Skip to content

Bharat Yojna

  • Home
  • Sarkari Yojana
  • Sarkari Yojana Updates
  • Education
  • PDF Form
MMPSY

MMPSY family id login 2025 | परिवार समृद्धि योजना

June 26, 2025May 24, 2025 by Nitikesh
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MMPSY Family ID Login Haryana ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित संपूर्ण जानकारी इस लेख में उपलब्ध है, परिवार समृद्धि योजना का उद्देश, लाभ, MMPSY Status देखने की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी विस्तार में आगे इस लेख में प्रदान की है| अगर आप भी हरयाणा राज्य के नागरिक है और parivarutthan haryana gov in इस पोर्टल की जानकारी हासिल करना चाहते है तो इसे अंत तक जरूर पढ़े|

Table of Contents

Toggle
  • MMPSY Family ID Login 2025
  • MMPSY क्या है?
    • MMPSY full form क्या होता है?
  • MMPSY Family ID Login Key Points
  • मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का मुख्य उद्देश
  • Mukhyamantri parivar samridhi yojana
    • फैमिली प्रोविडेंट फंड चार्ट
    • श्रेणी वार पात्र लाभार्थी और उनके लाभ
    • Category 2: Age 40 to 60 years – 2 option
  • MMPSY के लाभ
  • Parivar samriddhi yojana के लिए पात्रता
    • cm psy haryana gov in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
  • MMPSY Registration कैसे करे?
    • Mukhyamantri parivar samridhi yojana online apply की प्रक्रिया
  • MMPSY CSC Registration कैसे करे?
  • MMPSY Application Status check करने की प्रक्रिया
    • Operator login करने की प्रक्रिया
    • योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे
  • MMPSY Haryana निष्कर्ष
  • FAQ
    • मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना क्या है?
    • मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का मुख्य उद्देश क्या है?
    • MMPSY full form क्या है?
    • Mukhyamantri parivar samridhi yojana की आधिकारिक वेबसाइट कोनसी है?
    • CM Parivar Samridhi Yojana के लिए आवेदन कैसे करे?

MMPSY Family ID Login 2025

Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana Haryana का आरंभ राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा किया गया है| मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत राज्य के सभी परिवारों को सालाना 6000 रूपए की सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी| MMPSY Registration करके राज्य के परिवार इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है|

cm psy haryana gov in पोर्टल पर इस योजना का आरंभ किया गया है. मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत आवेदक 3 प्रकार से आवेदन कर सकते है| CSC सेंटर से, सरल पोर्टल से अथवा आधिकारिक वेबसाइट से खुद आवेदन किया जा सकता है| Parivar samridhi yojana Haryana आवेदन की प्रक्रिया इस लेख में आगे उपलब्ध है|

आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको MMPSY Haryana Yojana सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है| Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana Haryana Registration की प्रक्रिया, योजना का मुख्य उद्देश, योजना के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और अन्य जानकारी इस लेख में उपलब्ध है|

मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा आवेदन

MMPSY क्या है?

MMPSY हरयाणा राज्य सरकार द्वारा आरंभ की गयी योजना है. इसे मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना कहा जाता है| इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी परिवारों को सालाना 6000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी| इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ पात्रता होनी चाहिए जैसे लाभार्थी परिवार की आय 1,80,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए. ऐसे परिवार इस योजना के लिए पात्र माने जायेंगे|

Mukhyamantri parivar samridhi yojana के तहत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री लघु व्यापारी योजना एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को जोड़ा गया है| यदि कोई आवेदक परिवार कृषि क्षेत्र से है तो 2 हेक्टर से अधिक उस परिवार के पास जमीन नहीं होनी चाहिए|

Haryana parivar samridhi yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक परिवार cm psy haryana gov in पोर्टल से खुदसे भी आवेदन कर सकते है अथवा CSC सेंटर से mmpsy csc registration भी किया जा सकता है| इस योजना के तहत मिलने वाली राशि लाभार्थी परिवार को प्रति माह 500 रूपए बैंक खाते में जमा किये जायेंगे|

MMPSY full form क्या होता है?

MMPSY का full form होता है “Mukhyamantri parivar samridhi yojana” और इसे हिंदी में “मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना” कहा जाता है|

MMPSY Family ID Login Key Points

योजना मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना
राज्य हरयाणा
किसके द्वारा आरंभ की गयी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
श्रेणी हरयाणा सरकार की योजना
उद्देश गरीब वर्ग के परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभार्थी राज्य के लाभार्थी परिवार
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट hrtreasuries.gov.in

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का मुख्य उद्देश

हरयाणा राज्य सरकार द्वारा राज्य के गरीब वर्गीय नागरिक जिनकी आय बोहोत कम है ऐसे नागरिकों के लिए Haryana samridhi yojana की शुरुवात की है.

इस योजना का मुख्य उद्देश है राज्य के जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक सहयता प्रदान करना. सालाना 6000 रूपए इस योजना के तहत लाभार्थी परिवारों को दिए जायेंगे. 500 रूपए प्रति महीने के हिसाब से इस योजना के तहत लाभार्थियों को दिए जायेंगे.

सक्षम युवा योजना

Mukhyamantri parivar samridhi yojana

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना हरयाणा का लाभ लेने के लिए आवेदक परिवार को ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा. cm psy haryana gov in इस पोर्टल से आवेदन किया जा सकता है. इस योजना के तहत लाभार्थी परिवार को 330 रूपए बिमा प्रीमियम का भुगतान करना होगा.

राज्य के सभी बीपीएल परिवार जिनकी वार्षिक आय ₹180000 या फिर इससे कम है और जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के बीच है, यदि किसी कारन उनकी मृत्यु हो जाती है तो उस परिवार को मुआवजे की राशि प्रदान की जाएगी.

यदि यह मृत्यु 1 मार्च 2021 से 31 मई 2021 के बीच कोरोना संक्रमण के कारण हुई तो 200000 रूपए मुआवजा प्रदान किया जाएगा और यदि यह मृत्यु 31 मई 2021 के बाद किसी प्राकृतिक कारण(कोरोनावायरस संक्रमण सहित) से हुई है तब भी Haryana Parivar Samridhi Yojana तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत 200000 रूपए का मुआवजा की राशि प्रदान की जाएगी.

फैमिली प्रोविडेंट फंड चार्ट

मूल राशि12345678910
500530.45562.75597.03633.39671.96712.88756.29802.35851.22903.06
10001,060.901,125.511,194.051,266.771,343.921,425.761,512.591,604.711,702.431,806.11
15001,591.351,688.261,791.081,900.162,015.872,138.642,268.882,407.062,553.652,709.17
20002,121.802,251.022,388.102,533.542,687.832,851.523,025.183,209.413,404.873,612.22
25002,652.252,813.772,985.133,166.933,359.793,564.403,781.474,011.774,256.084,515.28
30003,182.703,376.533,582.163,800.314,031.754,277.284,537.774,814.125,107.305,418.33

श्रेणी वार पात्र लाभार्थी और उनके लाभ

Category 1: Age 18 to 40 years – 4 option

विकल्प 16000 रूपये की धनराशि 2000 रूपये की  3 किश्तों में वित्तीय सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी
विकल्प 2लाभार्थी परिवार द्वारा नामित सदस्य को शामिल होने के 5 साल बाद 36,000 रुपये मिलेंगे
विकल्प 360 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर, लाभार्थी को मासिक आधार पर 3,000 रुपये से 15,000 रुपये के बीच पेंशन मिलेगी।
विकल्प 4परिवार के निर्वाचित सदस्यों को रु। 15,000 से रु। 5 साल बाद 30,000। एक लाभार्थी बीमा कवर का विकल्प चुन सकता है जिसमें राज्य सरकार प्रीमियम का भुगतान करेगी।

Category 2: Age 40 to 60 years – 2 option

विकल्प 12,000 की 3 किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रु
विकल्प 25 साल बाद 36,000 रु

MMPSY के लाभ

राज्य के नागरिकों को इस योजना के क्या लाभ / फायदे हो सकते है इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • लाभार्थी परिवारों को इस योजना के तहत 6000 रूपए सालाना प्रदान किये जायेंगे.
  • इस योजना के तहत मिलने वाली राशि सीधे बैंक खाते में जमा होगी.
  • पात्र आयु वर्ग में कम से कम एक परिवार के सदस्य के लिए पेंशन विकल्प का उपयोग किया जाना जरुरी है.
  • मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत 18-40 वर्ष के पात्र आयु वर्ग में लाभार्थी को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर रु 3,000 प्रति महीने की दर से पेंशन का भुगतान किया जाएगा.
  • हरयाणा राज्य की यह योजना एक निश्चित मात्रा में वार्षिक टर्नओवर वाले छोटे व्यवसायी परिवारों को भी कवर करती है.
  • cm psy haryana gov in ऑनलाइन पोर्टल से खुद आवेदन कर सकते है.

Saral Portal Haryana

Parivar samriddhi yojana के लिए पात्रता

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की पात्रता होनी चाहिए इससे सम्बंधित जानकारी निम्मलिखित है.

  • आवेदक हरयाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक की उम्र 18 से 50 के भीतर होनी चाहिए.
  • आवेदक परिवार की वार्षिक आय 1,80,000 रूपये या इससे कम होनी चाहिए.
  • आवेदक के पास सभी आवश्यकत दतावेज होना अनिवार्य है.
  • यदि कोई आवेदक कृषि क्षेत्र से है तो आवेदक के पास 2 हेक्टर से अधिक जमीन नहीं होनी चाहिए.
  • आवेदक का बैंक खाता होना अनिवार्य है.

cm psy haryana gov in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

MMPSY Registration Online के लिए लाभार्थियों को कोनसे जरुरी दस्तावेज की आवश्यकता होगी इससे सम्बंधित जानकारी निचे उपलब्ध है.

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

MMPSY Registration कैसे करे?

Mukhyamantri parivar samridhi yojana online registration दो प्रकार से किया जा सकता है. CSC सेंटर और खुदसे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से आवेदन कर सकते है. इसके लिए आपके पास हरियाणा फॅमिली आयडी होना अनिवार्य है. यदि आपके पास फॅमिली आयडी नहीं है तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके बाद mmpsy csc registration तथा खुदसे आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते है.

Mukhyamantri parivar samridhi yojana online apply की प्रक्रिया

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के लिए खुदसे ऑनलाइन आवेदन कैसे करते है इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • MMPSY website home पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Apply Scheme” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको Family ID दर्ज करके Send OTP बटन पर क्लिक करना होगा.
MMPSY Registration
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे यहाँ दर्ज करे.
  • OTP दर्ज करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा.
  • इस MMPSY registration form में पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद और सभी दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से MMPSY Online Registration की प्रक्रिया पूरी होती है.

Lado Laxmi Yojana Haryana 2025, महिलाओ को मिलेंगे ₹2100 प्रतिमाह

MMPSY CSC Registration कैसे करे?

Mukhyamantri parivar samridhi yojana CSC registration की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आवेदक को नजदीकी किसी भी CSC सेंटर जाना होगा.
  • यहाँ आपको सम्बंधित सभी आवश्यक दस्तावेज को देना होगा.
  • इसके बाद हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना आवेदन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • इसके बाद आपको एक रेफरेंस नंबर प्रदान किया जाएगा इसे आपको संभलकर रखना होगा.
  • रेफेरेंस नंबर की मदत से आप अपने आवेदन की स्तिथि की जाँच ऑनलाइन कर सकते है.
  • इस प्रकार से CSC सेंटर से आवेदन किया जा सकता है.

MMPSY Application Status check करने की प्रक्रिया

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना आवेदन की स्तिथि की जाँच करने की प्रक्रिया निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले cm psy haryana gov in आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Application Status” (आवेदन की स्तिथि) विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको रेफेरेंस नंबर को दर्ज करना होगा और कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको अपने आवेदन की स्तिथि दिखाई देगी.
  • इस प्रकार से MMPSY status चेक कर सकते है.

Operator login करने की प्रक्रिया

MMPSY login करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Operator Login” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको यूजरनेम दर्ज करना होगा और कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अगले पेज पर पासवर्ड दर्ज करना होगा और लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार से MMPSY login किया जा सकता है.

योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

MMPSY Haryana निष्कर्ष

MMPSY Haryana सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में हिंदी में प्रदान की है, MMPSY family id Haryana के लाभ, उद्देश, उपलब्ध सुविधाएं और MMPSY family id login करने की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी उपलब्ध है. यदि नागरिको को इस पोर्टल सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो, पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.

FAQ

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना क्या है?

इस योजना को हरयाणा राज्य सरकार द्वारा राज्य के गरीब वर्गीय नागरिकों के लिए आरंभ किया गया था . इस योजना के तहत लाभार्थियों को आर्थिक सहयता प्रदान की जाती है.

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का मुख्य उद्देश क्या है?

राज्य के नागरिकों को सामाजिक और वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना यही इस योजना का उद्देश है.

MMPSY full form क्या है?

MMPSY का full form होता है “Mukhyamantri parivar samridhi yojana” और इसे हिंदी में “मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना” कहा जाता है.

Mukhyamantri parivar samridhi yojana की आधिकारिक वेबसाइट कोनसी है?

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना की अधिकारिक वेबसाइट है cm-psy.haryana.gov.in

CM Parivar Samridhi Yojana के लिए आवेदन कैसे करे?

cm-psy.haryana.gov.in पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है.

Nitikesh

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम नितिकेश लव्हाळे है, मै सरकारी नौकरिया, छात्रवृत्ति, योजना और सरकार द्वारा जारी किये गए अपडेट से जुड़ी सटीक और नवीनतम जानकारी bharatyojna.in ब्लॉग के माध्यम से लोगों को प्रदान करते हैं।

Categories Sarkari Yojana Tags MMPSY family id login, MMPSY registration
Rajasthan Marriage Certificate Form PDF 2025, विवाह पंजीयन फॉर्म राजस्थान pdf download
Meebhoomi AP 2025, Mee bhoomi Adangal, మీ భూమి

Recent Post

  • Ladki Bahin Yojna 13th Installment
    लड़की बहनो के लिए अपडेट, Ladki Bahin Yojna 13th Installment: 13वी क़िस्त के ₹3000 मिले?
  • Free Solar Panel Yojana
    Free Solar Panel Yojana: आज ही मुफ्त में घर पर सोलर पैनल लगाए और पाए 300 बिजली यूनिट फ्री
  • Ladki Bahin Yojana July Hafta
    खुशखबर Ladki Bahin Yojana July Hafta 2025: क्या आपको जुलाई का हफ्ता मिला? अगर नहीं मिला तो इसे पढ़े
  • PM Kisan next Installment Date
    किसानो के लिए खुशखबर PM Kisan next Installment Date हुई जारी, 2000 रूपए की क़िस्त इस दिन मिलेगी
  • Bandhkam Kamgar Laptop Yojana
    Bandhkam Kamgar Laptop Yojana 2025: श्रमिक परिवार के बच्चो के लिए मुफ्त लैपटॉप योजना
  • Vimarsh Portal
    Vimarsh Portal MP 2025, विमर्श पोर्टल लोगिन, छात्र विमर्श पोर्टल
  • UP Agriculture Token Generate
    UP Agriculture Token Generate 2025 Online from agriculture up portal

Disclaimer
bharatyojna.in सरकार द्वारा चलाई जाने वाली वेबसाइट नहीं है,ना ही किसी सरकारी मंत्रालय से इसका कुछ लेना देना है | यह website किसी व्यक्ति विशेष द्वारा, जो सरकारी योजनाओं में रुचि रखता है और औरों को भी बताना चाहता है, द्वारा चलाया गया है| हमारी पूरी कोशिश रहती की एकदम सटीक जानकारी अपने पाठकों तक पहुंचे जाए लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद भी गलती की सम्भावना को नकारा नहीं जा सकता| इस ब्लॉग के हर आर्टिकल में योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी जाती है| हमारा सुझाव है कि हमारा लेख पढ़ने के साथ साथ आप आधिकारिक वेबसाइट से भी जरूर जानकारी लीजिये| अगर किसी लेख में कोई त्रुटि लगती है तो आपसे आग्रह है कि हमें जरूर बताएं |

Category

  • Education
  • PDF form download
  • Sarkari Updates
  • Sarkari Yojana

Trending Post

  • लड़की बहनो के लिए अपडेट, Ladki Bahin Yojna 13th Installment: 13वी क़िस्त के ₹3000 मिले?
  • Free Solar Panel Yojana: आज ही मुफ्त में घर पर सोलर पैनल लगाए और पाए 300 बिजली यूनिट फ्री
  • खुशखबर Ladki Bahin Yojana July Hafta 2025: क्या आपको जुलाई का हफ्ता मिला? अगर नहीं मिला तो इसे पढ़े
  • किसानो के लिए खुशखबर PM Kisan next Installment Date हुई जारी, 2000 रूपए की क़िस्त इस दिन मिलेगी
  • Bandhkam Kamgar Laptop Yojana 2025: श्रमिक परिवार के बच्चो के लिए मुफ्त लैपटॉप योजना
  • Contact
  • About
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
© 2025 Bharat Yojna • Built with GeneratePress