेदन कर सकते है इसकी सूचि निचे बताई गयी है
Department of Micro Small and Medium Enterprises
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग
MP Khadi & Village Industries
कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
MP Matikala Board
माटी कला बोर्ड
Directorate of Handloom & Handicraft
हथकरघा और हस्तशिल्प निदेशालय
MP State Co-Operative SC Finance And Development Corporation Limited
म.प्र.राज्य सहकारी अनु.जाति वित्त एवं विकास निगम
Madhya Pradesh Tribal Finance and Development Corporation
जनजातीय कार्यविभाग, आदिवासी वित्त एवं विकास निगम
Backward Class and Minority Welfare
पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
Denotified Nomadic and Semi Momadic Tribes
विमुक्त घुमक्कड एवं अर्द्धघुमक्कड जनजाति कल्याण विभाग
Panchayat and Rural Development Department
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग
Directorate of Urban Administration & Development
नगरीय विकास एवं आवास विभाग
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना हेल्पलाइन नंबर मध्यप्रदेश
युवा स्वरोजगार योजना मध्यप्रदेश सम्बंधित किसी भी प्रकार समस्या के निवारण के लिए निचे दिए गए नंबर या ईमेल पर संपर्क कर सकते है.
Customer Care No. 0755-6720200 / 0755-6720203
Email Id: [email protected]
योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे
YouTube | Click Here |
Telegram | Click Here |
Click Here |
Yuva swarojgar yojana MP निष्कर्ष
MSME mponline पोर्टल की सभी जानकारी हिंदी में इस लेख में प्रदान की गयी है, Mukhyamantri swarojgar yojana MP के लाभ, उद्देश, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया और Personal loan for self-employed in India, Udyog vibhag MP आदि की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है। मध्य प्रदेश राज्य के नागरिकों को यदि इस पोर्टल समबन्धित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो, नागरिक पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।
FAQ
MP Mukhyamantri yuva swarojgar yojana क्या है?
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आरंभ की गयी एक योजना है इस योजना के माध्यम से राज्य के बेरोजगार युवा अगर किसी उद्योग क्षेत्र में अपना व्यवसाय की शुरुवात करना चाहते है तो सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 10 लाख रूपए तक का लोन उस युवा को प्रदान किया जाता है. ताकि युवा आत्मनिर्भर और सशक्त बने और रोजगार प्राप्त कर सके.
Swarojgar yojana mp के लिए पात्रता क्या है?
आवेदक युवा मध्यप्रदेश का सतायी निवासी होना चाहिए.
युवा कमसे कम 5 वि कक्षा पास होना चाहिए.
युवा किसी अन्य सरकारी बेरोजगारी योजना का पात्र नहीं होना चाहिए.
युवा किसी सरकारी नौकरी पर नहीं होना चाहिए.
बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य होगा.
MP swarojgar yojana के अंतर्गत कितने रूपए तक का लोन (धनराशि) प्राप्त कर सकते है?
इस योजना के अंतर्गत उद्योग क्षेत्र के लिए 50 हजार से 10 लाख रूपए तक का लोन सरकार प्रदान करती है.
क्या MP yuva swarojgar yojana के लिए offline आवेदन कर सकते है?
हां, मध्य प्रदेश युवा स्वरोजगार योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन भी किया जा सकता है. इस लेख में बताया गया है आप ऑफलाइन आवेदन कैसे कर सकते है.
Related posts:
MP Ration Card PDF Form Download 2025 | EPDS मध्य प्रदेश राशन कार्ड नई सूची
MP Krishak Byaj Mafi Yojana 2025: मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना
Shramik Card Se Delivery Mein Kitne Paise Milte Hain
MP Atithi Shikshak List संकुल के अंतर्गत अतिथि शिक्षकों की सूची 2025
Mobile se samagra ID kaise nikale? मोबाइल से समग्र आईडी निकालें |
Sambal Yojna 2025 Jankalyan Portal | Sambal Portal

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम नितिकेश लव्हाळे है, मै सरकारी अपडेट, योजनाओं और सरकार द्वारा जारी किये गए अपडेट से जुड़ी सटीक और नवीनतम जानकारी bharatyojna.in ब्लॉग के माध्यम से लोगों को जानकारी प्रदान करते हैं।
Abki website kafi achhi hai, jankar se bhara ye aricle user ke kafi kaam bhi aata hai