MP Bhulekh Land Record 2024, खसरा नक्शा | Mpbhuabhilekh

  • Post category:MP Yojana
  • Reading time:23 mins read
You are currently viewing MP Bhulekh Land Record 2024, खसरा नक्शा | Mpbhuabhilekh

MP Bhulekh

Bhulekh MP से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आगे इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है. Mpbhuabhilekh के लाभ, आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन MP Bhulekh Khasra देखने का तरीका, और Mpwebgis पोर्टल की सभी जानकारी मध्य प्रदेश के नागरिको के लिए निम्मलिखित है.

Mp Bhulekh 2024 : मध्य प्रदेश के सभी नागरिको के लिए राज्य सरकार ने राजस्व विभाग द्वारा मध्य प्रदेश भूलेख (MP Land record) की सभी जानकारी ऑनलाइन कर दी है. अब राज्य के सभी लोग घर बैठे अपने कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल की मदत से अपने जमीन का रिकॉर्ड और एम पी भू नक्शा ऑनलाइन की माध्यम से देख सकते है.

मध्य प्रदेश राज्य के जमीन के मालक यानि जिन लोगो के पास जमीन है वह अपने जमीन की संपूर्ण जानकारी घर बैठे Mpbhulekh की आधिकारिक वेबसाइट की माध्यम से प्राप्त कर सकते है. Bhulekh MP पोर्टल से आप भूमि अभिलेख (खसरा / खतौनी / नक्शा भू-अभिलेख / भूलेख) यदि की सभी जानकारी एक ही पोर्टल से प्राप्त कर सकते है.

इस लेख में mpbhuabhilekh से सम्बंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है. अगर आप भी मध्य प्रदेश राज्य के नागरिक है और अपनी जमीन की जानकारी (mp land record) घर बैठे प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.


🔶 Yuva Swabhiman Yojana MP


mpbhuabhilekh क्या है?

MPbhulekh ऑनलाइन पोर्टल को राजस्व विभाग द्वारा बनाया गया है. इस पोर्टल की मदत से राज्य के सभी लोग online Bhu Abhilekh , Khasra Khatauni, Land Record घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदत से आसानी से सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Madhya Pradesh bhulekh इसे MP Land Records भी कहा जाता है. राज्य के सभी लोग इस पोर्टल की माध्यम से MP Bhu Naksha online आसानी से देख सकते है. खसरा खतौनी नकल, भू नक्शा यदि की जानकारी के लिए पहले राज्य के लोगो को सरकारी दफ्तर जाना पड़ता था लेकिन अब राज्य का कोई भी नागरिक फ्री में जानकारी प्राप्त कर सकता है.


🔶 MP e District


Bhulekh mP 2024 | mpwebgis

पोर्टलमध्य प्रदेश भू अभीलेख
राज्य मध्य प्रदेश
आरंभ कियाराजस्व विभाग द्वारा
उद्देश जमीन की जानकारी ऑनलाइन (MP land record online) प्राप्त कर सकते
लाभार्थी मध्य प्रदेश राज्य के जमीन मालक
श्रेणी मध्य प्रदेश सरकार की योजना
आवेदन का माध्यम ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट mpbhulekh.gov.inClick Here

Mp Bhulekh Land Record (भू नक्शा मध्यप्रदेश खसरा खनौती नक़ल)

जैसा की हम सबको पता है कुछ साल पहले राज्य के लोगो को MP bhu naksha, MP khasra khanoti nakal यदि की जानकारी के लिए सरकारी दफ्तर जाना पड़ता था. लेकिन आज के ज़माने में राज्य का कोई भी नागरिक दुनिया के किसी भी कोने से अपने जमीन की जानकारी प्राप्त कर सकता है bhulekhmp gov portal की माध्यम से.

MP Bhuabhilekh पोर्टल पर राज्य के नागरिको के लिए कही विभिन्न प्रकार की जमीन से जुडी सुविधाएं उपलब्ध है. mp भू लेख को विभिन्न नाम से जाना जाता है जैसे भूमि अभिलेख ,खेत के कागज़ात ,खेत का नक्शा ,भूमि का ब्यौरा ,खाता (Bhu Abhilekh, Bhu Naksha, Land Record, Mpwbgis, Khasra Khatauni).

इस लेख में आगे हम आपको मध्य प्रदेश खसरा खनौती नक़ल से सम्बंधित जानकारी प्रदान करने वाले है और साथ ही Land record MP (मध्य प्रदेश जमीन रिकॉर्ड) ऑनलाइन कैसे देखे इसकी जानकारी निचे दी गयी है.


🔶 PMEGP scheme online registration


Mpbhuabhilekh ऑनलाइन पोर्टल के फायदे (लाभ)

MP bhuabhilekh पोर्टल का लाभ राज्य के नागरिकों को किस प्रकार से प्राप्त हो सकता है इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में उपलब्ध है.

  • mpbhuabhilekh online portal की माध्यम से आप घर बैठे MP Bhulekh Khasra Khatauni आसानी से download करने इसकी प्रिंट भी निकल सकते है.
  • जमीन से सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए आपको कही पैसे देने की जरुरत नहीं है निशुल्क आप आराम से अपने जमीन की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
  • Bhulekh MP पोर्टल पर राज्य के नागरिको के लिए जमीन सम्बंधित सभी सुविधाएं और जानकारी उपलब्ध है.
  • इस पोर्टल को ऑनलाइन होने की वजह से राज्य में चल रहे भ्रष्टाचार भी काम होगा और जमीन मालक को सतिक जानकारी भी प्राप्त होगी.
  • mp bhulekh portal की मदत से राज्य के लोगो के काफी समय की बचत होगी.

MPbhulekh पोर्टल का मुख्य उद्देश

मध्य प्रदेश राज्य सरकार का मुख्य उद्देश यही है की राज्य के सभी नागरिको तक सभी सुविधाएं आसानी से मिलनी चाहिए. राज्य के लोगो को अपनी जमीन की जानकारी खसरा खनौती, भू नक्शा जमाबंदी यदि सभी जानकारी और सुविधाएं का लाभ लेने के लिए कोई परेशानी न हो और काम जल्द से जल्द होना चाहिए.

Bhu Abhilekh portal MP की माध्यम से यह सभी काम एक ही पोर्टल से किये जा सकते है. अब जमीन से सम्बंधित किसी भी जानकारी या समस्या के लिए राज्य के नागरिक को किसी सरकारी दफ्तर जाने की जरुरत नहीं होगी.


🔶 IFMIS MP Treasury


MP Bhulekh, Statistics

Total Applications64172
Total Disposed48611
Total Pending15561
Average/mean resolution time75.26

मध्य प्रदेश खसरा / बी-1 / नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे? (MP Khasra / B-1 / Map)

MP bhulekh online portal पर बिना लॉगिन के आप मध्य प्रदेश खसरा नक्शा देख सकते है. ऑनलाइन खसरा कैसे देखे इसकी जानकारी निचे बताई गयी है.

  • सबसे पहले आवेदक को mpbhulekh online portal पर जाना होगा. mpwebgis यहाँ क्लिक करके सीधा पोर्टल पर जा सकते है.
  • अब mpbhulekh पोर्टल खुलेगा यहाँ आपको “free services” के विकल्प को चुनना होगा.
MP Bhulekh Services
MPBhulekh Home
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको कही अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे लेकिन आपको “खसरा / बी-1 / नक्शा (Khasra / B-1 / Map)” इसी विकल्प को चुनना होगा.
MP Bhulekh khasra
Khasra B1 Naksha
  • अब एक और नया पेज खुलेगा यहाँ आपको अपना जिला, तहसील, और गांव का चयन करना होगा.
  • जिला, तहसील, और गांव का चयन करने के बाद निचे आपको 3 विकल्प दिखाई देंगे
  • भू-स्वामी
  • खसरा संख्या
  • खता संख्या
  • इन 3 विकल्प में से आप अपने हिसाब से किसी एक विकल्प को चुन सकते है.
MP Bhulekh khasra vivran
MP Khasra
  • अब निचे captcha code डालकर विवरण देखे के बटन पर क्लिक करके आप अपना विवरण देख सकते है.
  • इस तरह आप ऑनलाइन मध्य प्रदेश जमीन खसरा देख सकते है.

Bhu Naksha MP (भू नक्शा मध्यप्रदेश) कैसे देखे?

MP Bhu Naksha ऑनलाइन कैसे देखे जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े इससे आप समझ जायेंगे Online mp bhu naksha कैसे देखा जाता है.

  • सबसे पहले आवेदक को mpbhuabhilekh पोर्टल पर जाना होगा. यहाँ क्लिक करके सीधा आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है.
  • अब mpbhulekh home पेज खुलेगा यहाँ आपको “Free services” के विकल्प को चुनना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको दूसरे नंबर के विकल्प भू नक्शा (Bhu naksha) को चुनना होगा.
MP bhu naksha
MP bhu naksha
  • अब एक और नया पेज खुलेगा यहाँ आपको जिला, तहसील और गांव का चयन करना होगा.
MP Bhulekh naksha
MP online Bhu naksha
  • अपना जिला, तहसील और गांव चुनने के बाद निचे आपको नक्शा दिखाई देगा.
  • अपना खसरा संख्या डालके जमीन के मालक का नाम और जमीन से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है.
MP Bhulekh land record
MP land record
  • इस नक्शा में आपको 3 कलर में जमीन का नक्शा दिखाई देगा.

गुलाबी रंग (Pink colour) – शासकीय भूमि (goverment land)
हरा रंग (Green colour) – निजी भूमि (Private land)
सफ़ेद रंग (White colour) – अन्य (Other)

  • इस तरह आप online mp bhu naksha देख सकते है.

🔶 प्रधानमंत्री (PM) किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन


MP Bhulekh public user registration कैसे करे?

mpbhulekh पोर्टल पर public user register कैसे करे इसकी जानकारी आगे बताई है. रजिस्ट्रेशन करना आसान है निचे दिए गए सभी पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • सबसे पहले आवेदक को mp bhoolekh पोर्टल पर जाना होगा. bhulekh madhya pradesh यहाँ क्लिक करके सीधा आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है.
  • अब mpbhulekh portal home पेज खुलेगा यहाँ आपको “Public User” के विकल्प को चुनना होगा.
mp bhulekh public user
MP bhulekh registration
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पहले नंबर के विकल्प पब्लिक यूजर रजिस्टर (Register public user) को चुनना होगा.
mp bhulekh public user registration
Madhya Pradesh Bhulekh Registration
  • इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा इसमें आपको सामान्य जानकारी यहाँ दर्ज करनी होगी.जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल, गांव, जिला यदि जानकारी यहाँ दर्ज करे.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे पंजीकृत (Register) के बटन पर क्लिक करके आप registration process पूरा कर सकते है.
mp bhulekh registration form
MP bhulekh registration form
  • इस तरह आप mp bhulekh portal registration ऑनलाइन की माध्यम से कर सकते है.

नोट: आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर आपका username और password भेजा जाता है. login करते वक्त सबसे पहले username और password को डालने के बाद आपको password change करना पड़ता है. पहले बॉक्स में पुराण password डालके दूसरे बॉक्स में नया password डाले और तीसरे बॉक्स में दुबारा नए password को डाले और निचे चेंज बटन पर क्लिक करे.


मध्य प्रदेश भूअभिलेख पोर्टल लॉगिन कैसे करे? (MP bhulekh gov login)

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. mp bhulekh gov portal यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है.
  • अब पोर्टल का होम पेज खुलेगा यहाँ आपको “Login” का विकल्प चुनना होगा.
mp bhulekh home
Madhya Pradesh Bhulekh
  • लॉगिन पर क्लिक करते ही login पेज खुलेगा और यहाँ आप login id, department, password डालकर login कर सकते है.
    (Department के बॉक्स में “पब्लिक यूजर” का विकल्प चुने)
mp bhulekh login
MP Bhulekh Login

नोट: रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपका USER ID और PASSWORD आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर भेजा जायेगा. वही id password इस्तेमाल करके पोर्टल को लॉगिन कर सकते है.

  • इस तरह आप mp bhulekh login करके विभिन्न सुविधाएं का लाभ ले सकते है.

MP Land Record कैसे देखे?

Land record MP online कैसे देखे जानने के लिए निचे दिए गए सभी सभी स्टेप्स को फॉलो करे. हमने आसान भाषा में बताया है मध्य प्रदेश लैंड रिकॉर्ड कैसे देखते है.

  • सबसे पहले आवेदक को MP land के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. land records mp यहाँ क्लिक करके भी जा सकते है.
  • पोर्टल का होम पेज खुल जायेगा यहाँ आपको सबसे पहले mp abhilekh portal login कर लेना है.
    (लॉगिन की प्रक्रिया ऊपर बताई गयी है)
  • लॉगिन करने के बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको विभिन्न प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे यहाँ आपको “Copy of land record” के विकल्प को चुनना होगा.
mp bhulekh pratilipi
MP Land Record Details
  • अब एक और नया पेज खुलेगा यहाँ आपको किस प्रकार से जमीन का रिकॉर्ड देखना है उसका चयन करना होगा.
  • यहाँ आपको आवेदन प्रकार, जिला, तहसील, गांव चुनके विवरण के बटन पर क्लिक करते ही आपको अपना जमीन का विवरण दिखाई देगा.
  • इस प्रकार से mpbhulekh की माध्यम से online mp land record देखा जा सकता है.

🔶 Service plus portal registration


रिपोर्ट्स देखने की प्रक्रिया

MP land record पोर्टल से रिपोर्ट को कैसे देखे? इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Reports” विकल्प का चयन करना होगा.
mpwebgis
Bhulekh MP
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको सभी प्रकार की रिपोर्ट दिखाई देगी.

इस प्रकार से mpwebgis से रिपोर्ट देखि जा सकती है.


आबादी अधिकार अभिलेख की जाँच कैसे करे?

आबादी अधिकार अभिलेख की जाँच करने की प्रक्रिया निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • सबसे पहले MP Bhuabhilekh के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको Search विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद आपको “आबादी अधिकार अभिलेख” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
mpbhuabhilekh
  • जिला, तहसील, गांव की जानकारी यहाँ दर्ज करनी होगी.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे कॅप्टचा कोड दर्ज करके विवरण देखे बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से आबादी अधिकार अभिलेख की जाँच mpbhuabhilekh पोर्टल से कर सकते है.

Webgis MP पोर्टल से RCMS Order कैसे देखे?

MP Webgis पोर्टल से RCMS आर्डर देखने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “RCMS Order” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद आपको YES विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब आपके समाने एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • सभी जानकरी दर्ज करने के बाद कॅप्टचा कोड दर्ज करके खोजे बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से Web Gis MP पोर्टल से RCMS आर्डर देख सकते है.

MP Bhulekh Helpline Number

यदि आपको MP bhulekh पोर्टल सम्बंधित किसी समस्या से परेशानी हो रही है तो निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.

आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त मोती महल ग्वालियर मध्य प्रदेश – 474007
फ़ोन नंबर – 0751 -2441200
फैक्स – 0751 – 2441202
ईमेल आईडी – [email protected]

Toll Free Number- 18002336763
E-Mail- [email protected]


Public User Manual


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

Mpbhuabhilekh (निष्कर्ष)

mpbhulekh की सभी जानकारी हिंदी में इस लेख में प्रदान की गयी है, mpwebgis के लाभ, उद्देश, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया और webgis mp, MP bhulekh आदि की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है। मध्य प्रदेश राज्य के नागरिकों को यदि इस पोर्टल समबन्धित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो, नागरिक पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।


FAQ about MP Bhulekh

भू-लेख क्या है?

भूलेख मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ किया गया पोर्टल है. इस पोर्टल की मदत से राज्य नागरिक अपने जमीन की सभी जानकारी प्रॉपर कर सकते है. जैसे खसरा / खतौनी / नक्शा भू-अभिलेख / भूलेख यदि की सम्पूर्ण जानकारी इस पोर्टल पर उपलब्ध है.

MP bhulekh portal login कैसे करे?

सबसे पहले आवेदक को mpbhulekh की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहाँ आपको login का विकल्प दिखाई देगा इसे सेलेक्ट करके User id और password डालके आप login कर सकते है.

क्या MP land record ऑनलाइन देख सकते है?

MP land record को ऑनलाइन की माध्यम से देखा जा सकता है. इसके लिए आपको पोर्टल को लॉगिन करना होगा लॉगिन करने के बाद copy of land record के विकल्प को चुनना होगा. एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको जिला, तहसील और गांव चुनना होगा और निचे विवरण के बटन पर क्लिक करके land record mp को देखा जा सकता है.

MP bhu naksha online कैसे निकले?

MP bhu naksha online निकालने के लिए पोर्टल पर आपको सबसे पहले “Free services” के विकल्प को चुनना होगा अब दूसने नंबर bhu naksha के विकलक को चुनने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको जिला, तहसील, गांव का चयन करना होगा. और अपना खसरा संख्या डालके आप Bhunaksha MP की जानकारी प्राप्त कर सकते है.


Leave a Reply